Media group Nissing .

Media group Nissing . " हर खबर की तह तक "
News & Advertisement..
📞 98964-70299 , 85295-87794
(1)

26/12/2024

देखे, Live - जय श्री श्याम नववर्ष के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर दिन सोमवार निसिंग से वृंदावन धाम , मनोना धाम स्पेशल प्रेमानंद जी महाराज दर्शन ।

3 जनवरी 12 दिवसीय यात्रा गंगासागर , अयोध्या , जगन्नाथपुरी धाम यात्रा ।

Sumit Gupta - 7400013045

Advt
25/12/2024

Advt

24/12/2024

हमसब को मिलकर अपने घर को मंदिर बनाना बहुत जरूरी : राजयोगिनी डा. गीता दीदी

हर घर तब बनेगा मंदिर जब एक सुंदर समाज का होगा निर्माण :डा. गीता दीदी।

शहर की अग्रवाल धर्मशाला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा में मंगलवार को घर बने मंदिर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीके उर्मिल बहन व बी के निर्मल बहन ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थान से माटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी डा. गीता दीदी,माउंड आबू से गायक कलाकार नितिन, विजय व कृषि विभाग के एसडीओ डा. राधेश्याम गुप्ता ने पहुंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संकड़ों सांस बहूओं ने भाग लिया। जिसमें कलाकार नितिन व विजय ने भजनों के माध्यम से लोगों को घर को मंदिर बनाने के प्रति जागरूक किया। राजयोगिनी डा. गीता दीदी ने कहा कि जब भी हर घर में मंदिर बनेगा तब एक सुंदर समाज का निर्माण होगा और आज हमसब को मिलकर अपने घर को मंदिर बनाना बहुत जरूरी है। सच्ची साधना न केवल आत्मा को शांति की अनुभूति कराती हैं बल्कि जीवन में सफलता व संतुलन भी लाती है। मनुष्य का सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर विकास की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार को नारी ही संजोती है गृह लक्ष्मी के रूप में फिर सास हो या बंहू,लेकिन जब दोनों में सामंजस्य नहीं होता तो वही घर मंदिर की जगह केवल पत्थर का मकान बनकर रह जाता है। हमारा घर वह स्थान है जहां देवी देवता रहते हैं उस स्थान को मंदिर कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घर की नारी लक्ष्मी का लक्ष्य है कि घर को सुखमय बनाना उनका प्रतीक है। हम दीपावली पर धन की लक्ष्मी की पूजा करते हैं यह नारी की समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि घर की नारी लक्ष्मी कैसे बने उसके लिए अपने मन की तार को भगवान से जोड़े। बीके उर्मिल बहन व बी के निर्मल बहन ने कहा कि घर परिवार को मंदिर बनाने के लिए परिवार में एकता बनाए रखने के लिए परस्पर प्रेत,त्याग व सेवा अति आवश्यक है। आपसी प्रेम ही परिवार को जोडक़र रखता है और तभी जाकर एक घर मंदिर बन सकता है। इस मौके पर सैकड़ों बहनों व भाइयों ने भाग लिया।

23/12/2024

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 फसलों की MSP पर मिली खरीद की गांरटी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद राणा ने बाटे लड्डू

22/12/2024

वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कलमपुरा V/S करनाल

गांव कुचपुरा के राजकीय स्कूल में रविवार को ग्राम पंचायत की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय लडक़ों की वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह ने की। प्रतियोगिता में जिलाभर के विभिन्न गावों की करीब 24 वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया

22/12/2024

देखे, Live - गांव कुचपुरा में सुपर संडे इंटर विलेज टूर्नामेंट का आयोजन , बच्चों को खेलो के प्रति जागरूक करने व प्रतिभा को निखारने को लेकर किया टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें पहुंचे भाजपा नेता सुरेंद्र टाया गोहिदा ।

Share Post - ॐ तत्स्त जगत गुरु ब्रह्मानंद के जन्म उत्सव पर गांव गुनियाना में ग्रामीणों के सहयोग से 23 दिसंबर को शोभायात्...
21/12/2024

Share Post - ॐ तत्स्त जगत गुरु ब्रह्मानंद के जन्म उत्सव पर गांव गुनियाना में ग्रामीणों के सहयोग से 23 दिसंबर को शोभायात्रा व 24 दिसंबर को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन- जानकारी देते गुरु ब्रह्मानंद आश्रम प्रधान रामकुमार गुनियाना ,आश्रम कमेटी सदस्य, ग्राम सरपंच सुजीत चौधरी व कर्ण सिंह नंबरदार।

20/12/2024

देखे,Live - शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी अमृतसर की ओर से निसिंग से फ़तहगढ़ साहिब फ्री बस यात्रा

19/12/2024

देखे,Live - गांव गोंदर में नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी व असंध विधायक योगेंद्र राणा के पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत।

#निसिंग

19/12/2024

देखे,Live - गांव ओगोंध में असंध विधायक योगेंद्र राणा का धन्यवादी दौरा गांव में रजत राणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन

रासायनिक दवाईयों व उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से भूमि की संरचना लगातार बिगड़ रही :शमशेर नैन  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ...
18/12/2024

रासायनिक दवाईयों व उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से भूमि की संरचना लगातार बिगड़ रही :शमशेर नैन

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक शमेशेर नैन ने फसलों की अच्छी पैदावार लेने के लिए किसान अंधाधुंध रसायनिक खाद व दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे है। जिसका विपरित प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रासायनिक दवाईयों व उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से भूमि की संरचना लगातार बिगड़ रही है। बुधवार को कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक शमशेर सिंह नैन कृषि विभाग के उप निदेशक डा. वजीर सिंह के आदेशानुसार खंड कृषि अधिकारी डा. कर्मवीर गिरी की अध्यक्षता में गांव घोघड़ीपुर में प्रगतिशील किसान यशबीर मान के खेत में एक दिवसीय प्राकृतिक किसान गोष्ठी में बोल रहे थे। जिसमें करीब 20 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि फसल की बिजाई से कटाई तक फसलों में इनका इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हमारा खाने योग्य अनाज जहरीला बनता जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप लोग नाना प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे है। फसलों में प्रयुक्त होने वाले रसायनों सिंचाई के बाद ब्लीच होकर भूमिगत जल में मिलकर उसे प्रदूषित कर रहे हंै। जो भविष्य के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। शमशेर नैन ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती से किसान कम लागत में जैविक पैदावार बढ़ाकर अपनी आय में भी वृद्धि कर सकते हैं । प्राकृतिक खेती का उद्देश्य रसायन मुक्त कृषि, प्रकृति के अनुरूप जलवायु खेती को बढ़ावा देना व पर्यावरण एवं जलवायु प्रदूषण में कमी लाते हुए इस पद्धति को स्थाई आजीविका के रूप में स्थापित करना है। शमशेर सिंह नैन ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक किसानों को इससे जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रसायनिक उर्वरक के इस्तेमाल से न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है बल्कि खेत की मिट्टी भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसानों को प्राकृतिक खेती करने की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों बताया कि प्राकृतिक खेेती का बढ़ावा देने के लिए सरकार 3हजार रूपए ड्रम के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय नस्ल की देसी गाय खरीद पर 25 हजार रूपए अनुदान सरकार द्वारा किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों को समय समय पर मिट्टी व पानी की जांच करवाने की अपील भी की। इस मौके पर कृषि विभाग के सुपरवाइजर अजय किसान राजकरण, कुलदीप मान, प्रीतम मान, अमित मान, हरदीप सिंह, रामेश्वर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

17/12/2024

देखे,Live - गुरसाझ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निसिंग में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्कूल निर्माण कार्य चला हुआ, गरीब परिवारों के मानसिक रूप से कमजोर बच्चों होगा फ्री इलाज ।

महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दे बनाया आत्मनिर्भर :खरबंदामहिलाओं को स्वावलंबी बनाने एंव रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर ग्रामीण...
16/12/2024

महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दे बनाया आत्मनिर्भर :खरबंदा

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एंव रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हर संभव कार्य कर रहा है। सोमवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई प्रशिक्षण कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक हरीश खरबंदा व संकाय नीलम ने की। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा की महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेकर किस तरह अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके । एक माह के सिलाई प्रशिक्षण कैंप के दौरान 35 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वे प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बन सके व अपना स्वयं का कार्य शुरू कर सके। इस दौरान महिलाओं को बैंकिंग संबंधित जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में युवा, महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में सामने आने वाली आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें सशक्त बनाना ताकि वे धीरे- धीरे अपनी आजीविका का स्वयं साधन बन सके। इस मौके पर महिलाएं मौजूद रही।

16/12/2024

किसान आंदोलन में दी संत बाबा राम सिंह की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता: राकेश टिकैत

गांव सिंघड़ा के ठाठ नानकसर आश्रम में संत बाबा रामसिंह की चौथी बरसी पर समागम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरूद्वारा साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठों का भोग डाला गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत , भाकियू के प्रदेश चेयरमैन यशपाल राणा,किसान नेता जगदीप सिंह ओलख, प्रीतपाल सिंह पंन्नू, समिंद्र सिंह उर्फ सम्मी,प्रकट सिंह बालू, अमृत पाल बुगा सहित अनेक किसान नेता व राजनीतिक पार्टियों कें नेताओं ने पहुंच संत बाबा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक श्रद्धांजलि दी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में दी संत बाबा राम सिंह की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी हमारी आंखों के सामने वो सीन घूमता है,जब संत बाबा रामसिंह ने 15 दिसंबर की शाम को किसानों के भविष्य को लेकर चिंतित थे और आंदोलन में सबसे पहले अपनी कुर्बानी दी थी। सोमवार को उनकी चौथी बरसी पर पहुंच उनके चरणों में नमन किया। भाकियू के प्रदेश चेयरमैन यशपाल राणा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर संत बाबा राम सिंह किसान धरने पर बैठे थे और किसान सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे और संत बाबा की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरूद्वारा साहिब में 10 दिसंबर से गुरू ग्रंथ साहिब में चल रहे अंखड पाठों का 16 दिसंबर को भोग डाला गया। जिसमें संत बाबा त्रिलाचन सिंह, संत बाबा पोला सिंह, अजमेर सिंह,संत बाबा मनजीत सिंह ,संत बाबा प्यारा सिंह, गेजा सिंह व गुरमुख सिंह ने पहुंच साध संगत को अपने प्रवचनों से निहाल किया और संत बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला। गुरूद्वारा में लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर लखविंद्र सिंह, पंजाब सिंह ,बाबा जसविंद्र सिंह ,जोगिंद्र सिंह सहित अन्य किसान नेता व साध संगत ने भाग लिया।

14/12/2024

देखे, Live - हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर निसिंग गुरुद्वारा रोड़ी साहिब में रविवार 15 दिसंबर को सिख समाज के लोगो की अहम बैठक का आयोजन

13/12/2024

गांव प्रेमखेड़ा में चलाया सफाई अभियान स्वच्छता बनाए रखने को लेकर ग्रामीणों व सरपंच ने की पहल

हथलाना के रामशरण तीर्थ श्रद्धालुओं की ग्रहरी आस्था, केडीबी ने लिया अपने अंतर्गत, अब तीर्थ होगा पर्यटन की दृष्टि से विकसि...
12/12/2024

हथलाना के रामशरण तीर्थ श्रद्धालुओं की ग्रहरी आस्था, केडीबी ने लिया अपने अंतर्गत, अब तीर्थ होगा पर्यटन की दृष्टि से विकसित : शमशेर सिंह

हथलाना के रामशरण तीर्थ को कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की सूचि में शामिल किया गया है। अब तीर्थ केडीबी के अंतर्गत होगा और तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएंगा। वीरवार को शमशेर सिंह हथलाना व बाबा जगदीश पुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। शमशेर सिंह ने बताया कि कुरूक्षेत्र भूमि की 48कोस की परिधि में आने वाले गांव हथलाना स्थित रामशरण तीर्थ कई वर्ष से उपेक्षा का शिकार बना था,लेकिन अब इस तीर्थ का प्रदेश सरकार पुननिर्माण करवाया जाएंगा। उन्होंने बताया कि गांव स्थित प्राचीन रामशरण तीर्थ स्थल ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र है। महाभारत कालीन धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में आने वाले इस तीर्थ की अलग ही विशेषता है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन एकड़ भूमि पर स्थित इस तीर्थ में कांच की सीढिय़ा थी ओर फाल्गुन मास में श्रद्धालु दूर दूर से यहा आकर स्न्नान किया करते थे। सूर्य ग्रहण के अवसर पर जो श्रद्धालु कुरूक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर व सन्नहित सरोवर पर जरने से वंचित रह जाते थे, वह रामशरण तीर्थ में स्न्नान करते थे। लोगों की यह भी आस्था है कि इस तीर्थ में स्न्नान करने से जुओं से छुटकारा भी मिल जाता है। तीर्थ के प्रति इतनी आस्था है कि लोग तालाब की मिट्टी शरीर पर लगा लेते है,तो उन्हें जुओं से निजाद मिल जाती है। इस तीर्थ के किनारे हनुमान जी का मंदिर है। इस मौके पर कर्म सिंह, राजेंद्र, कृष्ण सिंह,ईश्वर सिंह, करेशन, रामपाल, राजेंद्र पंच, रोशन लाल, जगदीश, ईशम सिंह,रामकुमार,पाला राम व मुलतान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Address

Nissing
132024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media group Nissing . posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media group Nissing .:

Videos

Share