NRC15 Media

NRC15 Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NRC15 Media, News & Media Website, Nagaur.
(1)

भामाशाहों ने भीम सेवा समिति फरड़ोद के परिसर में पुस्तकालय निर्माण में दो कमरों की नींव रखी भीम सेवा समिति फरड़ोद के परिस...
10/05/2024

भामाशाहों ने भीम सेवा समिति फरड़ोद के परिसर में पुस्तकालय निर्माण में दो कमरों की नींव रखी

भीम सेवा समिति फरड़ोद के परिसर में पुस्तकालय निर्माण के लिए भामाशाह शिवदेव राम जी जाटोलिया, गोदावरी देवी मेघवाल की और से दो कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिसकी आज नींव रखी गई। संस्थान के पदाधिकारी, सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी में भामाशाहों ने नींव रखी। समिति की और भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। ग्रामीणों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अनुदान देने पर सराहना की। भामाशाह शिवदेव राम जाटोलिया ने कहा कि शिक्षा जीवन की अहम कड़ी है और शिक्षा ही मानव समाज के समुचित विकास की जड़ है, और सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण में सहयोग के लिए सभी को आगे आने के लिए प्रेरित किया।

फरड़ोद गांव में आयोजित हो रहा है डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान 2024 जिसमें देश विदेश से पधारेंगे प्रतिभागी।
08/04/2024

फरड़ोद गांव में आयोजित हो रहा है डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान 2024 जिसमें देश विदेश से पधारेंगे प्रतिभागी।

10/03/2024

केसर घोड़ी कालवी फागण गीत गैरियां

10/03/2024

फागण गीत गोरियों द्वारा।

27/01/2024

फरड़ोद की ऐतिहासिक प्राचीन देवलियां। क्या है इनका इतिहास जिनकी आज तक कोई भी गिनती नहीं कर सके ?
@फ़ॉलोअर्स

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
26/01/2024

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

11/01/2024

फरड़ोद- सरस डेयरी फरड़ोद में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई।
खल की बोरी व चूरी के कटे एवं घी के टब्बो पर हाथ साफ कर गया अज्ञात चोर।

01/01/2024

IRS दिनेश कुमार जांगिड़ संयुक्त आयुक्त से अपर आयुक्त (कस्टम व जीएसटी दिल्ली) के पद पर हुए पदोन्नत।
30/12/2023

IRS दिनेश कुमार जांगिड़ संयुक्त आयुक्त से अपर आयुक्त (कस्टम व जीएसटी दिल्ली) के पद पर हुए पदोन्नत।

 ान_करें_202325 नवंबर को मतदान जरूर करें। आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जिसमें अपने मत का प्रयोग ज...
13/11/2023

ान_करें_2023
25 नवंबर को मतदान जरूर करें। आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जिसमें अपने मत का प्रयोग जरूर करें। फरड़ोद ग्राम में कुल 4668 मतदाता हैं जिसमें 2409 पुरुष व 2259 महिला मतदाता हैं।

*ग्रामीणों ने किया श्री शंकर कुलरिया का अभिनंदन*ग्राम फरडोद के निवासियों ने आज गाँव के बस स्टैंड पर समस्त ग्रामवासियों क...
29/09/2023

*ग्रामीणों ने किया श्री शंकर कुलरिया का अभिनंदन*

ग्राम फरडोद के निवासियों ने आज गाँव के बस स्टैंड पर समस्त ग्रामवासियों की तरफ़ से सिलवा, नोखा हाल मुंबई के निवासी प्रसिद्ध उद्यमी एवं भामाशाह श्री शंकर कुलरिया का माला एवं साफ़ा पहना कर अभिनंदन किया। फरड़ोद के सरपंच प्रतिनिधि रामकुँवार फरडोदा ने बताया कि मात्र एक फ़ोन पर श्री कुलरिया ने भूखी गायों के लिए सवा लाख रुपये तुरंत भेज दिये ताकि गायों के लिए चारा ख़रीदा जा सके।
इस अवसर पर इस कार्य में सहयोग के लिए ग्रामीणों ने ग्राम फ़रडोद के आईआरएस अधिकारी संयुक्त आयुक्त डॉ दिनेश कुमार जांगिड का भी माला एवं साफ़ा पहना कर स्वागत किया। साथ ही फ़िल्म अभिनेता राज जांगिड, युवा उद्यमी पुखराज कुलरिया एवं पंकज कुलरिया का भी स्वागत किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिसमें वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रामकुँवार, पूर्व सरपंच भूराराम, पूर्व सरपंच राजेंद्र सोनी, पूर्व उप-सरपंच राधाकिशन जांगिड, सेनि. आर आई तुलसीदास, दशरथ सिंह, कालूराम बिड़ियासर, बुद्धारामखाती, ओमप्रकाश जांगिड, कालूराम जांगिड, हाजी मोहम्मद यूसुफ़, मुकेश जांगिड, सहदेव मान, मिशाराम, ललित शर्मा, मुकेश मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कुलरिया ने इस अवसर पर ग्रामीणों को कहा कि गौ-सेवा का कार्य पुनीत और फलदायी है। इस कार्य में हमें बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। श्रीकुलरिया ने भविष्य में भी किसी भी प्रकार की गौसेवा के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

14 वर्षीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में फरड़ोद की गुरुकुल शिक्षण संस्थान विद्यालय फरड़ोद की टीम छात्र वर्ग में विजे...
23/09/2023

14 वर्षीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में फरड़ोद की गुरुकुल शिक्षण संस्थान विद्यालय फरड़ोद की टीम छात्र वर्ग में विजेता व इसी विद्यालय की 14वर्षीय छात्रा वर्ग में उपविजेता रही।

ग्रामीणों ने चखा आठ रुपए में इंदिरा रसोई वाला खाना जिसमें दो सब्जी चार फलके साथ में अचार।आज फरड़ोद में इंदिरा रसोई घर का...
15/09/2023

ग्रामीणों ने चखा आठ रुपए में इंदिरा रसोई वाला खाना जिसमें दो सब्जी चार फलके साथ में अचार।
आज फरड़ोद में इंदिरा रसोई घर का शुभारंभ। इंदिरा रसोई के तहत् मात्र 8 रुपए में भोजन (खाना) सुबह 9 बजे से दोपहर 2बजे तक और वापिस सांय 5:30 बजे से रात 8 बजे तक भोजन के लिए इंदिरा रसोई घर खुला रहेगा।
जगह :- सहकारी समिति कार्यालय।

67वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय वर्ग का आयोजन साडोकन में हो रही है।इस प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्...
12/09/2023

67वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय वर्ग का आयोजन साडोकन में हो रही है।
इस प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में फरड़ोद की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में फरड़ोद की गुरुकुल शिक्षण संस्थान विद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही।

फुटबॉल में इस तरह से छात्र व छात्रा दोनों वर्ग में फरड़ोद गांव के खिलाड़ियों ने अव्वल दर्जे का खेल कौशल दिखाया। इन परिणामों के पीछे फुटबॉल क्लब फरड़ोद की पूरी टीम (कोच, शारीरिक शिक्षक, भामाशाह व ग्रामीणों) का भरपूर सहयोग व मेहनत है।

आज शारीरिक शिक्षक संघ नागौर के तत्वावधान में जिला स्तर वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन जय राणा विद्यालय जयनगर (मेड़ता) में किया...
06/09/2023

आज शारीरिक शिक्षक संघ नागौर के तत्वावधान में जिला स्तर वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन जय राणा विद्यालय जयनगर (मेड़ता) में किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षक संघ के प्रारम्भिक शिक्षा में नागौर के शारीरिक शिक्षक संघ का जिला उपाध्यक्ष पद पर फरड़ोद के शारीरिक शिक्षक महिपाल फरड़ौदा को मनोनीत किया गया। माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और सभी ने बधाई दी।
इस दौरान फरड़ोद ग्राम के सभी शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

फरड़ोद ग्रामीण ओलिंपिक में फुटबॉल में विजेता फुटबॉल में एकबार फिर फरड़ोद ने प्रचम लहराया। जिला स्तर पर फरड़ोद  फुटबॉल वि...
03/09/2023

फरड़ोद ग्रामीण ओलिंपिक में फुटबॉल में विजेता
फुटबॉल में एकबार फिर फरड़ोद ने प्रचम लहराया। जिला स्तर पर फरड़ोद फुटबॉल विजेता बना ग्रामीण ओलंपिक खेलों में। फरड़ोद की ओर से फुटबॉल क्लब फरड़ोद की टीम ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग ले रही है। फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने सबसे पहले नागौर को 6-0, मेंड़ता को 4-0, सेमीफाइनल में मेंड़ता शहर को 7-0 व फाइनल में कुचेरा को 8-0 के अंतर से मात दी।
विजेता फुटबॉल क्लब फरड़ोद राज्य स्तर पर भाग लेगा , फुटबॉल फरड़ोद के जनक अनवर अली ने विजेता टीम को बधाई दी,क्लब अध्यक्ष व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि हमारी ने सभी मैचों में फरड़ोद एकतरफा जीत हासिल करते हुए विजेता बनी। क्लब के सचिव व शारीरिक शिक्षक मनोज जाट ने कहा कि हमारी टीम एक संतुलित टीम है और विरोधी टीम को हावी नहीं होने देती है और हम हमारी टीम की स्ट्रेंथ को समझते है। हमारी टीम के खिलाड़ीयों में आपसी तालमेल कमाल का है। ग्रामीणों ने बताया कि टीम की अपनी गेम प्लानिंग जबरदस्त है सभी खिलाड़ी उसी को इम्पलिमेंट करते हैं ।

खिलाड़ीयों ने क्लब मैनेजमेंट (शारीरिक शिक्षक रामनिवास फरड़ौदा, हनुमानराम फरड़ौदा, प्रतापराम चांगल) को श्रेय देते हुए कहा है कि अब हमारा लक्ष्य जिला स्तर पर विजेता बनना है।

आप को बता दे कि इस टीम में शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश स्वामी और उनके पुत्र दोनों टीम का हिस्सा है दोनों पिता पुत्र का एक साथ खेलना भी एक फुटबॉल समर्पण व प्रेम झलकता है।

विजेता बनने पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामकुंवार फरड़ौदा, कृषि उपज मंडी जायल चैयरमेन शिवदानराम फरड़ौदा, पूर्व सरपंच हनुमानराम फरड़ौदा, क्लब के संरक्षक मोहम्मद अली (अनवरजी), क्लब कोषाध्यक्ष शब्बीर अली व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।

फुटबॉल में एकबार फिर फरड़ोद ने प्रचम लहराया। ब्लॉक स्तर पर फरड़ोद  फुटबॉल विजेता बना ग्रामीण ओलंपिक खेलों में। फरड़ोद की...
21/08/2023

फुटबॉल में एकबार फिर फरड़ोद ने प्रचम लहराया। ब्लॉक स्तर पर फरड़ोद फुटबॉल विजेता बना ग्रामीण ओलंपिक खेलों में। फरड़ोद की ओर से फुटबॉल क्लब फरड़ोद की टीम ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग ले रही है। फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने सबसे पहले टांगला को 3-0, धारणा को 4-0, सेमीफाइनल में कठौती को 4-0 व फाइनल में बुगरड़ा को 2-0 के अंतर से मात दी।
फुटबॉल क्लब फरड़ोद के अध्यक्ष व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि हमारी टीम ने सभी मैचों में फरड़ोद एकतरफा जीत हासिल करते हुए विजेता बनी। क्लब के सचिव व शारीरिक शिक्षक मनोज जाट ने कहा कि हमारी टीम एक संतुलित टीम है और विरोधी टीम को हावी नहीं होने देती है और हम हमारी टीम की स्ट्रेंथ को समझते है। हमारी टीम के खिलाड़ीयों में आपसी तालमेल कमाल का है। ग्रामीणों ने बताया कि टीम की अपनी गेम प्लानिंग जबरदस्त है सभी खिलाड़ी उसी को इम्पलिमेंट करते हैं ।

खिलाड़ीयों ने क्लब मैनेजमेंट (शारीरिक शिक्षक रामनिवास फरड़ौदा, हनुमानराम फरड़ौदा, प्रतापराम चांगल) को श्रेय देते हुए कहा है कि अब हमारा लक्ष्य जिला स्तर पर विजेता बनना है।

आप को बता दे कि इस टीम में शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश स्वामी और उनके पुत्र दोनों टीम का हिस्सा है दोनों पिता पुत्र का एक साथ खेलना भी एक फुटबॉल के प्रति प्रेम व समर्पण झलकता है।

विजेता बनने पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामकुंवार फरड़ौदा, कृषि उपज मंडी जायल चैयरमेन शिवदानराम फरड़ौदा, पूर्व सरपंच हनुमानराम फरड़ौदा, क्लब के संरक्षक मोहम्मद अली (अनवरजी), क्लब कोषाध्यक्ष शब्बीर अली व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।

आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरड़ोद की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय   प्रांगण में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामकुंवा...
15/08/2023

आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरड़ोद की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामकुंवार फरड़ौदा व कृषि उपज मंडी जायल चैयरमेन शिवदान फरड़ौदा व विद्यालय प्रधानाचार्य ने
ध्वजारोहण किया।
भामाशाह व कृषि उपज मंडी जायल चैयरमेन शिवदान फरड़ौदा ने एक लाख रूपये की लागत से दो वाटर कूलर महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पुराना भवन, बगेची) में भेंट कियें। साथ ही 71000/- रूपये की लागत से चार सोफ़ा सेट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भेंट कियें।

आप सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
15/08/2023

आप सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया और साथ में वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मोम...
26/01/2023

गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया और साथ में वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विष्णु बणजारा, बहादुर बणजारा विनीत स्वामी वह गुरुकुल शिक्षण संस्थान के छात्र फिरोज, तुषार स्वामी,अमन को फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर व भामाशाह सेवानिवृत्त सूबेदार कमल किशोर फरड़ौदा को सम्मानित किया गया। फुटबॉल क्लब फरड़ोद के अध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ व सचिव मनोज जाट ने गणतंत्र दिवस की सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जाखड़ ने बताया की मैंने मेरी 6 वर्ष की सर्विस में 6 जगहों पर सेवा दे चुका हूं और जहां भी गया पूछा आप कहां से नागौर से, नागौर में कहा से जायल, जायल में कहां से फरड़ोद से, वही फुटबॉल वाला फरड़ोद, जैसे ही अपने गांव फरड़ोद का ज़िक्र करते हैं स्वतः ही लोगों के दिमाग में फुटबॉल आ जाता है, पूरे राजस्थान में फरड़ोद फुटबॉल वाला गांव के नाम से पहचाना जाता है। मनोज ने कहा कि "खेलों तो ऐसे खेलों कि खेल पढ़ाई बन जाये और पढ़ो तो ऐसे पढ़ो की पढ़ाई खेल बन जायें।" इस मौके पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद के सरक्षक मोहम्मद अली कोषाध्यक्ष शाबीर अली सेवानिवृत्त सुबेदार कमल किशोर फरड़ौदा, शारीरिक शिक्षक रामनिवास फरड़ौदा, प्रतापराम चांगल, हड़मानराम फरड़ौदा, भीम सेवा समिति फरड़ोद के संस्थापक एडवोकेट नवरतन मेघवाल, गुरुकुल शिक्षण संस्थान फरड़ोद के संस्था प्रधान भरत सिंह राजावत, मुकेश बुगालिया, दिनेश स्वामी, देवकरण जाखड़, दिनेश सेन मनोज मेघवाल वह खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे

26/01/2023

फुटबॉल क्लब फरड़ोद की और से गणतंत्र दिवस पर खिलाड़ियों व भामाशाहों का सम्मान समारोह

26/01/2023
26/01/2023

फुटबॉल क्लब फरड़ोद गणतंत्र दिवस पर मैत्री फुटबॉल मैच

26/01/2023

फुटबॉल क्लब फरड़ोद

जायल- अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अधि...
24/01/2023

जायल- अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन काजी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में कि गई घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया। सचिव मुकेश बिडियासर ने कहा कि जब तक बजट में घोषणा लागू नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पारीक, दशरथ सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह कालवी, अम्बालाल पाराशर, बस्तीराम ढाका, मुन्नीलाल कड़वासरा, ओमप्रकाश गोदारा, शिवकुमार पाराशर,हनुमानराम मण्डा, चन्द्रा राम बिड़ियासर, नत्थू राम ईनाणिया, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र ढाका, नवरतन मेघवाल, योगेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण रिणवा, प्रिंयका नवहाल, नरेंद्र सिंह राठौड़,हरिसिंह मांगलिया, शिवप्रकाश सिंवर,इन्द्रसिंह राठौड़, गोविंद ढाका, रामप्रकाश बैंदा, मुन्नीराम मालोदिया,सहदेव, सुमित नवल,ओमाराम, नरेश, भंवरलाल डारा पवन बिडियासर, इर्शाद मौजूद रहे।
Ashok Gehlot Hanuman Beniwal Dr. Manju Meghwal Satish Poonia Dr. Manju Baghmar Anil Barupal

Address

Nagaur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NRC15 Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NRC15 Media:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Nagaur

Show All