07/02/2024
गोपालपुर : कम्प्लेक्स से व्यवसायी पलायन को तैयार
नवगछिया के पंचगछिया गांव में 29 दिसंबर से अपराधियों के द्वारा रंगदारी को लेकर के परिसर के मालिक को धमकी देने के बाद 2 फरवरी को गोली फायरिंग करने के मामले में पुलिस का हाथ अभी भी खाली है। इस मामले को लेकर के खुद नवगछिया एसपी के द्वारा परिसर पहुंचकर जांच किया गया था। लेकिन यहां पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वही इस मामले को लेकर के इस मार्केटिंग कंपलेक्स पिछले कुछ दिनों से लगातार बंद रहने के कारण यहां पर व्यवसायों के द्वारा पलायन करना शुरू कर दिया है। व्यवसाय यहां से दुकान खाली कर दूसरे जगह पर स्थानांतरित हो रहे हैं।जबकि नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने खुद मंगलवार की सुबह में मार्केटिंग परिसर का निरीक्षण कर वहां के व्यवसायी से मिलने के लिए भी तैयार हुए। लेकिन व्यवसाय दूर से रहने के कारण कोई नहीं पहुंचे। जबकि यहां पर विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 112 एवं बीएमपी जवान की नियुक्ति कर दिया गया है। 112 यहीं पर रहने की बात पुलिस पदाधिकारी द्वारा कही गई है। वहीं घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों की छानबीन के लिए खुद नवगछिया इस्माईलपुर गोपालपुर पुलिस के साथ नवगछिया एसपी ने लतरा गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। अभी तक पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।