Pawan Dongli

Pawan Dongli News and Views

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटि- कोटि नमन | ----------------------------------------------...
18/11/2024

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटि- कोटि नमन |
----------------------------------------------------
आपका अपना - पवन चौधरी 'दौगंली'।
----------------------------------------------------
Please click on Like Page and share :- https://www.facebook.com/Pawan-Dongli-1854372497953293
---------------------------------------------------

भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंकने वाले बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को तत्कालीन बंगाल में बर्दवान जिले के ओरी गांव में हुआ था. कानपुर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनकी भगत सिंह से भेंट हुई. यह 1924 की बात है. भगत सिंह से प्रभावित होकर बटुकेश्वर दत्त उनके क्रांतिकारी संगठन हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन से जुड़ गए. उन्होंने बम बनाना भी सीखा. क्रांतिकारियों द्वारा आगरा में एक बम फैक्ट्री बनाई गई थी जिसमें बटुकेश्वर दत्त ने अहम भूमिका निभाई.
आठ अप्रैल 1929. तत्कालीन ब्रितानी संसद में पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाया गया था. इसका मकसद था स्वतंत्रता सेनानियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को ज्यादा अधिकार देना. इसका विरोध करने के लिए बटुकेश्वर दत्त ने भगत सिंह के साथ मिलकर संसद में बम फेंके. ये ध्यान खींचने के लिए किए गए धमाके थे जिनके साथ अपने विचार रखते पर्चे फेंके गए थे. इस विरोध के कारण यह बिल एक वोट से पारित नहीं हो पाया. ये दोनों क्रांतिकारी वहां से भागे नहीं और स्वेच्छा से गिरफ्तार हो गए.
बाद में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी हुई जबकि बटुकेश्वर दत्त को काला पानी की सज़ा. फांसी की सजा न मिलने से वे दुखी और अपमानित महसूस कर रहे थे. बताते हैं कि यह पता चलने पर भगत सिंह ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी. इसका मजमून यह था कि वे दुनिया को यह दिखाएं कि क्रांतिकारी अपने आदर्शों के लिए मर ही नहीं सकते बल्कि जीवित रहकर जेलों की अंधेरी कोठरियों में हर तरह का अत्याचार भी सहन कर सकते हैं. भगत सिंह ने उन्हें समझाया कि मृत्यु सिर्फ सांसारिक तकलीफों से मुक्ति का कारण नहीं बननी चाहिए.
बटुकेश्वर दत्त ने यही किया. काला पानी की सजा के तहत उन्हें अंडमान की कुख्यात सेल्युलर जेल भेजा गया. वहां से 1937 में वे बांकीपुर केन्द्रीय कारागार, पटना लाए गए. 1938 में उनकी रिहाई हो गई. कालापानी की सजा के दौरान ही उन्हें टीबी हो गया था जिससे वे मरते-मरते बचे. जल्द ही वे महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े. उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया. चार साल बाद 1945 में वे रिहा हुए.
1947 में देश आजाद हो गया. नवम्बर, 1947 में बटुकेश्वर दत्त ने शादी कर ली और पटना में रहने लगे. लेकिन उनकी जिंदगी का संघर्ष जारी रहा. कभी सिगरेट कंपनी एजेंट तो कभी टूरिस्ट गाइड बनकर उन्हें पटना की सड़कों की धूल छाननी पड़ी. बताते हैं कि एक बार पटना में बसों के लिए परमिट मिल रहे थे. बटुकेश्वर दत्त ने भी आवेदन किया. परमिट के लिए जब पटना के कमिश्नर के सामने पेशी हुई तो उनसे कहा गया कि वे स्वतंत्रता सेनानी होने का प्रमाण पत्र लेकर आएं. हालांकि बाद में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को जब यह बात पता चली तो कमिश्नर ने बटुकेश्वर से माफ़ी मांगी थी.
भगत सिंह ने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा कि वे दुनिया को दिखाएं कि क्रांतिकारी अपने आदर्शों के लिए मर ही नहीं सकते बल्कि जीवित रहकर जेलों की अंधेरी कोठरियों में हर तरह का अत्याचार भी सहन कर सकते हैं.
1964 में बटुकेश्वर दत्त अचानक बीमार पड़े. पटना के सरकारी अस्पताल में उन्हें कोई नहीं पूछ रहा था. इस पर उनके मित्र चमनलाल आजाद ने एक लेख में लिखा, 'क्या दत्त जैसे कांतिकारी को भारत में जन्म लेना चाहिए, परमात्मा ने इतने महान शूरवीर को हमारे देश में जन्म देकर भारी भूल की है. खेद की बात है कि जिस व्यक्ति ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए प्राणों की बाजी लगा दी और जो फांसी से बाल-बाल बच गया, वह आज नितांत दयनीय स्थिति में अस्पताल में पड़ा एड़ियां रगड़ रहा है और उसे कोई पूछने वाला नहीं है.'
बताते हैं कि इस लेख के बाद सत्ता के गलियारों में थोड़ी हलचल हुई. तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा और पंजाब के मंत्री भीमलाल सच्चर ने आजाद से मुलाकात की. पंजाब सरकार ने बिहार सरकार को एक हजार रुपए का चेक भेजकर वहां के मुख्यमंत्री केबी सहाय को लिखा कि यदि पटना में बटुकेश्वर दत्त का इलाज नहीं हो सकता तो राज्य सरकार दिल्ली या चंडीगढ़ में उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार है.
इस पर बिहार सरकार हरकत में आयी. दत्त के इलाज पर ध्यान दिया जाने लगा. मगर तब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी. 22 नवंबर 1964 को उन्हें दिल्ली लाया गया. यहां पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था जिस दिल्ली में उन्होंने बम फोड़ा था वहीं वे एक अपाहिज की तरह स्ट्रेचर पर लाए जाएंगे.
बटुकेश्वर दत्त को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में पता चला कि उनको कैंसर है और उनकी जिंदगी के कुछ ही दिन बाकी हैं. कुछ समय बाद पंजाब के मुख्यमंत्री रामकिशन उनसे मिलने पहुंचे. छलछलाती आंखों के साथ बटुकेश्वर दत्त ने मुख्यमंत्री से कहा, 'मेरी यही अंतिम इच्छा है कि मेरा दाह संस्कार मेरे मित्र भगत सिंह की समाधि के बगल में किया जाए.'
उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई. 17 जुलाई को वे कोमा में चले गये और 20 जुलाई 1965 की रात एक बजकर 50 मिनट पर उनका देहांत हो गया. बटुकेश्वर दत्त की अंतिम इच्छा को सम्मान देते हुए उनका अंतिम संस्कार भारत-पाक सीमा के करीब हुसैनीवाला में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की समाधि के पास किया गया ।

16/11/2024

लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अहम योगदान देने वाले सभी पत्रकारों एवं प्रेस से जुड़े सभी साथियों को #राष्ट्रीय_प्रेस_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं अपने मित्र दीपक चौहान, नांगल चौधरी के साथ।
05/11/2024

मैं अपने मित्र दीपक चौहान, नांगल चौधरी के साथ।

अटेली के पूर्व विधायक व अहीरवाल क्षेत्र के दबंग नेता नरेश यादव जी का निधन! l ईश्वर, नरेश यादव जी की आत्मा को शांति दे व ...
05/11/2024

अटेली के पूर्व विधायक व अहीरवाल क्षेत्र के दबंग नेता नरेश यादव जी का निधन! l ईश्वर, नरेश यादव जी की आत्मा को शांति दे व परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दे!
नहरी पानी के लिए नरेश यादव जी का सँघर्ष इलाके को सदा याद रहेगा! क्षेत्र के हित व नहरी पानी के लिए नरेश यादव जी ने बहुत लाठियाँ खाई व जनता के हित के लिए बहुत आंदोलन किए! उनका सँघर्ष हमारे लिए प्रेरणादायक है!
नरेश यादव जी का यूँ इस कदर चले जाना अत्यंत दुखदायी है! ओम शांति ओम🙏

लोगों की रक्षा करने के लिए एक ऊंगली पर पहाड़ उठाया , उन्हीं कृष्णा की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पर्व आया । गोवर्धन पर्व...
02/11/2024

लोगों की रक्षा करने के लिए एक ऊंगली पर पहाड़ उठाया , उन्हीं कृष्णा की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पर्व आया । गोवर्धन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

01/11/2024

जित दूध दही का खाणा,
ट्यूबवैल नीचे का नहाणा,
रागणिया का गाणा,
बैठक में ताश बजाणा,
चार भाइयां का हुक्का गुड़गुड़ाणा। बिना जान पिछाण के बी दूसरै नै भाई बताणा,
इसलिए ही तो सुपर हिट सै म्हारा हरियाणा।।
आप सभी को हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।

01/11/2024

आप सभी को हरियाणा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी जी दोनों लोह व्यक्तित्व वाले थे। ----------------------------------आपका अपना - पवन चौधरी 'दौग...
31/10/2024

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी जी दोनों लोह व्यक्तित्व वाले थे।
----------------------------------
आपका अपना - पवन चौधरी 'दौगंली'।
-----------------------------------

प्रसन्नता व प्रकाश के पर्व दीपावली पर आपको सपरिवार मेरी और मेरे परिवार की ओर से बहुत - बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐ...
31/10/2024

प्रसन्नता व प्रकाश के पर्व दीपावली पर आपको सपरिवार मेरी और मेरे परिवार की ओर से बहुत - बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख, सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ एक बार फिर बहुत बहुत बधाई l आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय l 🪔ll शुभ दीपावली ll*🎉🎉 🌹🎁🙏
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ l आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।
30/10/2024

आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ l आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।

दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौट कर आएगा : दयानंद सरस्वती जी अपने विचारों से पूरे विश्व को प...
30/10/2024

दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौट कर आएगा : दयानंद सरस्वती जी

अपने विचारों से पूरे विश्व को प्रकाशित करने वाले महान स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन ।
----------------------------------
आपका अपना - पवन चौधरी 'दौगंली'।
--------------------------

धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे l आप...
29/10/2024

धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे l आपका अपना-पवन दौंगली भारतीय।

20/10/2024

अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं l
#करवा_चौथ #नांगलचौधरी

अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं l  #करवा_चौथ
20/10/2024

अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं l
#करवा_चौथ

17/10/2024

बहन आरती राव और श्रुति चौधरी को मंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकमनाएं l

17/10/2024

हरियाणा सरकार को बधाई। उम्मीद करते हैं कि आप हरियाणा को अगले 5 साल में विकसित हरियाणा बना देंगे।

Address

Narnaul
123001

Telephone

9417131150

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Dongli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Dongli:

Videos

Share

Category

I Love my India........ Jai Jawan - jai Kishan

I had a simple goal in life: to be true to my parents and our country as an honorable son, a caring brother, and a good citizen. Dream is to do something extraordinary in life for the betterment of the coming generation.

एक साधारण भारतीय जिसके लिए सबसे पहले भारत है .... ! जय हिन्द जय भारत ... !!

धर्म की रक्षा करोगे, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। धर्म-हिन्दू, मुस्लिम नहीं, प्रकृति का नियम है, सत्कर्म है।

तन-मन-धन से राष्ट्रसेवा ! हम रहे या न रहे, ये देश रहना चाहिए।