Nagda times

Nagda times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nagda times, News & Media Website, nagda, Nagda.

शुभकामनाएं
26/12/2024

शुभकामनाएं

श्रद्धासुमन
26/12/2024

श्रद्धासुमन

26/12/2024
 #मतलब परस्त राजनीति: जिलाध्यक्ष की रायशुमारी में जिले भर के पूर्व विधायकों को बुलाया,  #नागदा-खाचरौद के दिलीप शेखावत को...
25/12/2024

#मतलब परस्त राजनीति: जिलाध्यक्ष की रायशुमारी में जिले भर के पूर्व विधायकों को बुलाया, #नागदा-खाचरौद के दिलीप शेखावत को भूले
उज्जैन में पार्टी कार्यालय पर गुरुवार शाम 4 बजे होगी रायशुमारी
शरद गुप्ता | नागदा
#मतलबपरस्ती का एक बड़ा उदाहरण बुधवार को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा ने प्रस्तुत किया है। आलाकमान ने जो कृत्य किया है उसे भारत की संस्कृति में बदला कहा जा सकता है। बदला लेने का पार्टी के इस अंदाज की बुधवार को आम चर्चा रही। माजरा यह है कि गुरूवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए सधे और मंजे नेतृत्व की तलाश के लिए पार्टी ने जिले भर के पूर्व विधायक को भी सम्मान से गुरूवार शाम 4 बजे पार्टी कार्यालय पर आमंत्रित किया है, लेकिन नागदा-खाचरौद से विधायक रह चुके पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को (भाजपा द्वारा जारी संलग्न सूची पढ़े) आमंत्रित नहीं किया है। शेखावत उर्जा विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है । बुधवार को पार्टी द्वारा रायशुमारी के लिए जारी की गई अपेक्षित अधिकारिक लोगों की सूची में भी पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत का नाम नहीं है। सियासी रूप से पार्टी की ओर से दिया गया यह संकेत कितना फायदा या नुकसान पहुंचाएगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल शेखावत की अनदेखी से जो बड़ा नुकसान पार्टी को हुआ है यहां उसका जिक्र भी जरुरी है। गौरतलब है कि हाल ही में खाचरौद जनपद पंचायत के उपचुनाव सम्पन्न हुए है। यहां रिक्त सीट पर भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह ने 1200 वोटों के बड़े अंतर से दोनों पार्टियों को शिकस्त दी है। जबकि बीते साल सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने इस जनपद क्षेत्र से 2 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी, इस लीड को पाटकर एक निर्दलीय प्रत्याशी का जीतना यह साबित करता है कि #पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत की अनदेखी का निर्णय पार्टी के लिए भविष्य में कोई बड़े नुकसान का कारण भी बन सकता है।

 #मप्र शासन  #सम्मान निधि से वरिष्ठ पत्रकार सनोलिया सम्मानितनागदा। प्रेस क्लब  के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलि...
25/12/2024

#मप्र शासन #सम्मान निधि से वरिष्ठ पत्रकार सनोलिया सम्मानित
नागदा। प्रेस क्लब के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया की पत्रकारिता को मप्र शासन ने एक बार पुनः सम्मानित किया है। आपकी उत्कृष्ट, वेतनभोगी एवं दीर्घकालीन अधिमान्य पत्रकारिता पर 20 हजार रूपए प्रतिमाह सम्मान निधि प्रदान करने की स्वीकृति हुई। यह निर्णय मप्र शासन जनसंपर्क विभाग के द्धारा गठित वरिष्ठ पत्रकारों की एक समिति की अनुशंसा पर लिया गया। गत दिनों भोपाल में आयोजित चयन समिति की बैठक में प्रदेश के चुनिदा पत्रकारों को चुना गया। जिसमें आपका भी नाम शामिल है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान एवं सचिव राजेश सकलेचा ने बताया पत्रकारिता सम्मान निधि के निर्धारित मांपदंडों की कसौटी पर खरा उतरने पर आपको यह सम्मान दिया गया। गौरतलब हैकि श्री सनोलिया को पूूर्व में मप्र सरकार जनसंपर्क विभागका उत्कृष्ट पत्रकारिता अवॉर्ड एक लाख रूपए मिल चुका है। वर्ष 2008 में इन्हे स्व. कन्हैयालाल वैद्य स्मृतिं उज्जैन संभाग का सर्वक्षेष्ठ पत्रकार चुना गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों 8 अपैल2015 को भोपाल में आयोजित एक समारोह में यह अवॉर्ड मिला । इन दिनों आप मप्र शासन से राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। देश की प्रमुख बहुभाषी हिंदुस्थान समाचार एजेंसी (नईदिल्ली) एवं दैनिक देशबंधु (भोपाल) संस्करण के आप संवाददाता है। प्रेस क्लब नागदा के पदाघिकारियों ने सम्मान निधि निर्णय पर सरकार का आभार माना है।

#पत्रकार #अधिमान्य #मप्र Kailash Sanolia Nagda Wale Aanjna Kamal Arya Anurag Gupta Raghvendra Thakur Sultan Singh Shekhawat Chitwan Malpani Ram Singh Shekhawat Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Mla Dilip Singh Shekhawat II Dilip Singh Gurjar Mukesh Tatwal BMS

25/12/2024

नागदा में शराब कंपनी के ऑफिस पर 18 लाख की लूट के मामले में डीआईजी नवनीत भसीन ने किया घटनास्थल का मुयाअना
#लूट Nagda Wale Aanjna Kamal Arya Anurag Gupta Raghvendra Thakur Sultan Singh Shekhawat Chitwan Malpani Ram Singh Shekhawat Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Mla Dilip Singh Shekhawat II Mukesh Tatwal Dilip Singh Gurjar BMS Collector Office Ujjain

25/12/2024

प्रकाश नगर की गली नंबर 1 में 18 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने सुबह 11:00 बजे ही वारदात को दे डाला अंजाम । दो बाइक पर सवार होकर आए थे पांच बदमाश । ऑफिस में मौजूद मैनेजर और कर्मचारी को देशी कट्टा और चाकू अड़ाकर दिया वारदात को अंजाम । बदमाशों में ठेकेदार का पूर्व कर्मचारी भी शामिल । इसका नाम कौशल गुर्जर बताया जा रहा है । जो बरौनी ग्वालियर का निवासी है । बदमाश लूट की रकम के साथ सीसीटीवी का डीवीआर के साथ कर्मचारी की सोने की चेन भी ले उड़े। मौके पर दोपहर डीआईजी नवनीत भसीन ने किया मौका मुयाअना । जिले की सभी सीमाओं को किया सील ।
#लूट Nagda Wale Aanjna Kamal Arya Anurag Gupta Chitwan Malpani Sultan Singh Shekhawat Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Mla Dilip Singh Shekhawat II Mukesh Tatwal Dilip Singh Gurjar BMS

25/12/2024

खुलासा फर्स्ट न्यूज़ इंदौर, खुलासा फर्स्ट ई-पेपर

 #महाकाल मंदिर में  #महाघोटाले की कहानी:पार्ट-2मामला  #महाकाल के भक्तों की जेब पर डाके का #सच हम सुनाते हैं: चमचे सलाखों...
25/12/2024

#महाकाल मंदिर में #महाघोटाले की कहानी:पार्ट-2
मामला #महाकाल के भक्तों की जेब पर डाके का
#सच हम सुनाते हैं: चमचे सलाखों के पीछे, असल दोषियों को सरकार, अफसर और #आरएसएस बचा रही
शरद गुप्ता | उज्जैन
#देवो के देव है वो । जगत के अधिपति । कालों के भी काल । कहते हैं हम उन्हें महाकाल । हमारी रग-रग में जो बसे हैं । #उन्ही के नाम पर होशियारी, ठगी, डाका जैसे गलीज़ शब्द इन दिनों उज्जैन की हवाओं में तैर रहे है । #शर्मिंदा है हम महाकाल । इस पाप के भागीदार हम नहीं। वो हैं जिनको आपने अपनी सत्ता की व्यवस्था का भार सौंपा । दुर्भाग्य बताऊँ आपको मेरे महाकाल ..। ये सारे के सारे आपको रोज़ बेच रहे हैं । आपकी कृपा के ये कतई पात्र नहीं है । आपका एक अदना सेवक खुलासा फर्स्ट आपके दरबार के तय नियमों की नाफरमानी करने वाले निर्लज्जों की हिमाकत का पूरा ब्यौरा लेकर आया है । उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की आप सुनोगे भी , और न्याय भी करोगे..!
#असल दोषियों के नाम आरोपियों ने कलेक्टर- एसपी को बता दिए, हमें भी मालूम है, कार्यवाही कीजिए, नौटंकी नहीं
#सोमवार को उज्जैन में वो हुआ जो कभी सुना और देखा नहीं गया । महाकाल के दरबार मे नाफरमानी करने वालों से पाप की कहानी सुनने स्वयं कलेक्टर और एसपी महाकाल थाने पहुंचे थे । आरोपी राकेश और विनोद ने महाकाल मंदिर में चल रहे भ्रष्ट तंत्र का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया था । बावजूद मंदिर समिति के अध्यक्ष स्वयं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और सदस्य के रूप में नामित एसपी प्रदीप शर्मा उन असल दोषियों का नाम सावर्जनिक करने से कतराते रहे । आखिर क्यों..? ।
#जज समझ रहे हैं, जिम्मेदार नहीं
मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ ठगी करने वाले राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे को कोर्ट में पेश किया । इन दोनों को पहले धारा 151 में पकड़कर पुलिस ने छोड़ दिया था । मगर बाद में पुलिस के साइबर सेल को आरोपियों के बैंक अकाउंट में मिले संदेहास्पद लेनदेन रिकॉर्ड पर पुलिस ने दोनों पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया था । इस पर कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड दे डाला है । यानी कि मामला गंभीर है, ये न्यायिक पुरोधाओ की समझ मे आ चुका है, बस आईएएस और आईपीएस को समझ नहीं आ रहा कि, असल दोषियों को सज़ा मिले, इसके पुख्ता प्रबंध उन्हें करना चाहिए ।
#सवाल; महाकाल मंदिर में हो रहे भ्रष्टाचार का असल जिम्मेदार कौन.......
ईमानदारी से कहे तो भ्रष्टाचार का मुख्य दोषी महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को बताया जा रहा है । ऐसा इसलिए क्योंकि वो महाकाल मंदिर के प्रशासक है । और जिला कलेक्टर मंदिर समिति के अध्यक्ष । खुलासा फर्स्ट के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पूरे गोलमाल का सरदार कौन हैं, उसका नाम कलेक्टर को सोमवार को ही बता दिया था, बावजूद गिरफ्तार आरोपियों के कबूलनामे और जांच रिपोर्ट के प्रतिवेदन में शामिल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के नाम पर प्रशासन और उसका पूरा महकमा मौन है । ये महाकाल के प्रति आसक्ति नहीं, गद्दारी है ।
#हम महाकाल के सिपाही सच ही बोलेंगे..
प्रशासक पर नियंत्रण के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति भी है। समिति के अध्यक्ष खुद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह है। सदस्य एसपी प्रदीप शर्मा है। गैर शासकीय सदस्यों में महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु, राम गुरु है और गैर पुजारी राजेंद्र शर्मा है। इन सभी लोगों द्वारा मंदिर की मॉनिटरिंग की जाती है ऐसे में प्रशासक द्वारा रैकेट के माध्यम से भ्रष्टाचार करना इन लोगों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। तीन माह पहले रिटायर्ड एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ को महाकाल मंदिर का सुरक्षा अधिकारी बनाया जाता है। उसके बाद भी इस प्रकार का भ्रष्टाचार का गिरोह सक्रिय होना इन पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।
#हे महाकाल..! भ्रष्ट कर्मचारियों को आरएसएस दे रही समर्थन
भ्रष्टाचार के मामले में जो कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं उनके द्वारा प्रशासक सहित अन्य कर्मचारियों के नाम का खुलासा किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि महाकाल मंदिर के 90 फ़ीसदी कर्मचारी rss से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है। कई कर्मचारी तो रोजाना rss की शाखा में जाते हैं। लंबे समय से इन्हीं कर्मचारियों पर अलग-अलग प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप rss की कार्य शैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वैसे सच पर पर्दा डालने के आदि अफसर की जुबान तालु से चिपक गई है । इस मर्ज की दवा सिर्फ मोहन सरकार के पास है, इससे पहले की वो एक्सपायर हो, इस दवा के सभी गुण, धर्म का फायदा उठा लेना चाहिए । क्योंकि महाकाल मंदिर में होली पर आगजनी के सच की रिपोर्ट आज तक अप्रकाशित है । इस घोटाले का पर्दाफाश करने में ऐसी देरी.. सरकार, अफसर और राजनेताओं पर जनता के भरोसे को खंडित कर सकती है ।
#रटा-रटाया जवाब, ये तो अनपढ़ भी दे सकता है
मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि जांच चल रही है । जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा । प्रतिवेदन शासन को भेज दिया है । ऐसे जवाब की उम्मीद एक आईएएस अधिकारी से नहीं कि जा सकती । क्योंकि महाकाल मंदिर के सर्वेसर्वा आप है । आपसे त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा थी, सरकार के भरोसे रहने की नहीं..।

#महाकाललोकउज्जैन #महाकाललोक #हिन्दू Aanjna Kamal Arya Nagda Wale Anurag Gupta Raghvendra Thakur Agoshdeep Pariwar Sultan Singh Shekhawat Chitwan Malpani Ram Singh Shekhawat Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Mla Dilip Singh Shekhawat II Mukesh Tatwal Dilip Singh Gurjar BMS विधायक डॉ मोहन यादव फेन्स क्लब , उज्जैन Indian National Congress Collector Office Ujjain ke raja

25/12/2024

25 दिसंबर को सिख समाज के दशमेश पिता व संपूर्ण परिवार के बलिदान दिवस पर सुबह 6 बजे मंडी थाना मार्ग स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई। सम्रग हिन्दू समाज के लोग प्रभात फेरी में कीर्तन करते हुए निकले
#बलिदान #सिख #हिन्दू Nagda Wale Aanjna Kamal Arya Anurag Gupta Raghvendra Thakur Sultan Singh Shekhawat Chitwan Malpani Ram Singh Shekhawat Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Mla Dilip Singh Shekhawat II Mukesh Tatwal Dilip Singh Gurjar BMS Gopal Saluja

24/12/2024

उज्जैन,

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, एटली कुमार सहित फ़िल्म बेबी जॉन की टीम पहुंची महाकाल मन्दिर,

बाबा महाकाल की भस्मारती में हुए शामिल,

नन्दी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्मारती देखी,

शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए,

उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मन्दिर में वीआईपी श्रद्धालुओ का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बाबा की भस्मारती में फ़िल्म बेबी जॉन की टीम पहुँची। यहां अभिनेता वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, एटली कुमार सहित टीम के अन्य सदस्य भी दिखाई दिए। दरअसल 25 दिसम्बर को फ़िल्म बेबी जॉन रिलीज होने जा रही है। इसी फ़िल्म के प्रमोशन में टीम लगी हुई।

फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन को लेकर पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे तक नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी।वरुण धवन सहित सभी सदस्य बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए। इसके बाद सभी ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका। यहां पूजन आरती की । इस दौरान पुजारी ने बाबा को चढ़ा हुआ हार प्रसाद स्वरूप वरुण धवन को पहनाया।
इसके बाद वरुण धवन सहित फिल्म के सभी सदस्यों का महाकाल मंदिर समिति ने सम्मान किया। सम्मान स्वरूप बाबा महाकाल की प्रसाद भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाया।
#महाकाललोकउज्जैन #महाकाललोक Nagda Wale Aanjna Kamal Arya Anurag Gupta Raghvendra Thakur Agoshdeep Pariwar Chitwan Malpani Sultan Singh Shekhawat Amit Pandit Ram Singh Shekhawat DrTej Bahadur Singh Lokendra Tanwar Bakulesh Jain Dilip Singh Gurjar Mla Dilip Singh Shekhawat II BMS

On 24th Dec. मेरे छोटे भाई और नागदा टाइम्स के chief Cameramen सुमितजी गुप्ता का जन्मदिन है । आप सदैव स्वस्थ रहे मस्त रहे
24/12/2024

On 24th Dec.
मेरे छोटे भाई और नागदा टाइम्स के chief Cameramen सुमितजी गुप्ता का जन्मदिन है । आप सदैव स्वस्थ रहे मस्त रहे

महाकाल मंदिर को दुकान समझने वालों के पाप की कलई की सीरीज का पार्ट-1 दूसरे पार्ट के लिए कीजिए कल तक का इंतज़ार       #महाक...
24/12/2024

महाकाल मंदिर को दुकान समझने वालों के पाप की कलई की सीरीज का पार्ट-1
दूसरे पार्ट के लिए कीजिए कल तक का इंतज़ार
#महाकालेश्वर #महाकाललोकउज्जैन #महाकाल #महाकाललोक #उज्जैन विधायक डॉ मोहन यादव फेन्स क्लब , उज्जैन Sultan Singh Shekhawat Chitwan Malpani Nagda Wale Amit Pandit Bakulesh Jain Lokendra Tanwar DrTej Bahadur Singh Dilip Singh Gurjar Mla Dilip Singh Shekhawat II Mukesh Tatwal BMS Anurag Gupta Aanjna Kamal Arya Agoshdeep Pariwar Agoshdeep International Public School

23/12/2024

25 दिसंबर को सिख समाज के दशमेश पिता व संपूर्ण परिवार के बलिदान दिवस पर
सुबह 6 बजे मंडी थाना मार्ग स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली जाएगी । सम्रग हिन्दू समाज परिवार सहित आमंत्रित है ।
निवेदक- सम्रग हिन्दू समाज

Address

Nagda
Nagda
456335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagda times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagda times:

Videos

Share