अपना भिखनाठोरी

अपना भिखनाठोरी bhikhnathori

आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना जय हो छठी मईया 🙏🙏🙏
07/11/2024

आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना
जय हो छठी मईया 🙏🙏🙏

05/11/2024

लोकआस्था के महापर्व छठ पुजा आज के नहाय खाय से शुरू ,आज से चार दिन चलेवाला ई महापर्व छठ के सभी के हु के शुभकामना

जय हो छठी मईया 🙏🙏

25/03/2024
आज के प्रमुख समाचार पत्रों में मो.परवेज आलम ने अपने घर परिवार के साथ साथ अपने जनभूमि भिखनाठोरी वासी सब का भी सिना गर्ब स...
24/03/2024

आज के प्रमुख समाचार पत्रों में मो.परवेज आलम ने अपने घर परिवार के साथ साथ अपने जनभूमि भिखनाठोरी वासी सब का भी सिना गर्ब से ऊंचा कर दिया है।समस्त ग्राम वासी आपकी उज्वल भभिष्य की कामना करता है।

देश जब से आजाद हुआ है तब से भीखनाथोरी के लोगो का कोई न कोई परेशानी हमेशा लगी ही रहती है।उसमे से ही एक है।पानी की परेशानी...
08/03/2024

देश जब से आजाद हुआ है तब से भीखनाथोरी के लोगो का कोई न कोई परेशानी हमेशा लगी ही रहती है।उसमे से ही एक है।पानी की परेशानी । यहां सांसद से लेकर , माननीय मुख्य मंत्री उप मुख्यमंत्री से लेकर बड़े बड़े राजनेतीकार भी आ चुके हैं ये सब लोगो आने और जाने के बाद यहां के लोगो में कुछ उम्मीद तो जागती है।की कुछ तो राहत मिलेगी इन परेसनियो से लेकिन कुछ दिन के बाद परेशानी वही रहती है। यहां प्रधान मंत्री नल जल योजना से लेकर phd विभाग के द्वारा कई सारी बोरिंग लगाई गई ।ये सब तो कुछ दिन चले लेकिन इसकी समय से मेंटनेंस न होने के कारण सारी बोरिंग खराब पड़े हुए हैं।किसी की phd विभाग द्वारा मोटर निकाल लिया गया है तो किसी का सोलर फूटे पड़े हुए है।ये सब की जानकारी यहां के जनप्रतिनिधि के द्वारा phd के जेई से लेकर इस पंचायत के मुखिया को भी फोन के माध्यम से बताया गया लेकिन आज तक कोई निदान नहीं निकाल पाया है।जिसको लेकर यहां के लोगो को पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही हैं।अंततः आपको लोगो से आग्रह हैं कि जितने भी पत्रकार अपने परकासन के माध्यम सेऔर सोसल मीडिया वाले अपने माध्यम जितना हो सके उतना फैलाए जिससे यहां की परेसनिया हमारे सतेधारियो के पास पहुंचे। #जलविभाग #नीतीशकुमार #बिहार सरकार🙏🙏🙏🙏

10/11/2023

आपको और आपके परिवार को पँचदिवसीय महापर्व दीपोत्सव के प्रथम दिवस धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
आरोग्य तथा सम्पदा के देवता,
भगवान धन्वन्तरि आपको सपरिवार धनधान्य से परिपूर्ण कर अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे🙏🏻

भिखनाठोरी में आए दिन जर्जर स्कूल के टूटे फुट्टे छत के  सिल्ली से बच्चों का सिर फुट रहा है तो कभी चोट लग जा रहा है।लेकिन ...
16/10/2023

भिखनाठोरी में आए दिन जर्जर स्कूल के टूटे फुट्टे छत के सिल्ली से बच्चों का सिर फुट रहा है तो कभी चोट लग जा रहा है।लेकिन बिहार सरकार या गौनाहा प्रखंड के कोई भी अधिकारी द्वारा इसपे ध्यान नहीं जा रहा है।जो नया स्कूल।बनने वाला भी था ।उसको 10 साल से भी ज्यादा हो गया लेकिन वन विभाग द्वारा रोक लगाने के बाद आज तक वह वैसे ही पड़ा हुआ है।अगर आगे चल कर कोई बड़ी अनहोनी होती है। तो इसका कौन जिम्मेवार होगा। #बिहार सरकार #नीतीश कुमार Bihar #गौनाहा प्रखंड #शिक्षा विभाग

बहुत ही दुखद और गर्व की बात है कि आज गाँव  #मानपुर_पुरैनिया के निवासी   ान  #रामलखन_बंठा, जो छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ...
08/10/2023

बहुत ही दुखद और गर्व की बात है कि आज गाँव #मानपुर_पुरैनिया के निवासी ान #रामलखन_बंठा, जो छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गये। ओम शांति 😥😥😭😭
िंद_जय_भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳

26/07/2023

आज एसएसबी द्वारा भिखना ठोरी नदी मे नेपालियों द्वारा नो मैन्स लैंड के जमीन में बांध लगाने से रोका गया ।नेपाल हमेशा भिखना ठोरी बॉर्डर में कुछ न कुछ ऐसा काम करता है जिससे बॉर्डर की स्थिति बिगड़ी रहती है।आज भी वही हुआ है। ये सब देख कर रोक लगाने गई एसएसबी टीम पर नेपाली कुछ नागरिक एसएसबी पर आक्रोशित भी हुए। लेकिन एसएसबी द्वारा सब कन्ट्रोल कर लिया गया।वही नेपाल की प्रशासन मुखदर्शक बन कर खड़ा रही। #बिहारसरकर #नीतीश कुमार

अब तो शर्म कर लो बिहार सरकार एक छोटा सा देश नेपाल अपनी जमीन बचाने और अपनी लोगो का घर बचाने के लिए इतना  कुछ कर रहा है। प...
22/06/2023

अब तो शर्म कर लो बिहार सरकार एक छोटा सा देश नेपाल अपनी जमीन बचाने और अपनी लोगो का घर बचाने के लिए इतना कुछ कर रहा है। पड़ोसी देश अपनो के लिए तो बहुत कुछ कर रही है। लेकिन वही बिहार सरकार अपने राज्य के एक छोटे से गांव को नहीं बचा पा रही 2017 में आई बाढ़ के कारण भिखना ठोरी के दर्जनों घर नदी में समा गई उसके बाद बांध भी लगा भी तो बोरी में बालू पत्थर डाल के लगा जिसकी आयु 5 साल बताई गई थी लेकिन वो 1 साल के अंदर में ही फट के नदी में गिरना चालू हो गया था। उसके बाद ना ही आज तक कोई यहां बांध लगी है।और ना ही इसका देखरेख करने कोई आया है।बदहाल की जिंदगी जी रहे भिखना ठोरी के लोगो पर कुछ तो रहम खाओ बिहार सरकार।रही बात इस बांध की तो इसको अभी की अभी रोक लगवाई जाए क्योंकि जहा बांध लग रहा है।वो नो मैन्स लैंड में आती है।और ये बांध लगने से भिखना ठोरी गांव ही नहीं वहा का जंगल को भी बाढ़ के पानी से कटने का संभावना है।

कल भिखनाठोरी में माननीय सांसद श्री सतीश चन्द्र दुबे जी और विधायिका श्री मति भागीरथी देवी जी का आगमन हुआ था। जिसमे स्थानी...
01/06/2023

कल भिखनाठोरी में माननीय सांसद श्री सतीश चन्द्र दुबे जी और विधायिका श्री मति भागीरथी देवी जी का आगमन हुआ था। जिसमे स्थानीय लोगो द्वारा लिखित (1) वन विभाग द्वारा रोक लगाए हुए पके मकान बनाने की अनुमति मिले (2)रेल दुबारा चालू हो ,(3) यहाँ के लोगो को जमीनी पट्टा मिले (4) पानी और बिजली की समस्या खत्म हो (5,) यहां आने जाने के लिए अच्छे सड़क हो ।यह सब समस्याओं को सुने और उसको खत्म करने का आश्वासन दिए। भिखनाठोरी 110 सालो से यह सब समस्याओं से जूझ रहा है।लेकिन आज तक इसका कोई निदान नहीं निकल सका।मिला है तो सिर्फ आश्वासन।
लेकिन सांसद जी के आने से यहां के लोगो में फिर से उम्मीद जगी है की सायद कुछ हो जाए।

आखिर चल क्या रहा है वन विभाग द्वारा।ना ही भिखनाठोरी जंगल में कुछ घूमने वाला है। और ना ही कुछ देखने वाला। अगर जंगल में कु...
22/05/2023

आखिर चल क्या रहा है वन विभाग द्वारा।ना ही भिखनाठोरी जंगल में कुछ घूमने वाला है। और ना ही कुछ देखने वाला। अगर जंगल में कुछ दिखता है तो वह है पेड़ पौधे और कुछ झाड़ियां। आय दिन वन विभाग द्वारा भवानीपुर चेकनाखा पे आम लोगो द्वारा पैसा वसूला जा रहा है।और इसका विरोध करने पे वहा के वन रक्षी द्वारा हमेशा मारपीट का मामला सामने आता है।हमने कई दफा इसके बारे में लिखा लेकिन अभी तक इसका कोई जांच नहीं हुवा है।अगर वन विभाग द्वारा पैसा वाशुला जा रहा है।तो क्यों और किस आधार पे वसूला जा रहा है।ना भिखना ठोरी में कोई पिकनिक स्पॉट हैं ना कुछ देखने वाला है यहाँ लोग आते हैं।तो वो लोग सिर्फ नेपाल घूमने आते हैं।क्योंकी जो भी घूमने और देखने का चीज है वो नेपाल में हैं। यहां तक कि यहां आने के लिए अच्छी सड़क भी नहीं है।जिस टूटे फूटे रोड से पर्यटक घूम के जाते हैं वो फिर यहां आने के लिए सोचते भी नहीं होंगे।लेकिन वन विभाग को तो सिर्फ पैसे से मतलब हैं।2008 के करीब में रोड तोड़ा गया जो यहां आने और जाने का मुख्य सड़क हैं ।इसको नया बनाने के लिए बहुत कोसिस किया गया लेकिन।वन विभाग द्वारा इसको भी रोक लगा दिया गया। आज वो रोड वैसे ही जर्जर पड़ी हुई है। 2015 में रेल बंद कर दिया गया वो भी वन विभाग के राजनीति में ही दब के रह गया है।अब सिर्फ वहा आने और जाने का बस वही एक जर्जर सड़क है।उसको भी वन विभाग द्वारा रंगदारी का अड़ा बना दिया गया है।इसकी अच्छे से जांच हो और इसको सरकार द्वारा बंद कराया जाए l

www.valmikitigerreserve.com   आज  ुर_दिवस पर ख़ास पहल वन विभाग से__हृदय से विशेष आभार आदरणीय   Nesamani Kandasamy सर व् आ...
01/05/2023

www.valmikitigerreserve.com
आज ुर_दिवस पर ख़ास पहल वन विभाग से__
हृदय से विशेष आभार आदरणीय Nesamani Kandasamy सर व् आदरणीय Pradyumn Gaurav सर को जिनके अथक प्रयास व् पहल से WWF के टीम द्वारा जँगल से सटे सीमावर्ती गाँव तथा पुरे चम्पारण के युवक युवतियों के लिए एक सुनहरा रोजगार का अवसर लाया गया है ।

सबसे पहले हम आग्रह करेंगें चम्पारण के सभी प्रखण्ड व् पंचायत प्रतिनिधि और सीमावर्ती ग्रामणी से जो यहाँ निचे मेरे द्वारा दिये जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़ के इसमें बेरोजगार 8वीं कक्षा व् 10वीं कक्षा के युवकों को अपनें स्तर से बतायें और उन्हें एक सुनहरा अवसर का लाभ उठानें को प्रेरित करें ।

यह अवसर उन युवकों के लिए है जो बाहर कहीं पंजाब लुधियाना इत्यादि जगहों पर जाकर प्रतिभा से हट कर मेहनत करतें हैं उनको यहाँ प्रशिक्षण दे कर उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए उसी कंपनी में हीं नौकरी पर रख लिया जायेगा ।
अभ्यार्थी चाहे तो प्रशिक्षण उपरान्त दूसरे किसी भी राज्य व् कंपनी में कार्य करनें जा सकतें हैं ।

वन विभाग वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के पहल से गुजारत की एक कंपनी है जिसमें बिहार के मूल निवासी उसमें बड़े ओहदे पर कार्य करतें हैं जो पूरी तरह विश्वसनीय है ।
उन्हें यहाँ बुलाकर ख़ास कर सीमावर्ती इलाको के युवकों को रोजगार देनें का प्रयास किया जा रहा है ।

गुजरात की यह जो कंपनी है इसका नाम आप चाहें गूगल कर के इसकी जानकारी पूरी ले सकतें हैं ।
WELSPUN IND LTD GUJRAT KACHCH BHUJ
पूरी तरह कपडे की कंपनी है जिसमें चादर और तौलिया का निर्माण बड़े पैमानें पर किया जाता है ।

इसमें जानें वाले इच्छुक युवकों के लिए यह विवरणी ज़रूर से पढ़ें जो अति आवश्यक है ।
युवक या युवती 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र में
उनका आवासीय प्रमाण पत्र हो
उनका आधार कार्ड बना हो
कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र हो
10 पीस कलर पासपोर्ट साइज फ़ोटो हो
पैन कार्ड हो
बैंक खाता हो या नहीं वहाँ कंपनी भी खुलवा सकती है ।

भाग लेनें वाले युवक व् युवतियों को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
प्रशिक्षण के दौरान उनको 9150 रुपये मानदेय दियें जायेंगें ।
उनके रहनें व् भोजन की उत्तम व्यवस्था दी जायेगी ।

3 माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें
4थे माह से 6ठे माह तक 12000 मानदेय दिया जायेगा ।
6ठे माह से 8वे माह तक 13000 मानदेय दिया जायेगा ।
8वे माह से 12वे माह तक उन्हें 14200 मानदेय दिया जायेगा
इन सभी मानदेय में अगर युवक 26 दिन बिना अवकाश के हाज़िरी पर है तो उसके मानदेय के साथ 800 रूपये प्रति माह जोड़ के भुगतान होगा ।

कर्मी को मिलनें वाले मानदेय में से PF के रूप में 1000 प्रति माह कटेगा जो आपका है वो जब चाहे आप निकल सकतें हैं इसके अलावे 1000 प्रति माह कंपनी आपके PF के साथ जोड़ के आपके खातें में डालेगी जिसे आप जब चाहे निकल लें
इस तरह आपको मिल रहे मानदेय में प्रति माह 1000 की बढ़ोतरी है ।

3 माह के प्रशिक्षण उपरान्त नौकरी के दौरान जो 4थें माह से शुरू होगी उसमें आपके द्वारा रहने हेतु रूम का एक साधारण किराया मात्र 300 रुपये प्रति माह व् 1500 रूपये भोजन चाय नास्ता प्रति माह का देय होगा ।

प्रति माह के 7 तारीख़ को आपको मानदेय प्राप्त हो जायेगा ।
जो आपके खाते में जमा किया जायेगा ।

कार्य करनें की अवधी तिन शिफ्ट में बाटी गयी हैं कंपनी अपनें अनुसार शिफ़्ट का चयन कर सकतें हैं ।
सुबह के 7 से 3 बजे तक
दोपहर के 3 से 11 बजे रात तक
रात के 11 बजे से सुबह के 7 बजे तक
यहाँ रात्रि शिफ़्ट में कार्य करनें वाले कर्मी को 11 से 7 वाली शिफ़्ट में 1500 रूपये अतिरिक्त प्रति माह भुगतान होगा ।

कर्मी को प्रति वर्ष 8000 रूपये का बोनस उसके मानदेय के अलावे मिलेगा जो कंपनी हर वर्ष देगी ।
साथ हीं वर्ष में 27 छुट्टी होगी जिसे कर्मी जब चाहे ले सकता है नहीं लेने पर उसके बोनस में बढ़ोतरी होगी ।
वैसे माह में 4 छुट्टी कर्मी को पहले से हीं प्राप्त होगी ।

कर्मी को नौकरी के दौरान इंश्योरेंस कवर मिलेगा जो हेल्थ कार्ड के रूप में प्रति वर्ष 1 लाख का होगा ।
मृत्यु कवर प्रति बर्ष 6 से 8 लाख तक का इंश्योरेंस होगा ।

इच्छुक अभ्यार्थी अपनें सारे दस्तावेज के साथ जिसे हमनें ऊपर में लिखा है उसे लेकर मुझसे मंगुराहां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में आकर मिल जमा कर सकता है ।
जमा करनें की अंतिम तिथि होगी दिनाँक- 20 मई तक

विशेष जानकारी के लियें आप आकर यहाँ संपर्क करें और सीमावर्ती सहित चम्पारण के सभी जगहों पर इसे लागु समझें
वन विभाग की इस सरहानीय पहल का लाभ उठावें । 🙏🙏🙏

अपना भिखनाठोरी 🙏🙏🙏

30/04/2023

भारत देश को आजाद हुए तकरीबन 76 साल होगया लेकिन भारत देश का एक राज्य बेतिया जिला के अंतर्गत भिखना ठोरी गांव आज भी गुलाम है , भिखना ठोरी गांव आजादी से पहले से बसा हुआ है। इस गांव को अंग्रेज तो बहुत कुछ देकर गए लेकिन आजादी के बाद से यहां से सब खत्म होने लगा । यहा की नदिया सोने की अंडा (पत्थर) देती थी वो भी 2002 में बिहार सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। रेल थी 2015 में बंद कर दिया गया रोड था तो 2008 के करीब में तोड़ दिया गया और जब यह सब दोबारा चालू या बनवाने की बात आई तो वन विभाग द्वारा सब पे रोक लगा दिया गया।इस गांव को लगभग 110 साल होने वाला है। यह गांव में न सही मात्रा में जल , और न ही रोड न ट्रेन, और सबसे बड़ी समस्या बिजली का है जो की 76 सालो से अब तक यहा कोई पूछने नही आया की यह गांव का लोग सुख में है की दुख में सिर्फ अस्वासन देने वाले पहुंचते हैं और अपना राय देकर चले जाते है , यहां की समस्या पेपर या न्यूज चैनल वाले दिखते तो हैं लेकिन बस यह वही तक सिमट कर रह जाती है।यह सब देखकर तो कोई सरकारी आदमी या नेता आता भी है तो आश्वासन देकर चला जाता है की सब हो जायेगा लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो सका।यही पड़ोसी देश नेपाल में देखा जाए तो हर एक सुविधा दिया जाता है नेपाल में 1 घर पहाड़ पे हो तब भी वहा पर बिजली , पानी पहुंचा दी जाती है , और हमारा देश भारत में इतने सारे विभाग बन चुके है की goverment का कोई वेल्यू ही नहीं है कोई बोलता है जंगल विभाग नही मन रहा कोई बोलता है रेल विभाग नही मानता है तो कोई बोलता है सेंट्रल विभाग नही मानता है यही है क्या आजादी आज भी लोग लालटेन जला कर पढ़ रहे हैं और अपना गुजर बसर कर रहे हैं धन्य है भारत सरकार और यहां का संविधान💐💐🙏🙏और एक जंगल विभाग वाले जो की हराम के टैक्स लेती है ठोरी आने वाले पर्यटकों से यह सारा सारी गलत है आखिर किस चीज का पैसा वसूली की जाती है वहा पे न रोड है सही से न ही कोई घूमने की जगह जंगल में , । नेपाल घूमने की पैसा किस बात का ये सही नही हो रहा है 💐💐

🚩🙏🚩राम नवमी की हार्दिक शुभकामना आप सभी को (सीता गुफा पुजा अर्चना होते हुए ) जय श्री राम 🙏🚩🚩🚩🚩🙏🙏🚩
30/03/2023

🚩🙏🚩राम नवमी की हार्दिक शुभकामना आप सभी को (सीता गुफा पुजा अर्चना होते हुए ) जय श्री राम 🙏🚩🚩🚩🚩🙏🙏🚩

आदि शक्ति माँ सुभद्रा मेला की भव्य तैयारी । ाता_दी🚩🚩
24/03/2023

आदि शक्ति माँ सुभद्रा मेला की भव्य तैयारी ।
ाता_दी🚩🚩

Address

BHIKHNATHORI
Narkatiaganj
845455

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना भिखनाठोरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना भिखनाठोरी:

Videos

Share


Other Digital creator in Narkatiaganj

Show All