Kailash Nagaur

Kailash Nagaur ꧁༒☬राम मोबाईल☬༒꧂
(खींवसर)

जन-जन के आराध्य सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के अवतरण दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं तेजाजी महाराज की कृपा हम सभ...
29/01/2024

जन-जन के आराध्य सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के अवतरण दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं तेजाजी महाराज की कृपा हम सभी पर ऐसे ही बनी रहे। 🚩🚩जय श्री तेजाजी महाराज🚩🚩

29/01/2024
26/07/2023

वो कौन है दो लोग जो 2023 में मिडिया के सामने बहुत शानदार इन्टरव्यू दे रहे हैं 🤣😂 क्या आप बता सकते हैं 🤣?

07/07/2023

अभिभावकगण कृपया ध्यान दें...

प्राईवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने से पहले नीचे लिखी बातों पर विचार करे,

(1) स्कूल फीस लगभग12000₹प्रति वर्ष
(कक्षा 1 में 1000 प्रतिमाह)
(कक्षा 12 में 3000 प्रतिमाह)
(2) बस किराया 12000
(3) परीक्षा फीस 1000
(4) टाई बेल्ट व अन्य 1000
(5) किताबे 2000
(6) कॉपी बुक पेन 3000
(7) टिफिन 20 रू/दिन 6000
(8) अन्य 4000
-----–---------------------------------
कुल ख़र्च 41000

*एक बच्चे का एक वर्ष का ख़र्च 41000 रु. तो KG 1 से 12 तक तक का कुल 14 वर्ष 574000 (5लाख 74 हज़ार रुपए) होता है,*

*यदि एक परिवार में 2 बच्चे है तो 11 लाख 48 हज़ार होता है फिर भी नौकरी की कोई गारंटी नही,*

*इसलिए अपनो बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलावें,*

*सरकारी विद्यालयों की विशेषताएं...*

*(1) किसी प्रकार का शुल्क नही*
*(2) 2 जोड़ी ड्रेस फ्री*
*(3) किताबें फ्री*
*(4) दोपहर का भोजन,*
*(5) छात्रवृत्ति*
*(6) रेमेडियल क्लासेस*
*(7) खेल खेल में पढ़ाई*
*(8) कुछ स्कूल में कॉपी फ्री*
*(9) अब अच्छे क्लासरूम और सुविधाएं, फीस के लिए, कोई भी मैसेज, व्हाट्सएप्प कभी नही आयेगा*

*(10) किसी भी प्राइवेट स्कूल से अधिक योग्य, अधिक पढ़े लिखे, B.Ed., TET क्वालीफाइड़ शिक्षक,*

*(11) प्रत्येक स्कूल में खेलकूद सामग्री*

*(12) नई शिक्षा नीति के अनुसार बालकेन्द्रीत शिक्षा, पाठ्यक्रम NCERTद्वारा निर्धारित*

*(13) प्रत्येक विद्यालय में अच्छा पुस्तकालय*

*(14 )शानदार बैठक व्यवस्था*

*(16) बच्चों के शिक्षा के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गयी जिससे गुणवत्ता में सुधार निश्चित है, आदि आदि...*

*सरकारी स्कूल के शिक्षकों में योग्यता और ज्ञान की कोई कमी नही,*

*आप विश्वास करके अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजिये,*

*प्राइवेट स्कूल की लूट और*
*अनावश्यक खर्च से बचें*
*इन बचें रुपयों की एफ.डी. कर दे या बैंक में जमा करते रहें,*

*एक बच्चे का 5 लाख 74 हज़ार रुपए,*
*14 साल बाद 20 लाख रुपये से ज्यादा हो जायेंगे,*
*इन रुपयों से कोई अच्छा काम करे,*

*हमारे विचारों से सहमत हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अभिभावकगण तक भेजे,*

*याद करिये आप और आपके माता जी-पिता जी इन्ही सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले और आज सफल हैं...,*


*अपने और अपने मिलने वाले के बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाइये...धन्यवाद*।

please answer👇👇
26/04/2023

please answer👇👇

26/04/2023

आपणा नागौर आला स्वामी जी को आया आज फिर भयंकर गुस्सा 💪💪

एक बार फिर  #साबित हो गया है कि आपकी  #डिग्री आपकी  #काबिलियत नहीं बताती |
23/04/2023

एक बार फिर #साबित हो गया है कि आपकी #डिग्री आपकी #काबिलियत नहीं बताती |

2024  prime ministeryogi Aaditay nath
02/04/2023

2024 prime minister
yogi Aaditay nath

02/04/2023
24/01/2023

harsukh ji latiyal

फूलचंद जी with Zee News
05/11/2022

फूलचंद जी with Zee News

अपनी खुशियों का राज किसी को न बतायेक्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते |🥰😏🤣
03/11/2022

अपनी खुशियों का राज किसी को न बताये
क्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते |🥰😏🤣

 आज दीपावली के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी ने पद संभाला है जिस ब्रिटेन ने भारत पर...
25/10/2022


आज दीपावली के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी ने पद संभाला है जिस ब्रिटेन ने भारत पर कई सालों तक हुकूमत चलाई उसी देश में भारतीय मूल के पीएम बड़ी सौभाग्य की बात है यह ब्रिटेन सरकार का सबसे बड़ा पद है जिसका सौभाग्य एक भारतीय मूल को मिला है यह हमारे सभी हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात है

28/08/2022

नोएडा News
कहानी 23 नंवबर 2004 से शुरू होती है। जब नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-93ए स्थित प्लॉट नंबर-4 को एमराल्ड कोर्ट के लिए आवंटित किया। आवंटन के साथ ग्राउंड फ्लोर समेत 9 मंजिल तक मकान बनाने की अनुमति मिली। दो साल बाद 29 दिसंबर 2006 को अनुमति में संसोधन कर दिया गया। नोएडा अथॉरिटी ने संसोधन करके सुपरटेक को नौ की जगह 11 मंजिल तक फ्लैट बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद अथॉरिटी ने टावर बनने की संख्या में भी इजाफा कर दिया। पहले 14 टावर बनने थे, जिन्हें बढ़ाकर पहले 15 फिर इन्हें 16 कर दिया गया। 2009 में इसमें फिर से इजाफा किया गया। 26 नवंबर 2009 को नोएडा अथॉरिटी ने फिर से 17 टावर बनाने का नक्शा पास कर दिया।

दो मार्च 2012 को टावर 16 और 17 के लिए एफआर में फिर बदलाव किया। इस संशोधन के बाद इन दोनों टावर को 40 मंजिल तक करने की अनुमति मिल गई। इसकी ऊंचाई 121 मीटर तय की गई। दोनों टावर के बीच की दूरी महज नौ मीटर रखी गई। जबकि, नियम के मुताबिक दो टावरों के बीच की ये दूरी कम से कम 16 मीटर होनी चाहिए।

अनुमति मिलने के बाद सुपरटेक समूह ने एक टावर में 32 मंजिल तक जबकि, दूसरे में 29 मंजिल तक का निर्माण भी पूरा कर दिया। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और ऐसा पहुंचा कि टावर बनाने में हुए भ्रष्टाचार की परतें एक के बाद एक खुलती गईं। ऐसी खुलीं की आज इन टावरों को जमींदोज करने की नौबत आ गई।

VOTE_FOR_DYAL_CHOUDHARYबैलट न. 1
25/08/2022

VOTE_FOR_DYAL_CHOUDHARY

बैलट न. 1

Wall panting Radhe krishna
03/08/2022

Wall panting Radhe krishna

🙏🙏👇👇
01/11/2021

🙏🙏👇👇

03/06/2021
01/06/2021
30/05/2021
27/05/2021

बाहाना बनाने वाले यह जरूर देखे

26/05/2021
23/05/2021
20/05/2021
19/05/2021
18/05/2021
08/05/2021

Address

खींवसर
Nagaur
341025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kailash Nagaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kailash Nagaur:

Videos

Share

Category