28/10/2021
हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड
UAE में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 खेला जा रहा है. जहां हर बार की तरह इस बार भी ग्रुप मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. रविवार को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम की कुछ गलतियों की वजह से पहली बार पाकिस्तान ने विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान को हराया है. भारत के इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड काफी बढ़ गया है. इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर, भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह से उलझ गये हैं.
मोहम्मद आमिर ने शुरू की ये लड़ाई
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ही इस लड़ाई की शुरुआत की. दरअसल जब से पाकिस्तान ने भारत को इस टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में हराया है, तब से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना बड़बोलापन दिखा रहे हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे शाहिद अफरीदी, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा रहे हैं, इसको शेयर करने के साथ ही कैप्शन में मोहम्मद आमिर ने लिखा यूट्यूब में बीजी था, हरभजन सिंह लाला ने आपकों 4 गेंदों में 4 छक्के लगा दिए, क्रिकेट में लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया.
हरभजन सिंह हुए आगबबूला
मोहम्मद आमिर की इस घटिया हरकत की वजह से हरभजन सिंह आग बबूला हो गये. भारतीय दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग कांड याद दिला दिया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर पर 5 साल मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से बैन लगा था.
हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर पर तंज कसते हुए कहे
‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.’
इसके बाद हरभजन सिंह ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तुम जैसे लोगों के लिए इज्जत कोई चीज नहीं होती है, तुम्हे बस पैसा चाहिए और कुछ नहीं.
हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर के गेंद पर अपने द्वारा लगाये गये छक्के की वीडियो शेयर करते हुए लिखा फिक्सर को सिक्सर, चल अब निकल इसके जवाब में मोहम्मद आमिर का घमंड साफ झलका उ