Mohammad AdiL Ansari

Mohammad AdiL Ansari मोहब्बत

Permanently closed.
21/09/2023

औरत जैसे जैसे तरक्की कर रहीं हैं,
वैसे वैसे फहाशी फैल रही है,
घर का मर्द ज़ालिम बनता जा रहा है,
और बाहर का मर्द हमदर्द..

जिस दिन वो शख्स तीर चलाने पर आएगाहर कोई मुस्कुरा के निशाने पर आएगाआवाज़ दे रहे हैं उसे दस हज़ार लोगलेकिन वो सिर्फ मेरे ब...
15/09/2023

जिस दिन वो शख्स तीर चलाने पर आएगा
हर कोई मुस्कुरा के निशाने पर आएगा
आवाज़ दे रहे हैं उसे दस हज़ार लोग
लेकिन वो सिर्फ मेरे बुलाने पर आएगा

15/09/2023

घोड़े और नौज़वान
कभी
जंगों की शान हुआ करते थे

14/09/2023

िंह

भगत सिंह के एक लेख (सामतवाला) के कुछ अंश देखिए, जो 16 मई 1926 में बलवंत सिंह के नाम से छपा था। ‘अगर रक्त की भेंट चाहिए तो सिवा युवक के कौन देगा ?
अगर तुम बलिदान चाहते हो तो तुम्हें युवकों की ओर देखना पड़ेगा

13/09/2023

आज़ादी कैसे मिली ये सभी को मालूम है

मगर
अब हम गुलाम कैसे हुए ये पढ़ाना ज़रुरी है

ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दुहरा हुआ होगामैं सजदे में नहीं था, आपको धोखा हुआ होगा
08/09/2023

ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दुहरा हुआ होगा

मैं सजदे में नहीं था, आपको धोखा हुआ होगा

25/08/2023

किसी के बारे में झूठी अफवाहें फैलाना, टिप्पणी करना, उसके मान-सम्मान के खिलाफ कुछ छपवाना मानहानि
(यानी मान-सम्मान)
को ठेस पहुंचाना माना जाता है। मानहानि के लिए दंड के प्रावधान हैं। जहां अपराधी को दो वर्ष तक साधारण कारावास में रखा जा सकता है

23/08/2023

़की_को_आइटम_बोला
तो
हो सकती है कई साल की सज़ा

महाराष्ट्र की एक अदालत ने, एक 25 वर्षीय व्यवसायी को एक नाबालिग लड़की को "आइटम" कहने और उसका यौन उत्पीड़न करने के लिए दोषी ठहराया. विशेष न्यायाधीश एसजे अंसारी ने कहा कि "आइटम" शब्द महिलाओं को सेक्सुअली ऑब्जेक्टिफाई करता है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत महिलाओं के सम्मान के खिलाफ अपराध है.

हम दोस्ती में दरख़्तों की तरह हैं साहब,जहाँ लग जाए वहाँ मुद्दतों खड़े रहते हैं..
13/07/2023

हम दोस्ती में दरख़्तों की तरह हैं साहब,

जहाँ लग जाए वहाँ मुद्दतों खड़े रहते हैं..

Address

Najibabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohammad AdiL Ansari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mohammad AdiL Ansari:

Share