jaat omprakash potliya

jaat omprakash potliya omprakash potliya

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में पौधारोपण
22/07/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में पौधारोपण

राउमावि भोमासर के विद्यालय प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान  समारोह,प्रवेशोत्सव (पोस्टर विमोचन),निःशुल्क पाठ्य-प...
05/07/2024

राउमावि भोमासर के विद्यालय प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह,प्रवेशोत्सव (पोस्टर विमोचन),निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 12 एवं 10 में प्रथम (दिनेश प्रजापत 95% ,पूजा जांदू 90.50% )द्वितीय ( मैना गोरचिया 91.40%,महेश प्रजापत 84%),तृतीय स्थान (श्रवण गोदारा 89%, उर्जाराम जांदू ,सरिता कंवर 78.83%) प्राप्त करने वाले सात विद्यार्थियों को संस्था प्रधान श्री तेजाराम भाम्बू ने अपनी और से 21000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया एवं दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही कक्षा 12 इतिहास में सात विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्ति पर व्याख्याता श्री आसुराम भांबू का साफा और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया।आभार सभी आगंतुकों का🙏

03/07/2024

मुझे आप सबको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वेद क्लासेज पांचला सिद्धा में 01 अप्रैल 2024 को बीएसटीसी के लिए कोचिंग देनी शूरू की , हमारे पास 17 मई का लास्ट एडमिशन हुआ था और 30जून को परीक्षा होनी थी, करीब 45 से 60 दिनों में बच्चों ने अद्भुत मेहनत की, और जो पढ़ाया वही पढ़े और उसका जो परिणाम है वो भी गांव विद्यार्थियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
हमारे पास 40 विद्यार्थी थे उनमें से 8 विद्यार्थी 450+ अंक ला रहे हैं,उच्चतम अंक 501±3 है, पिछली साल राजस्थान टॉपर के 504 अंक थे, 7 विद्यार्थी 400 से 449 अंक ला रहे हैं, आरक्षण और लड़कियों की पिछली साल की मेरिट में+10 अंक करने के बावजूद 20 छात्र छात्राएं बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला लेने योग्य अंक ले आए हैं, करीब 6 लाख में से 26000 लेने हैं उसमें भी टॉप 10000 में हमारे 10 से 12 छात्र आ रहे हैं।
50% की सक्सेस रेट किसी कोचिंग की नहीं है और हमारे विधार्थी में 7 तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी 12th एग्जाम दिया और पहले ही कंपटीशन में कामयाब हो रहे हैं।
अभी cet स्नातक लेवल और 12th लेवल का बैच आज से शुरू कर दिया है मुझे पूरा भरोसा है कि इससे भी बेहतर परिणाम सीईटी का होगा, कोई भी विद्यार्थी जिसने 12th कर ली है या बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है, उसे एडमिशन लेना चाहिए सीईटी के अंतर्गत LDC, कांस्टेबल, वीडीओ पटवारी जैसी अनेक भर्तियां आती है जिसके लिए सीईटी क्वालीफाई होना जरूरी है + इसमें GK की सभी शाखाएं और Maths, Reasoning, English, Hindi का व्यापक सिलेबस है जिससे विद्यार्थी को gk के हर भाग में सीखने को मिलेगा बच्चों को समय के साथ चलने दीजिए, 12 साल में 12th पास होती है और 6 महिनों में हम सोचते हैं नौकरी लग जायेगी ऐसा नहीं होता समय देना पड़ता है और यह ऐसा काम है कि जो लगातार करना होता है, ऋतु के हिसाब से पढ़ने और फोन चलाने वाले लोग प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक सकते।
बैच शुरू 03/जुलाई, समय दोपहर 1:30 बजे से सायं 5:30 बजे।
एग्जाम डेट 21 to 24 अक्टूबर 2024 .

03/07/2024

मुझे आप सबको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वेद क्लासेज नाम से 01 अप्रैल 2024 को बीएसटीसी के लिए कोचिंग देनी शूरू की , 17 मई का लास्ट एडमिशन हुआ था और 30जून को परीक्षा होनी थी, करीब 45 से 60 दिनों में बच्चों ने अद्भुत मेहनत की, और जो पढ़ाया वही पढ़े और उसका जो परिणाम है वो भी गांव विद्यार्थियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
हमारे पास 40 विद्यार्थी थे उनमें से 8 विद्यार्थी 450+ अंक ला रहे हैं,उच्चतम अंक 501±3 है, पिछली साल राजस्थान टॉपर के 504 अंक थे, 7 विद्यार्थी 400 से 449 अंक ला रहे हैं, आरक्षण और लड़कियों की पिछली साल की मेरिट में+10 अंक करने के बावजूद 20 छात्र छात्राएं बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला लेने योग्य अंक ले आए हैं, करीब 6 लाख में से 26000 लेने हैं उसमें भी टॉप 10000 में हमारे 10 से 12 छात्र आ रहे हैं।
50% की सक्सेस रेट किसी कोचिंग की नहीं है और हमारे विधार्थी में 7 तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी 12th एग्जाम दिया और पहले ही कंपटीशन में कामयाब हो रहे हैं।
अभी cet स्नातक लेवल और 12th लेवल का बैच आज से शुरू कर दिया है मुझे पूरा भरोसा है कि इससे भी बेहतर परिणाम सीईटी का होगा, कोई भी विद्यार्थी जिसने 12th कर ली है या बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है, उसे एडमिशन लेना चाहिए सीईटी के अंतर्गत LDC, कांस्टेबल, वीडीओ पटवारी जैसी अनेक भर्तियां आती है जिसके लिए सीईटी क्वालीफाई होना जरूरी है + इसमें GK की सभी शाखाएं और Maths, Reasoning, English, Hindi का व्यापक सिलेबस है जिससे विद्यार्थी को gk के हर भाग में सीखने को मिलेगा बच्चों को समय के साथ चलने दीजिए, 12 साल में 12th पास होती है और 6 महिनों में हम सोचते हैं नौकरी लग जायेगी ऐसा नहीं होता समय देना पड़ता है और यह ऐसा काम है कि जो लगातार करना होता है, ऋतु के हिसाब से पढ़ने और फोन चलाने वाले लोग प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक सकते।
बैच शुरू 03/जुलाई, समय दोपहर 1:30 बजे से सायं 5:30 बजे।
एग्जाम डेट 21 to 24 अक्टूबर 2024 .

22/05/2024
*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोमासर* (कला संकाय)  उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम-2024कुल प्रविष्टि विद्यार्थी=30प्रथम श...
20/05/2024

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोमासर*

(कला संकाय) उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम-2024
कुल प्रविष्टि विद्यार्थी=30

प्रथम श्रेणी=28
द्वितीय श्रेणी=02
तृतीय श्रेणी=00
कुल परीक्षा परिणाम प्रतिशत=100%
कुल गार्गी पुरस्कार चयनित बालिका =10

_प्रतिभावान विद्यार्थी सूची_

प्रथम स्थान-दिनेश = 95.00%
द्वितीय स्थान-मैना = 91.40%
तृतीय स्थान-श्रवणराम = 89.00%

20/05/2024
23/03/2024

आप 5 मिनट से ज्यादा सिरियस नहीं रहे।
आप दुनिया में हो, आईसीयू में नहीं हो।

18/03/2024

राजा मोरधज की कथा
रेल यात्रा के के दौरान बहुत ही शानदार राजा मोरधज की कथा जरूर सुनिये

17/03/2024

ये कहानी आपको झकझोर देगी 2 मिनट में एक अच्छी सीख अवश्य पढ़ें..

एक बार एक #हंस और #हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए, उजड़े वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये!

हंसिनी ने हंस को कहा कि ये किस उजड़े इलाके में आ गये हैं ??

यहाँ न तो जल है, न जंगल और न ही ठंडी हवाएं हैं यहाँ तो हमारा जीना मुश्किल हो जायेगा !

भटकते-भटकते शाम हो गयी तो हंस ने हंसिनी से कहा कि किसी तरह आज की रात बीता लो, सुबह हम लोग हरिद्वार लौट चलेंगे !

रात हुई तो जिस पेड़ के नीचे हंस और हंसिनी रुके थे, उस पर एक उल्लू बैठा था।

वह जोर से चिल्लाने लगा।

हंसिनी ने हंस से कहा- अरे यहाँ तो रात में सो भी नहीं सकते।

ये उल्लू चिल्ला रहा है।

हंस ने फिर हंसिनी को समझाया कि किसी तरह रात काट लो, मुझे अब समझ में आ गया है कि ये इलाका वीरान क्यूँ है ??

ऐसे उल्लू जिस इलाके में रहेंगे वो तो वीरान और उजड़ा रहेगा ही।

पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों की बातें सुन रहा था।

सुबह हुई, उल्लू नीचे आया और उसने कहा कि हंस भाई, मेरी वजह से आपको रात में तकलीफ हुई, मुझे माफ़ करदो।

हंस ने कहा- कोई बात नही भैया, आपका धन्यवाद!

यह कहकर जैसे ही हंस अपनी हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा

पीछे से उल्लू चिल्लाया, अरे हंस मेरी पत्नी को लेकर कहाँ जा रहे हो।

हंस चौंका- उसने कहा, आपकी पत्नी ??

अरे भाई, यह हंसिनी है, मेरी पत्नी है,मेरे साथ आई थी, मेरे साथ जा रही है!

उल्लू ने कहा- खामोश रहो, ये मेरी पत्नी है।

दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पूरे इलाके के लोग एकत्र हो गये।

कई गावों की जनता बैठी। पंचायत बुलाई गयी।

पंचलोग भी आ गये!

बोले- भाई किस बात का विवाद है ??

लोगों ने बताया कि उल्लू कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है और हंस कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है!

लम्बी बैठक और पंचायत के बाद पंच लोग किनारे हो गये और कहा कि भाई बात तो यह सही है कि हंसिनी हंस की ही पत्नी है, लेकिन ये हंस और हंसिनी तो अभी थोड़ी देर में इस गाँव से चले जायेंगे।

हमारे बीच में तो उल्लू को ही रहना है।

इसलिए फैसला उल्लू के ही हक़ में ही सुनाना चाहिए!

फिर पंचों ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि सारे तथ्यों और सबूतों की जाँच करने के बाद यह पंचायत इस नतीजे पर पहुंची है कि हंसिनी उल्लू की ही पत्नी है और हंस को तत्काल गाँव छोड़ने का हुक्म दिया जाता है!

यह सुनते ही हंस हैरान हो गया और रोने, चीखने और चिल्लाने लगा कि पंचायत ने गलत फैसला सुनाया।

उल्लू ने मेरी पत्नी ले ली!

रोते- चीखते जब वह आगे बढ़ने लगा तो उल्लू ने आवाज लगाई - ऐ मित्र हंस, रुको!

हंस ने रोते हुए कहा कि भैया, अब क्या करोगे ??

पत्नी तो तुमने ले ही ली, अब जान भी लोगे ?

उल्लू ने कहा- नहीं मित्र, ये हंसिनी आपकी पत्नी थी, है और रहेगी!

लेकिन कल रात जब मैं चिल्ला रहा था तो आपने अपनी पत्नी से कहा था कि यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ उल्लू रहता है!

मित्र, ये इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए नहीं है कि यहाँ उल्लू रहता है।

यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर ऐसे पंच रहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं!

शायद इतने साल की आजादी के बाद भी हमारे देश की दुर्दशा का मूल कारण यही है कि हमने उम्मीदवार की योग्यता न देखते हुए, हमेशा ये हमारी जाति का है. ये हमारी पार्टी का है के आधार पर अपना फैसला उल्लुओं के ही पक्ष में सुनाया है, देश क़ी बदहाली और दुर्दशा के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैँ!

"कहानी" अच्छी लगे तो आगे भी बढ़ा दें..तो मेहरबानी.....आपकी ।
यही हाल है हमारे पूरे भारत का

17/03/2024

मारवाड़ी शुद्ध देसी भजन
बोल मेरे सतगुरु अमृतवाणी

15/03/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में रोचक प्रार्थना सभा

08/03/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में प्रार्थना सभा

23/02/2024
15/02/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में सूर्य नमस्कार

11/02/2024

समाज की गिरती हुई संस्कृति पर प्रेरक व्याख्यान

09/02/2024

राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर मे शानदार प्रदर्शन

07/02/2024
06/02/2024

अब किसानों के खेत मे काम करने की नई तकनीकी रा बजट मगवाने के लिए सम्पर्क करे

06/02/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर

भविष्य
06/02/2024

भविष्य

Address

Peepliya
Nagaur
341025

Telephone

+18107998795

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jaat omprakash potliya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jaat omprakash potliya:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Film & Television Studios in Nagaur

Show All