Yash Digital studio minda marwar

Yash Digital studio minda marwar PHOTO & VIDEO SUITING It's located in great town on planet earth MINDA MARWAR , 6km from Kishangarh Renwal. Contact feel free for marriage .

Yash Digital Photo Studio is biggest studio in Kishagarh Renwal Region, It's has NIKON D90 still camera and various range of video camera like SONY PDR, PANSONIC MD 10 and Film suiting camera. Birthday party and many more function
Pawan Sharma Mobile no- +91-9166632900

10/05/2020

जय जय श्रीराधे 🌹🙏🏼🌹

23/12/2019

😁😁😁

दँगो से "उसे" डरा रहे हैं

जिसकी राजनीति ही गोधरा से शुरू हुई थी।
😆😆😆

29/11/2019

Jai shri shyam

03/04/2019

11/06/2018

Jay Shree Shyam

07/03/2018

हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एडवांस में

30/01/2018

हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में,
ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है!!

11/12/2017

अगर हारना पड़े,तो इस तरह से हारो की...

जितने वाले को जिंदगी भर अपनी जीत का अफसोस रहे..

06/12/2017

*अच्छे व्यक़्ति अवश्य बनें लेकिन...*

*इसे साबित करने में अपना कीमती समय*
*नष्ट न करें*

02/11/2017

*आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है, जो आपके सामने कहे गए,*
*बल्कि उन शब्दों में है, जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कहे जाते है

06/10/2017

*❝ जब जब आपके खास लोग दुर होने लगे, तो समझ लीजिए की, उनकी जरुरत पूरी हो चुकी है..!!

02/10/2017

*अगर लोग सिर्फ़ समझाने से समझते तो*

*बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !*

*💐।। जय श्री राधे राधे।। 💐*

20/09/2017

समय जब निर्णय करता है

तब गवाहों की जरूरत नहीं होती

20/09/2017

*बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना*
*जिसको चलना ही ठोकरो ने सिखाया हो

18/09/2017

✍🏻
*जिन्दगी गुजर रही है,*
*इम्तेहानों के दौर से…*
*एक जख्म भरता नहीं,*
*और दूसरा आने की जिद्द करता है…!!!* ✍🏻

15/09/2017

*एक बात कहूँ....*

जब *मतलब* ना होतो लोग *बोलना* तो दूर *देखना* भी *छोड़* देते हैं...

08/07/2017
06/07/2017
25/05/2017

, , , , , ,





Yash Digital studio minda marwar.

जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नही करतामैं बातें अपनी औकात से, ज्यादा नहीं करता..!भले ही तमन्ना रखता हूं, आसमान छू लेने की ल...
12/05/2017

जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नही करता

मैं बातें अपनी औकात से, ज्यादा नहीं करता..!

भले ही तमन्ना रखता हूं, आसमान छू लेने की

लेकिन, औरों को गिराने का, इरादा नहीं करता..

12/05/2017

wedding highlights becoming more popular than traditional wedding video...

Book your wedding for Cinema Style Highlights

For Enquiry inbox a text

Beautiful poemइस कविता के अंत में कोई कसम नहीं है क्योंकि ये कविता इतनी अच्छी है आप खुद शेयर किये बिना नहीं रह पाओगेलेती...
19/04/2017

Beautiful poem

इस कविता के अंत में कोई कसम नहीं है क्योंकि ये कविता इतनी अच्छी है आप खुद शेयर किये बिना नहीं रह पाओगे

लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।

दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।

दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।

बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।

बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई "माँ" ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराईll मां

Prewedding shutting on kishangarh ajmer
13/04/2017

Prewedding shutting on kishangarh ajmer

27/02/2016

jay shree shyam friend's

22/05/2015

PHOTO & VIDEO SUITING

Address

RENWAL Road, MINDA MARWAR
Nagaur Marwar
341509

Telephone

+919166632900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yash Digital studio minda marwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yash Digital studio minda marwar:

Share


Other Film & Television Studios in Nagaur Marwar

Show All