05/09/2024
Press Note 05/09/24
*यश नायक हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद बेनीवाल द्वारा भेजे गए पत्र पर सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग के एसीएस को भेजा पत्र*
*नागौर* नागौर कौतवाली थाने में दर्ज बहुचर्चित यश नायक हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विगत दिनों सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसद के पत्र को आवश्यक कार्यवाही हेतु गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा है,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह जानकारी सांसद बेनीवाल को पत्र लिखकर दी!
*सांसद हनुमान बेनीवाल की अनुशंसा पर नागौर जिले में 38 पानी की बड़ी टंकिया स्वीकृत*
आरएलपी अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत 38 उच्च जलाशयों की स्वीकृति हुई है ,सांसद के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार खींवसर विधानसभा के हैसाबा, नेणाऊ, ढींगसरा, कांटिया,
पापासनी , थांबड़ीया, लालावास, सोवो की ढाणी, झाड़ेली, भोमासर, रावों की ढाणी (साटिका),दांतीणा, दुजासर, खटोड़ा व खींवसर विधानसभा के ही अखावास तथा खुंडाला गांव के लिए संयुक्त उच्च जलाशय, अख़ावास -खुंडाला के लिए संयुक्त तथा ताडावास -बैरावास -खोड़वा के किए संयुक्त उच्च जलाशय के निर्माण की स्वीकृति हुई है वहीं नागौर विधानसभा के मकोड़ी, कृष्णपूरा, पाबूथल, फतेहसर, दुकोसी, भवाद, रायधनु , बरणगांव, सींगड़, रामसिया, बसवानी में उच्च क्षमता का जलाशय व नागौर के ही जाखानिया व नया गांव संयुक्त तथा खारी कर्मसोता व सुखवासी के लिए संयुक्त तथा बांसड़ा व फागली के लिए संयुक्त तथा चिमरानी व गोवा खुर्द के लिए संयुक्त तथा सथेरन, सुरजाणा, पाडान, धुंधवालो की ढाणी के लिए संयुक्त व जायल क्षेत्र के ऊंटवालिया ग्राम में उच्च जलाशय के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है ! सांसद बेनीवाल ने कहा की जनता की मांग के क्रम अन्य कई गांवो में टंकिया स्वीकृत करवाई जायेगी ताकि आम जन के लिए पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके !