08/06/2024
दरगाह शरीफ किले वाली सरकार का सलाना उर्स मेला संपन्न
-फक्कर, संत, महंतों, कलंदरों ने दिया संगत को आशीर्वाद
नवांशहर, 5 जून 2024
दरगाह शरीफ बाबा किले वाली सरकार का तीन रोजा सलाना उर्स मेला इंड्रस्ट्रीज एरिया, फोकल प्वांयट, मिल कालोनी किला मोहल्ला में गद्दीनशीन परषोतम लाल की देखरेख में संपन्न हो गया। पहले दिन देर शाम को मैंहदी की रस्म हुई, दूसरे दिन चिराग रोशन व चादर चढाने की रस्में हुई। मेले के अंतिम दिन पीर की दरगाह पर फक्कड़़, साधु संत, महापुरष, कलंदरो ने संगत को आशीर्वाद दिया। सुबह झंडे की रस्म दरबार के सेवादार परषोतम लाल व अन्य सेवादारों ने अदा की, उसके बाद चादर चढाने की रस्म हरजिदंर कुमार व बोबी लद्दड न्यूजीलैंड वालो ने अदा की। वीरवार को सबसे पहले बलजिंदर बैंस, जस्सा फतेहपुरी, शकील साबरी के बाद जस्सी नक्काल पार्टी ने पीर की बंदगी सुनाई। उन्होंने मंच पर साडा की फकरां दा.., बडी औखी मिली है फकीरी.., मेला पीरा दा श्रद्धा नाल मनाइए.., गोस्पाक नूं मनदे जेहड़े..,अल्हा हूं दी अवाज पई आवे फकीर दी कुल्ली दे विचों, सुना कर संगत को खूब झुमाया। बाबा परषोतम लाल ने बताया कि मेले में संगत ने सब मतभेद भुला कर दरगाह पर मांगी मन्नते पूरे होने पर माथा टेका है तथा पीर से मन्नते मांगी है। मेले का मकसद सभी धर्मों, जाति पाति, अमीर गरीब का भेद भाव मिटाना है। मेले में आई संगत संत, महंत, पीर, फकीर का आदर करती है, जिससे समाज को भी हर जगह आदर मिलता है। हमें अपने पीर, फकीर, गुरु की सच्चे मन से वंदना करनी चाहिए। मंच पर संगत को अशीर्वाद देेने के लिए बाबा पुरषोतम लाल के साथ बाबा राजेश दास, बाबा महिदंर, बाबा वरुण सोबती, दरवेश डा. परमजीत, बाबा कमल विराजमान रहे। संगत के लिए पीर का लंगर व ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई। मौके पर विजय कुमार, मोनिका, सुखविंदर कौर, प्रभनूर, हिमांशु, गगन कुमार, दीपिका, नीरज कुमार, जसवीर, गौरव, मोनू, पंकज, अजय, जोगराज, बिट्टू, लाडी, गुल्लू, इंद्रजीत, प्रदीप, परमजीत, सतपाल, बलवीर कुमार, गगन, आशु अली, सन्नी, शालू, हरजिदंर, मनीश भाटिया, रज्जी, नवजोत, आशा, कुलविदंर कौर, संतोष, पाली, यूवी, रंजीत कौर, अमनदीप कौर, किरनजीत, मनजोत, राज रानी इत्यादि के साथ भारी संख्या में मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।