NG news Narwana

NG news Narwana NG NEWS HARYANA
contact.no. 8708713988
(3)

15/01/2025
20 जनवरी को कैथल में चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता देंगे भावभीनी श्रद्धांजलि : चौधरी बृजेंद्र स...
15/01/2025

20 जनवरी को कैथल में चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता देंगे भावभीनी श्रद्धांजलि : चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला

नरवाना से हजारों कार्यकर्ता कैथल पहुंचकर करेंगे किसान मजदूर मसीहा को नमन।

नरवाना,15 जनवरी 2025
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान ,मजदूर, गरीब मसीहा चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर 20 जनवरी को कैथल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै।इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी को नमन करेंगे।
इस कार्यक्रम में नरवाना क्षेत्र से भी हजारों कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सुरजेवाला भवन, नरवाना में कांग्रेस के जोन इंचार्ज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी के चाचा जी चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई। इस बैठक में वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, भारतभूषण गर्ग, सुशील कौशिक एडवोकेट, देवेंद्र सिंह मंटा रसीदां, हवा सिंह नैन जाजनवाला, छोटा सिंह तलवार, युवा कांग्रेस प्रधान अभिषेक कान्हाखेड़ा, एनएसयूआई प्रधान सुखदेव उझाना, छन्ना सैनी, रामनिवास लौन, राजबीर सच्चाखेड़ा,नसीब खरड़वाल, किताब अमरगढ़,डा. शमशेर अमरगढ़, बिरछभान फुलियां, सुभाष खरल, मनदीप गुरथली, ईश्वर जुलहेड़ा, लीलू ढ़ाकल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में 20 जनवरी को होने वाली श्रद्धांजलि सभा में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने के लिए तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने जीवन पर्यंत किसान मजदूर गरीब और शोषित की आवाज को बुलंद किया।उन्होंने भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए देश के हर कोने में किसान कमेरे वर्ग के हकों की आवाज को सशक्त किया।सुरजेवाला जी अपने जीवन कार्यकाल में राज्यसभा सांसद भी रहे।बत्तौर सांसद सुरजेवाला जी ने संसद में हर वर्ग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।इसके अलावा शमशेर सिंह सुरजेवाला जी हरियाणा में कई बार मंत्री पद पर भी काबिज रहे। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला द्वारा किसानों की ऋण अदायगी न करने पर कुर्की व गिरफ्तारी के कानून को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया गया।उनकी मांग को मानते हुए सरकार ने दोनों काले कानूनों पर रोक लगाई।

सुरजेवाला जी ने कर्ज के तले दबे किसानों की आत्महत्या के मामले पर भी लंबा संघर्ष किया।उन्होंने 12 अक्टूबर 1998 को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को नरवाना क्षेत्र से ऐसी विधवाओं को मिलवाया ,जिनके पतियों ने कर्ज तले दबकर जान दी थी।उन्होंने किसानों के 12% ब्याज राशि को भी घटाकर 4% करवाया।सुरजेवाला जी ने समय-समय पर दलितों और पिछड़ों की आवाज को भी सशक्त किया।

15/01/2025

बड़ी खबर कैबिनेट कृष्ण बेदी मंत्री के आदेशों की अवहेलना

15/01/2025

बीजेपी सरकार का 100 दिन का लेखा-जोखा में कर्मचारियों को साथ धोखा नरवाना में ?

14/01/2025

नरवाना में मकर संक्रांति पर ऐसा होता है क्या दूसरे शहरों में भी ऐसा होता है कमेंट करें

12/01/2025

₹100 ₹200 ₹300 में ब्रांडेड जूते स्वेटर कपड़े उत्तर भारत की सबसे बड़ी कंपनी पहुंची नरवाना मितासो होटल में

11/01/2025

भयंकर एक्सीडेंट नरवाना में

11/01/2025

करोड़ों रुपए की विदेशी मशीन नरवाना में करेगी बड़ा कारनामा

11/01/2025

बड़ी खबर खनोरी बॉर्डर पर डल्लेवाल के पास रणदीप सिंह सुरजोवाला ने पहुंचकर पीएम मोदी और नायब सैनी मुख्यमंत्री से पूछे यह प्रश्न #अभी तक पहचान नहीं इस वीडियो को देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे एक मां ने अपना लाल खाया तीन सीरियस नरवाना में बड़ा भयंकर एक्सीडें # #चेतन लाडो बेटी को निकालने में सभी सरकारी तंत्र हुए फे*ल #कोट*पूत*ली में बोर*वेल में चे*तना की चीख और रो*ने की आवाज लोग बाहर रो रहे सबकोरु*लाया #चेतनकीबोरवेलमेआखिरीहलचलजिंदगीकी #मां की आंखों में आंसू बोरवेल से निकली चेतना कपड़े में लिपटी हुई ://youtube.com/shortsQOe4AeingWE?feature=share चेतना की हालत देख लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक मां हुई बेहोश # # # # # v # #

09/01/2025

बिग धमाका एनिवर्सरी पर octave,Puma पर दो के साथ एक फ्री

06/01/2025

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नरवाना में

05/01/2025

गुर्थली गांव में बड़े भव्य तरीके से गुरु गोविंद सिंह की जयंती समारोह

Address

Narwana

Telephone

+918708713988

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NG news Narwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NG news Narwana:

Videos

Share