17/12/2024
एमएलसी जीवन कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बने विधान परिषद के कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष..
Patna : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय एमएलसी जीवन कुमार को एनडीए सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है जीवन कुमार के प्रतिभा और उदारता को देखते हुए सरकार ने विधान परिषद के कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है । कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर जीवन कुमार सहित उनके समर्थकों में एक अलग ही तरह की खुशी दिखाई दे रही थी तो वहीं बधाई देने वालों की लंबी कतार देखने को मिली । पटना स्थित आवास पर जीवन कुमार को बधाई देने के लिए गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षक पहुंचे और अपने एमएससी को विधान परिषद कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने का काम किया । इस मौके पर शिक्षकों ने कहा की जीवन कुमार को कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने से हम लोगों की आवाज मजबूत होगी तो वहीं आम-अवाम की आवाज को भी बल मिलेगा । आशा भरी निगाहों से शिक्षकों ने कहा कि अब आप हम लोगों की संघर्ष की लड़ाई को और तेजी से लड़िये और हम लोगों के दर्द को सदन में मजबूती से रखने का कम कीजिए,जीवन कुमार ने भी सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि हमारे रहते आप लोगों की संघर्ष की लड़ाई कभी भी कमजोर नहीं होगी आप तमाम लोगों की बात सदन में रखने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर जीवन कुमार के प्रतिनिधि प्रो. कृष्ण मुरारी ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे नेता सभी शिक्षकों के संघर्ष के साथ हमेशा खड़े नजर आएंगे ।