M.L.Sinwar NeemNagar

M.L.Sinwar NeemNagar राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

16/01/2025
15/01/2025

नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल ने आज डीडवाना में जिला विद्युत समिति (DEC) की बैठक के बाद मीडिया के साथियों के साथ चर्चा की, बैठक में बेनीवाल ने कई बड़े अधिकारियों को लगाई फटकार Hanuman Beniwal @टॉप फ़ैन |

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय योद्धा, जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प...
15/01/2025

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय योद्धा, जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लेने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद #सरदार_उधम_सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन !
आपका साहस, त्याग एवं बलिदान हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करेगा !
~~~~
अनिल बारूपाल जनसेवक, जायल विधानसभा !
Hanuman Beniwal Rashtriya Loktantrik Party Jayal Samachar-जायल समाचार Deh Samachar- डेह समाचार Jayal-Jyoti

15/01/2025

आज डीडवाना कलेक्ट्रेट में कई बड़े बड़े विधुत कर्मचारी आ सकते हैं लपेटे में...नाम है उसका हनुमान Hanuman Beniwal

15/01/2025

डीडवाना कलेक्ट्रेट में जिला विद्युत समिति (DEC) की बैठक लेने पहुंचे नागौर सांसद Hanuman Beniwal जी

14/01/2025

खींवसर में अब बदले की भावना से काम हो रहा है, पिछले 20 साल से हनुमान बेनीवाल के राज में कभी पक्ष विपक्ष में कोई भेदभाव देखने को नहीं मिला,न ही कभी आपस में वहां एक दूसरे समाज में लड़ाई जैसा माहौल बना,शिक्षा में भी खींवसर क्षेत्र एक नम्बर पर रहा Hanuman Beniwal Kanika Beniwal

14/01/2025

राजस्थान में 19 जनवरी तक जबरदस्त ठंड व शीतलहर का अलर्ट। 15,16 को दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं मेघगर्जन बारिश व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि का अलर्ट। मध्य राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में मौसम बदलाव संभव। हमारे जायल बड़ी खाटू क्षेत्र में बारिश की संभावना कम ही है।

14/01/2025

नागौर जिले का चिकित्सा मंत्री होने के बावजूद जिले के मुख्य सरकारी अस्पताल के हालात खराब है,तो सोचो अपने जिले की चिकित्सा व्यवस्था नहीं सुधार पाएंगे वो पूरे राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था में क्या सुधार लाएंगे !

14/01/2025

नागौर आवास से प्रस्थान कर लिया है,कुछ समय बाद सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी के खिलाफ किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंच रहा हूं,मौके पर किसानों से बात करूंगा Hanuman Beniwal

कल दिनांक 13/1/2025 को नागौर में दिशा कमेटी की बैठक सांसद श्री हनुमानजी बेनिवाल साहब की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें ...
14/01/2025

कल दिनांक 13/1/2025 को नागौर में दिशा कमेटी की बैठक सांसद श्री हनुमानजी बेनिवाल साहब की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नागौर जिले के तमाम किसानों की समस्याओं की चर्चा कलेक्टर महोदय व सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सर्व समाज के हित के लिए आयोजित हुई। पूरे जिले की विकास सम्बन्धी मुद्‌दों पर कर्मचारीयों से जानकारी लेकर जिले के सभी अधिकारियों को समय पर जनता के काम करने का आदेश दिया। और वर्तमानसरकार के लिए कहा कि जायल तहसिल के सिरासनी गांव के लोगों के साथ जो सरकार ने पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करके जो संदेश दिया है। ये घटना बिल्कुल गलत है। सरकार जो यह अंग्रेजी हुकूमत का रवैया जनता के प्रति अप‌ना रही है उस पर आज तक किसी भी पार्टी के नेताओं ने उन लोगों के हित की बात अभी तक नही की।
जब वोट लेने की बात आती है तो यह नेता लोग सर्वसमाज, किसान,व मजदूर वर्ग के लोगों के हित की बड़ी बड़ी बातें करते हैं, चुनाव होते ही सब बातें गौण हो जाती है। जिले और राजस्थान के जितने भी जनप्रतिनिधि है उन मे से अभी तक सरकार के खिलाफ कोई नहीं बोल पाया। अब उन पीड़ीत लोगो को व सम्पूर्ण राजस्थान के जवान किसान का भरोसा अब एक ही इन्सान पर है, वो श्री हनुमान बेनिवाल साहब पर है,
जो अब आने वाले दिनों में दिखेगा भी।
हमे तो शर्म तब आती है कि जब एक व्यक्ति पूरे राजस्थान में सर्व समाज के लोगों के हित के लिए हमेशा खड़े रहते है और न्याय के लिए लडाई लड़ते हैं पर कई लोग गलत तरीके से जनता को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करते हैं, जो अभी खीवसर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला।
अब तो सभी पछतावा कर रहे है।
इतना होने के बावजूद भी किसानों के मसिहा भगतसिंह बनकर जनता लिये अकेले लड़ रहे है। और राजस्थान के जवान किसान की हित की लड़ाई मे महान, कर्मठ, ईमानदार ,सांसद साहब का साथ दे।
यही मेरा निवेदन है।
Hanuman Beniwal
Rashtriya Loktantrik Party

14/01/2025

हंसा छोड़ जगत री आशा पार्ट_1 #भजन #वाणी , बहुत ही शानदार प्रस्तुति सिंगर राज बाईसा ...भजन संध्या,डांगड़ी रात जागरण #मोतीनगर #बड़ीखाटू

14/01/2025

कल जिला परिषद नागौर बैठक में नागौर सांसद की दो टूक_सरकारी नौकर का मतलब,जनता के सेवक... मालिक बनने का प्रयास नहीं करे Hanuman Beniwal

ओ फेसबुक पर रोज रोज चैलेंज वालो कांई मामलो है,कोई ज्ञानी वो तो बता दिज्यो ।
14/01/2025

ओ फेसबुक पर रोज रोज चैलेंज वालो कांई मामलो है,कोई ज्ञानी वो तो बता दिज्यो ।

ईमानदार नेता ही करता है सबकी फ़िक्र वरना आज के समय में कोई किसी का नहीं करता जिक्र  #हारे_का_सहारा_हनुमान_हमारा
14/01/2025

ईमानदार नेता ही करता है सबकी फ़िक्र
वरना आज के समय में कोई किसी का नहीं करता जिक्र #हारे_का_सहारा_हनुमान_हमारा

14/01/2025

यह ऐसा नहीं हो सकता मित्रों.…..श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की कंरशी नहीं गिरती, क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है,देश आपसे जवाब मांग रहा है PMO India Narendra Modi Hanuman Beniwal

14/01/2025

(मकर संक्रांति)
हेत डोरा न बांध हिया स्यु,
आपा पतंग उड़ावा,
तिल सी काळी कड़वाहट म,
थोड़ो गुड़ मिलावा l
स्वार्थ, कपट, मनकटुलाई न
आवो आपा दूर करा,
बेठ सब तावड़ीये तीड़की,
तिल्या लाड्डू खावा ll
.मकर संक्रांति की आप सबने घणी घणी शुभकामना हेर घणी घणी बधाई।

13/01/2025

*****बेरोजगारों के लिए रोजगार*********
** चमत्कार ,मंदिर और रोजगार की एक छोटी सी सच्ची कहानी जो कुछ साल पहले ' इंडिया टू डे ' पत्रिका में पढ़ी थी **
कालेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद एक लड़के ने सरकारी नौकरी लगने के लिए क‌ई जगह फार्म भी भरे, प्रतियोगिता परीक्षाएं भी दी , मंदिरों में जा जा कर पूजा भी करता और भगवान से मन्नत भी मांगता, बाबाओं के पास भी जाता , लेकिन उस लड़के को कहीं भी नौकरी नहीं मिली।
लड़का बहुत परेशान रहने लगा।
आखिर में उस लड़के की नजर आज के बाबाओं पर ग‌ई तो उसने महसूस किया कि बाबाओं के पास बहुत पैसा होता है और ठाठ से रहते हैं।
तो उस लड़के के दिमाग में भी ऐसा ही कुछ करके बाबा बन कर पैसा कमाने का ख्याल आने लगा।
इसके लिए उस लड़के ने सोच विचार करके एक योजना बनाई।
उस योजना के अनुसार उस लड़के ने बाजार में किसी भी भगवान की बनी हुई दो ढ़ाई फुट की मूर्ती की तलाश शुरु की और एक दिन उसे बाजार से वह मूर्ती मिल ग‌ई।
उस मूर्ती को लेकर वह लड़का एक बड़े से गांव में गया और उस गांव के बाहर एक सूनसान जगह पर चार पांच फुट गहरा गढ्ढा खोद कर उसमें भगवान की वह मूर्ती दबा दी जिसे वह बाजार से खरीद कर लाया था और उस जगह पर एक बड़ी सी कोई निशानी छोड़ कर वापस आ गया।
उसके बाद उस लड़के ने सिर के बाल दाड़ी मूंछें बढ़ानी शुरु कर दी ।
उसके बाद बरसात का मौसम खत्म होने के बाद उस जगह पर घास वनस्पति उग आई थी जहां पर उस लड़के ने भगवान की मूर्ती दबाई थी।
तब तक उस लड़के के सिर के बाल दाड़ी मूंछ बढ़ कर बड़े हो ग‌ए थे।
बरसात का मौसम निकलने के बाद उस लड़के ने भगवें वस्त्र पहन कर बाबा बन कर उसी गांव में आ गया और जोहड़ के पास एक पेड़ के निचे रहने लगा।
गांव वाले भी बाबा बने उस लड़के के पास आने जाने लगे।
15-20 दिन बाद बाबा बने उस लड़के ने एक दिन गांव के 10-15 लोगों को बुलाया और कहा कि इस गांव में कहीं ना कहीं एक पवित्र जगह है ऐसा मुझे आभास हुआ है।
गांव वालों को भी बाबा की बात सुनकर आश्चर्य हुआ और गांव वालों ने बाबा से वह जगह बताने के लिए निवेदन किया।
तब उस बाबा ने गांव वालों को इकठ्ठा किया और उनको साथ लेकर गांव के चारों ओर चक्कर लगाने का नाटक किया और दो तीन घंटे बाद चक्कर लगाते लगाते उसी जगह ले आया जहां उस बाबा ने भगवान की मूर्ती दबाई थी। उस जगह उगे हुए घास कचरे के कारण लोगों को विश्वास हो गया था कि यह जगह तो आम जगह की ही तरह है।
उसके बाद उस बाबा ने गांव वालों को चमत्कार दिखाने के लिए कहा कि इस जगह की खुदाई करो।
जब गांव वालों ने उस जगह की खुदाई की तो वहां पर भगवान की वही पत्थर वाली मूर्ती निकल आई जिसे उस लड़के यानी बाबा ने दबाई थी। फिर क्या था- गांव के लोगों के लिए तो यह एक चमत्कार ही होना था और बाबा को भी पहुंचे हुए बाबा मानने लगे जिसको इस पवित्र जगह का आभास हो गया था।
बस, फिर क्या - इस चमत्कार और बाबा की खबर तुरंत आस पास के गांवों में भी फैल ग‌ई और उस जगह भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो ग‌ई।
देखते देखते गांव वालों ने उस जगह एक बढ़िया मंदिर बना दिया और उस लड़के यानी बाबा को उस मंदिर का प्रधान पुजारी बना दिया और रोजाना लाखों रुप‌ए चढ़ावे के आने लगे।
उस लड़के की बेरोजगारी भी दूर हो ग‌ई और ठाठ से रहने लगा। रुप‌ए भी खूब आने लगे।
वह बेरोजगार लड़का भी खुश, गांव के लोग भी खुश।
ऐसे चमत्कार सिर्फ भारत में ही होते हैं।
सरकार द्वारा इनकमटैक्स में भी भारी छूट...

13/01/2025

ऐसे लोग कोरोना में कैसे बच गए...कैसा समय आ गया,,,,,,
चंद पैसों के लिए अपने छोटे से स्वार्थ के लिये पता नहीं लोग कितने गिर जाते है,,,,,,,,,,,, ये नहीं सोचते मेरे छोटे से लालच के चक्कर में अगले का कितना नुकसान होगा।
ऐसे लोगों को नरक में जाना चाहिए धरती पर बोझ है ये लोग।खबर कंमेट बोक्स में...

Address

Nagaur
341301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.L.Sinwar NeemNagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.L.Sinwar NeemNagar:

Videos

Share