Rajendra inaniyan

Rajendra inaniyan
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं।

05/01/2025

जो लोग आध्यात्मिक पथ पर हैं उनके लिए अकेले रहना, लोगों से दूरी बनाना और चुप रहना ये मुद्दे नहीं अवसर हैं। 💯

Wings look good only on birdsAs soon as a human gets wings, destruction begins!!
04/01/2025

Wings look good only on birds

As soon as a human gets wings, destruction begins!!

हल्के में नहीं लेना चाहिए..
04/01/2025

हल्के में नहीं लेना चाहिए..

ये मैं क्या सुन रहा हूं चतुर चालाक यजुर्वेंद चहल की गूगली परकोई मैदान के बाहर स्विचहीट खेल गया.😅
04/01/2025

ये मैं क्या सुन रहा हूं

चतुर चालाक यजुर्वेंद चहल की गूगली पर
कोई मैदान के बाहर स्विचहीट खेल गया.😅

सिर्फ एक सीरीज की बात है,लोग तुम्हारे सारे   भूल जाएंगे।
04/01/2025

सिर्फ एक सीरीज की बात है,
लोग तुम्हारे सारे भूल जाएंगे।

04/01/2025

हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है..
सबके टच में रहो, ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है..!!

कलम अगर कुर्सी की गोद में न बैठता , तो सचदिखाने वाले और लिखने वाले आज जिंदा होते।-पत्रकार मुकेश चंद्राकर
04/01/2025

कलम अगर कुर्सी की गोद में न बैठता , तो सच
दिखाने वाले और लिखने वाले आज जिंदा होते।

-पत्रकार मुकेश चंद्राकर

04/01/2025

दुनिया में वही शख्स सबसे बड़ा है
जो कामयाब होने के बाद भी अपनो के साथ खड़ा है

क्योंकि अपने अपने होते हैं यदि आप उन्हें इग्नोर करते हैं भूल जाते हैं तो आप कामयाब होने के बाद भी जिंदगी में असफल है

उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए
जो हमारे विपरीत समय पर साथ निभाते हैं !!

मुकेश चंद्राकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नक्सल इलाक़े में रिपोर्टिंग करते थे।मुफ़लिसी से लड़कर दुर्गम तस्वीरें हम तक पहुँच...
04/01/2025

मुकेश चंद्राकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नक्सल इलाक़े में रिपोर्टिंग करते थे।

मुफ़लिसी से लड़कर दुर्गम तस्वीरें हम तक पहुँचाते थे। उनकी हत्या ने स्तब्ध कर दिया है।

एक ठेकेदार ने उन्हें मारकर घर के सैप्टीटैंक में चुनवा दिया,दिल्ली या आस-पास ऐसा कुछ होता तो दुनिया हिल जाती,बीजापुर में हुआ तो खामोशी है।

यूँ नहीं पत्रकारिता में हिंदुस्तान का नंबर नीचे है, कई मुकेश के लहू से ये इबारत लिखी गई है।

04/01/2025

आज ऋषभ पंत का ईगो हर्ट हुआ है..

03/01/2025

मणिपुर में कूकी समेत अन्य स्थानीय गुट अपनी अलग आर्मी बनाकर भारतीय सेना को निशाना बना रहे है

एक काॅल पर रूस-यूक्रेन का युद्ध रूकवाने वाला चौकीदार अपने ही देश के एक हिस्से को काबू नहीं कर पा रहा है

केंद्र सरकार कुछ तो करो

03/01/2025

एक कॉल पर युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले...

आज मणिपुर संभालने मे बेबस है।

03/01/2025

दूसरे देश के और अपने देश के क्रिकेट लीजेंड्स में फर्क यही हैं

कि दूसरे देश वाले खुद समय पे संन्यास ले कर निकल जाते हैं

और अपने वालों को बांस से हुर कर टीम से बाहर किया जाता हैं 😀

मायानगरी मुंबई में कुछ समय के प्रवास दौरान Hanuman Beniwal
03/01/2025

मायानगरी मुंबई में कुछ समय के प्रवास दौरान Hanuman Beniwal

03/01/2025

जमाने से दूर ख़ुद को क़ैद करना भी
आज़ादी है…!!!🤞

दिलजीत उन खामोश महानायकों से कहीं बेहतर हैं जो बोलना ही भूल गए हैं।Diljit Dosanjh
02/01/2025

दिलजीत उन खामोश महानायकों से कहीं बेहतर हैं जो बोलना ही भूल गए हैं।
Diljit Dosanjh

02/01/2025

अंधे को जब दिखने लगता है तो वो सबसे पहले वही लाठी फेकता है जिसने उसे ज़िन्दगी भर सहारा दिया..

ग़रज ये नहीं कि "दिया तेरा हो या मेरा होबुझाने वालों की ख्वाहिश है बस अंधेरा हो !!
02/01/2025

ग़रज ये नहीं कि "दिया तेरा हो या मेरा हो
बुझाने वालों की ख्वाहिश है बस अंधेरा हो !!

Address

Inana
Nagaur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajendra inaniyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajendra inaniyan:

Videos

Share