Aapno City News

Aapno City News Merta city

05/01/2024
05/01/2024

डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की सभी तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : डीजीपी

05/01/2024

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को
*7 जनवरी, 21 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान*
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पात्र मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में नाम जुड़वाने का किया आह्वान*

जयपुर, 5 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (3-करणपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त) के 51,507 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 7 जनवरी (रविवार) एवं 21 जनवरी 2024 विशेष अभियान चलाया जाएगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। 2 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में अब तक कुल 2,74,98,671 पुरूष मतदाता, 2,52,14,172 महिला मतदाता, इस प्रकार से कुल 5,27,12,843 (1,41,839 सेवारत मतदाता शामिल) मतदाता पंजीकृत हैं। प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार 5,25,70,723 (100 प्रतिशत) ऐसे मतदाता हैं, जिनको मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए हुए हैं तथा मतदाता सूची में 5,25,71,004 (100 प्रतिशत) मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं। प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में कुल 36,090 लोकेशन पर कुल 51,507 मतदान केन्द्र स्थापित हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों की प्रारूप प्रकाशन तारीख 6 जनवरी 2024 तक अनुमानित जनसंख्या के लैंगिक अनुपात 920 की तुलना में मतदाता सूचियों में 921 रहा है। इसी प्रकार जनसंख्या मतदाता अनुपात 650 रहा। 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 3.31% की तुलना में 2.81% रहा है। कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 4.32% है।

उन्होने बताया कि 04 अक्टूबर 2023 को अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण- जनवरी 2024 के दौरान 367504 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, तथा 94805 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए है। इस प्रकार शुद्ध रूप से 272699 (0.52%) मतदाताओं की वृद्धि हुई है। मतदाता सूचियों में वृद्धि का प्रमुख कारण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर नवीन मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना रहा है। अग्रिम आवेदन की सुविधा के तहत नवीन मतदाताओं का नामांकन किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55-सांगानेर 2.74%, 46-झोटवाडा 2.34%, 56-बगरू (एससी) 2.28%, 53-आदर्श नगर 2.11% एवं 189-कोटा उत्तर 1.85% मतदाताओं में वृद्धि उल्लेखनीय है।

*नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरने होंगे अलग-अलग फॉर्म*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने का कार्य प्रारम्भ होगा। साथ ही अर्हता तिथि एक अप्रेल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता भी नाम जोड़ने के लिए प्रारूप प्रकाशन की तिथि से अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आमजन विभिन्न ऑनलाईन माध्यम यथा वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप, बीएलओ एप एवं निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन, निवास स्थानान्तरण, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तथा विशेष योग्य जन संबंधी चिन्हीकरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकेंगे।

श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि फार्म नं. 8 का उपयोग कर मतदाता अपनी प्रविष्टि के साथ अपना यूनिक मोबाईल नम्बर भी मतदाता सूची में पंजीकृत करा सकते हैं। ऐसे मतदाताओं, जिनके यूनिक मोबाईल नम्बर मतदाता सूची में पंजीकृत हैं उन्हें विभाग द्वारा ई -सेवायें प्रदान की जाती एवं वे ई-ईपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।

05/01/2024
05/01/2024

प्रजापति समाज सुधार समिति 87 गांव कल्पवृक्ष मांगलिया द्वारा आयोजित प्रतिमा सम्मान समारोह

05/01/2024

प्रजापति समाज सुधार समिति 87 गांव कल्पवृक्ष मांगलियावास द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह

05/01/2024

Day-5 II श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सागवाड़ा II स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से

आप देख रहे हैं दरियाव जी महाराज की असीम कृपा से राजस्थान की पावन भूमि सागवाड़ा में मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री रामकिशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का महिपाल मैदान, सागवाड़ा राजस्थान से सीधा प्रसारण ( निवेदक :- संत उदयराम जी, श्री प्रभूदास धाम रामद्वारा, सागवाड़ा ) भागवत महोत्सव में सम्मिलित होने एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9680425090, 9414566807


The Program Is Shot and Broadcasted By Digital Support For More info :- +91 7014383823, 8890787561,

05/01/2024

अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट को एक बार ध्यान से सुने

04/01/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर की बालिकाओं ने सरकार द्वारा चलाई गई ऑन जॉब ट्रेनिंग का लिया लाभ

दिल्ली-NCR में जल्द नहीं मिलेगी ठंड से राहत, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; येलो अलर्ट जारी
04/01/2024

दिल्ली-NCR में जल्द नहीं मिलेगी ठंड से राहत, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; येलो अलर्ट जारी

*दिल्ली**दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान*ED की नोटिस गैरकानूनी है – अरविंद केजरीवालBJP मुझे बदनाम करना चाहती है- ...
04/01/2024

*दिल्ली*

*दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान*

ED की नोटिस गैरकानूनी है – अरविंद केजरीवाल

BJP मुझे बदनाम करना चाहती है- अरविंद केजरीवाल

ये मुझे प्रचार से रोकना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल.

04/01/2024

*उत्तर प्रदेश-कन्नौज में पुलिस पर गोली चलाने वाले मुन्ना यादव के घर पर चला बुलडोज़र*

04/01/2024

*सर्दी के समय बिना माचिस के आग जलाने की नई तकनीक.....

*बस भारत में ही है ऐसे कुख्यात जुगाड़ वाले...

04/01/2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जायल में सभा को किया संबोधित

04/01/2024

Day-4 II श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सागवाड़ा II स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से

आप देख रहे हैं दरियाव जी महाराज की असीम कृपा से राजस्थान की पावन भूमि सागवाड़ा में मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री रामकिशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का महिपाल मैदान, सागवाड़ा राजस्थान से सीधा प्रसारण ( निवेदक :- संत उदयराम जी, श्री प्रभूदास धाम रामद्वारा, सागवाड़ा ) भागवत महोत्सव में सम्मिलित होने एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9680425090, 9414566807


The Program Is Shot and Broadcasted By Digital Support For More info :- +91 7014383823, 8890787561,

जयपुर  पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को जयपुर और भीलवाड़ा जिले में दो बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के श्या...
03/01/2024

जयपुर पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को जयपुर और भीलवाड़ा जिले में दो बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ भारी मात्रा में नकली बीड़ी के बंडल के पैकेट, रैपर, कच्चा माल इत्यादि पकड़ा है, वही भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपए कीमत का 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) श्री दिनेश एमएन ने बताया कि इन दोनों कार्रवाइयों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त एजीटीएफ द्वारा सोमवार देर रात जैसलमेर के सम थाना इलाके में नव वर्ष की पार्टी मनाते वक्त पकडे गये सरकार गैंग के सरगना राकेश गोदारा निवासी धोद की निशानदेही पर नागौर जिले की मौलासर थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किया है।

नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

एडीजी क्राइम एंड एजीटीएफ श्री एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को श्याम नगर थाना इलाके में नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री की आसूचना प्राप्त हुई। आसूचना की तस्दीक के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमा के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना को डवलप किया गया।

सूचना की पुष्टि होने पर एसएचओ श्याम नगर टीम की मदद से फैक्ट्री में दबिश दी गई। जहां से भारी मात्रा में प्रचलित दास मार्का, डीलक्स, वीर व 502 मार्का बीड़ी तैयार करने का कच्चा माल, तैयार माल और रैपर जप्त कर सोडाला निवासी आरोपी महेश मेहरा पुत्र कल्लू राम को पकड़ा गया। जिसे थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह की विशेष भूमिका, हेड

कांस्टेबल महेश सोमरा, राकेश जाखड़, शंकर दयाल व कांस्टेबल नरेश कुमार की तकनीकी भूमिका रही, वहीं टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। श्याम नगर थाने से एएसआई मोहम्मद रफीक, कांस्टेबल कैलाश सिंह व दौलत सिंह शामिल थे।

15 लाख रुपए कीमत का 75 किलो डोडा चूरा जप्त

एडीजी श्री एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की दूसरी बड़ी कार्रवाई भीलवाड़ा जिले में की गई। टीम की सूचना पर जिले की माण्डल थाना पुलिस की टीम ने एक बिना नंबरी आल्टो कार से 15 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह को प्राप्त आसूचना एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विकसित की गई। पुष्टि के बाद थाना माण्डल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर थाना माण्डल पुलिस की टीम ने राय सिंह पुरा हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबरी आल्टो कार को रोक उसमें रखे पांच कट्टों से 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर आरोपी चालक विनोद जाट पुत्र मोहनलाल निवासी सादी थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा की तकनीकी भूमिका रही, वही टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया।

जैतारण के विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जैतारण पहुंचने पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत
03/01/2024

जैतारण के विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जैतारण पहुंचने पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

03/01/2024

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य स्थानों पर ED की कार्यवाही

03/01/2024

केंद्र और राज्य सरकार कर रही गुमराह हड़ताल जारी_ महरौली

03/01/2024

Day-3 II श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सागवाड़ा II स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से

आप देख रहे हैं दरियाव जी महाराज की असीम कृपा से राजस्थान की पावन भूमि सागवाड़ा में मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री रामकिशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का महिपाल मैदान, सागवाड़ा राजस्थान से सीधा प्रसारण ( निवेदक :- संत उदयराम जी, श्री प्रभूदास धाम रामद्वारा, सागवाड़ा ) भागवत महोत्सव में सम्मिलित होने एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9680425090, 9414566807


The Program Is Shot and Broadcasted By Digital Support For More info :- +91 7014383823, 8890787561,

राम दरबार 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा
03/01/2024

राम दरबार 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा

03/01/2024

परिवार व देश को बचाने के लिए हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

03/01/2024

सभी बंधुओं से अनुरोध है कि कृपया इस सूचनात्मक वीडियो ध्यान से सुने 22 जनवरी को टीवी पर नहीं अपने मोहल्ले में बने किसी भी देवताओं के मंदिर मंदिर को राम मंदिर मानकर वहां पहुंचे और भगवान श्री राम की आराधना एवं पूजा करें। जय श्री राम

02/01/2024

सभी ड्राइवर से निवेदन है कि इस वीडियो को पूरा देखकर और समझने की कोशिश करें

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की मुलाकात
02/01/2024

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की मुलाकात

*नोएडा:* *पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों म...
02/01/2024

*नोएडा:* *पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है।* नए साल के पहले दिन सीमा हैदर ने कह दिया कि वह 2024 में सचिन के बच्चे की मां बन सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होली के बाद ‘गुडन्यूज’ दे सकती हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सचिन के बाबा ने एक भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने सीमा का हाथ देखकर पोता होने की बात कही है।

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। हालांकि, खुद सीमा हैदर अब तक हर बार इन बातों को हंसकर टालती रहीं। अब सीमा ने खुलकर कहा है कि 2024 में वह सचिन के बच्चे की मां बन सकती है। खुद को सीमा का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह ‘मामा’ बनने जा रहे हैं। सीमा और एपी सिंह के कबूलनामे के बाद तय हो गया है कि ‘भारत-पाकिस्तान’ की इस मशहूर लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आने वाला है।

02/01/2024

ड्राइवरो द्वारा किया जा रहा आंदोलन हुआ उग्र

पुलिस पर किया पथराव सरवाड़ और केकड़ी थाना अधिकारी के घायल होने की मिल रही है सूचना

पुलिस जीप में लगाई आग

भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा में जाम खुलवाने गई थी पुलिस

02/01/2024

केकड़ी, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के अपहरण मामले में खुद प्रत्याशी ने विडियो जारी कर बताई सच्चाई, नहीं हुआ अपहरण।

02/01/2024

हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया. उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया.

क्या है हिंट एंड रन कानून?

दरअसल केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी.

इसके अलावा 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा. पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी और वो पुलिस थाने से ही बाहर आ जाता था.

हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का प्रावधान था. सरकार के इस फैसले के बाद ट्रक चालकों में भारी आक्रोश है. इनका कहना है कि यह सरासर गलत है. सरकार को यह कानून वापस लेना होगा.

इसको लेकर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 क्षेत्र में भी ट्रक ड्राइवर्स ने वाहन खड़े कर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपने वाहन हटा दिए.

02/01/2024

Day-2 II श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सागवाड़ा II स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से

आप देख रहे हैं दरियाव जी महाराज की असीम कृपा से राजस्थान की पावन भूमि सागवाड़ा में मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री रामकिशोर जी महाराज के पावन सानिध्य में जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का महिपाल मैदान, सागवाड़ा राजस्थान से सीधा प्रसारण ( निवेदक :- संत उदयराम जी, श्री प्रभूदास धाम रामद्वारा, सागवाड़ा ) भागवत महोत्सव में सम्मिलित होने एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9680425090, 9414566807


The Program Is Shot and Broadcasted By Digital Support For More info :- +91 7014383823, 8890787561

02/01/2024

मीरा नगरी में नियमित निकलती है प्रभात फेरी

02/01/2024

कोटा एयरपोर्ट के सामने धू धू कर जली कार

जलती कार में हुआ विस्फोट, सड़क पर लगा लंबा जाम

लोगो की लगी भीड़,अर्टिका कार में लगी भीषण आग

01/01/2024

ड्राइवर बोले कानून वापस नहीं हुआ तो हम एक की जगह चार मारेंगे

01/01/2024

2024 का स्वागत है।
नव वर्ष आपके लिए शुभ, सुखद और मंगलमय हो।

Address

Nagaur
341510

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapno City News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Nagaur

Show All