Maharashtra, Janrliest: Jitesh Patil

Maharashtra, Janrliest: Jitesh Patil Janrliest peg

 🇮🇳एमएस धोनी ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक साल बाद लिखी पोस्ट, टीम इंडिया के लिए बोले- मेरे दिल की धड़कन...30/06/...
29/06/2024

🇮🇳

एमएस धोनी ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक साल बाद लिखी पोस्ट, टीम इंडिया के लिए बोले- मेरे दिल की धड़कन...

30/06/2024
भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था. अब 17 साल बाद यह ट्रॉफी भारत आ रही है.

"महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था."

भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.
भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है.
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया 17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी तो उसने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती. इस नतीजे के बाद सोशल मीडिया से दूर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए टीम इंडिया और फैंस को बधाई दी. धोनी ने कहा कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बर्थडे गिफ्ट दिया है. भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था.

29/06/2024
29/06/2024
 🇮🇳India lifts the world cup 🥳🏏भारत ने ख़त्म किया 11 साल का सूखा, द. अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब     ...
29/06/2024

🇮🇳
India lifts the world cup 🥳🏏
भारत ने ख़त्म किया 11 साल का सूखा, द. अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब

29/06/2024
29/06/2024
 🇮🇳"अभी 4 जून 2024 को आए चुनावी नतीजों में हमारे देश के मतदाताओं ने स्पष्ट और मजबूती के साथ अपना फैसला सुनाया है। यह एक ...
29/06/2024

🇮🇳

"अभी 4 जून 2024 को आए चुनावी नतीजों में हमारे देश के मतदाताओं ने स्पष्ट और मजबूती के साथ अपना फैसला सुनाया है। यह एक ऐसे प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का संकेत है, जिसने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को दैवीय दर्जा दे दिया था।

इस फैसले ने न केवल ऐसे दावों-दिखावों को नकार दिया है, बल्कि विभाजनकारी, कलह पूर्ण और नफरत की राजनीति को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए नरेंद्र मोदी के शासन की प्रकृति और शैली दोनों का परित्याग किया है।"

: The Hindu में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी का लेख

 🇮🇳    महाराष्ट्र जातीपातीतून बाहेर कसा पडणार? राज ठाकरेंनी अमेरिकेमध्ये सांगितला खास 'फॉर्म्युला'!29/06/2024मनसेचे अध्य...
29/06/2024

🇮🇳


महाराष्ट्र जातीपातीतून बाहेर कसा पडणार? राज ठाकरेंनी अमेरिकेमध्ये सांगितला खास 'फॉर्म्युला'!

29/06/2024
मनसेचे अध्यक्ष राज ठाकरे हे सध्या अमेरिकेच्या दौऱ्यावर आहे. सॅन होजेला बृहन्महाराष्ट्र मराठी मंडळाच्या अधिवेशनाला राज ठाकरे प्रमुख पाव्हणे होते.

महाराष्ट्रामध्ये आरक्षणाच्या मुद्यावरून ओबीसी आणि मराठा समाजामध्ये संघर्ष पेटला आहे. मनसेचे अध्यक्ष राज ठाकरे यांनी पुन्हा एकदा जातीपातीच्या राजकारणावर भाष्य केलं आहे. एवढंच नाहीतर, जातीपातीतून मी सगळ्यांना बाहेर काढेन आणि यासाठी मराठी माणूस हा दुवा असेल, असं मतं राज ठाकरेंनी व्यक्त केलं.

मनसेचे अध्यक्ष राज ठाकरे हे सध्या अमेरिकेच्या दौऱ्यावर आहे. सॅन होजेला बृहन्महाराष्ट्र मराठी मंडळाच्या अधिवेशनाला राज ठाकरे प्रमुख पाव्हणे होते. यावेळी राज ठाकरे यांची प्रकट मुलाखत घेण्यात आली. नेहमी प्रमाणे राज ठाकरे यांनी आपल्या शैलीत रोखठोक उत्तरं दिली. अभिनेते आनंद इंगळे आणि ज्येष्ठ पत्रकार अपर्णा वेलणकर यांनी ही मुलाखत घेतली होती. यावेळी राज ठाकरे यांना महाराष्ट्रात सुरू असलेल्या आरक्षणासाठी आंदोलनांबाबत विचारले असता राज ठाकरेंनी रोखठोक भूमिका मांडली.

‘महाराष्ट्र सध्या जातीपातीमध्ये अडकला आहे. पण महाराष्ट्राला यातून बाहेर काढलं पाहिजे. हा महाराष्ट्र यातून नक्कीच बाहेर पडेल आणि महाराष्ट्राला मी यातून बाहेर काढेन. महाराष्ट्रात राहणारा मराठी माणूस असेल किंवा महाराष्ट्राबाहेर राहणारा मराठी माणूस असेल. त्याला जोडणारा एक दुवा म्हणजे मराठी भाषा आहे. ही भाषा त्याने कधीही विसरता कामा नये, जिथं 2 मराठी माणसं एकत्र येतील तिथं त्यांनी एकमेकांशी मराठीतच बोललं पाहिजे, यातून जातीच्या भिंती निघून जातील आणि ‘मराठी’ म्हणून आपला एकसंध समाज उभा राहील, असं राज ठाकरे म्हणाले.

‘आज मोठ्या संख्येनं मराठी माणसं भारताबाहेर राहतात. तिथे त्यांनी त्यांचं एक जग उभं केलं आहे, ते तिथं यशस्वी झालेत, या सगळ्या प्रवासात त्यांनी जो अनुभव गोळा केला असेल, जगातील उत्तम कल्पना पाहिल्या असतील, त्या त्यांना महाराष्ट्रात आणाव्यात असं वाटत असेल, तर त्या त्यांनी आणण्यासाठी पूर्ण शर्थीने प्रयत्न करावेत, आणि हे करताना महाराष्ट्रात मला गृहीत धरलं तरी चालेल, असंही राज ठाकरे म्हणाले.

 🇮🇳    #पावसाळीअधिवेशन२०२४
29/06/2024

🇮🇳
#पावसाळीअधिवेशन२०२४


 🇮🇳Defense Minister Rajnath Singh And Other Leader Expressed Grief On Five Soldiers Lost Their Lives In Ladakhलद्दाख में...
29/06/2024

🇮🇳

Defense Minister Rajnath Singh And Other Leader Expressed Grief On Five Soldiers Lost Their Lives In Ladakh

लद्दाख में LAC के पास हुए हादसे में गई 5 जवानों की जान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने जताया दुख

29/06/2024
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में चीन की सीमा के पास नदी से टैंक को पार करवाने के अभ्यास में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल जब जवान अभ्यास कर रहे थे उसी वक्त नदी में तेज बहाव आया और पांच जवानों को बहाकर ले गया। इस हादसे में पांच जवानों की जान चली गई।

अमेज़न वार्डरोब रिफ्रेश सेल- फैशन और सौंदर्य उत्पादों पर 50-70% की छूट
नई दिल्ली: लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना के जवान दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक से नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान अचानक नदी का बहाव तेज हो गया जिसकी वजह से पांच जवान नदी में बह गए। सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच जवानों की जान चली गई है। बता दें कि ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा LAC के पास हुआ है।
राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया
लद्दाख में हुए इस दर्दनाक हादसे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा- लद्दाख में एक नदी के पार टैंक को ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई। जिसके बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी किया ट्वीट
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- लद्दाख में एक नदी पार करते समय एक जेसीओ सहित 5 भारतीय सेना के बहादुरों की जान जाने से हम बहुत दुखी हैं। इस दर्दनाक त्रासदी के शिकार हुए सैन्य कर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश हमारे वीर सैनिकों की सेवा को सलाम करने के लिए खड़ा है।

एएनआई से बात करते हु रक्षा अधिकारियों ने इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक जूनियर कमिनर ऑफिसर (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवानों की मौत हो गई है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी के शवों को खोज निकाला गया है और जिस टैंक पर जवान हादसे का शिकार हुए वो भारतीय सेना का टी-72 टैंक था। भारतीय सेना काफी लंबे वक्त से इस टैंक का इस्तेमाल कर रही है।

29/06/2024

दिमडी अन् ढोलकी l आप्पाच्या करामती l full comedy l ...

29/06/2024

Provided to YouTube by Universal Music GroupRam Jaane (From "Ram Jaane") · Udit Narayan · Alka Yagnik · Sonu NigamRam Jaane℗ 1995 Universal Music India Pvt. ...

One Song All My Friends
29/06/2024

One Song All My Friends

Provided to YouTube by Universal Music GroupRam Jaane (From "Ram Jaane") · Udit Narayan · Alka Yagnik · Sonu NigamRam Jaane℗ 1995 Universal Music India Pvt. ...

 🇮🇳ED से लेकर CBI चीफ तक चुनने में अब राहुल गांधी का होगा खास रोल28/06/2024राहुल गांधी लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन यानि न...
28/06/2024

🇮🇳

ED से लेकर CBI चीफ तक चुनने में अब राहुल गांधी का होगा खास रोल

28/06/2024
राहुल गांधी लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन यानि नेता विपक्ष होंगे. इसे छाया प्रधानमंत्री भी कहते हैं. अब उनकी भूमिका प्रवर्तन निदेशालय से लेकर सीबीआई चीफ चुनने में खास होगी.

10 सालों बाद लोकसभा में होगा नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष कई अहम समितियों में होता है
उसके पास कई खास अधिकार होते हैं
18वीं लोकसभा में कांग्रेस के लिए वो हुआ है, जो पिछली दो लोकसभा में नहीं हो सका. वर्ष 2014 में सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस को लोकसभा में पहली लीडर ऑफ अपोजिशन यानि नेता प्रतिपक्ष का पद मिला है. ये संवैधानिक पद राहुल गांधी संभालेंगे. ये ऐसा पद है जिसे खास रूतबा और पॉवर मिलता है. सरकार की सभी महत्वपूर्ण कमेटियों में उसे जगह मिलती है. तमाम शीर्ष सरकारी एजेंसियों के प्रमुख पदों की नियुक्ति में उसकी भी मंजूरी मायने रखती है.

विपक्ष के एक बड़े वर्ग को उम्मीद थी कि कांग्रेस के 10 साल में पहली बार इस प्रतिष्ठित पद का पात्र होने के बाद गांधी विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालेंगे. 16वीं और 17वीं लोकसभा में विपक्ष का कोई नेता नहीं था क्योंकि कांग्रेस के पास एलओपी का दर्जा पाने के लिए जरूरी 56 सीटें नहीं थीं. इस बार कांग्रेस के पास लोकसभा में 99 सीटें हैं. एलओपी का दर्जा और भत्ते कैबिनेट मंत्री के बराबर होते हैं.

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं. उनसे पहले उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी इस पद पर रह चुके हैं.

1989-90 में राजीव गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले गांधी परिवार के पहले सदस्य बने. 1999-2004 में सोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता का पद संभाला.

शीर्ष जांच एजेंसियों के प्रमुखों के चयन में भी होगा रोल
कई संयुक्त संसदीय पैनलों में होने के अलावा, नेता प्रतिपक्ष कई चयन समितियों का भी हिस्सा होते हैं, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति करती है. साथ ही वह केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग जैसे वैधानिक निकायों के प्रमुखों की नियुक्ति करने वाली समितियों का भी सदस्य होता है.

राहुल गांधी के विपक्ष के नेता का पद संभालने का मतलब यह भी है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर चुनाव आयुक्त, केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक, केंद्रीय सतर्कता आयोग के अध्यक्ष, मुख्य सूचना आयुक्त और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जैसे प्रमुख पदाधिकारियों का चयन करना होगा. इन सभी पदों का चयन एक पैनल द्वारा किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष शामिल रहते हैं. अब तक राहुल गांधी कभी मोदी के साथ किसी पैनल में शामिल नहीं हुए हैं.

साथ ही वह एनएचआरसी और लोकपाल जैसे वैधानिक निकायों के प्रमुखों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार विभिन्न चयन समितियों के सदस्य होने के भी हकदार हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन में भी होगी भूमिका
चुनाव आयोग में आयुक्तों और मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए जो कमेटी बनती है, उसमें भी नेता प्रतिपक्ष को जगह मिलती है. इस पद को संसद में विपक्ष के नेताओं के वेतन और भत्ते अधिनियम, 1977 के माध्यम से वैधानिक मान्यता प्राप्त हुई.

राहुल गांधी 2004 से लोकसभा के सदस्य हैं. उन्होंने कुछ समय पहले हुए लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में रायबरेली और केरल में वायनाड से जीत हासिल की. ​​इसके बाद उन्होंने रायबरेली को बरकरार रखा, जो लंबे समय से गांधी परिवार से जुड़ा हुआ निर्वाचन क्षेत्र है, और वायनाड को खाली कर दिया, जहां से कांग्रेस उनकी बहन और वरिष्ठ पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारेगी.

क्यों ब्रिटेन में नेता प्रतिपक्ष कहा जाता है शैडो प्राइम मिनिस्टर
ब्रिटिश संसद में विपक्ष के नेता को ‘छाया प्रधानमंत्री’ कहा जाता है, ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह मौजूदा सरकार के गिरने पर सरकार संभालने के लिए हमेशा तैयार रहता है. वहां विपक्ष का नेता एक छाया मंत्रिमंडल भी बनाता है. इस प्रकार वेस्टमिंस्टर परंपरा के तहत इस संसदीय पदाधिकारी की भूमिका न केवल सरकार का विरोध और आलोचना करना है, बल्कि मौजूदा सरकार के गिरने की स्थिति में वैकल्पिक सरकार बनाने की जिम्मेदारी भी लेना है.

चूंकि संसदीय प्रणाली पारस्परिक सहनशीलता पर आधारित है, इसलिए विपक्ष का नेता प्रधानमंत्री को शासन करने देता है और बदले में उसे विरोध करने की अनुमति होती है. सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में उसकी सक्रिय भूमिका सरकार जितनी ही महत्वपूर्ण है.

 🇮🇳It's South Africa vs India in the summit clash! 🇿🇦🏆🇮🇳Both of the unbeaten teams South Africa and India will meet each...
28/06/2024

🇮🇳

It's South Africa vs India in the summit clash! 🇿🇦🏆🇮🇳

Both of the unbeaten teams South Africa and India will meet each other in Finals in Barbados, on 29th June! 🔥

27/06/2024
27/06/2024
27/06/2024
 🇮🇳T20 World Cup Semifinal 2024
27/06/2024

🇮🇳
T20 World Cup Semifinal 2024

27/06/2024
26/06/2024
 🇮🇳   UP पुलिस का मानवीय चेहरा...वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को कैंसर से पीड़ित एक बच्चे ने ADG का चार्ज संभ...
26/06/2024

🇮🇳

UP पुलिस का मानवीय चेहरा...वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को कैंसर से पीड़ित एक बच्चे ने ADG का चार्ज संभाला. बच्चा ब्रेन कैंसर से पीड़ित है और उसकी अंतिम इच्छा IPS अफसर बनने की थी.

One Song All My Friends
26/06/2024

One Song All My Friends

Khayal With Ouseppachan Manjari Singing...!Original singer..jagjit singh............lyrics..waseem brailvi........aap ko dekh kar dekhta reh gayaa..kya kahun...

 🇮🇳नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिलेंगे कई अधिकार, जानिए क्‍यों बेहद अहम है ये पद26/06/2024कांग्रेस नेता राहुल गांधी लो...
26/06/2024

🇮🇳

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिलेंगे कई अधिकार, जानिए क्‍यों बेहद अहम है ये पद

26/06/2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. नेता प्र‍तिपक्ष का पद बेहद महत्‍वपूर्ण होता है. आइए जानते हैं कि राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष होने से उन्‍हें कौनसे अधिकार और सुविधाएं मिलने जा रही हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब संसद में नई भूमिका में नजर आएंगे. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस ने प्रोटेम स्‍पीकर भतृहरि महताब को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है. 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद पिछले करीब 10 साल से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहा है. हालांकि अब राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे. भारतीय लोकतंत्र में कई ऐसे पद हैं, जो बेहद शक्तिशाली माने जाते हैं. इनमें नेता प्र‍तिपक्ष का पद भी शामिल है. शायद यही कारण है कि राहुल गांधी इसके लिए तैयार हुए है. राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा और उसी के अनुरूप सैलेरी ओर सुविधाएं दी जाएंगी.

नेता प्रतिपक्ष के पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है. हालांकि सिर्फ यही कारण नहीं है, जिसके कारण यह पद बेहद महत्‍वपूर्ण माना जाता है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष विपक्ष की जिम्‍मेदारी निभाने के साथ ही कई संयुक्‍त संसदीय पैनलों और चयन समितियों का भी हिस्‍सा होता है. इनमें सीबीआई के डायरेक्‍टर, सेंट्रल विजिलेंस कमिश्‍नर, भारत निर्वाचन आयोग के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और चुनाव आयुक्‍तों की नियुक्ति, मुख्‍य सूचना आयुक्‍त, लोकायुक्‍त और राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों को चुनने वाली समितियां शामिल हैं. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का इन फैसलों में सीधी दखल होगी. इन कमेटियो के फैसलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सहमति भी जरूरी होगी.

राहुल गांधी सीबीआई और ऐसी ही दूसरी एजेंसियों को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. ऐसे में अब इन एजेंसियों के शीर्ष पदों पर निय‍ुक्ति में उनकी भी अहम भागीदारी होने जा रही है.

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी लेखा समिति के भी प्रमुख होंगे. ऐसे में सरकार के आर्थिक फैसलों पर बारीक नजर रखेंगे और उनकी समीक्षा भी कर सकेंगे. लेखा समिति ही सरकारी खर्च की जांच करती है, ऐसे में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के साथ ही यह जिम्‍मेदारी भी अपने आप मिलने जा रही है

ये होती है नेता प्रतिपक्ष की सैलरी और मिलती हैं ऐसी सुविधाएं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने वाले सांसद को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन मिलता है और उसी के अनुरूप भत्ते और अन्‍य सुविधाएं मिलती हैं. नेता प्रतिपक्ष को हर महीने 3.30 लाख रुपये की सैलेरी मिलती है. साथ ही कैबिनेट मंत्री के आवास के स्‍तर का बंगला मिलता है. साथ ही कार मय ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जाती है. साथ ही जिम्‍मेदारी निभाने के लिए 14 लोगों का स्टाफ भी होता है.

राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी रह चुके हैें नेता प्रतिपक्ष

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्‍य हैं. उनके पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी दोनों ही नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. राजीव गांधी 18 दिसंबर 1989 से 24 दिसंबर 1990 तक इस पद पर रहे हैं. वहीं उनकी मां सोनिया गांधी 13 अक्‍टूबर 1999 से 6 फरवरी 2004 तक इस पद पर रही हैं.

नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी हैं 54 सांसद

आखिरी बार 2009 से 2014 तक सुषमा स्वराज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष थीं. हालांकि उनके बाद यह पद अब राहुल गांधी को मिला है. 10 साल तक नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के पीछे की वजह थी कि 2014 और 2019 के चुनावों में किसी भी विपक्षी दल के 54 सांसद नहीं जीते थे. नियमों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए लोकसभा की कुल सीटों के 10% यानी 54 सांसद आपके पास होने चाहिए. दोनों ही बार कांग्रेस के इतने सांसद नहीं थे. हालांकि इस बार कांग्रेस 99 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष का पद लेने के लिए अनिच्छुक थे. हालांकि उन्होंने पार्टी की मांगों को मान लिया और उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी ने भी उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.

 🇮🇳राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान26/06/2024कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि मह...
25/06/2024

🇮🇳

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान

26/06/2024
कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को नेता विपक्ष चुने जाने की सूचना दे दी गई है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को कांग्रेस की ओर से पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है. राहुल गांधी को अब कैबिनेट रैंक का दर्जा मिलेगा.

बताया जाता है कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का फैसला लिया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर इंडिया अलायंस की बैठक हुई. जिसमें लगभग सभी पार्टी के नेता मौजूद थे. इसी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई और फिर राहुल गांधी को इस पद की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा गया.

कांग्रेस में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की उठ रही थी मांग

लोकसभा चुनाव के परिणाम आन के बाद से कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठ रही थी. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया था. इसके बाद राहुल गांधी ने इस पर फैसला लेने को लेकर पार्टी से कुछ वक्त भी मांगा था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर इंडिया अलायंस की बैठक हुई. जिसमें लगभग सभी पार्टी के नेता मौजूद थे. इसी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई और फिर राहुल गांधी को इस पद की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा गया.

राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के कांग्रेस के फैसले की जानकारी देते हुए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर' (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है.

राहुल गांधी संसद में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे
राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली है.

Address

Nashik
422003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharashtra, Janrliest: Jitesh Patil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maharashtra, Janrliest: Jitesh Patil:

Videos

Share