Hanumangarh ki Jhalak

Hanumangarh ki Jhalak Hanumangarh ki Jhalak
(1)

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा हर दिन हर रातखुद से लड़ना पड़ेगा...
23/07/2023

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा हर दिन हर रात
खुद से लड़ना पड़ेगा...

कुछ लोग झूठ क्यों बोलते हैं पता नहीं एक झूठी खबर फैला रहे हैं   के बारे में बताया जा रहा है कि वह धरने से पीछे हट गई है ...
05/06/2023

कुछ लोग झूठ क्यों बोलते हैं पता नहीं एक झूठी खबर फैला रहे हैं के बारे में बताया जा रहा है कि वह धरने से पीछे हट गई है लेकिन यह झूठ है

04/06/2023

प्रेस विज्ञप्ति
नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कल रावतसर में उप खण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा आप सभी साथी अपनी दूरगामी सोच को बल देते हुए कार्यक्रम में पहुंच कर सफल बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियां आप पर गर्व करें नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की मुहिम को सरकार तक बार-बार मजबूती से पहुंचाया जाएगा जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी इस निर्णय पर पुर्नविचार कर नोहर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता की वजह से हुई नाइंसाफी को जनमानस ने गंभीरता से लेते हुए 18 मार्च से लगातार आंदोलन कर रहे हैं नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ साथ चुने हुए जनप्रतिनिधि पंचायत राज नगर निकाय वह आम जनमानस कल सुबह 11:00 बजे पंचायत समिति रावतसर में पहुंचे वहां सभी एक साथ मिलकर उपखंड कार्यालय रावतसर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे आप सबकी नेतिक जिम्मेदारी है की इस नाइंसाफी के खिलाफ समिति के संघर्ष में अपना सहयोग दें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
*राम कुमार स्वामी*

*बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत*जयपुर, 31 मई...
31/05/2023

*बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत*

जयपुर, 31 मई। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों के निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा।

श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।

30/05/2023

कृषि मौसम जिला-हनुमानगढ।
दिनांक- 30 मई 2023
न्यूनतम तापमान: 21.2 °C
अधिकतम तापमान: 32.1 °C (4:00 pm)
मौसम अपडेट
वर्तमान समय में भादरा, नोहर तथा इनके आसपास के क्षेत्रौ में बारिश की गतिविधियां जारी है। आगामी कुछ घंटो में अन्य हिस्सों में भी कहीं-कही बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
जिला हनुमानगढ़ में आगामी दिनों में 03 जून तक आंशिक रूप से बादलवाही, परिवर्तनशील मौसम तथा मुख्य रूप से 31 मई और 01 जून को तेज हवाओं के साथ, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा अन्य दिनों में छुटपुट बारिश की संभावना है। आगामी दिनों में 02 जून के बाद तापमान में वृद्धि तथा बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। पांच दिनों मे अधिकतम तापमान 31.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 से 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 19-47 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 07.0 से 13.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

मौसम इकाई
कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया
किसान हित सर्वोपरि।।

24/05/2023

भयंकर मौसम 🌧️ #ओलावृष्टि क्षेत्र में काफी ज्यादा #बारिश 🌧️🌧️🌧️

*🔴 महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा स्वस्थ**रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को...
24/05/2023

*🔴 महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा स्वस्थ*

*रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. डॉ. शशि बाला सिंह ने बताया कि सभी बच्चों का वजन लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम तक है. सभी नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. एक महीने पहले ही रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था.*

महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म.

*रांची.*
रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. ट्विटर हैंडल पर रिम्स द्वारा इस खबर को शेयर किया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

*नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. सभी बच्चों का वजन लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम के बीच है.*

सभी नवजातों को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. डॉक्टर शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. बच्चों का वजन काफी कम है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला इटखोरी, चतरा की बताई जा रही है. फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टरों की टीम जच्चा और बच्चों की निगरानी कर रही है.

महिला ने एक साथ दिया पांच बच्चों को जन्म.

*पहली बार जीन में बदलाव से बच्चों का जन्म, वैज्ञानिक भी हैरान!*

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे प्री-मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति को लगातार मॉनिटर करने की जरूरत है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है.

*रिम्स में एक महिला दे चुकी है 4 बच्चों को जन्म*
बता दें कि एक महीने पहले ही रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. उनके सभी बच्चे स्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 5 बच्चों की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने सभी बच्चों के साथ घर जाए.

23/05/2023

तेज बारिश और ओलावृष्टि किसानों की फसल का हुआ नुकसान काफी जगह 😭😭

23/05/2023

क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि जमकर बरसे ओले ~ देखिए जिले की मुख्य खबरें

फॉलो करें please 👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100085641777640&mibextid=ZbWKwL

अपने आसपास की सूचना इस WhatsApp नंबर पर शेयर करें.. 9413552554

Produced By: Hanumangarh ki Jhalak
Reported By: Arvind Pareek


Hanumangarh ki Jhalak

23/05/2023

सोशल मीडिया उपयोग की लक्ष्मण रेखा !, पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइन | News Report

20/05/2023

Rahul Gandhi ने Karnataka में सरकार बनने के बाद कहा- हमने नफरत की दुनिया बंद कर दी

20/05/2023

कर्नाटक में शपथ होते ही राहुल का बड़ा ऐलान, 1 घंटे में पांचों वादे पूरे करने की घोषणा की

15/05/2023

हनुमानगढ़ की झलक न्यूज़ समाचार चैनल अभी लाइव

15/05/2023

रस्ते में कुछ ऐसा नजर आया कि रुक कर वीडियो बनाना पड़ा ~ हनुमानगढ़ की झलक

09/05/2023

नोहर थाना प्रभारी सतीश का स्थानांतरण
हुआ चुरु धर्मसिंह राठौड़ होंगे नये थानाधिकारी

आज कॉमरेड मंगेज चौधरी पर दर्ज किया था मुकदमा ...

09/05/2023

बेंगलुरु, कर्नाटक चुनाव में जनता किसका साथ देगी || karnatak chunav Yatra || || kiski hogi Sarkar #चुनाव_यात्रा
#बेंगलुरु
#बेंगलुरु_चुनाव #कर्नाटक_चुनाव #चुनाव_यात्रा_लाइव
#हनुमानगढ़_की_झलक

Hanumangarh ki Jhalak

हमारा चैनल कर्नाटक चुनाव यात्रा कर रहा है कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार और कैसा है माहौल है आपको दिखा रहा है लाइव हमारे पेज फेसबुक पेज को फॉलो करें लाइक करें शेयर करें।

09/05/2023

बड़ी खबर
कामरेड मंगेज चौधरी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

07/05/2023

कर्नाटक चुनाव को लेकर लाइव ग्राउंड कवरेज ~ Hanumangarh ki Jhalak

18/04/2023

कर्नाटक से लाइव देखिए अद्भुत नजारा हनुमानगढ़ से कर्नाटक कैसे पहुंचे सफर देखिए ग्राउंड ~ Hanumangarh ki Jhalak Arvind Pareek

16/04/2023

#मौसम_अपडेट : बारिश का अलर्ट
- राजस्थान में तीन दिन बाद आंधी- बरसात व ओळों का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
- तेज गर्मी के बीच 18-19 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
- इसका असर उत्तर-पश्चिम राजस्थान के 8 जिलों में देखने को मिल सकता है।
- *18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर* बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं व सीकर जिलों में बादल छाने, कहीं-कहीं ओळे गिरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चल सकती है।
- 19 अप्रैल को इन क्षेत्रों में रेतीले तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

टोपरिया टोल कराया गया बंदमाकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने टोल करवाया बंद, मगेज चौधरी व कार्य...
15/04/2023

टोपरिया टोल कराया गया बंद

माकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने टोल करवाया बंद, मगेज चौधरी व कार्यकर्ताओं ने टोल पर शुरू किया धरना ।

आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों से टोल नहीं वसूलने की है मांग , मंगेज चौधरी ने टोल संचालकों पर लगाए मनमानी के आरोप।।

10/04/2023

Ram ram

02/04/2023

आज नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकिशन भाकर पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति राम कुमार स्वामी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चक सरदारपुरा, ग्राम पंचायत बडबीराना ग्राम पंचायत ललाना उतरादा, ग्राम पंचायत ललाना दिखनादा ग्राम पंचायत भंगुली नेहराना मैं जनप्रतिनिधियों पूर्व जनप्रतिनिधियों व आमजन से सार्वजनिक जगहों पर मीटिंग कर जिस तरीके से राजस्थान सरकार ने 19 जिले बनाए उनमें नोहर को वंचित रखा गया व अब जिस तरीके से सरकार ने 9 जिले व तीन संभाग और बनाने की मंशा जाहिर की उसमें भी नोहर का नाम ना होना बहुत चिंता का विषय है इसी परिपेक्ष में हर ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों का निर्माण किया गया वह आगामी 5 अप्रैल को उपखंड कार्यालय के सामने की जा रही महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की आमजन में इस मांग के प्रति अपार उत्साह के साथ जनमानस ने अपनी भूमिका अदा करने के लिए संकल्प लिया साथ में सरपंच प्रताप सहारण आरएलपी नेता नारायण स्वामी सरपंच श्री बुधराम शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी नाई सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद साहू पूर्व सरपंच महावीर एडवोकेट रोहतास जांगिड़ शीशपाल महला शोकरण सुथार अमर सिंह छिंपा अमर सिंह बिजारणिया रणवीर सिंह बलबीर डेलू मांगेराम मेहरडा कुरडाराम खाती रामनिवास पारीक देवीलाल नायक मनीराम पारीक नंदराम संतलाल साहू राज कुमार शर्मा राम जी सोनी टोनी आदि हर जगह बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस ने दृढ़ निश्चय के साथ 5 अप्रैल की महासभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

भादरा तहसील के गांव चौबारा से रविंद्र खीचड़ एक लबे संघर्ष 5 साल के बाद IPL 2023 में राजस्थान रॉयल में नेट बोलर के रूप मे...
01/04/2023

भादरा तहसील के गांव चौबारा से रविंद्र खीचड़ एक लबे संघर्ष 5 साल के बाद IPL 2023 में राजस्थान रॉयल में नेट बोलर के रूप में चयन हुआ है !

27/02/2023

अभी अभी रतनपुरा रोड़ भादरा बाईपास के नजदीक भंयकर एक्सीडेंट
बाईक पिक अप की टक्कर
बाईक सवार की मौके पर मौत
मृतक भनाई से बताया जा रहा 😭😭😭

07/01/2023

सर्दी में किसानों का सिंचाई पानी लाइव कार्यक्रम देसी पत्रकार अरविंद पारीक के साथ ~ रात को किसानों को खेतों में पानी लगाना हो तो बहुत ज्यादा दिक्कत होती है
इसी विषय को लेकर आज का यह लाइव कार्यक्रम किसानों को सिंचाई पानी कब मिलना चाहिए देखिए यह वीडियो..
#हनुमानगढ़_की_झलक


#किसानों_का_मुद्दा

06/01/2023

सुबह सुबह की राम राम सा देसी पत्रकार लाइव

 #सिकिम में हुए हादसे में  #हरियाणा के जिला  #फतेहाबाद के गावँ   #पीलीमंदोरी से वीर सैनिक  #विकास कुमार भी शहीद हो गए।💐श...
25/12/2022

#सिकिम में हुए हादसे में #हरियाणा के जिला #फतेहाबाद के गावँ #पीलीमंदोरी से वीर सैनिक #विकास कुमार भी शहीद हो गए।
💐शत शत नमन🇮🇳🇮🇳
Miss you Bhai Vikash 😭😭😭😭😭

Address

Hanumangad
Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanumangarh ki Jhalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hanumangarh ki Jhalak:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Nohar

Show All