Poantasahibnews

Poantasahibnews पावटा साहिब की बेहतरीन व ताजा तरीन खबर

25/03/2024
पत्रकार अपहरण मामले में माननीय हाईकोर्ट के निर्देश, पुलिस करें निष्पक्ष जांचपांवटा साहिब में एक पत्रकार का अपहरण कर उसे ...
23/03/2024

पत्रकार अपहरण मामले में माननीय हाईकोर्ट के निर्देश, पुलिस करें निष्पक्ष जांच

पांवटा साहिब में एक पत्रकार का अपहरण कर उसे बंधक बनाया गया था, इसका कारण था यमुना में हो रहा अवैध खनन पर समाचार प्रकाशित करना, अब इस पूरे मामले में माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अपहरण में शामिल पिकअप को बरामद कर लिया है।

पांवटा साहिब में 24 फरवरी 2024 को एक पत्रकार का अपहरण किया गया उसे क्रेशर पर ले जाकर मारपीट की गई और बंधक बनाकर उसका एक वीडियो भी वायरल किया गया इस पूरे मामले में माननीय हाईकोर्ट द्वारा एसपी सिरमौर को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में पुलिस ने उस पिकअप को बरामद कर लिया है जिसमें पत्रकार को अगवा किया गया था वही इस पूरे मामले में कई ठोस सबूत सामने आए हैं । पुलिस के हाथ कई सीसीटीवी फुटेज भी आए हैं वहीं पुलिस द्वारा जी क्रेशर से पत्रकार को बचाकर लाया गया यह भी अपने आप में एक बड़ा सबूत माना जा रहा है।

दर्शन यह पूरा मामला यमुना में अवैध खनन से जुड़ा है यमुना में पाइप डालकर अवैध खनन कर एक क्रेशर पर खनन सामग्री डाली जा रही थी इस खबर के बाद खनन माफिया बुरी तरह से खफा हो गए और उन्होंने इस पत्रकार को उसके घर के पास से ही जबरन एक पिकअप में अगवा किया और क्रेशर पर ले गए जहां पर उसके साथ मारपीट की गई जान से मारने की धमकी दी गई और बंधक बनाकर उसका एक वीडियो भी वायरल किया गया। इतना ही नहीं क्रेशर के नजदीक से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने यह सब कुछ होते हुए देखा और पांवटा पुलिस को फोन कर सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बंधक पत्रकार को क्रेशर से छुड़ा कर लाई।

इस मामले में पुलिस ने बेहद अधिक राजनीतिक दबाव होते हुए भी अपहरण जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी और अब माननीय हाई कोर्ट की निगाह भी इस पूरे मामले पर है और हाईकोर्ट ने एसपी सिरमौर को निष्पक्ष जांच के निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने अपहरण में शामिल पिकअप को जप्त कर लिया है और आधा दर्जन से अधिक अपहरण कर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है संभवत जल्द ही इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सिर्फ इतना ही नहीं बंधक बनाकर वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों और इस वीडियो को बिना जांच और पुष्टि के प्रकाशित करने वाले कई मीडिया कर्मियों पर भी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं एसपी सिरमौर की और से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में निष्पक्ष जांच पुलिस कर रही है और जल्द ही जांच के अनुसार आगे भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पांवटा साहिब :  आखिर समाजसेवी संदीप लोंगवाल ने पुलिस स्टेशन मे  क्यू करवायी शिकायत दर्ज पांवटा साहिब के माजरा में एक पति...
23/03/2024

पांवटा साहिब : आखिर समाजसेवी संदीप लोंगवाल ने पुलिस स्टेशन मे क्यू करवायी शिकायत दर्ज

पांवटा साहिब के माजरा में एक पति पत्नी पर अपने ही परिचित के आधार कार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने और फर्जी साइन कर लोन में गारंटर बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी साइन और लोन में बिना बताए गारंटर बनाए जाने पर पुलिस थाना माजरा को शिकायत की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए साहिद खान और संदीप कुमार ने बताया कि आदित्य कोशल और सपना नाम के निवासी गांव नेलनी तहसील सलूणी दरेकरी चंबा पति पत्नी ने कार लोन लिया था । कार लोन 2022 में लिया गया जब साहिद खान को बैंक से गारंटी होने के नाते फोन आया कि कार की किश्तें नहीं आ रही हैं तब साहिद को पता चला कि उन्हें कार खरीद के दौरान गारंटर बनाया गया है। जब इस बारे में उन्होंने उक्त दंपति से पूछा कि उन्होंने तो कहीं भी गारंटी के दौरान साइन नहीं किए हैं तो इस दंपति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनके फर्जी साइन कर गारंटर उन्होंने बनाया है। परंतु जब शिकायतकर्ता ने दोबारा पति पत्नी को फोन किया तो उन्होंने अपनी पत्रकारिता की धौंस दिखाई तथा उक्त किस्तों को भरने से इनकार कर दिया और शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठी खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी जिसको लेकर अब माजरा थाना में शाहिद खान ने उनके आधार कार्ड और फर्जी साइन कर गारंटी बनाएं जाने पर 420 का मुकदमा पर दर्ज करने को लेकर एक शिकायत दर्ज करवायी है ।

वही दूसरी ओर संदीप कुमार ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त दंपति द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया उनकी फोटो लगाकर उन्हें गरीबों का खून चूसने वाला जैसे शब्दों को लिख कर उनके जीवन में मानसिक तनाव पैदा किया उनकी छवि को क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की गई जो की कानूनी अपराध है और इस अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर है कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे समाजसेवी संदीप कुमार ने मीडिया को अपना पक्ष बताते हुए कि वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं

इस विषय पर माजरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ प्रताप परमार ने बताया कि कल दो शिकायतें प्राप्त हुई है मामले में कानूनी करवाई की जा रही है

पांवटा साहिब : खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी  कार्रवाईपांवटा साहिब के बाता मंडी में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन...
22/12/2023

पांवटा साहिब : खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

पांवटा साहिब के बाता मंडी में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए एक जे सी बी ओर ट्रैक्टर के चालान कर मोके पर 2 लाख जूर्माना वसुला है। खनन विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश पर खनन विभाग ने पांवटा साहिब में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर संचालक जे सी बी लगाकार अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे।

विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी पावटा साहिब में खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है कई जगह से स्टार्ट किया गया रेत बजरी भी खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया है तथा कई खनन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर तक दर्ज करवाई गई है जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पावटा साहिब : फार्मा फोर्स फैक्ट्री में युवक की संदिग्ध मौतपांवटा साहिब के गोविंदपुर में फार्मा फोर्स फैक्ट्री में एक यु...
12/12/2023

पावटा साहिब : फार्मा फोर्स फैक्ट्री में युवक की संदिग्ध मौत

पांवटा साहिब के गोविंदपुर में फार्मा फोर्स फैक्ट्री में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है

मिली जानकारी के अनुसार परमिंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी सूरजपुर गोन्दपुर स्थित फर्म फोर्स फैक्ट्री में नौकरी करता था देर रात युवक की संदिध अवस्था में मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक बताया जा रहा है कि युवक की लिफट से गिरकर मौत हुई है जबकि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि युवक को धक्का दिया गया है तथा उसकी हत्या की गई है

वही फैक्ट्री प्रबंधन तथा फैक्ट्री मालिकों पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने युवक को गंभीर हालत में पावटा साहिब सिविल हॉस्पिटल ना ले जाकर मैनकाइंड ग्रूप द्वारा संचालित सूरजपुर स्थित जुनेजा हॉस्पिटल में ले जाया गया ना ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई तथा युवक की हालत गंभीर होते देखा उसको पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि युवक के परिजन काफी आक्रोश में तथा कंपनी प्रबंध तथा फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मांग कर रहे हैं

गौरतलब है कि मैनकाइंड ग्रुप पहले भी ऐसे हादसों के लिए ज़िममेवार ठहराया जा चुका है पहले भी एक युवक की मौत के मामले में मैनकाइंड कंपनी प्रबंधन के खिलाफ काफी रोश प्रदर्शन हुआ था तथा राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाम कर दिया गया था वही बताया जा रहा है कि फार्मा फोर्स कंपनी मैनकाइंड के साथ कोई त्यागी व ठाकुर ग्रुप चल रहा है तथा पैसों के लालच में इन ग्रुपों में इंसान की जान की कोई कीमत नही है तथा कभी अन्य राज्यों से आकर स्कूटर पर दवाइयां बेचने वाले यह ग्रुप अब काली कमाई कर शहर के धन्ना सेठ बन बैठे हैं तथा शहर में अवैध संपत्तियों भी अर्जित कर रहे हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन जुनेजा अस्पताल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप रख रहे हैं कि उन्होंने रेफर करने के बाद तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी

वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि आरोपी प्रबंधन तथा कंपनी मालिकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े व्यक्ति का अपहरण, वारदात सीसीटीवी में कैदपांवटा साहिब में गुंडागर्दी और अपहरण जैसे मामले लगात...
05/12/2023

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े व्यक्ति का अपहरण, वारदात सीसीटीवी में कैद

पांवटा साहिब में गुंडागर्दी और अपहरण जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सीसीटीवी में एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने दिन दहाड़े किडनैप कर लिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्र बता रहे हैं कि मामला नशा माफियाओं से जुड़ा है। पाँवटा-साहिब थाना में मामला पंजीकृत किया गया कि 03 दिसंबर 23 को दोपहर समय करीब 1:30 दिन 3- व्यक्तियों द्वारा पम्मी निवासी गाँव धौलाकुआँ गुज्जर कॉलोनी से है उसे बातापुल चौक से जबरन गाड़ी में उठाया गया है जिन व्यक्तियों ने उठाया है पुलिस में दर्ज मुकदमे के अनुसार उनके नाम समरेज खान उर्फ सोनू व ध्रुव और अन्य व्यक्ति है। उन्होने पहले गाड़ी HP17D-5000 में टक्कर मारी तथा पम्मी को कार में उठा के ले गये है। वह पम्मी को HP17F-2702 गाड़ी में अज्ञात स्थान पर ले गये व तथा उनके पास एक अन्य गाड़ी भी है।जो कि ध्रुव की गाड़ी है।जिस पर अभियोग सख्यां 231/23 दिनाँक 03.12.23 जेर धारा 341,323,365,34 IPC में पंजीकृत थाना किया गया है।

वही सूत्र बता रहे हैं कि मामला आपसी मतभेद का है जिसमें एक व्यक्ति को एक गुट के लोगों ने अगवा कर लिया है। किडनैप किया व्यक्ति को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया गया था उसके पुलिस ने कथित ब्यान भी दर्ज लिए हैं। मेरी जानकारी के अनुसार पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं वही बयानों में पीड़ित द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर उसकी जान से मारने की धमकी भी दी गई है

वही अगर सूत्रों की मानो तो यह पूरा का पूरा मामला नशा तस्करी से जुड़ा है पांवटा साहिब में बड़े नशा तस्कर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल में रह चुके हैं वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की है वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं साथ ही मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है इस तरह की गुंडागर्दी पांवटा साहिब में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पांवटा साहिब - 26  से 28 अक्टूबर तक मनाया जायेगा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव
25/10/2023

पांवटा साहिब - 26 से 28 अक्टूबर तक मनाया जायेगा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव

Address

Poanta Sahib
Nahan
173025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Poantasahibnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Poantasahibnews:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Nahan

Show All

You may also like