ORF Hindi

ORF Hindi ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन- थिंकटैंक: सुरक्षा, रणनीति, अर्थव्यवस्था, विकास, जेंडर, सामरिक-अध्ययन!

🌍 डिप्लोमैट डायरीज़ सीरीज की जनवरी कड़ी में पधारें!  प्रस्तुत करता है एक विशेष संवाद H.E. , भारत में दक्षिण अफ्रीका के उ...
15/01/2025

🌍 डिप्लोमैट डायरीज़ सीरीज की जनवरी कड़ी में पधारें! प्रस्तुत करता है एक विशेष संवाद H.E. , भारत में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त से Harsh V. Pant के साथ।
अभी रजिस्टर करें: https://or-f.org/32520

. ✍️ "2025: नई उम्मीदों का साल"वर्ष 2025 भू-राजनीतिक गतिरोधों को सुलझाने के लिए अहम साबित हो सकता है। भारत और चीन के रिश...
15/01/2025

. ✍️ "2025: नई उम्मीदों का साल"
वर्ष 2025 भू-राजनीतिक गतिरोधों को सुलझाने के लिए अहम साबित हो सकता है।
भारत और चीन के रिश्तों में भी इस साल कुछ और सुधार की संभावना है। 🌏

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और क्षेत्रों में व्याप्त भू-राजनीतिक गतिरोधों के समाप्त होने के लिहाज़ से वर्ष 2025 काफ़ी .....

. ✍️ बुडापेस्ट एडिट: अंतरराष्ट्रीय बदलावों का गहन विश्लेषण इस सीरीज़ में उन प्रमुख मुद्दों और संभावनाओं पर चर्चा की गई ह...
15/01/2025

. ✍️ बुडापेस्ट एडिट: अंतरराष्ट्रीय बदलावों का गहन विश्लेषण
इस सीरीज़ में उन प्रमुख मुद्दों और संभावनाओं पर चर्चा की गई है, जो भविष्य को आकार देंगे।
उद्देश्य है, आज की दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों पर गहराई से विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना। ✨

https://www.orfonline.org/series/budapest-edit-hindi

. द्वारा आयोजित 'नेशनल सिक्योरिटी डायलॉग्स' श्रृंखला के तहत एक पैनल चर्चा।विशेषज्ञ: , , , संचित भट्टाचार्य और 🗓️ 16 जनवर...
14/01/2025

. द्वारा आयोजित 'नेशनल सिक्योरिटी डायलॉग्स' श्रृंखला के तहत एक पैनल चर्चा।
विशेषज्ञ: , , , संचित भट्टाचार्य और

🗓️ 16 जनवरी | 4:00 बजे शाम (IST)
📍 पंजीकरण करें: https://or-f.org/32460

आतंकवाद से जुड़ी नई चुनौतियों और सुरक्षा के लिए अहम पहलुओं पर एक गहन चर्चा।

🌍 बुडापेस्ट एडिट: अंतरराष्ट्रीय बदलावों का गहन विश्लेषण 🌐बुडापेस्ट एडिट, प्रथम बुडापेस्ट ग्लोबल डायलॉग के चार बुनियादी स...
13/01/2025

🌍 बुडापेस्ट एडिट: अंतरराष्ट्रीय बदलावों का गहन विश्लेषण 🌐

बुडापेस्ट एडिट, प्रथम बुडापेस्ट ग्लोबल डायलॉग के चार बुनियादी स्तंभों पर आधारित, समकालीन वैश्विक बदलावों का मूल्यांकन करने वाले चुनिंदा लेखों का अनूठा संकलन है।

इस सीरीज़ का उद्देश्य है, आज की दुनिया के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों पर गहराई से विचार-विमर्श को बढ़ावा देना। 🗺️


👉https://www.orfonline.org/series/budapest-edit-hindi

दुनिया की महाशक्तियां यानी बड़े देश अपनी-अपनी चुनौतियों से निपटने में उलझे हुए हैं, ऐसे में वैश्विक भविष्य क्या होगा, इस...
13/01/2025

दुनिया की महाशक्तियां यानी बड़े देश अपनी-अपनी चुनौतियों से निपटने में उलझे हुए हैं, ऐसे में वैश्विक भविष्य क्या होगा, इसके बारे में किसी को कुछ भी अंदाज़ा नहीं है.

वैश्विक स्तर पर आज मानवता के सामने तमाम बड़ी चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं और इन चुनौतियों से दुनिया के ज़्यादातर दे...

ट्रूडो की विदाई के बाद दोनों रिश्तों के संबंधों में सुधार की एक हल्की सी उम्मीद जगी है.
13/01/2025

ट्रूडो की विदाई के बाद दोनों रिश्तों के संबंधों में सुधार की एक हल्की सी उम्मीद जगी है.

जस्टिन ट्रूडो के बाद, भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की उम्मीद

इस ब्रीफ में इन्हीं बातों का परीक्षण करते हुए BRICS और SCO की प्रभावकारिता पर नज़र डाली गई है. ऐसा करते हुए यह टटोलने की...
12/01/2025

इस ब्रीफ में इन्हीं बातों का परीक्षण करते हुए BRICS और SCO की प्रभावकारिता पर नज़र डाली गई है. ऐसा करते हुए यह टटोलने की भी कोशिश की गई है कि इन दोनों समूहों का भविष्य आखिर क्या है.

BRICS घोषणापत्र की तरह SCO घोषणापत्र में सदस्य देशों पर कोई ज़रूरत नहीं थोपी जाती.

ये संकट अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है, इसके संकेत बांग्लादेश के भीतर बढ़ते आंतरिक दबाव, बड़े पैमाने पर राजनीतिक उठापट...
11/01/2025

ये संकट अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है, इसके संकेत बांग्लादेश के भीतर बढ़ते आंतरिक दबाव, बड़े पैमाने पर राजनीतिक उठापटक और म्यांमार के साथ सीमा पर बढ़ते संघर्ष से मिल रहे हैं.

बांग्लादेश में लंबे समय से रोहिंग्याओं की किस्मत इस बात पर निर्भर करती है कि वहां की राजनीतिक स्थिति कैसी है

कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को अनुच्छेद 370 को लेकर बयानबाज़ी से आगे बढ़ना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की आवश्...
10/01/2025

कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को अनुच्छेद 370 को लेकर बयानबाज़ी से आगे बढ़ना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की आवश्यकताओं का समाधान करना चाहिए.

अनुच्छेद 370 को भारतीय संविधान में 1949 में शामिल किया गया

अफ्रीका में विकास ध्यान देने का एक बढ़ता हुआ क्षेत्र रहा है लेकिन चीन दूसरे देशों से काफी आगे है.
09/01/2025

अफ्रीका में विकास ध्यान देने का एक बढ़ता हुआ क्षेत्र रहा है लेकिन चीन दूसरे देशों से काफी आगे है.

आज की उभरती वैश्विक व्यवस्था में विकास सहायता और कनेक्टिविटी से जुड़े सहयोग विकासशील दुनिया में भू-राजनीतिक प्रभ...

राष्ट्रपति दिसानायके ने साफ तौर पर आश्वस्त किया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंकाई क्षेत्र का उपयोग ऐसे किसी भी क...
09/01/2025

राष्ट्रपति दिसानायके ने साफ तौर पर आश्वस्त किया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंकाई क्षेत्र का उपयोग ऐसे किसी भी काम के लिए नहीं किया जाए, जिससे भारत के सुरक्षा हितों पर असर पड़े.

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेशी यात्रा के दौरान भारत आए थे और यह....

08/01/2025

चिप निर्माण के लिए इंजीनियरों की कमी का समाधान कैसे किया जाए?
भारत को उच्च शिक्षा में बदलाव कर अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा।
इस पर एक 'वर्ड मैप' के साथ विस्तृत चर्चा। 📗

https://www.orfonline.org/hindi/research/semiconductor-education-revolution-role

❄️ सर्दी के साथ बढ़ रही महामारी की आशंका! 🦠उत्तरी गोलार्ध में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही दुनिया का ध्यान सांस संबंधी संक्रमण...
08/01/2025

❄️ सर्दी के साथ बढ़ रही महामारी की आशंका! 🦠
उत्तरी गोलार्ध में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही दुनिया का ध्यान सांस संबंधी संक्रमण पर जा टिका है।
🌍 ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर चर्चा तेज़ हो रही है।
भारत में भी इस संक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ रही है।
👉 सावधानी बरतें और स्वस्थ रहें।
, K. S. Uplabdh Gopal :

नॉर्दर्न हेमिस्फीयर यानी उत्तरी गोलार्ध में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही, वैसे-वैसे दुनिया में एक महामारी की आशंका भी ब...

आज जब यूरोप, अमेरिका के अपने निर्यात पर ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से निपटने के लिए ख़ुद को तैयार कर रहा है, और दूसरे प्र...
08/01/2025

आज जब यूरोप, अमेरिका के अपने निर्यात पर ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से निपटने के लिए ख़ुद को तैयार कर रहा है, और दूसरे प्रमुख व्यापारिक साझीदार चीन के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं, तो ऐसे में उसके लिए आर्थिक सुरक्षा काफ़ी अहम हो जाती है.

1 जनवरी 2025 को पोलैंड ने यूरोपीय संघ (EU) की परिषद की अध्यक्षता संभाल ली. यूरोपीय संघ की अध्यक्षता के चक्र वाली व्यवस्था ...

ट्रंप के पहले कार्यकाल में अमेरिका केंद्रित दृष्टिकोण का दबदबा था और उनके आने वाले दूसरे कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह का...
07/01/2025

ट्रंप के पहले कार्यकाल में अमेरिका केंद्रित दृष्टिकोण का दबदबा था और उनके आने वाले दूसरे कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह का रवैया रहने की उम्मीद है.

फरवरी 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइ.....

अगर DRRO और मोदी सरकार इंजन विकास के लिए अलग-अलग मंचों और संस्थाओं के लिए एक ठोस योजना बनाएगी तो ये भविष्य के लिए काफ़ी ...
06/01/2025

अगर DRRO और मोदी सरकार इंजन विकास के लिए अलग-अलग मंचों और संस्थाओं के लिए एक ठोस योजना बनाएगी तो ये भविष्य के लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकता है.

भारत को स्वदेशी हवाई वाहन, टैंक और रॉकेट इंजन बनाने में हमेशा संकटों का सामना करना पड़ा है. फिर चाहे वो मानवयुक्त और...

Address

20 Rouse Avenue
New Delhi
110002

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm

Telephone

+91 011 43520020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ORF Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ORF Hindi:

Videos

Share