Dnu 24 News

Dnu 24 News Dnu 24 news all weys please call. any time

16/01/2024

बेलतरोडी पुलिस थाने अंतर्गत रेत माफिया को किया गिरफ्तार,
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात मे पुलिस गश्त के चलते, पुरुषोत्तम बाजार की ओर से शताब्दी चौक की तरफ जारहे, टिप्पर क्रमांक एम एच 40 बीएम 1403 पर पुलिस को संदेह हुआ, और उसे रोक कर पूछताछ किये जाने पर टिप्पर मे अवेध तरीके से रेत लाने की बात सामने आयी।
पुलिस ने तुरंत उस टिप्पर को कब्जे मे लेकर चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है की यह टिप्पर लोकेश जैन के नाम से है। सूत्रों के अनुसार पता चला है की करीब 15 वर्ष से लोकेश जैन यह अवेध रेती व्यवसाय मे लिप्त है। जिससे इस अवेध तरीके से करोडो की संपति हासिल की है। कलमना क्षेत्र मे आलीशान घर और लिगाव मे गट्टू की फैक्ट्री है। लोकेश जैन यह एक बहोत ही बड़ा माफिया है। आये दिन सुर्कियो मे रहता है। और सबको इसकी देन जाती है। इस पर पहले भी इसी रेत मामले गिरफ्तार किया गया था लेकिन पैसे की बल पर छुट गया था। मध्यप्रदेश से और भंडारा के सिहोरा के पास से यह रेत बिना रॉयल्टी के लाने की बात सूत्रों द्वारा बतायी गयी। इसकी पूरी तहकीकात की जाये और गृहंता से जांच करी जाये तो लोकेश जैन का पूरा कच्छा चिट्ठा सामने आसक्ता है। पुणे शहर के शोर्या कंपनी से सभी गाड़ियों की अगर ट्रैक मंगाया जाये तो और भी खुलासा हो सकता है।
बेलतरोडी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मुकुंद कवाडे ने बताया की इस मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों मे लोकेश गोविंदलाल जैन टिप्पर मालक, भरतवाड़ा कलमना निवासी, प्रेमलाल बिसन वाठ, चालक, मौदा निवासी,
और विशाल टिकाराम मडावी, लालबर्रा बालाघाट, निवासी, ये है। और इन आरोपियों पर 50/24, 379, भांदवी पर्यावरण सूरक्षां एक्ट के तहत 48, 7, 48, जमीन आय एक्ट 130, 77, तहत कार्यवाही की गयी। और आज न्यायालय समक्ष भेज 20 जनवरी तक पीसीआर मांगा गया। लेकिन न्यायालय ने आरोपियों को एमसीआर की कार्यवाही कर सीधे जेल भेज दिया गया।
आरोपियों से टिप्पर क्रमांक, एम एच 40, बी एम, 1403, कीमत 14 लाख,
6 ग्रास रेती, कीमत 30 हजार, और मोबाइल कीमत 6 हजार, करीब 14 लाख 36 हजार का माल जप्त किया गया। आगे की जांच पुलिस करने की बात कही।

10/01/2024

माजी मंत्री सुनिल केदार यांना जामिन मिडाल्या नंतर कारागृह येथून बाहेर निघाल्या नंतर केदार समर्थकांचा जल्लोश

*राज्य सरकार मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है**-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे**बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के पंचन...
01/12/2023

*राज्य सरकार मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है*
*-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे*
*बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के पंचनामा का काम युद्ध स्तर पर जारी*

नागपुर, 1 : राज्य सरकार मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां बताया कि विदर्भ सहित राज्य के विभिन्न भागों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान के पंचनामा करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और सरकार को इसकी रिपोर्ट मिलते ही किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जायेगी।
नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए, मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के विभिन्न भागों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से हुए नुकसान के पंचनामा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस बैठक में संबंधित एजेंसियों को नुकसान का पंचनामा युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये गये। इसके अनुसार राज्य में नुकसान के पंचनामा करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
मंत्रिमण्डल की बैठक में 2 हेक्टेयर से 3 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान का पंचनामा करने के निर्णय के बारे में उन्होंने बताया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य भर से प्राप्त फसल के नुकसान की रिपोर्ट एकत्र होने के बाद किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, विधायक एडवोकेट आशीष जयसवाल उपस्थित थे। इससे पहले विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजित चौधरी और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री शिंदे का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
००००

*फोटो व्हायरल करून बदनामीचा प्रयत्न* - चंद्रशेखर बावनकुळे यांचा आरोप कुटुंबासोबत सुट्यांवर असताना एका चुकीच्या पद्धतीने ...
22/11/2023

*फोटो व्हायरल करून बदनामीचा प्रयत्न*
- चंद्रशेखर बावनकुळे यांचा आरोप

कुटुंबासोबत सुट्यांवर असताना एका चुकीच्या पद्धतीने काढलेला फोटो व्हायरल करून माझी बदनामी करण्याचा प्रयत्न करण्यात आला, असे भारतीय जनता पार्टीचे प्रदेशाध्यक्ष आमदार श्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांनी सांगितले. दिवाळीच्या सुट्यांमध्ये ते कुटुंबासह हांगकॉंगच्या ट्रीपवर गेले होते.

मुंबई येथे ते माध्यम प्रतिनिधींशी बोलत होते. ते म्हणाले, महाराष्ट्राच्या राजकीय, सामाजिक आणि सार्वजनिक जीवनात गेल्या ३४ वर्षांपासून आहे. भाजप-शिवसेनेच्या युतीत अनेक वर्षे काम केले. शिवसेनेतील लोक मला ओळखतात. विधीमंडळात २० वर्षांपासून आमचे अनेक मित्र आहे. मंत्री म्हणून काम केलं आहे. मतदारसंघात आम्ही ४-४ वेळा निवडून आलो आहोत, अशा कुठल्या फोटोच्या आधारावर इमेज खराब करता येत नाही. मोठ्या प्रमाणावर संघर्ष करून ३४ वर्षे ही इमेज तयार करण्याचा प्रयत्न केला आहे. पण ज्यांनी कुणी असा प्रयत्न केला असेल त्यांना त्यांचा प्रयत्न लखलाभ असावा.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पदावर कार्य सुरु केल्यापासून आठवड्यातून किंवा महिन्यातून मी घरी जातो. त्यामुळे माझ्या सुनेने व मुलीने तीन दिवसांचा सहकुटुंब पर्यटनासाठी जाण्याचा प्लॅन केला. हाँगकाँग, मकाऊ या पर्यटन स्थळावर आम्ही गेलो. अत्यंत चांगल चालू असताना व्यक्तिगत जीवनात ज्या पद्धतीने आमच्या परिवाराला डिस्टर्ब करण्याचा प्रयत्न झाला. अशा राजकारणाच दु:ख झाले. अशा पद्धतीचे प्रयत्नही चुकीचे वाटले. मला आणि परिवाराला वाईट वाटले, आपण हाँगकाँगला परिवारासोबत गेलो होतो, पण त्या ठिकाणी प्रत्येक हॉटेलमध्ये कसिनो असतो, त्याला क्रॉस करून जाताना कुणीतरी तो फोटो काढल्याचे प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांनी सांगितले.

        भोजवानी फूड्स लिमिटेड की ऐतिहासिक जीत: सभी आरोपों से बरी, उसकी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा बहालनागपुर, 07नवंबर, 2023 - ...
07/11/2023


भोजवानी फूड्स लिमिटेड की ऐतिहासिक जीत: सभी आरोपों से बरी, उसकी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा बहाल
नागपुर, 07नवंबर, 2023 - घटनाओं के एक महत्वपूर्ण मोड़ में, जो न्याय और कॉर्पोरेट अखंडता के लिए एक विजयी क्षण का प्रतीक है, भोजवानी फूड्स लिमिटेड ने साक्षी कम्युनिकेशन बनाम भोजवानी फूड्स लिमिटेड के मामले में गर्व से अपने बरी होने की घोषणा की है। नागपुर जिला और सत्र न्यायालय ने 2018 से गहन जांच और विचार-विमर्श के बाद, भोजवानी फूड्स लिमिटेड और इसके निदेशकों को उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
पांच साल तक चली कानूनी लड़ाई ने भोजवानी फूड्स लिमिटेड के लचीलेपन और अखंडता का परीक्षण किया। कंपनी को कई आरोपों का सामना करना पड़ा, जिससे गुणवत्ता, नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं और इसकी वित्तीय स्थिति के लिए इसकी लंबे समय से चली आ रही प्रतिष्ठा को धूमिल होने का खतरा था। भोजवानी फूड्स लिमिटेड के सीईओ श्री आकाश भोजवानी ने फैसले के बाद गहरा आभार व्यक्त किया और राहत व्यक्त की। श्री भोजवानी ने कहा, "यह बरी होना सिर्फ एक कानूनी जीत से कहीं अधिक है। यह पारदर्शिता, नैतिक आचरण और हमारे उपभोक्ताओं और हितधारकों के प्रति अटूट समर्पण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि है।"

05/05/2023

https://youtu.be/mjaUGC5F4MU
01/04/2023

https://youtu.be/mjaUGC5F4MU

साई राम बिल्डर ऐंड डेवलोपर्स,नागपुर शहर में ...

https://youtu.be/R5emLp_QcPw
14/02/2023

https://youtu.be/R5emLp_QcPw

सेंट्रल इंडिया रिजन में एक्पोर्ट और इंपोर्ट करने...

https://youtu.be/2hoa19DwfA4
14/02/2023

https://youtu.be/2hoa19DwfA4

अगर चेहरे के लिये आप कुछ इंटरनेट के जरिये आप चेहर...

https://youtu.be/Dt_bq9z2NfI
14/02/2023

https://youtu.be/Dt_bq9z2NfI

अभी जैसे जैसे मौसम बदल रहा है वैसे वैसे अनेक बीम...

Address

New Shukrawari Gandhi School Ram Cooler Chowk
Nagpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dnu 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dnu 24 News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Nagpur

Show All