22/10/2019
टॉयलेट में न ले जाएं मोबाइल...वरना होगा ये...
टॉयलेट में पहले पेपर, मैगज़ीन ले जाकर पढ़ना आजकल मोबाइल के साथ टाइम पास ने ले ली है। कई बार तो मोबाइल पर गेम खेलते या उसे चलाते हुए पता भी नहीं चलता कि किसी ने कितना वक्त टॉयलेट में गुजार दिया है। आपको बता दें कि हम शौच को जाने के वक्त जितना ज्यादा वक्त टॉयलेट में बिताते हैं, उतना ही हम पर अन्य कीटाणुओं के हमले का खतरा बढ़ता जाता है। चिकित्सा विशेषग्यों के अनुसार, मोबाइल फोन का टॉयलेट में इस्तेमाल करना आपको पाइल्स जैसे खतरनाक बिमारी का शिकार बना सकता है।
क्या है पाइल्स?
जब हमारे गुदाद्वार के इर्द-गिर्द की नसें और टिश्यू सूज कर मोटे हो जाते हैं तो वह पाइल्स की वजह बनते हैं।