15/10/2024
अब नीमच से भोपाल वायुसेवा, मिटेंगी दूरियां...घटेंगे फासले....
विधायक परिहार के लगातार प्रयासों से नीमच को मिली वायुसेवा की बडी सौगात
Malwa Aajtak Malwa Aajtak Dilip Singh Parihar Ashissh Sethi Anand Lodha
नीमच। पहली बार अब भोपाल की सीधी एयर कनेक्टिविटी नीमच को मिलने जा रही है। बैंगलुरू की स्प्रिट एयर कम्पनी नीमच से भोपाल के लिए फ्लाईट का संचालन किया जाएगा। विधायक दिलीपसिंह परिहार के लगातार प्रयासों, विधानसभा में प्रश्न, निरंतर पत्राचार एवं मुख्यमंत्रीजी से मांग पर नीमच को भोपाल से एयर कनेक्टिविटी मिली। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। नीमच से भोपाल के लिए फ्लाइट्स का प्रति सप्ताह संचालन केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) उडान 5.2 के तहत किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि विधायक दिलीपसिंह परिहार लगातार प्रयासरत थे कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की जन्मस्थली और अफीम एवं क्षारोद कारखाना के लिए देश में अपनी पहचान रखने वाले नीमच को बडे शहरों से वायुसेवा से जोडा जाए। इस बाबत् पूर्व में तत्कालीन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर नीमच को वायुसेवा से जोडने की पुरजोर मांग विधायक परिहार ने की थी। नीमच को मिली बडी सौगात से मालवा और मेवाड के क्षेत्रवासियों को को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच को मिली बड़ी सौगात के लिए नीमच सहित समस्त क्षेत्र के नागरिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है। श्री परिहार ने कहा कि यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।