21/08/2021
आप सभी भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ !
रक्षाबंधन का त्यौहार सावन महिनी की पूर्णिमा को सम्पूर्ण भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है | रक्षाबंधन के दिन बहिन भाई के राखी बंधने से पहले थाली की सजावट करती है | फिर अपने भाई के तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाती है ,और बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देकर ढेर सरे उपहार देता है |
राखी का यह बंधन एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसे कोई भी नहीं तोड़ सकता है | दुसरे शब्दों में कहे तो यह रिश्ता बड़ा ही अनमोल, पवित्र व अटूट होता है | इसी रक्षाबंधन के पवित्र बंधन पर हम आपके लिए लेकर आये है बेहद ही प्यारे और खुबसूरत रक्षाबंधन पर अनमोल वचन सुविचार
इस लेख के माध्यम से आप भाई-बहन के प्यार, अटूट रिश्ते व पवित्र बंधन पर अनमोल वचन सुविचार यानि रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार
साल में एक बार रक्षा बंधन इसी प्यार को याद दिलाने के लिए आता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम के धागे बांधती है और भाई उसके संकट के क्षणों में रक्षा के लिए संकल्पित होता है। बहन की कल्पना और भाई की संकल्पना, बस यही सौम्य पर्व है रक्षाबंधन।
रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। मां-बाप की खुशियों का इजहार है, भाई बहन के मिलने से होता पूरा परिवार है, ज्यादा क्या कहूं, भाई बहन ही परिवार का आधार है।