Believe in yourself

Believe in yourself If you want people to remember you, remember people. ताकि खबर रहे की अभी मैं ज़िंदा हूँ

12/11/2024
02/09/2024

Maggi

02/09/2024

This tangled planetary nebula is the final stage of a medium-sized star like our Sun—billions and billions of years from now. While consuming the last of the fuel in its core, the dying star pushes out a large part of its outer layer, creating the twisted filaments you see here.

Don't let their name get you mixed up: planetary nebulae don't actually have anything to do with planets. When early astronomers first looked at them through telescopes, they appeared large and indistinct, like some planets did—and the name stuck.

This crisp image was taken through a much more powerful observatory: NASA's Hubble Space Telescope. Get the full-sized image: https://flic.kr/p/21xwAJf

Ten Unknown Facts About  1. Founding and History: BMW, Bayerische Motoren Werke AG, was founded in 1916 in Munich, Germa...
02/09/2024

Ten Unknown Facts About
1. Founding and History: BMW, Bayerische Motoren Werke AG, was founded in 1916 in Munich, Germany, initially producing aircraft engines. The company transitioned to motorcycle production in the 1920s and eventually to automobiles in the 1930s.
2. Iconic Logo: The BMW logo, often referred to as the
"roundel," consists of a black ring intersecting with four quadrants of blue and white. It represents the company's origins in aviation, with the blue and white symbolizing a spinning propeller against a clear blue sky.
3. Innovation in Technology: BMW is renowned for its innovations in automotive technology. It introduced the world's first electric car, the BMW i3, in 2013, and has been a leader in developing advanced driving assistance systems (ADAS) and hybrid powertrains.
4. Performance and Motorsport Heritage: BMW has a strong heritage in motorsport, particularly in touring car and Formula 1 racing. The brand's M division produces high-performance variants of their regular models, known for their precision engineering and exhilarating driving dynamics.
5. Global Presence: BMW is a global automotive
Company
6. Luxury and Design: BMW is synonymous with luxury and distinctive design, crafting vehicles that blend elegance with cutting-edge technology and comfort.
7. Sustainable Practices: BMW has committed to sustainability, incorporating eco-friendly materials and manufacturing processes into its vehicles, as well as advancing electric vehicle technology with models like the BMW 14 and iX.
8. Global Manufacturing: BMW operates numerous production facilities worldwide, including in Germany, the United States, China, and other countries, ensuring a global reach and localized production.
9. Brand Portfolio: In addition to its renowned BMW brand, the company also owns MiNI and Rolls-Royce, catering to a diverse range of automotive tastes and luxury segments.
10. Cultural Impact: BMW's vehicles often become cultural icons, featured in films, music videos, and celebrated for their design and engineering excellence worldwide.

  says she didn't even know if   was married, had children when she decided to marry him
01/05/2024

says she didn't even know if was married, had children when she decided to marry him

01/05/2024

गर्मी में सड़कें जल रहीं,गर्म हवा और लूह से हाल बेहाल है
वहीं कुछ लोग हैं जो बिना धूप-छाँव की परवाह किये सड़क पर अपने काम में लगे हैं धूप में जल रहे हैं कन्धे पर फटा गम्छा और पैरों में टूटी चप्पल पहने धीरे से पूछ रहे "कहाँ चलना है भइया आईपी मॉल"?
आइये तीस रुपया ही दिजियेगा ?
इसी बीच कोई आईफोन धारी आता है अपनी ब्युटीफुल गर्ल-फ्रेंड के साथ
और अकड़ के कहता है अरे हम जनवरी में आये थे तब बीस रुपया दिए थे बे कइसे तीस रुपया होगा" चलो पच्चीस लेना" ?
गर्लफ्रेंड मुस्कराती है मानों उनके ब्वायफ़्रेंड जी ने 5 रुपया नहीं 5 करोड़ डूबने से बचा लिया हो वो हाथ पकड़ के रिक्शे पर बैठतीं हैं और बहुत ही प्राउड फील करती हैं
यही ब्वायफ़्रेंड जी जब केएफसी,मैकडोनाल्ड और पिज़्ज़ा हट में उसी गर्लफ्रेंड के साथ कोल्ड काफी पीने जाते हैं तो बैरा को 50 रुपया एक्स्ट्रा देकर चले आते हैं वही गर्लफ्रेंड जी अपने ब्वायफ्रेंड की इस उदारता पर मुग्ध हो जातीं हैं कि वाह कितना इंटेलिजेंट हैं..
इस गर्मी में कई बार ये सब सोचकर मैं असहिष्णु होने लगता हूँ आदमी कितनी बारीक चीजें इग्नोर कर देता है जाहिर सी बात है की जो बैरा को पचास दे सकता है वो किसी गरीब बुजुर्ग रिक्शे वाले को दस रुपया अधिक भी तो दे सकता है ?
लेकिन सामन्यतया आदमी का स्वभाव इतना लचीला नहीं हो पाता.
क्यों कि अपने आप को दूसरे की जगह रखकर किसी चीज को देखने की कला हमें कभी नहीँ सिखाई गयी,
और आज सलेक्टिव संवेदनशीलता के दौर में ये सब सोचने की फुर्सत किसे है.
कई बातें हैं बस यही कहूंगा की इस प्रचण्ड गर्मी में रिक्शे वालों से ज्यादा मोल भाव मत करिये.
जब बैरा को पचास देने से आप गरीब नहीं होते तो रिक्शे वाले को पांच रुपया अधिक देने से आप गरीब नहीं हो जायेंगे..
हो सकता है आपके इस पैसे से वो आज अपनी चार साल की बेटी के लिये चॉकलेट लेकर जाए तब बाप-बेटी की ख़ुशी देखने लायक होगी न ? कल्पना करियेगा जरा,
जरा सडक़ों पर आइए एक दिन पेप्सी,कोक मत पीजिये मत जाइये केएफसी,मैकडोनाल्ड और पिज्जा हट,,
देखिये न कोई गाजीपुर का लल्लन,कोई बलिया का मुनेसर,कोई सीवान का खेदन.अपना घर-दुआर छोड़ बेल का शरबत,दही की लस्सी,आम का पन्ना,और सतुई बेच रहा है एक सेल्फ़ी उस लस्सी वाले के साथ भी तो लिजिये ?
जरा झांकिए इनकी आँखों में एक बार गौर से ?
इसके पीछे इनकी माँ,बह,बेटा,बेटी की हजारों उम्मीदें आपको उम्मीद से घूरती मिलेंगी..
केएफसी,कोक और मैकडोनाल्ड का पैसा पता न कहाँ जाता होगा लेकिन आपके इस बीस रुपया के लस्सी से और दस रुपया के बेल के शरबत से 5 रुपये के नींबू पानी से किसी खेदन का तीन साल का बबलु इस साल पहली बार स्कूल जाएगा.
किसी मुनेसर के बहन की अगले लगन में शादी होगी.
किसी खेदन की मेहरारू कई साल बाद अपने लिए नया पायल खरीदेगी..
क्या है की हम आज तक लेने का ही सुख जान पाएं हैं खाने का ही सुख महसूस कर पाये हैं लेकिन इतना जानिये की लेने से ज्यादा देने में आनंद है खाने से ज्यादा खिलाने में सुख है..
*(इन्डिया मैट्रो न्युज के लिये जसवन्त सिहं दिल्ली से)*

18/12/2023

पाकिस्तान में रह रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में चौंकाने वाली खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कराची में एक अज्ञात शख्स ने उसे जहर दे दिया है। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह खबर चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह ट्रेंड कर रहा है।
#दाऊदइब्राहिम Webdunia Hindi

06/12/2023

When the "dream" is big...the "work" must be even bigger
💐💐

11/09/2023

The 1st , a flashback! The thematic focus was on Land to enhance G20’s contributions to achieve 50% reduction in degraded land by 2040.
The thematic site visit for the G20 delegates was organised to visualize and experience four predominant forest ecosystems of Karnataka state at Kalkere Arboretum.




Happy Holi boy's
08/03/2023

Happy Holi boy's

Happy Holi to all 🙌🇮🇳

12/02/2023

Imagination is more important than knowledge. For knowledge is limited, whereas imagination embraces the entire world; stimulating progress, giving birth to evolution. It is, strictly speaking, a real factor in scientific research. ~ Albert Einstein

04/02/2023

एक आदमी की luxury कार उसकी पार्किंग से चोरी हो गयी।

दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।

अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था.

"माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।लेकिन इतनी रात में और holydays के season में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।"

आपको तकलीफ देने के लिये खेद है....गाडी में जितना पेट्रोल था उतना पूरा करवा दिया ... उसका lock भी ठीक करा दिया है.

आपकी गाड़ी की मदद के बदले में कल रात "पठान फिल्म" की 5 tickets आपके परिवार के लिए इसी कार में रखें हैं।

मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे...क्योंकि मैं कोई professional चोर नही बल्कि हालात से मजबूर था!

चिट्ठी में स्टोरी original लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "पठान" देखने चला गया...
और जाए भी क्यों न, आखिर 17 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी|

फिल्म देखकर रात को वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।
करीब 30-40 लाख की चोरी हो गयी थी|

बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था
👇🏻

पठान का बॉयकॉट करना चाहिए था...
आपको पहले ही पता भी था कि
पठान देखने से धर्म,संपत्ति और संस्कृति की हानि हो सकती है!

🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Sana Asad की वॉल से कॉपी

10/11/2022

एक होता है लड़कर हारना और दूसरा सरेंडर कर देना !
मैच का मुजरिम कौन?

There's only one God, his name is the only truth, he is the only creator, he is fearless, he is without hate, he is immo...
08/11/2022

There's only one God, his name is the only truth, he is the only creator, he is fearless, he is without hate, he is immortal, he is beyond birth and death, and by only his grace one can chant his name"

मुलायम सिंह यादव का निधन, गुड़गांव के अस्पताल में थे भर्ती .
10/10/2022

मुलायम सिंह यादव का निधन, गुड़गांव के अस्पताल में थे भर्ती .

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Believe in yourself posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Believe in yourself:

Share


Other Media/News Companies in New Delhi

Show All