Sity News

Sity News आप सहयोग करें! हमारे चैनल को लाइक और फ्लॉ जरूर करें। SITY NEWS पर सिर्फ और सिर्फ निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोकल न्यूज तुरत देखे।
(1)

16/12/2024

निरसा गोपिनाथपुर कोलियरी में नियोजन की मांग के बीच भाजपा और गठबंधन आमने सामने, पुलिस बल मौजूद

मैथन में असंतुलित कार ने पल्सर को रोंदते हुए पेड़ से टकराया, एक घायल मैथन (बंटी झा) :  मैथन मेनगेट समीप रविवार की शाम असं...
15/12/2024

मैथन में असंतुलित कार ने पल्सर को रोंदते हुए पेड़ से टकराया, एक घायल



मैथन (बंटी झा) : मैथन मेनगेट समीप रविवार की शाम असंतुलित स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी पल्सर को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया। वही पल्सर के सहारे खड़े प्रीतम बाउरी उर्फ़ प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। उस टककर से प्रेम करीब कई मीटर दूर जा गिरे। उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से मैथन स्थित बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज चल रही है। वही उसके साथ पल्सर में बैठे करन साव कार के धक्के से गिर पड़ा। जिसमें उसे मामूली चोट आई है। मौके पर उपस्थित मैथन पुलिस कार में सवार एक युवक को पड़कर थाने ले आई।
बताया जा रहा है कि पान गुमटी के पास खड़े लोग एवं पान गुमटी बच गया। पास में खड़ी पुलिस वैन भी बच गई।
मेनगेट में हुई अचानक दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों को समझ में ही नहीं आया कि यह दुर्घटना कैसे हुई। कार के नीचे पल्सर दबा हुआ था और कर चबूतरे के ऊपर चढ पेड़ से टकराया हुआ था।
बता दे की नव वर्ष के आगमन को लेकर रोजाना मैथन में सैकड़ो लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं इसी बहाने कई लोग शराब का भी सेवन करते हैं। उसके बाद वाहन चलाने के क्रम इस तरह की दुर्घटना देखने को मिलती है। इसे लेकर प्रशासन को भी थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। ताकि इस तरह की दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके।

15/12/2024

एक ऐसा पंचायत एक दशक बीत जाने के बाद नही मिला अबतक स्थायी पंचायत भवन

14/12/2024

चिरकुंडा लोयला स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

13/12/2024

निरसा में कोयला चोरों का आतंक, दिन दहाड़े सुरक्षा कर्मी को पीटा, पुलिस से लगा रहे मदद की गुहार

13/12/2024

सदन में बात रखने पर सहारा जमाकर्ताओं ने अरुप चटर्जी का किया जोरदार स्वागत

पीपुल्स ऑफ एनीमल के सदस्यों ने मैथन में पकड़ा गोवंश लदा ट्रकमैथन (बंटी झा) : पीपुल्स ऑफ एनिमल के सदस्यों में मैथन थाना के...
12/12/2024

पीपुल्स ऑफ एनीमल के सदस्यों ने मैथन में पकड़ा गोवंश लदा ट्रक

मैथन (बंटी झा) : पीपुल्स ऑफ एनिमल के सदस्यों में मैथन थाना के टोल प्लाजा के अमीप गुरुवार की तड़के सुबह गोवंश लदा 709गाड़ी संख्या UP 13 CT 7558
को पकड़कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक में लगभग 35 गोवंश को लोड कर पश्चिन बंगाल भेजा रहा था। जिसे सूचना पर विक्की सिंह और दीपक यादव ने मैथन टोल प्लाजा के समीप पकड़ लिया। गाड़ी को मैथन पुलिस के हवाले कर दिया। मैथन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक के चालक व सह चालक को हिरासत लिया है।पुलिस ने गो वंश लदा ट्रक को कतरास गौशाला भेज दिया। आपको बतादे की लगातार गोवंश लदे गाड़ी को पकड़ा जा रहा है जिसके बाद भी तस्करी नही रुक रही है।

12/12/2024

कुमारधुबी में शराब के नशे में एक युवक ने किया हमला, तीन जख्मी

कुमारधुबी (बंटी झा) : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के पंचमोहली गाँव मे शराब के नशे में एक युवक ने तीन लोगों को जख्मी कर दिया। बताया गया की चुटकी नाम के युवक ने शराब के नशे में पंचमोहली निवासी डब्लू शर्मा को दाँत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही अन्य दो से मारपीट किया है। जख्मी हुए लोगों के परिजनों ने कुमारधुबी ओपी पहुच कर कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने लोगो को कार्यवाही का भरोसा दिया।

मैथन SDPO कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंगमैथन (बंटी झा) : मैथन स्थित निरसा एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार शाम मासिक क्राइ...
12/12/2024

मैथन SDPO कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग

मैथन (बंटी झा) : मैथन स्थित निरसा एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार शाम मासिक क्राइम मीटिंग के किया गया। जहाँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारियों ने कई दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया यह नवम्बर माह का मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा बैठक में विशेष रूप से लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार व पोक्सो जैसे गंभीर कांडों में आवश्यक कार्यवाही का दिशा निर्देश दिया गया। वही एसडीपीओ ने कहा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में QR कोड एवं CCTV अधिष्ठापित से संबिधित कई आवश्यक निर्देश दिया गया साथ ही कई मुख्य विषयो पर चर्चा किया गया। बैठक में निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर फागु होरो, मैथन प्रभारी आकृष्ट अमन, गल्फरबाड़ी प्रभारी नीतीश कुमार, कालूबथान प्रभारी नितेश मिश्रा, एमपीएल प्रभारी अजय कुमार, पंचेत प्रभारी प्रभात रंजन राय, कुमारधुबी ओपी सअनि सुरेश देवगन रहे।

चिरकुंडा के अमन कुमार ने पश्चिम वर्तमान में आयोजित हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त चिरकुंडा (बंटी ...
10/12/2024

चिरकुंडा के अमन कुमार ने पश्चिम वर्तमान में आयोजित हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त


चिरकुंडा (बंटी झा) : चिरकुंडा अंतर्गत तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अमन कुमार के द्वारा 80 kg हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में, पश्चिमी वर्धमान स्थित अंडाल में आयोजित जिला स्तरीय हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर तथा चैंपियन ऑफ चैंपियन बनकर धनबाद जिला ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। जीत की खुशी मिलने के बाद उनके मित्रों एवं परिजनों में काफी खुशी की लहर व्याप्त है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

10/12/2024

निरसा से पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता में कहा निरसा को शान्ति से अशांत न करे वर्ना भाजपा बर्दास्त नही करेगी

09/12/2024

निरसा थाना क्षेत्र में फिर एक बार चोरी, स्थानीय लोगों मे पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग

08/12/2024

निरसा के गोपिनाथपुर कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी को 9सूत्री मांग पत्र, काम न होने पर धरना का अल्टीमेटम

एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय में शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति दिया गयाएगारकुण्ड (बंटी झा) : लोकसभा आम निर्वाचन 20...
08/12/2024

एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय में शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति दिया गया

एगारकुण्ड (बंटी झा) : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष में निर्वाचन कार्य निष्ठा पूर्वक किए जाने के आलोक में रविवार को मध्य विद्यालय एगारकुण्ड निरसा तीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ,शिक्षक अरुण कुमार सिंह ,राजीव रंजन मिश्रा कन्हैया सिंह ,पुरुषोत्तम कुमार सिंह को एगारकुण्ड प्रखंड स्थित सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य संपादन के तत्वाधान में सिविल न्यायाधीश धनबाद सत्यभामा कुमारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र सहप्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुण्ड मधु कुमारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान अच्छे कार्य किए जाने के परिपेक्ष में शिक्षक श्री झा को गणतंत्र दिवस 2022 के पावन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने के लिए जिला प्रशासन धनबाद की ओर से तत्कालीन उपायुक्त संदीप कुमार के द्वारा ससम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी हथियार कुंड मधु कुमारी ने कहा कि शिक्षक श्री झा के द्वारा निर्वाचन में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र दी गई है इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ,उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में श्री झा का अपनी नियमित जिम्मेदारियां से आगे बढ़कर चुनौती पूर्ण परियोजना पूरी किया। उन्होंने कहा कि अनुकूलनशीलता और लचीलापन ढंग से शालीनता पूर्वक कार्यों का इनके द्वारा निर्वाहन किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार समर्पण विश्वासनीयता और मजबूत कार्य नैतिकता का प्रदर्शन करते पाए गए। इस अवसर पर आंचल अधिकारी एगारकुण्ड कृष्ण कुमार मरांडी, उप प्रमुख विनोद दास ,मुखिया काकुली मुखर्जी ,विमल रवानी, छत्रपति शाही किसकू, रेणु कुमारी ,प्रकाश चंद्र ,सूरज कुमार, ममता कुमारी, सती सावित्री बाउरी, अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह, नीरज गोयल, विदान मंडल आदि उपस्थित थे।

07/12/2024

मैथन में विधायक का स्वागत समारोह, श्री चटर्जी ने कहा पिछले 5 साल लोगों ने घुटन महसूस किया निरसा को जीवनदान मिला है

07/12/2024

निरसा थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को ट्रैक्टर चालकों ने खदेड़ा , थाना के स्कॉर्पियो लेकर गए थे साहब वसूली करने

07/12/2024

कुमारधुबी में हाड़ी समाज का सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि विधायक अरूप चटर्जी का किया जोरदार स्वागत

07/12/2024

चिरकुंडा नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर, बकाया वेतन को लेकर तीन दिन से सफाई ठप

Address

Nirsa
828203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sity News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share