20/12/2025
🪷 जय जय🪷
🪻श्री राधे कृष्णा🪻
*जन्म और मृत्यु दोनों ही सास्वत सत्य है*
🍃*जो भी इस संसार में आया है उसे इक न इक दिन जाना है*🌾
☘️परंतु इसमें भी इक मुख्य बिंदु हैं ☘️
*जिसे काल मृत्यु और अकाल मृत्यु कहते हैं*
🌼*अर्थात समय के चक्र में फंसकर जो अपने जीवन की किसी परेशानी को लेकर* 🌿
🌹*आत्म हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं*🤦🏻♀️
🍃*उसे अकाल मृत्यु कहते हैं*🌻
🍃*आत्म हत्या करने वाले सिर्फ शरीर ही खत्म करते हैं*☘️
🪷*परंतु उनके ऐसा करने परेशानी कम नहीं होती अपितु और बढ़ जाती हैं*☘️
*इंसान का जीवन इस धरती पर अमूल्य हैं*
🌼*परंतु आज कल के लोग जैसी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं*🙀
बिना अपने माता-पिता एवं परिवार के विषय में सोचें समझें
🤷♀️*ऐसे में तो उनके लिए इन्सानी जीवन का कोई मोल नहीं है*🪷
🤦🏻♀️*अतः मन में यदि परेशानियों को लेकर कभी भी आत्म हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने का विचार आए तो*🙏
☘️*अपनों के विषय में अवश्य सोचें और अपनी परेशानी को अपने किसी न किसी घनिष्ठ को जरूर बताएं क्या पता वो आपको उन परेशानियों से निपटने में सहायक साबित हो*🌻
और आपका जीवन पुनः
☘️*खुद के लिए एवं परिवार के लिए सार्थक सिद्ध हो*🪻
अतः संकट की घड़ी में घबराएं नहीं
डट कर सामना करने का प्रयास करें
🌻*क्योंकि समस्या है तो समाधान भी है*🪷
🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद
पवन बावरा