#HanumanBeniwal #Baytu Hanuman Beniwal थार नगरी बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल का जलवा बाड़मेर में व्यवस्था परिवर्तन निश्चित है
अब तो गौ माता को भी भाजपा की "नौटंकी" समझ आ गई, आज राजस्थान विधानसभा के सामने भाजपा की झूठी गौभक्ति की पोल खुद गौ माता ने खोली।
निर्मल चौधरी ने की राजस्थान यूनिवर्सिटी फतह रिकाउंटिंग का दौर शुरू,,
भाई ने नहीं तो जातिवाद किया नहीं कोई किसी पार्टी का सपोर्ट था सिर्फ और सिर्फ संघर्ष के बल पर जीता है कुछ लौंडे 35 35 कोम कर रहे थे
उनको बता दूं कौम 36 होती है और 36 कॉम के दिलों में राज जाट करते हैं
Nirmal Choudhary
ये लेडी त्यागी है...गार्ड ने गेट टाइम से नही खोला, इसके बाद महिला रईसी और नशे के कॉकटेल में ब्लास्ट हो गई....मसला नोएडा के जेपी ग्रीन विश टाउन सोसायटी का है...ये नोएडा के सेक्टर 126 कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है…
इज्जत से नौकरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड किस तरह बेइज्जत हुआ है ऐसे महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
पुरा विडियो यहाँ मिलेगा https://youtu.be/I10E-72iV2k
हनुमान जी बेनीवाल हैदराबाद में पलका पटक रिया है 🙏 इतनी खुशी हैं क्योंकि एक किसान पुत्र तो उपराष्ट्रपति बन गया और किसान पुत्रों और पुत्रियों गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल में झड़ी लगा दी गिनती नहीं हो रही है चारों तरफ पलका जाटों का पड़ रहा झड़ी लगा दी
Hanuman Beniwal
King of Rajasthan Hanuman Beniwal
एक बार सुनिएगा जरूर...
जिनको संभालने वाले होते हैं वो दलदल में फंस कर भी नहीं मरते...
आपके परेंट्स और टीचर्स वो हैं जो हमेशा आपको संभालने के लिए खड़े रहते हैं।
Vc #IndraChaudharyGathala
#indianarmy नागौर जिले के सथेरण ग्राम निवासी, भारतीय नौसेना में कार्यरत जयप्रकाश जी बिश्नोई के अपने कर्तव्य पथ पर कार्य करते हुए शहीद होने के समाचार दुःखद है, ईश्वर दिवगंत शहीद जवान की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शहीद के परिजनों को संबल प्रदान करें।
Hanuman Beniwal हनुमान बेनीवाल एक भारत में ऐसे किसान नेता है जो अपना हर भाषण किसानों के आराध्य देव वीर तेजाजी के जयकारे से शुरू करते हैं आज जो किसान आंदोलन चल रहा है उसका शर्य सबसे पहले हनुमान बेनीवाल को ही जाता है क्योंकि 2015 में उन्होंने गांव में छोटी-छोटी किसान सभाएं करके 2016 में बड़ी किसान हुंकार रैली और किसानों में सोई हुई आत्मा को जिंदा वापस किया 2020 तक राजस्थान में 10 10 लाख कि किसान हुंकार रैली में लोग अपने अपने साधनों से हनुमान बेनीवाल की रैली में पहुंचने लगे जिसका संदेश पूरे उत्तर भी भारत में जाने लगा जब काला कानून आया तब हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया और किसानों के साथ जा खड़े हुए परंतु वहां पर भी राजनीति के शिकार हुए राजस्थान में आज किसान आंदोलन का जो असर शाजापुर बॉर्डर पर है उसके जिम्मेदार चंद किसान नेता है अगर हनुमान बेनीवाल को आगे सका हो
इस भाई का विडियो सुनने के बाद में इसकी बात से एकदम सहमत हैं प्रवासियों को राजस्थान की सरकार बेवकूफ जैसा व्यवहार करती हैं ऐसा क्यों क्योंकि अपन राजस्थानी हर समय राजस्थान के बारे में सोचते हैं और वहां की राजनीति पार्टी प्रवासियों को अपना नहीं समझती अपने गांव आने के लिए भी उनसे परमिशन लेनी पड़ती है सोच लो प्रवासियों अपन कहां के हैं
हमारी नजरों में किसान कोम तीन नेता है जिनको किसानों की चिंता दिन-रात है हनुमान बेनीवाल अभय सिंह चौटाला आदरणीय सत्यपाल जी मलिक साहब तीनों ही राजनीतिक कुर्बानी देने के लिए तैयार है किसानों के लिए हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ कर संसद की कमेटियों से इस्तीफा दिया वह तो थोड़ा आंदोलन में राजनीतिकरण हो गया नहीं तो संसद की सीट से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार थे बेनीवाल दूसरा अबे सिंह जी चौटाला ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है तीसरा मलिक साहब कह रहे हैं कि मैं 1 मिनट में इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं कॉमेडी कांग्रेसी अगर सच्चे किसान हितेषी होते तो आज किसानों की यह दुर्दशा नहीं होती संयुक्त किसान मोर्चा से अपील है कांग्रेसियों को आंदोलन के पास ही मत फटकने दो और सबसे दुश्मन बीजेपी को जिंदगी में कभी वोट मत दो यह सब बातें याद रखते हुए हमारे हितेश यों को आगे बढ़