Nimbahera Today

Nimbahera Today Nimbahera Today
हर खबर निम्बाहेड़ा की

दिलों की दूरी बनी हुई है।
30/03/2024

दिलों की दूरी बनी हुई है।

निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में लगाया गया 100 फीट ऊंचाई के पोल वाला तिरंगा झंडा,,,तिरंगा झंडा फहराया जाने के अवसर पर उ...
29/03/2024

निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में लगाया गया 100 फीट ऊंचाई के पोल वाला तिरंगा झंडा,,,तिरंगा झंडा फहराया जाने के अवसर पर उपस्थित रेलवे पुलिस स्टाफ के द्वारा सलामी दी गई,,,,,

मतभेद हटने का दावा, मनभेद बरकरार 🫣📰
28/03/2024

मतभेद हटने का दावा, मनभेद बरकरार 🫣📰

📰
23/03/2024

📰

क्या हो रहा हे ये?🫣
22/03/2024

क्या हो रहा हे ये?🫣

🗞️📰
22/03/2024

🗞️📰

भाजपा की बैठक से पहले नेता नाराज:पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी और सलूंबर विधायक मंच से उतरे, कुर्सियों पर नहीं था नामलोकसभ...
19/03/2024

भाजपा की बैठक से पहले नेता नाराज:पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी और सलूंबर विधायक मंच से उतरे, कुर्सियों पर नहीं था नाम

लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में भाजपा की बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व यूडीएच मंत्री व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा नाराज हो गए। दोनों मंच पर गए लेकिन कुर्सियों पर अपना नाम नहीं देखकर नीचे उतर गए। बहुत मनाने पर कृपलानी मंच पर गए।

उदयपुर संभाग की उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आज बैठक है। बैठक सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी होंगे। मंच पर सीएम सहित अन्य नेताओं के नाम की कुर्सी लगी हैं।। सामने कार्यकर्ताओं के बैठने का इंतजाम था।

गुस्से में मंच से उतरे पूर्व मंत्री

बैठक में शामिल होने राज्य के पूर्व यूडीएच मंत्री और निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा पहुंचे। दोनों नेता मंच पर गए लेकिन कुर्सियों पर अपना नाम नहीं देखकर नाराज होकर नीचे उतर गए। मंच के सामने कार्यकर्ताओं के लिए लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। मंच से भाजपा नेता प्रमोद सामर और उदयपुर शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली दोनों नेताओं के पास गए और मंच पर आकर बैठने को कहा।

कृपलानी बोले- 'वे तो कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठेंगे।' बार-बार आग्रह पर भी कृपलानी टस से मस नहीं हुए। इस बीच भाजपा उदयपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भट्ट भी आ गए। उन्होंने सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को मंच पर आने को कहा। मीणा ने भी मना कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि मंच पर उनके नाम कुर्सी लगी है। मंच पर चले लेकिन दोनों नहीं गए। मीणा गुस्से में बोले- 'जब हमारा नाम ही नहीं तो हम क्यों आए।' काफी मान-मनुहार के बाद दोनों नेता माने और मंच पर गए।

राजीनामा 🗞️
17/03/2024

राजीनामा 🗞️

चुनाव आगाज !
16/03/2024

चुनाव आगाज !

🗞️
14/03/2024

🗞️

🥺🥺
10/03/2024

🥺🥺

सांसद जोशी एवं विधायक कृपलानी ने किया निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास का निरीक्षणनिम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-नीमच मार्ग पर रेलवे...
09/03/2024

सांसद जोशी एवं विधायक कृपलानी ने किया निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास का निरीक्षण

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-नीमच मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पास के कार्य का प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी तथा पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निरीक्षण कर निर्माणकर्ता ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद जोशी एवं विधायक कृपलानी ने रेल्वे अंडर पास के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा निर्माणकर्ता ठेकेदार से कार्य की प्रगती के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर सांसद जोशी एवं विधायक कृपलानी ने ठेकेदार को कार्य में देरी के कारण की भी जानकारी ली तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

🗞️📢
08/03/2024

🗞️📢

डीएमएफटी के कार्यों के पुराने भुगतान को लेकर दिया सांसद जोशी को सौंपा ज्ञापननिम्बाहेड़ा। डीएमएफटी योजनांतर्गत कराए गए विभ...
08/03/2024

डीएमएफटी के कार्यों के पुराने भुगतान को लेकर दिया सांसद जोशी को सौंपा ज्ञापन

निम्बाहेड़ा। डीएमएफटी योजनांतर्गत कराए गए विभिन्न स्कूलों में निर्माण कार्यों के रुके हुए भुगतान कराने हेतु आज निम्बाहेड़ा में सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को ठेकेदार एसोसिएशन निम्बाहेड़ा द्वारा ज्ञापन सौंपा और शीघ्र भुगतान की मांग की।
ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नेश छाजेड़ ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व रमसा और अन्य विभागों में डीएमएफटी योजना के निर्माण कार्य पूर्ण करके सम्बन्धित विभाग और स्कूल को काम हैंड ओवर कर दिए हैं और उनमें कक्षाएं संचालित है, लेकिन ठेकेदारों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। पिछली सरकार ने इन कामों के भुगतान नहीं किए, जिससे सभी ठेकेदार आर्थिक और मानसिक रूप से भारी परेशान हैं। इस पर सांसद जोशी ने ठेकेदारों को समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने में ठेकेदार एसोसिएशन के शान्तिलाल मेनारिया, रोशन राठौड़, सागरमल धाकड़, भोपाल सिंह, ख्याली लाल खटीक, बीएल मेनारिया, दिनेश कुमार, धर्मपाल जाट, राजेश धाकड़, ओमप्रकाश सालवी, दिनेश खटीक, पुरषोत्तम सोनी, शोभालाल आंजना, जगदीष वैष्णव, रोहित कुमार, एसएल चंपावत, अफसार अहमद आदि उपस्थित रहे।

निंबाहेड़ा जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न शाखाओं का अभी आकस्मिक दौरा कर रहे हैं जिला कलेक्टर आलोक रंजन,,,,,साथ में है उप...
06/03/2024

निंबाहेड़ा जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न शाखाओं का अभी आकस्मिक दौरा कर रहे हैं जिला कलेक्टर आलोक रंजन,,,,,साथ में है उपखंड अधिकारी विकास पंचोली और पीएमओ डॉ कमलेश बाबेल,,,,,,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ दौरा7 मार्च को निम्बाहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने का...
05/03/2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ दौरा

7 मार्च को निम्बाहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने का कार्यक्रम, हालांकि अभी तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अधिकृत कार्यक्रम...

🤷
05/03/2024

🤷

निंबाहेड़ा उपखंड के जावदा बडोली माधोसिंह गांव की सीमा में एक खेत पर बने पानी के होज में एक युवा की तेरती हुई बॉडी मिली ह...
03/03/2024

निंबाहेड़ा उपखंड के जावदा बडोली माधोसिंह गांव की सीमा में एक खेत पर बने पानी के होज में एक युवा की तेरती हुई बॉडी मिली है,,,सदर थाना पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल में भिजवाई गई है,,,,जांच जारी है,,,,

निंबाहेड़ा उपखंड के सेमलिया गांव के निवासी एक ग्रामीण की हीरो कम्पनी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल आज सायंकाल 6:40 पर नगर के ...
02/03/2024

निंबाहेड़ा उपखंड के सेमलिया गांव के निवासी एक ग्रामीण की हीरो कम्पनी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल आज सायंकाल 6:40 पर नगर के सब्जी मंडी क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति ले गया है,,,,,गाड़ी नंबर RJ 09 SJ 8494 को खड़ी कर अपने कृषि ओजार को सही कराने मिस्त्री की दुकान में गया था,,, पुनः लौटा तो गाड़ी मौके से गायब मिली,,,,किसी को मिले या दिखे तो सूचित करे,,,,,गाड़ी मालिक ने गाड़ी को काफी तलाश कर लिया है,,,,रिपोर्ट कल सुबह दर्ज कराई जाएगी,,,,

राजस्थान…हाईवे के बीचोंबीच…कमाल है…बीकानेर
29/02/2024

राजस्थान…हाईवे के बीचोंबीच…कमाल है…बीकानेर

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर क्षत्रिय कुमावत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुवा आयोजितनिंबाहेड़ा 22 फरवरी, 2024          ...
23/02/2024

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर क्षत्रिय कुमावत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुवा आयोजित

निंबाहेड़ा 22 फरवरी, 2024

विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को यहां ग्राम खोड़ीप में आयोजित कुमावत समाज पांच गांव चोखला की वार्षिक बैठक में श्री चारभुजा मेवाड़ा कुमावत सेवा संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह श्री चारभुजा मेवाड़ा कुमावत सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण घोड़ेला की अध्यक्षता एवं पांच गांव चोखला के पटेल रूपलाल छापरवार, केसरीमल बबीरवार, रामनारायण बारोदिया, भंवर लाल नराणिया, रमेश गोठवार, सत्यनारायण ओस्तवार, गणेशलाल ओस्तवार, सत्यनारायण ओस्तवार, लालचंद जरांधरा, प्रकाश अन्यावड़ा, मोहनलाल कुंडलवार, उदयलाल घोड़ेला, कारूलाल मुंडेल, रामलाल मेरावंडिया, कमलेश धनेरिया, विष्णु खरनारिया,भेरूलाल करोड़ीवार,शंकरलाल खटोड़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना व आरती के साथ हुई। समारोह में बोर्ड कक्षाओं, अन्य डिग्री, डिप्लोमा में 75% से अधिक अंक प्राप्त एवं राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति व पदोन्नति प्राप्त करने वाली 32 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र ,प्रतीक चिह्न देकर व उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. परस राम बारोदिया द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दीपक अन्यावड़ा व प्रेरक उद्बोधन घनश्याम छापरवार द्वारा दिया गया। समारोह आयोजन में सहयोग संस्थान कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र कुंडलवार, संस्थान सचिव प्रेम शंकर अन्यावड़ा ने दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही आयोजित वार्षिक बैठक में आगामी वर्ष 2025 में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ोली माधोसिंह में करना एवं विवाह योग्य नवयुवक -नवयुवती का परिचय सम्मेलन व रक्तदान शिविर आयोजित करने व समाज सुधार के विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।इस अवसर पर पांच गांव चोखले के ग्यारह गांवों से समाजजन उपस्थित रहे।

🗞️🤷
20/02/2024

🗞️🤷

बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने बीजेपी का थामा दामन
19/02/2024

बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने बीजेपी का थामा दामन

निंबाहेड़ा नगर पालिका ईओ पद पर अभिषेक शर्मा ने आज सुबह पदभार ग्रहण किया,,,,इस अवसर पर  ईओ सौरभ जिंदल भी  उपस्थित रहे है,...
19/02/2024

निंबाहेड़ा नगर पालिका ईओ पद पर अभिषेक शर्मा ने आज सुबह पदभार ग्रहण किया,,,,इस अवसर पर ईओ सौरभ जिंदल भी उपस्थित रहे है,,,,

मालवीय ज्वाइनिंग प्रकरण अपडेट- दरअसल देरी इसलिए हो रही है कि अभी जिस पार्टी में जाएंगे उनका अधिवेशन जारी है... साथ ही कु...
18/02/2024

मालवीय ज्वाइनिंग प्रकरण अपडेट- दरअसल देरी इसलिए हो रही है कि अभी जिस पार्टी में जाएंगे उनका अधिवेशन जारी है... साथ ही कुछ अन्य नेताओं से ज्वाइनिंग की बात चल रही है... सबकुछ कंप्लीट होते ही एक साथ सबकी ज्वाइनिंग हो जाएगी...कटारिया और रिछपाल मिर्धा का भी कन्फर्म...??

Source: dineshdangi

दीक्षार्थी मुमुक्ष बहनों का भाजपा नेताओं ने किया अभिनंदन*mनिम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में श्री साधुमार्गी जैन संघ निंबाहेड़ा ...
17/02/2024

दीक्षार्थी मुमुक्ष बहनों का भाजपा नेताओं ने किया अभिनंदन*m

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में श्री साधुमार्गी जैन संघ निंबाहेड़ा के तत्वावधान में जैन आचार्य श्री रामलाल जी म.सा. के अनुवृति दो मुमुक्षा बहनों की दीक्षा से पूर्व शुक्रवार को नगर में भव्य वरघोड़ा (शोभायात्रा) निकाला गया। इस वरघोड़ा का विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुमुक्षा बहिनों का स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, वीरेश चपलोत, नगर महामन्त्री देवकरण समदानी, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी, पुरषोत्तम सोनी आदि मौजूद रहे।

Address

Nimbahera
312601

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nimbahera Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nimbahera Today:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Nimbahera

Show All

You may also like