Kæmlèßh Çhøpræ

Kæmlèßh Çhøpræ अगर आप नरेंद्र मोदी के भक्त है, तो इस पेज को ज़्यादा से ज्यादा like ओर शेयर किजिये.......
सौगंध मुझे इस मि

14/03/2019

कौन कहता है कि खुशबू सिर्फ गुलाब में होती है,

जरा कमल 🌷का बटन दबाकर देखे पूरा हिंदुस्तान महकेगा।
Nmo Again

03/03/2019

मुम्बई हमले के बाद इंग्लेंड की टीम मैच छोड़कर वापस लौट गई थी और अब ऑस्ट्रलिया खुशी खुशी खेल रही है ।
देश सुरक्षित हाथो में है

03/03/2019

मोदी ने कहा राहुल गांधी राजीव गांधी की औलाद है।


राहुल गांधी कहता है चोकीदार झूठ बोल रहा है।

03/03/2019

लादेन की लाश का कोई अता-पता नही पर, अमेरिका के लोगों ने सबुत नही माँगा
क्योंकि..
वहां, हमारे जैसै जयचन्द नही रहते!!

03/03/2019

83% जनता मोदी के साथ खड़ी है ।
17% चूतिये हर देश मे होते है ।।

03/03/2019

स्वीडन की एक न्यूज़ मैगज़ीन ने लिखा है -
F16 के जमीदोज होते ही अमेरिका को पता चल गया था, #भारत पर इसके इस्तेमाल से #अमरीका गुस्से में था पर उस समय ये भी जरुरी पाक की भारत के गुस्से से बचाना भी था। क्योकिं भारत का एक पायलट पाक कब्जे में जाते ही भारत बड़ी कार्यवाई के लिये ब्रम्होस मिसाइलें तैयार कर ली थी। प्लान यही था कि #पाकिस्तान एयर फोर्स को रात में ही तहस नहस कर दिया जाये। जिसकी भनक अमेरिका को लग गयी। अमेरिका ने तुरन्त पाकिस्तान को चेता दिया कि कब्जे में रखे भारत के पायलट को कोई नुक्सान नहीं होना चाहिये, नहीं तो भारत को रोकना नामुमकिन होगा, और चेताया कि युद्घ की स्थिति में वो F16 के इंजन को लॉक कर देगा। भारत की सम्भावित कठोर कार्यवाई से घबराये खुद बाजवा ने UAE से बात की ,और उधर अमेरिका ने #अरब और #रूस से बात की। अरब ने भारत से एक रात रुकने की सलाह दी। अरब ने करीब दोपहर में ही pmo नयी दिल्ली से सम्पर्क साध लिया था और पाक को फटकार लगायी। रूस, अमेरिका ने पाक को समझा दिया की कल सुबह तक हर हाल में इंडियन पायलट को छोड़ने की घोषणा करे, वो भी बिना शर्त। यही नहीं, पाक ने चीन से भारत के आसमान पर निगरानी कर रहे उपग्रह से डायरेक्ट लिंक मांगा, जिसे चीन ने मना कर दिया। अन्त में पाक ने टर्की से मदद मांगी। उसने फ़ौरन ही मना कर दिया और पायलट को छोडने को कहा। इधर भारत क्या कर सकता है, इसकी जानकारी के लिये पूरे विश्व के बड़े देशो के उपग्रह भारत पर नजर रख रहे थे। 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रात में, पाकिस्तान के बड़े फौजी अधिकारी घर में बने बन्करों में रहते थे। पाक बिलकुल असहाय था, मोदी जी ने लाचार बना दिया था।

और हमारे यहाँ कुछ लोग इमरान खान के मुरीद हुए जा रहे।

01/03/2019
अभिनंदन को रिसीव करने के लिए सेना की 4 गाड़ियां वाघा बॉर्डर पर पहुंची, परिवार भी पहुंचा

अभिनंदन को रिसीव करने के लिए सेना की 4 गाड़ियां वाघा बॉर्डर पर पहुंची, परिवार भी पहुंचा

आज पाकिस्तान से वापस लौटेंगे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन, देखिए उनके शौर्य की 10 कहानियां

04/07/2018

💓जय श्री महाकाल💓
महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हे,
खामोश रह,कर्म कर तेरा मुकदमा जारी है।
#हर हर महाँकाल की नगरी उज्जैन

11/02/2018

मिशन 2019 में अगला प्रधानमंत्री कोन होगा ??

अपना वोट जरुर दे

Address

CHOMU
New Delhi
201911

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kæmlèßh Çhøpræ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kæmlèßh Çhøpræ:

Share


Other Gaming Video Creators in New Delhi

Show All

You may also like