23/03/2024
मुझे याद है बचपन में मेरे घर के पीछे जो झील है, उसके किनारे पर एक शहतूत (Mulberry) का पेड़ हुआ करता था। जब भी मौका मिलता, मैं और मरे दोस्त सबसे नज़र बचा कर पहुँच जाते थे पेड़ के पास और पत्थर से पेड़ की टहनियों को मार कर शहतूत नीचे गिराते और चुनते थे। धीरे धीरे बचपन बीता और फिर पढ़ने के लिए अपना शहर कब छूट गया, पता ही नहीं चला। कुछ समय बाद जब घर गया तो देखा की उस पेड़ को काटा जा चुका था। धीरे धीरे उस पेड़ की यादें भी मेरे मन से धूमिल हो गई।
काफी सालों बाद कल किसी ने मुझे शहतूत खाने को दिए, मैंने पूछा तो पता चला ये तो अपने University के ही बगीचे से तोड़े गए हैं। अचंभा ये हुआ की बीते दो सालों में मुझे ये पता क्यों नहीं चला की University में एक बगीचा भी है। खैर, हम भी पहुँच गए उस बगीचे में अपनी बचपन की यादों को ताज़ा करने के लिए।
पेश करते हैं कुछ तस्वीरें सीधा हमारे Karnavati University के बगीचे से।