ओखला टाइम्स दिल्ली

ओखला टाइम्स दिल्ली यह सिर्फ न्यूज चैनल नहीं बस्ती के नागर
(7)

01/12/2024

*सुप्रीम कोर्ट की लाइब्रेरी में सीनियर अधिवक्ताओं द्वारा देश के हालातों पर की गई चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

दिल्ली की जामिया हमदर्द में 30 नवंबर को लगेगा फ्री एंट्री मेगा जॉब फेयर: फारूक सिद्दीकीनई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दक्ष...
21/11/2024

दिल्ली की जामिया हमदर्द में 30 नवंबर को लगेगा फ्री एंट्री मेगा जॉब फेयर: फारूक सिद्दीकी

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दक्षिणी दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में शनिवार, 30 नवंबर को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) अपना 99वां मेगा जॉब फेयर आयोजित करेगी। यह जॉब फेयर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर लगाया जाएगा।

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएमपी के नेशनल हेड कोऑर्डिनेशन फारूक सिद्दीकी, हमदर्द सोसाइटी के शौकत मुफ्ती, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मंजू चुगानी, प्रोफेसर आबेदीन और प्रोफेसर फरहत बशीर ने इस जॉब फेयर के बारे में जानकारी दी।

फारूक सिद्दीकी ने बताया कि यह एएमपी का 99वां मेगा जॉब फेयर है। उन्होंने बताया कि एएमपी ने देशभर में अब तक 670 से ज्यादा फ्री जॉब ड्राइव भी आयोजित की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों से एएमपी, हमदर्द के साथ मिलकर दिल्ली और श्रीनगर, औरंगाबाद जैसे शहरों में मेगा जॉब फेयर आयोजित करता आ रहा है। इन जॉब फेयर के जरिए हजारों युवाओं को नौकरी मिली है।

फारूक सिद्दीकी ने एएमपी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन पिछले 17 सालों से समाज और देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। एएमपी मुख्य रूप से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करता है। देशभर में इसके 200 से ज्यादा चैप्टर हैं, और हजारों प्रोफेशनल्स इससे जुड़े हुए हैं, जो अपनी सेवाएं मुफ्त में देते हैं।

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर के जॉब फेयर में अब तक 60 कंपनियों ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है और 8000 से ज्यादा नौकरियां ऑफर की हैं। फारूक सिद्दीकी को उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक 100 कंपनियां शामिल होंगी और 12 से 15 हजार नौकरियां ऑफर करेंगी। जॉब फेयर में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को मौके पर ही नौकरी का ऑफर दिया जाएगा।

हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के शौकत मुफ्ती ने हमदर्द सॉसाइटी के 50 सालों के काम को साझा किया और रोजगार के क्षेत्र में एएमपी के सहयोग की सराहना की। उन्होंने पिछले 10 जॉब फेयर की भी जानकारी दी।

प्रोफेसर आबेदीन और प्रोफेसर फरहत बशीर ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन प्रोफेसर मंजू चुगानी ने किया। आखिर में सभी वक्ताओं ने मीडिया से अनुरोध किया कि इस जॉब फेयर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा

03/11/2024

यह हैं हमारे बरेली के डॉ० शरद अग्रवाल, साईं हॉस्पिटल एवं साईं सुखदा हॉस्पिटल। फ़िज़ा में इतना जहर घुल चुका है कि अब चाहे अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा तबका हो सब के सब अब खुलकर हिन्दू-मुस्लिम करने पर उतर आए हैं। इसी का एक जीता-जागता उदाहरण हैं बरेली के डॉ० शरद अग्रवाल जो कि इस दिवाली पर आग्रह कर रहे हैं हिन्दू भाइयों से की अगर वह ख़रीदारी करें तो उन्हीं लोगों से करें जो दिवाली मनाते हों यानि हिन्दू भाइयों से ही करें, मुसलमानों से न करें। लेकिन इनको मरीज़ मुस्लिम ही चाहिए होते हैं, यह तब यह नहीं कहते कि सिर्फ़ हिन्दू मरीज़ ही आएं मुस्लिम न आएं क्योंकि वहां इनकी कमाई है। जब बात अपनी कमाई की हो तो मुसलमानों से परहेज़ नहीं है, लेकिन जब बात आती है मुसलमानों की कमाई की तो इनको याद आता है कि हिन्दू समाज के भाइयों से ही ख़रीदारी करें। शर्म आनी चाहिए एक ऐसे इज्ज़तदार ओहदे पर बैठ कर ऐसी ओछी बातें करते हुए, शर्म आनी चाहिए ऐसी मानसिकता और ऐसी सोच वाले डॉक्टरों को।

मैं अपने मुसलमान भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि अब होश में आजाओ और जाना बंद करो ऐसी नीच मानसिकता वाले डॉक्टरों के पास जो तुम्हे सिर्फ़ पैसे दूने की मशीन समझते हों।

dear All please  subscribe UP Times
19/10/2024

dear All please subscribe UP Times

📲 Subscribe Our Official YouTube Channel For Latest News YouTube Chenal 👇 🔔 Press Bell Icon For Update & Press Link To Subscribe दिल्ली उत्तर प्रदेश वा अन्याय शहरों की सभी न्यूज़ देखने के लि....

30/09/2024

यह वीडियो केवल जागरूकता के उद्देश्य से साझा की जा रही है ताकि आप अपने मोबाइल और अपने पर्स अपने समान की खुद सेफ्टी करे और मुझे उम्मीद है कि इस मामले को संगीन ले ये इस टाइम ओखला जाकिर नगर में छोटे बच्चो से बड़ी लेवल की औरते इस मकसद को अंजाम देती दे रही है ये कॉपी s

#जामिया

JamiaFlats.com-Jamia Nagar, Okhla, New Delhi

30/08/2024

*फ़ार्म हाउस DDA ज़मीन क़ब्ज़ा मामले से जुड़े विवाद में पूर्व विधायक आसिफ़ मोहम्मद ख़ान गए जेल।*
*साथ ही DDA को 5 लाख जुर्माना भी देना होगा।*

ओखला के पूर्व विधायक आसिफ़ मोहम्मद ख़ान को उनके अबुल फ़ज़ल 9 स्थित फ़ार्म हाउस ज़मीन क़ब्ज़ाने से जुड़े विवाद में दर्ज हुई FIR no. 07/2008 में Session कोर्ट ने आज 30/07/2024 को भेजा *6 महीने* के लिए जेल।
साकेत कोर्ट के जज ने अपील ख़ारिज कर सजा को बरकरार रखा है।
2018 में निचली अदालत ने सजा सुनाते हुए कहा था नेता सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करके मज़े ले रहे है उनको ना कोई डर है ना शर्म ।
आसिफ़ ख़ान पर DDA की ज़मीन क़ब्ज़ा करने का आरोप है।

19/08/2024

*दिल्ली से दिल हिला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है*

अचानक हुआ एक हादसा,

गली मे खड़े दो लड़के बाते कर रहे थे, तभी तीसरी मंजिल से एक AC एक लडके के उपर गिर पड़ा ,

जिसमे 19 साल के लड़के की मौत हो गई,

घटना करोल बाग़ इलाके की है।

26/07/2024

ये दो चोर आज जाकिर नगर की गली नंबर 15 में चोरी कर रहे थे, इनको रोकने की कोशिश किया लेकिन भाग गए ..
इन दोनों को अगर कोई जनता है तो ज़रूर जानकारी दे. आप ओखला में रहते है अपनी बाइक का ख्याल रखे और पेट्रोल टंकी के नीचे लॉक जरूर लगवाए

पेज को लाइक करे शेयर करे

08/06/2024

शाहीन बाग में 40 फुटा रोड पर भीषण आग लगने की खबर है। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. यह सड़क शाहीन बाग के सभी प्रमुख भोजन स्थलों का केंद्र है।

28/03/2024

लखनऊ

मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत

मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृत्य घोषित। सूत्र

08/02/2024

ब्रेकिंग

गोगलपूरी में एक बड़ा हादसा मेट्रो बिल्डिंग गिर रहे है इस हादसे में अभी तक 3 लोगो को मौत हो चुकी है

28/01/2024

साहब कभी इस रोड से भी आप गुजर कर देखे के आम जनता को कितनी तकलीफ का सामना करना पढ़ता है ये एक गली का हाल नही ये पूरे बटला हाउस का हाल है अप खजोरी रोड में नाले भी साफ सुबह को सबसे पहले झाड़ू भी लगती होगी आपका घर के पास से अंदर जाकिर नगर तक रोड अलीशंद है विधायक जी अप अपने आलीशंद मकान से कब जनता के बीच आएंगे या बस इलेक्शन के टाइम पर कब बदला जाएगा ओखला बत से बत्तर हाल है ओखला बटला हाउस का।

Arvind Kejriwal
Amanatullah Khan


28/12/2023

वर्तमान में हार्ट अटैक और लकवा की दर बहुत अधिक है और सौ फीसदी कारगर दवा हमारे घर में है लेकिन हमें पता ही नहीं चलता. तो इस वीडियो को जरूर देखें... और इसे वायरल करें* मुझे लगा कि यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है, इसलिए मैंने इसे इस ग्रुप में भी डाल दिया। कृपया इस संदेश को जितना हो सके आगे बढ़ाएं। 🙏🙏

एक समय था जब सबसे बड़ा मीडिया हाउस सहारा का ही था, शानदार अखबार, शानदार मैगज़ीन, चैनल भी अच्छा मगर समय समय की बात है। उर...
15/11/2023

एक समय था जब सबसे बड़ा मीडिया हाउस सहारा का ही था, शानदार अखबार, शानदार मैगज़ीन, चैनल भी अच्छा मगर समय समय की बात है। उर्दू पत्रकारिता पर तो सहारा का बड़ा अहसान है।

03/11/2023

खैर अल्लाह हिफाजत करे सब की जलजला आता है और लोग ऐसे स्टेटस लगाते है अगर इतनी ही तेजी से कुछ दुआ पड़े अल्लाह से तोबा करे अस्तगफीरुल्ला पड़े मेरी बात को माइंड ना करे बिलकुल भी

पहले आता था अब नहीं आता, डर में भी याद रब नहीं आता ! कांपती है ज़मीं गुनाहों से, ज़लज़ला बेसबब नहीं आता

29/10/2023

किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है 🩸
ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है ये लोगो को जोड़ कर हम लोगो को ब्लड डोनेट करते है ये एक मुहिम है जो किसी की जान बचा सकती है https://chat.whatsapp.com/GoJt5C2IJJY4ttI7yFwarr

17/09/2023

बहुत बहुत शुक्रिया विधायक साहब।

Address

Batla House
New Delhi
110025

Telephone

+919808282047

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ओखला टाइम्स दिल्ली posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ओखला टाइम्स दिल्ली:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in New Delhi

Show All