N Star News Himachal punjab

N Star News Himachal punjab News Channel
Paid Promotion available
(3)

01/02/2025
01/02/2025

मोनी अमावस्या के स्नान पर पिताजी माता जी के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे

लेकिन उसके बाद पिताजी का कुछ पता नहीं चला लेकिन माता जी घर पहुंच गए हैं

यह जानकारी यूपी के रहने वाले अमित कुमार ने श्री नैना देवी में पुजारियों को दी

अमित कुमार ने बताया कि उनका एक भाई पिताजी को ढूंढने लिए प्रयागराज गया है और वह स्वयं चंडीगढ़ में रहता हैं

वह माता श्री नैना देवी जी से प्रार्थना करने आया कि उसके पिता जल्द मिल जाए और वह स्वस्थ हो
उसने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया ताकि अगर किसी को भी उनके पिता की जानकारी हो तो वह उन्हें सूचित कर सके

उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया

01/02/2025

केंद्रीय बजट से हिमाचल को इस बार भी मिली निराशा, बजट में नहीं वर्तमान और भविष्य के लिए कोई योजना,

01/02/2025

शिमला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बजट को बताया निराशाजनक, हिमाचल को बजट में कुछ नहीं मिला

01/02/2025

शिमला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बजट को बताया निराशाजनक, हिमाचल को बजट में कुछ नहीं मिला

कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अल्का लांबा के लिए अक्किल भारतीय कांग्रेस ...
01/02/2025

कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अल्का लांबा के लिए अक्किल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया कॉर्डिनेटर अनिल गोयल ने अपने साथियों सहित कालकाजी के अलग अलग हिस्सों में जा कर जनता से अल्का लांबा के लिए समर्थन मांगा गोयल ने कहा कि
कालकाजी मै उत्तराखंड ओर हिमाचल के लोगों से सीधा संपर्क साधा जा रहा है पिछले कई दिनों से अल्का लांबा के प्रचार कर रहे अनिल गोयल ओर NSUI की राष्ट्रीय सचिव अमीषा ने कालका जी पॉकेट,गोविंद पूरी आदा,अमृत पूरी,स्टॉप क्लियर, ए बी सी सुखदेव बिहार,कालकाजी मंदिर,श्याम नगर सी आर पार्क डी डी ए फ्लैट अलख नंदा तेखंड कालकाजी थाना कालकाजी एक्सटेंशन मै अल्का लांबा के लिए वोट मांगे गोयल ने कहा कि आप ने पिछले 10 सालों के शासन काल में दिल्ली को शिक्षा स्वास्थ्य सड़क रोजगार ओर स्वच्छ जल के नाम पर ठगा है जिसका हिसाब दिल्ली की जनता करने जा रही है गोयल ने दिल्ली की समस्त जनता से अपील की है के अपने मत का सही उपयोग करे और एक एक शक्श को वोट देने के लिए प्रेरित करे वही NSUI की राष्ट्रीय सचिव अमीषा ने भी अनिल गोयल के साथ विभिन्न स्थानों पर अल्का लांबा के पक्ष मै वोट करने की अपील की अमीषा ने भाजपा ओर आप को जन विरोधी करार दिया अमीषा अनिल गोयल के साथ मिल कर अल्का लांबा के पक्ष मै प्रचार कर रही है गोयल ने कहा कालकाजी से अल्का लांबा जितने जा रही है ओर आम जनमानस का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है

01/02/2025
भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 18 के पदाधिकारी ने संजौली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का श्रद्धांजलि दिवस मनाया और ...
31/01/2025

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 18 के पदाधिकारी ने संजौली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का श्रद्धांजलि दिवस मनाया और पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया इस आयोजन में संजौली के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की पुष्पांजलि समारोह के आयोजन करता संगीता सूद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का योगदान संविधान बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कई रातें और दिन जागकर संविधान को तैयार किया और इसमें महिलाओं को विशेष अधिकार दिए जिसकी वजह से आज देश में महिलाएं सुरक्षित है इस मौके पर संजय अग्रवाल वरुण सुंदर रमेश विकास चमन शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सगीता सूट संजय अग्रवाल, वरुण रमेश सूट, रवि सूद, विकास रवि कुमार, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

30/01/2025

शिमला के रिज मैदान से हटेगा 100 फुट तिरंगा,दूसरी जगह होगा स्थापित, सीएम के आदेशों के बाद जगह तलाशने में जुटा निगम प्रशासन

30/01/2025

मुख्यमंत्री सुखबिन्द्र सिंह सुक्खू ,उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व मंत्री विक्रमादित्य पंहुचे कागडा के फतेहपुर मे

30/01/2025

हिमाचल के विद्यार्थियों का रीडिंग लेवल देश में सबसे बेहतर, केरल को भी पछाड़ा, शिक्षा मंत्री बोले सरकार का ध्येय शिक्षा में गुणवत्ता लाना

30/01/2025

ब्लॉक खंड पंचरुखी के अंतर्गत सोसाइटी आगोजर में लोगों के साथ करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। - सुभाष शर्मा (82787-84369)

30/01/2025

चिट्टा तस्करों की सूचना देने पर मिलेंगे 11 हजार, नाम रखा जाएगा गुप्त, शिमला व्यापार मंडल ने किया ऐलान

29/01/2025

MLA करसोग करसोगः
हैरान कर देने वाला मामला ! करसोग की अधिकांश सडकें कागज़ी औपचारिकताओ मे उलझी, PWD की समीक्षा बैठक मे हुआ खुलासा।
Journalist Chaman Sharma

29/01/2025

पंजाब के बाद अब बीबीएन भी बनता जा रहा चिट्टे का गढ़, नशे के कारण युवाओं की मौतों का सिलसिला लगातार जारी

29/01/2025

सरकार ने दो साल में लिया 30 हज़ार करोड़ का लोन, भाजपा सरकार की देनदारियां और कर्ज़ चुकाने के लिए खर्च किया लोन का बड़ा हिस्सा

29/01/2025

शिमला की सब्जी मंडी में एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ने दिनदहाड़े एक दुकानदार का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है।

पीड़ित दुकानदार गुलाब सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को उनकी सब्जी की दुकान पर आए एक व्यक्ति ने चालाकी से सब्जी खरीदने के बहाने उनका 27,000 रुपये कीमत का मोबाइल फोन चुरा लिया। चोर ने सब्जी तौलने के दौरान की गई गुत्थी का फायदा उठाते हुए फोन को अपनी जेब में डाल लिया और मौके से फरार हो गया।
मामले में सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पीड़ित द्वारा थाना सदर में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। गुलाब सिंह ने बताया कि उन्हें किसी परिचित ने बताया है कि पुलिस ने चोरी की घटना को महज फोन गुम होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जब चोरी किया गया सिम कार्ड सक्रिय होगा, पुलिस तुंरत कार्रवाई करेगी। परंतु मामले में गंभीर पक्ष यह है कि वीडियो होने के बावजूद भी दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही है।
वहीं उधर SHO सदर धर्मसेन नेगी ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को ऐसा कोई शक है तो वह पुलिस थाने आकर शिकायत दें पुलिस मामला दर्ज कर जांच करेगी।

29/01/2025

अमृतसर के सुल्तानविंड थाने की पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। उसके साथियों को बरामद कर लिया गया

Address

VPO KHERA CHACK TEH . NALAGARH DIST . SOLAN
Nalagarh
174101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N Star News Himachal punjab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N Star News Himachal punjab:

Videos

Share