Tribal India TV

Tribal India TV The Tribal India TV is an Indian Tribal Digital TV owned by Neon Film. It is the largest digital Tribal TV in India.

 #मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय राज्य सरकार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वे...
24/12/2024

#मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

राज्य सरकार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01 जुलाई, 2024 के प्रभाव से महँगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई। राज्य के सेवीवर्ग, जिनके वेतनमान वेतन संरचना का पुनरीक्षण (सप्तम वेतन पुनरीक्षण) वित्त विभाग के संकल्प संख्या 217/वि. दिनांक 18.01.2017 द्वारा दिनांक 01.01.2016 के प्रभाव से किया गया है, उन्हें दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से वेतन का 53% (तिरपन प्रतिशत) महँगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है।

दिनांक 01.01.2016 से पुनरीक्षित/प्रभावी राज्य सरकार के पेंशन/पारिवारिक पेंशनभोगियों को 01 जुलाई, 2024 के प्रभाव से महँगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई। राज्य के पेंशनधारियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों, जिनके मूल पेंशन का पुनरीक्षण (सप्तम वेतन पुनरीक्षण) वित्त विभाग के संकल्प संख्या 218/वि. दिनांक 18.01.2017 द्वारा दिनांक 01.01.2016 के प्रभाव से किया गया है, उन्हें दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से मूल पेंशन का 53% (तिरपन प्रतिशत) महँगाई राहत स्वीकृत किया गया है।

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का झारखण्ड में सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में की स्वीकृति दी गई।

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण पर प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।

षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र में माननीय राज्यपाल द्वारा दिये गये अभिभाषण पर मंत्रिपरिषद की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के Project Approval Board (PAB) की प्रथम बैठक में अवयव 1- Multi-disciplinary Education and Research Universities (MERU) के अंतर्गत स्वीकृत योजना विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग हेतु रू० 99,56,10,604/- (निनानबे करोड़ छप्पन लाख दस हजार छः सौ चार रुपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका WP(S) 6691/2019 Dr. Tulsi Mahto Vs. The State of Jharkhand and others एवं संबद्ध LPA 52/2021 The State of Jharkhand & others Vs. Dr. Tulsi Mahto and others में पारित आदेश के अनुपालन में वादी डॉ० तुलसी महतो, तत्कालीन प्राध्यापक, एफ.एम.टी. विभाग, रिम्स, राँची सम्प्रति सेवानिवृत को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची में दायर वाद संख्या-W.P(S)-4018/2021 निशान्त अभिषेक एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 03.07.2024 को पारित आदेश से उद्भूत अवमाननावाद सं०- Cont. (Civil) No. 788/2024 में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक- 29.11.2024 को पारित आदेश के आलोक में वादीगणों / वर्ष 2017 में नियुक्त/कार्यरत सहायक खनन पदाधिकारियों को देय तिथि से सेवा संपुष्टि एवं वेतनवृद्धि अनुमान्य किये जाने हेतु एकबारीय व्यवस्था के तहत सेवा नियमावली में प्रावधानित विभागीय परीक्षा में उत्तीर्णता के आवश्यक शर्त / अर्हता में छूट प्रदान करने के निमित्त अधिसूचित झारखण्ड खनन अभियंत्रण सेवा नियमावली के सम्बन्धित प्रावधान को, माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय में दिनांक- 21.10.2024 को दायर LPA के आदेश के फलाफल से प्रभावित होने तथा पूर्वोद्धारण नहीं समझे जाने की शर्त के साथ, क्षान्त/शिथिल करने की स्वीकृति दी गई।

षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र (दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक) के सत्रावसान हेतु मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिये भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखे भाग -1 एवं II तथा विनियोग लेखे से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।

 #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के  #कैथोलिक बिशप सम्मेलन द्वारा आयोजित  #क्रिसमस समारोह में भाग लिए तस्वीरों में देखें...
24/12/2024

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के #कैथोलिक बिशप सम्मेलन द्वारा आयोजित #क्रिसमस समारोह में भाग लिए
तस्वीरों में देखें क्रिसमस के अवसर की झलकियां

नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को #क्रिसमस की शुभकामनाएं दी बधाई दी

 #सोमवार को   #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  अपने आवास में  #28 दिसंबर को होने वाले  झारखण्ड  #मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान य...
23/12/2024

#सोमवार को #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास में #28 दिसंबर को होने वाले झारखण्ड #मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम की तैयारियों, #राजस्व संग्रहण और JSSC से जुड़े विषयों पर #वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

 #कृषि मंत्री के सवाल का जिला कृषि पदाधिकारी के पास नहीं था जवाब #राज्य स्तरीय रबी फसल कार्यशाला में  #नाराज हुई मंत्री ...
23/12/2024

#कृषि मंत्री के सवाल का जिला कृषि पदाधिकारी के पास नहीं था जवाब
#राज्य स्तरीय रबी फसल कार्यशाला में #नाराज हुई मंत्री

#अधिकारी मक्खी मारने के लिए दफ्तर नहीं आए- शिल्पी नेहा तिर्की

#अगली बार से योजना से संबंधित पूरी जानकारी के साथ आए अधिकारी

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता #मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सोमवार को अपने विभागीय अधिकारियों के जवाब से नाराज दिखी . #जिला कृषि पदाधिकारियों के पास कृषि मंत्री के सवाल का जवाब नहीं था . कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजना और उसके लाभुकों की सही जानकारी देने में जिला कृषि पदाधिकारी फिसड्डी साबित हुए . दरअसल रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में रबी फसल पर राज्य स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया था . इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को रबी फसल की सही जानकारी देना और उन्नत कृषि की ओर कदम बढ़ाना रहा . विभागीय #सचिव अबू बक्कर सिद्दिखी ने कहा कि कृषि विभाग में काम करना एक बेहतर अवसर है . किसानों से मिलकर जमीनी , हकीकत को जानकर किसानों को सरकार की योजना का लाभ दिया जा सकता है . BAU ने झारखंड की भूमि के अनुसार बीज तैयार किए है जिसका लाभ राज्य के किसानों को दिया जा सकता है . #कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जब कर्मशाला को संबोधित करना शुरू किया . तो उन्होंने सबसे पहले #जिला कृषि पदाधिकारी से विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सवाल पूछना शुरू किया . #बोकारो जिला कृषि पदाधिकारी से इसकी शुरुआत हुई . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की जिला कृषि पदाधिकारी से योजना क्या है और इसके तहत कितने लाभुकों को लाभ मिला . ये जानना चाहती थी , लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिला . इसके बाद मंत्री ने धनबाद , दुमका , गोड्डा सहित कई जिलों से विभागीय योजना से संबंधित सवाल पूछे . किसी के पास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं था . मंत्री के सवाल पर हॉल के अंदर सन्नाटा पसरा रहा . वो इस दौरान काफी नाराज भी दिखी . #मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने यहां तक कह दिया की #अधिकारी मक्खी मारने के लिए दफ्तर नहीं आए . इसके साथ ही गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी के कर्मशाला से अनुपस्थित रहने पर शोकॉज करने का निर्देश दिया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि वो जब भी इस तरह की कार्यशाला में शिरकत करने आए , तो पूरी तैयारी के साथ आए . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पहले ही विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया था . इसे हर हाल में पूरा करना है . 31 दिसंबर तक अलग _ अलग कार्यशाला आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया है . उसके बाद 2 से 3 जनवरी तक राज्य कृषि निदेशक तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है . इस रिपोर्ट में धरातल पर योजना की हकीकत और लाभुकों की संख्या को विशेष तौर पर अंकित किया जाएगा .

  HemantSoren एवं विधायक श्रीमती    #लोयला मैदान, रांची में आयोजित "क्रिसमस उत्सव -2024" में शामिल हुए।
22/12/2024

HemantSoren एवं विधायक श्रीमती
#लोयला मैदान, रांची में आयोजित "क्रिसमस उत्सव -2024" में शामिल हुए।

 #टाना भगतों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना ही है, सबसे बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती  #बंधु तिर्की #अखिल भारतीय टाना भगत संघ के 11...
22/12/2024

#टाना भगतों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना ही है, सबसे बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती #बंधु तिर्की

#अखिल भारतीय टाना भगत संघ के 112 वें स्थापना दिवस में बाबासाहेब के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का तीव्र विरोध, राष्ट्रपति से मिलकर गृह मंत्री को हटाने की मांग करेंगे टाना भगत
#पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के #कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहां है कि तन भक्तों का जीवन कहा है कि टाना भगतों का आर्थिक-सामाजिक और कुल मिलाकर जीवन स्तर ऊँचा उठाना आज के समय में न केवल सबसे बड़ी चुनौती है बल्कि सरकार के लिये सबसे बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी है. श्री तिर्की ने कहा कि टाना भगतों ने जिस प्रकार आजादी के आंदोलन में आगे बढ़कर महात्मा गांधी के अहिंसात्मक संग्राम में अपना योगदान दिया वैसा दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं है, चान्हो प्रखण्ड के सोनचिपी में अखिल भारतीय टाना (प्रेस विज्ञप्ति)

टाना भगतों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना ही है सबसे बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती : बंधु तिर्की

अखिल भारतीय टाना भगत संघ के 112 वें स्थापना दिवस में बाबासाहेब के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का तीव्र विरोध, राष्ट्रपति से मिलकर गृह मंत्री को हटाने की मांग करेंगे टाना भगत

रांची 22 दिसम्बर. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहां है कि तन भक्तों का जीवन कहा है कि टाना भगतों का आर्थिक-सामाजिक और कुल मिलाकर जीवन स्तर ऊँचा उठाना आज के समय में न केवल सबसे बड़ी चुनौती है बल्कि सरकार के लिये सबसे बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी है. श्री तिर्की ने कहा कि टाना भगतों ने जिस प्रकार आजादी के आंदोलन में आगे बढ़कर महात्मा गांधी के अहिंसात्मक संग्राम में अपना योगदान दिया वैसा दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं है.
आज चान्हो प्रखण्ड के सोनचिपी में अखिल भारतीय टाना भगत संघ के 112 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि आजादी के बाद भी आजतक बड़ी ही सादगी से अपने जीवन को व्यतीत करते आ रहे टाना भगत जिस प्रकार मांसाहार, नशापान आदि से दूर हैं और जिस प्रकार वे समाज में आदर्श जीवन जीते हैं, उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये. श्री तिर्की ने कहा कि टाना भगतों ने हमेशा झारखण्ड की एक वैसी तस्वीर देश में गढ़ी है जहाँ शांति, सद्भावना, विकास, सादगी और सपनों को पूरा करने की ललक है. उन्होंने सरकार से मांग की कि टाना भगत विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष किसी वरिष्ठ टाना भगत को ही बनाया जाना चाहिये.
संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिये गये आपत्तिजनक बयान की तीखी निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से मांग की गयी कि गृह मंत्री श्री शाह को मंत्रिमंडल से अविलम्ब हटाया जाये. टाना भगतों ने निर्णय लिया कि वे गृह मंत्री के विरुद्ध आंदोलन करेंगे और उन्हें हटाने के लिये वह दिल्ली कूच करेंगे जहाँ वे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करेंगे.

 #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी  #कल्पना सोरेन के साथ रविवार को  #क्रिसमस पर्व के पूर्व  रांची में कैथोलिक चर्च के  #आर्...
22/12/2024

#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी #कल्पना सोरेन के साथ रविवार को #क्रिसमस पर्व के पूर्व रांची में कैथोलिक चर्च के #आर्चबिशप विंसेंट आईंद से भेंट कर क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी  #कल्पना सोरेन के साथ रविवार को  #क्रिसमस पर्व के पूर्व  रांची में कैथोलिक चर्च के ...
22/12/2024

#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी #कल्पना सोरेन के साथ रविवार को #क्रिसमस पर्व के पूर्व रांची में कैथोलिक चर्च के #आर्चबिशप विंसेंट आईंद से भेंट कर क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रभु यीशु सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूँ।

 #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी  #कल्पना सोरेन के साथ  विश्व प्रसिद्ध  #तिरुपति बालाजी और  #श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर...
21/12/2024

#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी #कल्पना सोरेन के साथ विश्व प्रसिद्ध #तिरुपति बालाजी और #श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर में #पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की।

रांची :-   में मुंडारी लोक कलाकार सुखराम पाहन को सम्मानित किया गयाशुक्रवार को  #सम्मान समारोह में मुंडारी लोक कलाकार सुख...
21/12/2024

रांची :- में मुंडारी लोक कलाकार सुखराम पाहन को सम्मानित किया गया

शुक्रवार को #सम्मान समारोह में मुंडारी लोक कलाकार सुखराम पाहन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया बता दें कि पिछले दिनों #संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के द्वारा प्रतिष्ठित #उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से उन्हे नवाजा गया था
रांची TRI में उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर के उपनिदेशक श्रीमती मोनिका रानी टुटी ने भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं #आखिल भारतीय आदिवासी साहित्याहिक मंच, भारत के संस्थापक #प्रभाकर तिर्की ,अध्यक्ष श्रीमती बास्वी किड़ो ,सहसचिव श्रीमती दयामन्ती, नरायण भगत के व्दारा मोमेन्टो प्रदान किया ।TRIके निदेशक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे लोक संस्कृति को संरक्षण और संवर्धन करते हुए झारखण्ड प्रदेश का नाम रोशन किया आप से आज के युवा पीड़ी को सिखना है हम सब का आशीर्वाद आप के साथ, #बास्वी किड़ो ने कही कि कला संस्कृति को बचाना है तो सांस्कृतिक अकादमी झारखण्ड प्रदेश में होनी चाहिए ताकि सुखराम पाहन जैसे लोक कलाकार सुदूरवर्ती ईलाका से राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज कर रहे , संस्कृत अकादमी का गठन होने से कई कलाकारों को फायदा पहुंचेगा #उपनिदेशक ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए शुभकामनाए और आशीर्वाद दी ।
सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद थे सभी ने मुंडारी लोक कलाकार सुखराम पाहन को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी अपना आशीर्वाद दिया

    #पुलिस अधीक्षक, खूंटी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, खूंटी द्वारा छापामारी कर खूंटी थाना अंतर्गत  #...
18/12/2024



#पुलिस अधीक्षक, खूंटी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, खूंटी द्वारा छापामारी कर खूंटी थाना अंतर्गत #ग्राम चामडीह एवं सिलादोन के बीच #अवैध रूप से दो पिकअप वाहन पर लोड कर ले जा रहे #78 बोरा में कुल #1079 किलोग्राम अवैध #डोडा को बरामद किया गया जिसका द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर मूल्य करीब #एक करोड़ एकसठ लाख पच्चासी हजार रुपया है ।

16/12/2024

परीक्षा रद्द करने एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के विरोध में #झारखंड कर्मचारी आयोग कार्यालय नामकोम का घेराव, प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा!

#छात्र नेता देवेंद्र महतो पर पुलिस ने #लाठियां बरसाई उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

#पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए #पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कड़ी निंदा की, उन्होंने कहा कि #छात्र आंदोलन का एक ही #चिंगारी सारी झारखंड में #आग लगा सकती है !

 #रांची पुलिस का एक्शन  #छेड़खानी करने वाले मोस्ट वांटेड को किया गिरफ्तार पिछले दिन  #कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्या स्कू...
15/12/2024

#रांची पुलिस का एक्शन #छेड़खानी करने वाले मोस्ट वांटेड को किया गिरफ्तार
पिछले दिन #कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्या स्कूल के #छात्राओं के साथ छेड़खानी एंव अश्लील हरकत करने वाले #अपराधी मो० फिरोज अली को लोअर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए #स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है।

#पिछले दिन रांची पुलिस ने स्कूली छात्राओं से #छेड़खानी करने के आरोपों का सीसी टीवी फुटेज में #कैद तस्वीर जारी की थी साथ ही ₹10000 का इनाम भी रखा गया था ! सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर में आरोपी के दाढ़ी बड़े हुए हैं, #पुलिस की नजर से बचने के लिए उसने अपना हुलिया बदल रखा था ।

 #रांची जिला प्रशासन के द्वारा  #ठंड के कहर से राह चलते लोगों को  #राहत दिलाने के लिए   #रांची के सभी प्रमुख चौक- चौराहो...
15/12/2024

#रांची जिला प्रशासन के द्वारा #ठंड के कहर से राह चलते लोगों को #राहत दिलाने के लिए #रांची के सभी प्रमुख चौक- चौराहों में एवं #जिला के विभिन्न प्रखंडो के #प्रमुख चौक चौराहों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की जा रही है ।

साथ ही यह #अपील भी की जा रही है की ठंड से अपना बचाव करें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर जाए।


 #राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के  #प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा के छोटे भाई  #संतोष तिग्गा, सीमा तिर्की संग परिणय सूत्र म...
15/12/2024

#राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के #प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा के छोटे भाई #संतोष तिग्गा, सीमा तिर्की संग परिणय सूत्र में बंधे
शनिवार को #विवाह समारोह में विशेष रूप से पहुंचे #सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने वर -वधु को #आशीर्वाद दिया
मौके पर #राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के #राष्ट्रीय प्रचारक रेणू तिर्की ,सदस्य सुमन खलखो, रणथु उरांव, अनिल उरांव #महानगर अध्यक्ष चंपा कुजूर, #राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के संस्थापक प्रभात तिर्की , सुशांत तिर्की, #हेमंत गाड़ी , पंकज टोप्पो सहित #समाज के कई गणमान्य लोग #विवाह समारोह में शामिल हुए और #नवदंपति को आशीर्वाद दिया

#ट्राइबल इंडिया टीवी परिवार की ओर से भी #नव दंपति को ढेर सारी #शुभकामनाएं ,बधाई

Address

Kalamboli
Navi Mumbai
410218

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal India TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal India TV:

Videos

Share