हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) जिले में रविवार दोपहर भू-स्खलन (Landslide) की घटना हुई । हादसा किनौर के बटसेरी में पहाड़ दरकने से हुआ है। दोपहर के समय अचानक पहाड़ से चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आए। इस दुर्घटना में पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर पर एक बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन घायलों में एक व्यक्ति मोहाली का भी है।
तुम ने देखा नहीं "आंखों का समुंदर होना''
वो राम की खिचड़ी भी खाता है
रहीम की खीर भी खाता है
वो भूखा है जनाब उसे
कहाँ मजहब समझ आता है..!!
गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है
चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है..!!
सौजन्य-सोशल_मीडिया
चंडीगढ़ सेक्टर 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने पूरा एरिया सील कर दिया है। इस दौरान पुलिसकर्मी सेक्टर 15 एरिया के हरेक गली में घूम कर अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की अपील करने के साथ बाहर निकलने पर कानूनी कार्यवाही होने की जानकारी दे रहे हैं।
#chandigarh #chandigarh_police #covid_19
[LIVE] ਪੰਜਾਬ ਵਾਸੀਆਂ ਦੇ ਨਾਮ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮੁਖਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਸੁਨੇਹਾ। ਇਸ ਔਖੀ ਘੜੀ ਵਿੱਚ ਸਾਨੂੰ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਦੂਜੇ ਨਾਲ ਖੜਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਤੇ ਇਕੱਠੇ ਰੱਲ ਕੇ ਕੋਵਿਡ-19 ਨਾਲ ਲੜਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ।-ਕੈਪਟਨ
...
[Live]: CM's message to the people of Punjab. We all must stand together in this difficult time and fight #Covid19.
Lockdown: First train carrying migrants departs from Telangana for Jharkhand post relaxation
रोज हजारों लोगों का पेट भरने वाली समिति के सदस्यों को सुनिए कैसे सावधानी से रोज लगाती हैं लंगर ।
#phase_1 #lockdown #social_distanc
बीमार पिता से मिलने की आखरी कोशिश
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा 2018 में जीरकपुर में 'दिव्य नाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया....कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से यह समझाया गया की किस प्रकार से अध्यात्म और विज्ञान को आपस में तालमेल बनाकर जीवन को सरल तरीके से जिया जा सकता है..
#DJJS #Divyanaad
#CHD #memory
पंजाब पुलिस की बर्बरता। परिवार में सामने छोटे बच्चों के सामने भी अपने डंडों का जोड़ दिखाते रहे।
पंजाब के मुख्यमंत्री के कहने के वावजूद पंजाब पुलिस इस तरह की मनमानी करने से बाज नहीं आ रही।
Share for shame . Share for action
#Punjabpolice_distance
रामायण की माता सीता -
दर्शकों के मानस पटल पर अमिट छोड़ चुके धारावाहिक #Ramayan में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने दूरदर्शन पर इसके पुन: प्रसारण पर जताई खुशी
#StayHomeSavesLives #IndiaFightsCorona
Courtesy - DDNews
कोरोना वायरस के प्रकोप के समय मे दिल्ली की तस्वीर आपको हैरान कर देगी ।जहाँ एक तरफ सोशल डिस्टेन्स बनाने को कहा जा रहा है वही इस तस्वीर में सिर्फ भीड़ ही दिखी दे रही है।
ऐसे में कितने लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए होंगे यह आने वाला समय ही बताएगा।
सोर्स- एएनआई
चंडीगड़ की बस सर्विसेज पूरी तरह से बंद है ।कृपया घरों से न निकले।