National News Network.

National News Network. 3N News Network
E-Buzz. Latest News. Latest Highlights. Live News. Types: Breaking News, Popular, Debates, Tech, Social...

21/12/2024

बिहार/शेखपुरा:-बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास मंदिर में सो रहे 40 वर्षीय युवक की ईट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी

21/12/2024

प्रख्यात युवा उद्यमी सह समाजसेवी मो. यासीर के जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे मंत्री सहित कई गणमान्य

18/12/2024

तेजस्वी यादव के पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की तीखी प्रतिक्रिया|

18/12/2024

शेखपुरा के गोहदा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में 3 लोंग घायल |

17/12/2024

साईबर कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा,8 गिरफ्तार,16 मोबाइल और 32 सिम जब्त |



भारत सरकार के गृह मंत्रालय अधीनस्थ भारतीय साइबर अपराध समन्वयी केंद्र,नई दिल्ली के निर्देश पर शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मिरबीघा गांव में किया। शेखपुरा पुलिस की इस उपलब्धि पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि किया है ।एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वयी केंद्र गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर शेखपुरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह सफलता हासिल किया है।

17/12/2024

शेखपुरा में ड्रोन निर्माण और संचालन पर 6 दिवसीय कार्यशाला, छात्रों ने सीखी नई तकनीकियां

-DACPatna

शेखपुरा जिला के बाजितपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं को ड्रोन निर्माण के साथ उसके इस्तेमाल सहित अन्य बारीकियों की जानकारी ले रहे है। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देश पर इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्रोन निर्माण और उपयोग को लेकर छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संबद्ध सी-डैक पटना द्वारा 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें छात्र छात्राओं को ड्रोन निर्माण के साथ ड्रोन तकनीकी के बारीकी से अध्ययन कराया जा रहा है।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने 6 दिवसीय सत्र के दौरान अलग लगा विषय वस्तु की जानकारी ली। जबकि ड्रोन निर्माण के साथ सफल संचालन और आज के जमाने में ड्रोन बढ़ते चलन की जानकारी भी दिया गया। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ड्रोन के बढ़ते चलन पर छात्र छात्राओं को ड्रोन निर्माण और संचालन सहित अन्य गतिविधि पर 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें कॉलेज के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया।साथ ही इसकी बारीकियों को जाना।इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युकेशन इंजीनियरिंग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ सुनीता सिन्हा ने कहा कि आज के समय में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है। पहले ड्रोन शादी विवाह समारोह तक ही सीमित था लेकिन आज ड्रोन का इस्तेमाल कृषि के क्षेत्र में कीटनाशन का छिड़काव,आपदा के समय जैसे बिल्डिंग में आग लगी की घटन,वेस्ट फोटो,वीडियो के अलावे,बड़े होटलों में पार्सल व्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल बढ़ा है।जबकि 6 दिवसीय ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला में ड्रोन तकनीक की जानकारी ले रहे छात्र भी इसको बेहतर बताया।उन्होंने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। जबकि कई नई तकनीक की जानकारी हासिल किया है।

17/12/2024

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा पहुंचे।



राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा पहुंचे। जहां के कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भाव स्वागत किया। उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा के दल्लू चौक स्तिथ निजी होटल पहुंचे जहा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ द्वारा भव्य स्वागत किया।इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया।जबकि उपेंद्र कुशवाहा शहर के ही निताई चौक स्तिथ प्रेम राज होटल पहुंचे। जहा समाजसेवी राकेश रंजन कुमार द्वारा उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर मिडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि अगर यह कानून के दायरे में आता है तो सरकारी राशि सहित समय की बचत होने की बात कही।उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है।जबकि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाई बहिन योजना के नाम पर पच्चीस सौ रुपया मासिक सहायता राशि देने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके झांसे में बिहार के लोग नहीं आने की बात कही है।

16/12/2024

काजीपुर पंचायत के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज |



समाचार बक्सर जिले के सिमरी थाना अंतर्गत काज़ीपुर पंचायत से हैं जहां बीते दिन पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी के द्वारा इंदिरा आवास बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल होने और पीड़ित महिला के द्वारा जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल से लिखित शिकायत किए जाने के बाद । जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा को मामले की जांच कर फिर करने का निर्देश दिया । शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी पर प्राथमिक की दर्ज करने हेतु सिमरी थाना अध्यक्ष कमल नयन पांडे को दी। थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक की दर्ज की गई है और घटना की जांच की जा रही है

16/12/2024

बाल संरक्षण इकाई द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान, लावारिस की जान बचाने के उद्वेश्य से चलाया गया अभियान |









शेखपुरा जिला के बाल संरक्षण इकाई द्वारा लावारिस बच्चों के सूचना दिए जाने के उद्देश्य से जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जन जागरूकता कैंप सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगाया गया। इस दौरान ब्लॉक आने वाले लोगों को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूकर किया जा रहा है। ताकि लावारिस बच्चे कहीं भी मिले जिसकी सूचना तुरंत जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ टोल फ्री नंबर 1098 पर दे। ताकि कर्मियों तुरंत मौके पहुंचपर लावारिस बच्चे को अपने निगरानी में लेगे ताकि लावारिस की जान बचाई जा सके।

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, संगीत जगत में छाई शोक की लहर
15/12/2024

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, संगीत जगत में छाई शोक की लहर

15/12/2024

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया हमला, कहा- माई बहन मान योजना की नकल कर रहे हैं |



केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा माई बहन मान योजना की घोषणा पर कहा, "अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था। उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन। उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे। ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं। मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी... ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं... सत्ता से बाहर होते ही इनकी भाषा बदल जाती है। अब इन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आया। जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये क्यों याद नहीं आया

15/12/2024

शेखपुरा जिला में 5 लाख 72631 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है |



भारत सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों का मुक्त इलाज मिले इसके लिए भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपया का नि:शुल्क इलाज कराए जाने को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई स्तर पर तैयारी कैंप और कर्मियों को लगाया गया है। ताकि कर्मी डोर - टू डोर पहुंच कर वंचित लोगों का कार्ड बन सके

14/12/2024

मंत्री मंगल पांडे ने बिहार में नई माइक्रोबायोलॉजी लैब और उन्नत उपकरणों के उद्घाटन को बताया खास उपहार

14/12/2024

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने घर पर नामplate लगाने को बताया सम्मान की बात

14/12/2024

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकोमार से जेल से रिहाई के बाद खास मुलाकात: क्या है नई योजना?

आज दिनांक 14.12.2024 को श्री विनय कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया..3N परिवार की ओर से उन्हें ह...
14/12/2024

आज दिनांक 14.12.2024 को श्री विनय कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया..3N परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar

14/12/2024

सर्दी में बढ़ी राजगीर के गर्म पानी के कुंडों में पर्यटकों की संख्या |

13/12/2024

Big Breaking
Bihar DGP पद से आलोक राज की छुट्टी, सरकार ने विनय कुमार को नया पुलिस महानिदेशक बनाया

Address

Uttam Nagar
New Delhi
110059

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National News Network. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to National News Network.:

Share

#3N-Good News

Indian Railways renovates century-old railway bridge in record time amid COVID-19 lockdown; details By: Devanjana Nag |Published: May 6, 2020 4:18:19 PM

Indian Railways renovates a century-old railway bridge in record time! Despite the country still under lockdown due to the COVID-19 outbreak, Indian Railways is utilizing this time to complete its repair and maintenance work. Among many major renovation works that were conducted during the lockdown period, the national transporter has successfully completed the rehabilitation of a Brick Arch bridge in a record time of 36 hours. This bridge was originally built in 1862. According to details shared by the Southern Railway Zone, the century-old railway bridge is located at Km 384/900-384/000 on downline between Anangur – Caveri railway stations (near Erode). The existing railway bridge, which falls under Salem Division, is of Brick Arch consisting of three spans of 9.15 metres.

According to Southern Railways, the existing railway bridge was proposed to be replaced with RCC segmental boxes comprising four spans of 6.6 metres wide. Initially, the rehabilitation work was planned to be carried out with two temporary girders of 60 feet with crib support in the centre.