Newsnetworkhp

Newsnetworkhp News against corruption

A***n Khan Bail Live: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी, लेकिन कल या शनिवार को ही हो पाएगी रिहाईशाहरुख खान का बेट...
28/10/2021

A***n Khan Bail Live: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी, लेकिन कल या शनिवार को ही हो पाएगी रिहाई

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद है और हर दिन जमानत की राह देख रहा है। सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दो दिन से उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। आज फिर एक बार आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज यानि गुरुवार 28 अक्तूबर तक के लिए टाल दी थी। इस मामले में अब तक आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की तरफ से दलीलें रखी जा चुकी हैं। अब आज एनसीबी की तरफ से ASG अनिल सिंह जिरह करेंगे। एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए गए अपने हलफनामे में आर्यन खान का संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से बताते हुए उसे जमानत दिए जाने का विरोध किया है।

T20 World Cup: Ind Vs Pak : ईशान के जरिए धोनी ने भेजा था मैच जीतने का प्लान…कोहली ने कर दिया था अनसुनाटी20 वर्ल्ड कप: रव...
28/10/2021

T20 World Cup: Ind Vs Pak : ईशान के जरिए धोनी ने भेजा था मैच जीतने का प्लान…कोहली ने कर दिया था अनसुना

टी20 वर्ल्ड कप: रविवार को दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेले गए इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच में भारत की हार के बाद फैंस ने कोहली की नाफरमानी की बाते सोशल मीडिया पर पोस्ट की। दरअसल, मैच में बैटिंग के दौरान ईशान किशन बार बार खेल के ब्रेक के बीच में मैदान पर दस्तक दे रहे थे। जिसे फैंस ने धोनी के हर ओवर की रणनीति का हिस्सा समझा। मैच के अंत में जब टीम इंडिया हारी तब इसी बात पर निशाना बनाया। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं।

रविवार को दुबई में हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारत की करारी हार हुई थी। इस बात को दो दिन से ज्यादा हो चुके है लेकिन क्रिकेट के कुछ प्रशंसक भारत की हार से बहुत हतोसाहित हुए है। मैच के दौरान हुए छोटी से बड़ी बात कैसे मैच के परिणाम से जुड़ी हुई है। ये बहस अभी तक लोगों के जहन में कायम है।

बता दे, शाहीन अफरीदी, बाबर आज़म और रिज़वान की तिकड़ी ने भारत टीम को अपने खेल के माध्यम से हरा दिया। यूं तो भारतीय टीम पाकिस्तान से रिकॉर्ड और खेल दोनो में आगे मानी जाती है, लेकिन रविवार का दिन टीम पाकिस्तान का निकला। उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के बाल पर मैच को जीत लिया।

क्या कोहली ने सच में की धोनी की बात की नाफरमानी।

टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। बैटिंग के दौरान टीम के विकेट बहुत तेजी से गिरे, जिससे टीम नाजुक स्तिथि में आ गई। फैंस को उम्मीद थी कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डगआउट में बैठे हैं। वो कोई रणनीति जरूर बना लेंगे। ऐसे में जब ईशान किशन बार बार किसी बहाने से मैदान पर आकर विराट से बात कर रहे थे। तब भी समझ में आ रहा था कि आगे की रणनीति को योजना पर काम हो रहा है।
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ बाते कही जा रहीं है कि धोनी ने विराट से कहा की हार्दिक को ही पहले आना चाहिए। लेकिन विराट लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के तहत काम करना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने संदेश भिजवाया कि अगर वह आउट होते है तब हार्दिक और ऋषभ पंत के आउट होने पर जडेजा क्रीज पर आयेंगे। फैंस का मानना है कि विराट ने धोनी की रणनीति को फॉलो नहीं किया। जिसके चलते टी इंडिया मैच हार गई।

ये पहला मौका नहीं था जब विराट और धोनी की आपसी बातो की चर्चा हो रही थी।

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंडUAE ...
28/10/2021

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

UAE में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 खेला जा रहा है. जहां हर बार की तरह इस बार भी ग्रुप मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. रविवार को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम की कुछ गलतियों की वजह से पहली बार पाकिस्तान ने विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान को हराया है. भारत के इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड काफी बढ़ गया है. इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर, भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह से उलझ गये हैं.

मोहम्मद आमिर ने शुरू की ये लड़ाई

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ही इस लड़ाई की शुरुआत की. दरअसल जब से पाकिस्तान ने भारत को इस टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में हराया है, तब से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना बड़बोलापन दिखा रहे हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे शाहिद अफरीदी, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा रहे हैं, इसको शेयर करने के साथ ही कैप्शन में मोहम्मद आमिर ने लिखा यूट्यूब में बीजी था, हरभजन सिंह लाला ने आपकों 4 गेंदों में 4 छक्के लगा दिए, क्रिकेट में लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया.

हरभजन सिंह हुए आगबबूला

मोहम्मद आमिर की इस घटिया हरकत की वजह से हरभजन सिंह आग बबूला हो गये. भारतीय दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग कांड याद दिला दिया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर पर 5 साल मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से बैन लगा था.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर पर तंज कसते हुए कहे

‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.’

इसके बाद हरभजन सिंह ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तुम जैसे लोगों के लिए इज्जत कोई चीज नहीं होती है, तुम्हे बस पैसा चाहिए और कुछ नहीं.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर के गेंद पर अपने द्वारा लगाये गये छक्के की वीडियो शेयर करते हुए लिखा फिक्सर को सिक्सर, चल अब निकल इसके जवाब में मोहम्मद आमिर का घमंड साफ झलका उ

बादशाह के बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए हुई सबसे बड़े वकील की एंट्री, गुजरात से है कनेक्शन!आर्यन को जमानत दिलाने के ...
28/10/2021

बादशाह के बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए हुई सबसे बड़े वकील की एंट्री, गुजरात से है कनेक्शन!

आर्यन को जमानत दिलाने के लिए अब शाहरुख़ खान ने देश के एक और सबसे बड़े वकील को हायर किया है. जी हां अब आर्यन को जेल से बाहर लाने के लिए अब तीसरे दिग्‍गज वकील की एंट्री हुई है. अब तक दो दिग्‍गज वकील सतीश मानश‍िंदे और अमित देसाई कोई भी जमानत दिलवाने असफल रहे हैं. जाहिर है आर्यन 20 दिन से अधिक समय से जेल में बंद हैं और अब पिता शाहरुख़ ने उनको बाहर लाने के लिए दिग्गज वकील को हायर किया है.

आपको बता दें कि, मंगलवार 26 को बॉम्बे हाई कोर्ट में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की जमानत के लिए पैरवी करेंगे. बताया जा रहा है कि, मुकुल ने काफी तैयारी की हुई है. ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या आर्यन की दिवाली घर पर मानने जा रही है या नहीं.

आपको बता दें कि, इससे पहले दो दिग्गज वकील लगे हुए थे. लेकिन वह जमानत दिलाने में सफल नहीं हो सके. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि, जस्‍ट‍िस नितिन साम्‍ब्रे की अदालत में सतीश मानश‍िंदे और अमित देसाई भी मुकुल रोहतगी के साथ मौजूद होंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर शाहरुख खान ने ऐन मौके पर मुकुल रोहतगी पर भरोसा क्‍यों किया है? कौन है मुकुल रोहतगी? आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब यहां हैं. तो हम आपको बता दें कि, मुकुल देश के दिग्गज वकीलों में से एक हैं. वह देश के कई बड़े मामले देख चुके हैं.

यही नहीं मुकुल रोहतगी के पिता अवध बिहारी रोहतगी दिल्‍ली हाई कोर्ट के जज थे. उनको 19 जून 2014 को देश के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश का अटॉर्नी जनरल बनाया था. मुकुल 18 जून 2017 तक देश के 14वें अटॉर्नी जनरल के पद पर रहे. मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ और देश के दिग्‍गज वकील हैं.

मुकुल रोहतगी की फीस को लेकर कई मिडिया रिपोर्ट्स में दावा किये जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि, वह अपनी एक सुनवाई के लिए लगभग 10 लाख रुपए की फीस चार्ज करते हैं.

हालांकि, 2018 में एक RTI में दिए जवाब में महाराष्‍ट्र सरकार ने बताया था कि उन्होंने सीनियर काउंसल मुकुल रोहतगी को राज्‍य सरकार की तरफ से जज बीएच लोया केस के लिए फीस के रूप में 1.21 करोड़ रुपए दिए गए थे. रोहतगी ने तब महाराष्ट्र राज्‍य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी.

सेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, देर तक आंखे बंद किए बैठी रहींमुंबई, 27 अक्टूबर: फिल्म एक्ट्रेस...
28/10/2021

सेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, देर तक आंखे बंद किए बैठी रहीं

मुंबई, 27 अक्टूबर: फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल का दौरा किया है। कंगना यहां खासतौर से वीडी सावरकर सेल देखने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने काफी वक्त भी गुजारा। जेल से लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि सावरकर सेल में बैठकर वो अंदर तक हिल गईं। बता दें कि अंग्रेजों के शासन वक्त भारत की आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों को इस जेल में रखा जाता था। विनायक दामोदर सावरकर भी कई साल इस जेल में रहे थे।
कंगना ने वीर सावरकर सेल जाने की अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें वो सावरकर की फोटो के आगे आंखें बंद कर बैठे हुए और सिर झुकाते हुए दिख रही हैं। कंगना ने इंस्टा पर एक लंबी पोस्ट भी अपने इस दौरे और सावरकर को लेकर लिखी है। कंगना ने कहा है कि यहां आकर मैं अंदर तक हिल गयी। उनका कितना डर रहा होगा कि उन्हें काला पानी में रखा गया।

कंगना ने मंगलवार शाम को की गई अपनी इस पोस्ट में लिखा है- आज पोर्ट ब्लेयर में स्थित काला पानी सेल्युलर जेल में वीर सावरकार सेल का दौरा किया। उनका कितना डर रहा होगा कि काला पानी में रखा गया। ये वह आजादी है जिसे हमारी टेक्स्ट बुक में नहीं पढ़ाया गया। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन।

कंगना को मिला है राष्ट्रीय पुरस्कार

कंगना रनौत को दो दिन पहले , 25 अक्टूबर को उनकी दो फिल्मों मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। साल 2019 के लिए उनको दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति ने ये पुरस्कार दिया। कंगना इन दिनों अपनी वाली फिल्मों में धाकड़ और तेजस की शूटिंग में बिजी हैं।

जब भांग बेचना लीगल है तो गांजा बेचना जुर्म क्यों? जानिए इस सवाल का जवाबनई दिल्ली :देश में हाल ही में आर्यन खान की गिरफ्त...
27/10/2021

जब भांग बेचना लीगल है तो गांजा बेचना जुर्म क्यों? जानिए इस सवाल का जवाब

नई दिल्ली :देश में हाल ही में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद गांजा और नशीले पदार्थों के सेवन का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. ये तो हम सभी जानते हैं कि नशा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है. लेकिन फिर भी आपने गौर किया होगा कि कुछ नशीले पदार्थों को तो सरकार खुद लाइसेंस देकर बेचती हैं तो वहीं कुछ चीजों पर खासा प्रतिबंध लगाकर रखा जाता है. ऐसे में लोगों की दिलचस्पी ये जानने में रहती है कि गांजा और भांग दोनों एक ही फैमिली के होते हैं. लेकिन, फिर भी भांग के लिए तो सरकार ठेके खोलती है, लेकिन गांजा बेचना अपराध माना जाता है. आखिर ये इतना बड़ा अंतर क्यों है?

दरअसल, भांग और गांजा एक ही प्रजाति कि पौधे से बनते हैं. ये प्रजाति नर और मादा के रुप में विभाजित (Divide) की जाती है, भांग नर प्रजाति से बनती है और गांजा मादा प्रजाति से बनता है. लेकिन गांजा और भांग को बनाने का तरीका भी काफी अलग है. दरअसल गांजा पौधे के फूल से तैयार किया जाता है और फिर इसे सुखाया जाता है और फिर इसका धूम्रपान किया जाता है. स्मोकिंग की वजह से गांजा जल्दी नशा करता है. वैसे कई लोग अलग तरीके से इसे खाने या पीने के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. ठीक वैसे ही भांग, जिस पौधे की पत्तियों से बनती है, उन्हें कैनेबिस की पत्तियां (Cannabis Indica) कहा जाता है और बीजों को पीसकर इसे तैयार किया जाता है. ऐसे में आसान भाषा में समझा जाए तो गांजा फूल से तैयार होता है और भांग पत्तियों से बनती है.

क्या कहता है कानून?

दरअसल देश में एक समय पर गांजे का इस्तेमाल भी खुले-तौर पर किया जाता था, लेकिन साल 1985 में भारत ने नारकोटिक्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटैंस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) में भांग के पौधे यानी कैनबिस के फल और फूल के इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी में रखा था. लेकिन इसकी पत्तियों को नहीं. हालांकि इससे पहले नारकोटिक्स ड्रग्स पर हुए सम्मेलन में, 1961 में, भारत ने इस पौधे को हार्ड ड्रग्स की श्रेणी में रखने का विरोध किया था. हालांकि कुछ राज्यों में भांग अभी भी अवैध है.

रामपुर पुलिस द्वारा रात 3 बजे दो पिकअप को गाँव वालों की सूचना से पकड़ा गया जिसमें “भाजपा के रामपुर के महामंत्री कपिल झक...
27/10/2021

रामपुर पुलिस द्वारा रात 3 बजे दो पिकअप को गाँव वालों की सूचना से पकड़ा गया जिसमें “भाजपा के रामपुर के महामंत्री कपिल झकटु” उप प्रधान द्वारा 40 पेटी अंग्रेज़ी और देसी शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा केस रेजिस्टर करवा दिया गया हैं।

इस तरह की ओछी राजनीति समाज में लोगों को शोभा नहीं देती,
हमें इस तरीक़े की राजनीति से परहेज़ रखना चाहिए।

फसलों को भारी नुकसान...रविवार तेज़ बारिश..पांवटा साहिब में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण किसानों की खेतों में पड़ी धान...
27/10/2021

फसलों को भारी नुकसान...रविवार तेज़ बारिश..

पांवटा साहिब में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण किसानों की खेतों में पड़ी धान की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई जिसके लिए सरकार से मुआवजे की मांग किसानों ने की है।

पांवटा साहिब में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण किसानों की खेतों में पड़ी धान की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई जिसके लिए सरकार से मुआवजे की मांग किसानों ने की है।

सिर्फ पातलियां पंचायत क्षेत्र में ही 100 बीघा से अधिक खेतों में काट कर खेतों में रखी गई फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है इस बारे में जानकारी देते हुए शमशेर जंग, जगनंदन, सुरेंद्र, अमर, सुभाष जंग ने बताया कि उनकी धान की फसल काट कर खेतों में रखी गई थी लेकिन रविवार को अचानक हुई तेज बारिश की वजह से वह पूरी की पूरी बर्बाद हो गई उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मदद करें । वहीं किसानों ने मुआवजे की मांग की है।

वही इस बारे में एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि जिन किसानों को बारिश के कारण फसल नुकसान हुआ है उनकी हर संभव प्रयास मदद मुआवजे के रूप में की जाएगी इसके लिए पटवारी और कानूनगो को नियुक्त किया जाएगा।

Address

Near Delhi Gate
Nahan
173001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsnetworkhp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newsnetworkhp:

Share


Other News & Media Websites in Nahan

Show All