Hanuman Beniwal जी एकदम खुल दिल के आदमी हैं दिमाग से राजनीति नहीं करता
Hanuman Beniwal जैसा नेता इस राजस्थान वह किसान कौम में कभी कभार ही पैदा होते है यह बन्दा वास्तव में किसान गरीब की पीड़ा समझता है किसान कौम को दिल से प्यार करता है
@टॉप फ़ैन
कृषि मंत्री जी..एक-एक पल आपका भारी है'
ICAR के एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंच पर मौजूद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा 'आप किसानों से बात क्यों नहीं करते?'
हम एमडी स्मैक जैसे घातक नशे के खिलाफ हैं
राजस्थान में बीजेपी की सरकार है केंद्र में बीजेपी की सरकार है पुलिस प्रशासन पूरा सरकार के अधीन है जायल में बीजेपी की महिला मंत्री भी है फिर भी एक ही तस्कर को नहीं पकड़ना क्या कारण है राजस्थान में सरकारी कांग्रेस बीजेपी की रही है अवैध चीज गुंडागर्दी कानून का राज चलाना सरकार का काम होता है या तो सरकार बोल दे की हम लगाम नहीं लग पा रहे हैं तस्करों के खिलाफ
जिन जिन के ऊपर एनडीपीएस का मुकदमा लगा है वह बीजेपी के झंडे लिए घूम रहे हैं और उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है
या तो ज्योति मिर्धा झूठ बोल रही है या फिर एक साल हो गया बीजेपी की सरकार में एक भी एमडी स्मैक के तस्कर को क्यों नहीं पकड़ा
हर समाज चाहता है नशे कारवाई होनी चाहिए और
दुनिया जानती कोन आरोपी हैं और किस पार्टी से जुडा़ हुआ है
विश्वास ही नहीं हो रहा ऐसे आदमी को भी हरा दिया किसी नुकसान ही नहीं किया बंद ने
उन गद्दारो को पहचानो और बेनक़ाब करो समाज से आज का वीडियो है कांग्रेस बिजेपी का गठबंधन देख लो राजस्थान का बिजेपी ही कांग्रेस ओर कांग्रेस ही बिजेपी
और यह कभी बिजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर क्या बित रही होगी जो कट्टर कांग्रेस के मुस्लिम भाईयों पर क्या बित रही है जो बिजेपी के नेता पुरे दिन गालियाँ देते हैं उनके साथ देखो कांग्रेस के नेता पेग लगाकर खुश हैं
Hanuman Beniwal Mukesh Bhakar Govind Singh Dotasra Rahul Gandhi Rajasthan Tak @टॉप फ़ैन
Jyoti Mirdha का क्या रिश्ता है बेटी वाला रिश्ता तो नहीं लग रहा है साईड में खड़ी दांत निकाल या दोनों ने कोई ड्रेग्स ले रखी हैं यह बडे़ लोग बड़ा नशा करते हैं कोई भी चाहे कितना भी पागल आदमी क्यों ना अपनी या किसी की भी बहन बेटी खडी़ है वहाँ ध्यान रखकर बोलते हैं दुर्भाग्य हैं ऐसे लोग राजनीति में है दिन में भी नशा करके इतना गंदा बोलते हैं और Richpal Singh Mirdha बोल रहा और ज्योति खडी़ बोल रही है एक बार और बोलो मजा आ रहा है यह कैसा मजा ज्योति मिर्धा तुम्हारी शर्म कहाँ मर गई
ऐसे लोगों को से दुर रहो पार्टी जाति समाज से लेनादेना नहीं हैं क्या इनकी भाषा सही है
यह होता है सचा प्यार केंसर जैसी घातक बिमारी को भी मात दे दी जिस किसी के रिश्ते दार या कोई जान पहचान वाले को ऐसी बिमारी है वो जरूर सुन ओर यह उपाय बताऐ
दुर्ग सिंह चौहान जो साल में चार बार बिकता है वह जसनाथ आश्रम पांचला सिद्धा में किसान कौम की मौजूदगी में कहता है कि खरनाल तेजाजी मंदिर में जाने से बहन बेटियां डरती है । बताओ खरनाल मंदिर में कब और किस बहन बेटी के साथ अभद्र व्यवहार हुआ ? तू तेरी बकवास कर लेकिन हमारी आस्था पर फालतू की बकवास ना कर ठीक नहीं रहेगा और जो पार्टी के नाम पर सामने बैठे तालिया बजा रहे थे उनको कोई पूछे की क्या तुमने तेजाजी मंदिर में किसी बहन बेटी के साथ ग़लत होते देखा था
जिन्हें लोगों ने गलत कमेंट पोस्ट किया और दो दिन से पुर समाज को गालियाँ दी जा रही है और एक पार्टी के सींबल के उपर पेसाब कर रहे है ढोला पीकर अगर जिन्दा हो तो इनका विरोध करो बाकी हमारे समाज के ऐसे संस्कार नहीं हैं लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है
कनिका जी बेनीवाल के उपर बहुत ही गंदी टीप्पणीयां कर रहे हैं
पता नहीं सामंतवादी Hanuman Beniwal से इतना क्यों डरते हैं इनकी हरकत देखो
बाकी हनुमान बेनीवाल ने सात चुनाव जीत हैं अभी नागौर का सांसद हनुमान बेनीवाल ही है और हनुमान ने जीतने के बाद एक ही बात बोली मेरे लिए सब बराबर हैं में सबका mla mp हुं और कभी हनुमान बेनीवाल के समर्थक ने धमकी नहीं दी चुनाव जीतने के बाद
चुनाव एक जाट ने जीता और रात से धमकीयां दी जा रही है पर हम भी जाट हैं इन सब हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा समय पर धमकीयों से डरने वाले नहीं हैं