MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ

MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ सच्ची खबरो के लिये बने रहे हमारे साथ. . . . हम बनेंगे आपकी आवाज

अरई की टीम ने कप पर जमाया कब्जा, 24 रन से जीता ट्राफी रिपोर्ट- दीपक कुमारमुजफ्फरपुर-  स्थानीय कटरा प्रखंड  के बुधकारा खे...
16/01/2025

अरई की टीम ने कप पर जमाया कब्जा, 24 रन से जीता ट्राफी

रिपोर्ट- दीपक कुमार

मुजफ्फरपुर- स्थानीय कटरा प्रखंड के बुधकारा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में अरई की टीम ने गुरुवार को जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में टॉस जीतकर अरई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 274 रन बनाएं। जबाब में उतरी नगड्डी की टीम 250 रन पर ही सिमट गई। इससे अरई की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।मैन ऑफ द मैच और सीरीज़ विजेता टीम के खिलाड़ी मोः एहतेशाम को मिला।

विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह औराई विधायक राम सूरत राय ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।मौके पर अशोक कुमार, उदय, अमित कुमार आदि ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उप विकास आयुक्त  श्रेष्ठ अनुपम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद...
16/01/2025

उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 4 जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जीवन अनमोल है। इसलिए सड़क पर वाहनों के परिचालन के समय यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, ओवरलोडिंग नहीं करने, वाहन परिचालन के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करने /सेल्फी नहीं लेने आदि एहतियाती उपायों के बारे में आम लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना है। चूंकि सावधानी ही बचाव है।
इस दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता श्री सुधीर कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कुमार सत्येन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की कार्यवाहीरिपोर्ट राहुल रंजननिगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना...
16/01/2025

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की कार्यवाही

रिपोर्ट राहुल रंजन

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जंग बहादुर सिंह, प्रोजेक्ट इंजिनीयर, External Project Division, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम से करोड़ों का जमीन एवं फ्लैट, पटना एवं बक्सर शहर अन्तर्गत क्रय किये हैं। इस आरोप के संबंध में निगरानी द्वारा कराये गये गोपनीय जाँच में आरोपी के विरूद्ध लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया।
जॉच के क्रम में आय से अधिक सम्पत्ति का साक्ष्य पाये जाने के आधार पर निगरानी थाना काण्ड सं0-03/25, दिनांक 16.01.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) दर्ज कर लिया गया है।

अनुसंधान के क्रम में माननीय न्यायालय से सर्च वारंट भी आज प्राप्त कर लिया गया है तथा आज हीं चार तलाशी दलों का गठन कर अभियुक्त के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की जा रही है जिनमें (1) बक्सर जिला अन्तर्गत ग्राम दुधानी, थाना मुफस्सिल (2) पटना जिला अन्तर्गत मोहल्ला- वेदनगर, याना रूपसपुर (3) पुनाईचक, पटना स्थित फ्लैट एवं (4) बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना स्थित कार्यालय की तलाशी की जा रही है।

तलाशी आज देर रात तक चलने की संभावना है।

तलाशी के क्रम में पाये गये नकद, निवेश से संबंधित कागजात, आभूषण एवं अभिलेख आदि का ब्यौरा पूर्ण रूप से प्राप्त होने पर अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी की जायगी।

तलाशी कार्य जारी है।

16/01/2025

राशन घोटाले से परेशान लोगों का हंगामा: जांच में अधिकारियो ने पाया दोषी

राशन डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

रिपोर्ट- दीपक कुमार

मुजफ्फरपुर- राशन ना मिलने से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है और डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। केवाईसी के नाम पर बरी घोटाला हुआ है।मामला बेनीबाद के रमौली गांव की है। दुकानदार राम कलेवर पासवान गांव वालों को ठीक से राशन नहीं दे रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इन्होंने राशन का घोटाला किया है। केवाईसी के नाम पर बरी घोटाला हुआ है और उसे बेच दिया है। बुधवार को जिले से एडीएसओ ने तीन सदस्यीय टीम के साथ लाभुक दुकान पहुंचे और रामौली में भी उपभोगताओ से मिलकर हर विंदुओ पर जांच की है। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले मे जांच हुई है। मामला सही है। कारवाई होगी।
उपभोक्ता रामबालक सहनी, लक्षमण साह, विश्वनाथ साह, विशुनदेव यादव,जसिया देवी, भूल्ली देवी, सुदीप राय, संगीता देवी, रामानेक यादव, राजन देवी, दुलारी देवी, पवन देवी, कुमारी देवी, शीला देवी, इस्तर देवी, अमोला देवी, देवकी देवी, संजीत राय मंजू देवी, बनारसी देवी ने बताया कि अगर डीलर पर करवाई नही हुई तो आंदोलन होगा।

जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन की पहल पर मुशहरी के मणिकामन झील में 124.26 एकड़ भूमि में पर्यटकीय संरचना का विकास करने का क...
16/01/2025

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर मुशहरी के मणिकामन झील में 124.26 एकड़ भूमि में पर्यटकीय संरचना का विकास करने का कार्य जारी है। इसके तहत उक्त स्थल को सांस्कृतिक , पारंपरिक एवं रोजगारपरक सुविधाओं से युक्त आधुनिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।

इसके लिए जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मुशहरी एवं अमीन को सक्रिय एवं तत्पर कर उपयुक्त भूमि की मापी कराया तथा सीमांकन कर प्रस्ताव विभाग को भेजा। इसके फलस्वरूप पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रथम चरण का कार्य शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने आज स्थलीय भ्रमण कर मणिकामन में संचालित कार्य तथा भावी कार्ययोजना की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भूमि की उपलब्धता एवं जिले की आवश्यकता को देखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर विभाग को भेजने को कहा।जिला मुख्यालय से महज 8 किमी तथा प्रस्तावित फोरलेन से डेढ़ किमी की दूरी पर अवस्थित यह स्थल जिलावासियों एवं पूरे बिहार के लिए नौकायन, वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। जिलावासियों को अब दूसरे जिलों में विद्यमान पर्यटकीय सुविधाओं का लाभ अपने ही जिले में मिल जाएगा।

मुख्य विशेषताएं

संपूर्ण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत इस स्थल पर पर्यटक बिहारी व्यंजन का स्वाद होटल / रेस्टोरेंट में ले सकेंगे तो वाटर बोटिंग से नौका विहार की सुविधा से लेकर मैरेज हॉल में शादी विवाह की सुविधा रहेगी। साथ ही स्थानीय व्यवसाय एवं रोजगार का प्रमुख आधार बनेगा। आर्ट गैलरी में महान स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका के चित्रांकित स्वरूप प्रदर्शित किया जाएगा जो वर्तमान पीढ़ी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक होगा। बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क की सुविधा रहेगा।इस प्रकार मणिकामन स्थल को विविध सुविधाओं से युक्त आधुनिक एवं सुसज्जित पर्यटकीय केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है।
चिल्ड्रेन पार्क , वाटर स्पोर्ट्स, जुब्बा सहनी आर्ट गैलरी, मैरेज हॉल, पार्क, होटल ,रेस्टोरेंट , लेक फ्रंट,वोटिंग की व्यवस्था आदि संसाधन से युक्त बनाया जाएगा।

*फर्स्ट फेज का संचालित कार्य*
मणिकामन में अभी प्रथम चरण का कार्य जारी है। इसके तहत मुख्य भवन का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। फीचर वाल , सिटिंग ओवल, सेंट्रल प्लाजा जल निकाय , दुकान , प्रवेश द्वार सहित कई अन्य कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय भ्रमण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार , जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ‌ ,अंचलाधिकारी मुसहरी श्री महेन्द्र शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पटना जिले में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सिवान जिला निवासी सोनी कुमारी का इलाज के क्रम में असामयिक निधन पर दिनांक 14.0...
16/01/2025

पटना जिले में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सिवान जिला निवासी सोनी कुमारी का इलाज के क्रम में असामयिक निधन पर दिनांक 14.01.25 को नवीन पुलिस केंद्र पटना में श्री अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा शोक सलामी दी गई I की ओर से #विनम्र_श्रद्धांजलि।

इस दुःख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार स्व. सोनी कुमारी के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।

जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव...
15/01/2025

जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला दंडाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के सभी निजी/ सरकारी विद्यालयों( प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक मुजफ्फरपुर जिला में प्रभावी रहेगा।

15/01/2025

मालीघाट में वृद्ध की हत्या मामले में पोती और उसका प्रेमी निकला हत्यारा

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा शैक्षणिक स्थिति में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार स...
15/01/2025

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा शैक्षणिक स्थिति में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने डीईओ, सभी डीपीओ/ बीईओ/ बीआरपी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की।
बैठक में प्रत्येक प्रखंड से दो विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मीटिंग में बुलाया गया था जिसमें से एक प्रधानाध्यापक बेस्ट परफॉर्मर के रूप में थे तथा दूसरा वर्स्ट परफॉर्मर के रूप में बुलाए गए थे। बैठक में बेस्ट परफॉर्मिंग विद्यालय के प्रधानाध्यापक से *सफलता की कहानी, उन्हीं की जुबानी* सुनवाई गई ताकि वर्स्ट परफार्मिंग विद्यालय के एच एम को प्रेरणा मिले तथा उसी तकनीक से विद्यालय में बच्चों की शिक्षा में सुधार लाया जा सके। सभी 16 प्रखंडों से आये एच एम को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने अधिकतम इंडिकेटर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एचएम को समारोहपूर्वक सम्मानित कराने का निर्देश दिया ताकि उनके द्वारा बच्चों एवं विद्यालयों के लिए किये जा रहे सराहनीय एवं रचनात्मक कार्य अन्य एच एम के लिए प्रेरणास्रोत एवं अनुकरणीय बन सके। साथ ही अगले माह 4-5 एच एम से प्रजेंटेशन भी कराने को कहा।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरधा मुरौल के एच एम श्री जीतेश कुमार द्वारा बताया गया कि ‌ उनके विद्यालय में बच्चों की 75% उपस्थित है । उन्होंने विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवोदय में अब तक 5 बच्चे गये हैं । साथ ही नेशनल स्कॉलरशिप 2024 में 17 बच्चे, 2023 में 10 बच्चे तथा 2022 में 7 बच्चे चयनित हुए हैं। बोचहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवानीचक के एचएम श्री श्यामनंदन सिंह ने बताया कि ‌ उनके विद्यालय में बच्चों की 80% उपस्थिति है। नेशनल स्कॉलरशिप में इस विद्यालय के साथ बच्चे चयनित हुए हैं तथा विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं तो उनके पैरेंट्स से फोन पर बात कर एवं फालों- अप कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हैं।
बैठक में वर्स्ट परफॉर्मिंग विद्यालय के एचएम से भी खराब प्रदर्शन का कारण जानने एवं उसका समाधान करने का प्रयास किया गया। कई शिक्षकों ने विद्यालय में शौचालय की कमी बताया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को वैसे विद्यालय को चिह्नित कर विशेष अभियान के चलाकर समयबद्ध तरीके से शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया ताकि स्कूल में बच्चों का ड्राप आउट रूके तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़े।

जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह बनने तथा सामूहिक प्रयास कर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति से लेकर विद्यालय में चेतना सत्र , बाल संसद, खेल गतिविधि, सांस्कृतिक आयोजन तथा विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी एचएम एवं बीईओ को हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय में न्यूनतम 65% से 70% तक उपस्थिति सुनिश्चित हो। इसके लिए फरवरी माह का टाइमलाइन निर्धारित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं एचएम पर मार्च से कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंडवार विद्यालय के बेस्ट परफॉर्मिंग एचएम का नाम निम्नवत है-

1/‌ कुढ़नी स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुढ़नी के प्रधानाध्यापक श्री शशि कुमार
2/‌ सकरा स्थित मध्य विद्यालय चंदन पट्टी के प्रधानाध्यापक श्री संतोष कुमार
3/ मुरौल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरधा मुरौल के प्रधानाध्यापक श्री जितेश कुमार
4/‌ बंदरा स्थित मध्य विद्यालय विष्णुपुर मेंहसी के प्रधानाध्यापक श्री मृत्युंजय कुमार
5/‌ गायघाट स्थित मध्य विद्यालय गायघाट के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार सिंह 6/कटरा स्थित मध्य विद्यालय बेरई के प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र मिश्रा.
7/ बोचहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवानिचक के प्रधानाध्यापक श्री श्याम नंदन सिंह
8/‌ औराई स्थित मध्य विद्यालय धरहरवा औराई के प्रधानाध्यापक डॉ रामनरेश कुमार
9/‌ मीनापुर स्थित उत्क्रमित मध्य जगन्नाथ पकड़ी के प्रधानाध्यापक श्री विनय कुमार
10/कांटी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफापुर के प्रधानाध्यापक श्री विपिन कुमार सिंह
11/‌ मोतीपुर स्थित राजकीय नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय श्रीसिया गोपीनाथपुर के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार
12/‌ साहेबगंज स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य मोरहर के प्रधानाध्यापक श्री सहेंद्र राम
13/‌ पारु स्थित मध्य विद्यालय फतेहाबाद (बालक)के प्रधानाध्यापक श्री प्रमोद कुमार
14/‌ सरैया स्थित मध्य विद्यालय आरोपुर के प्रधानाध्यापक डॉ अचल कुमार
15/‌ मरवन स्थित मध्य विद्यालय कर्जा के प्रधानाध्यापक श्री शिवनाथ पासवान
16/मुसहरी स्थित मध्य विद्यालय प्रहलादपुर मुसहरी के प्रधानाध्यापक श्री सुधीर कुमार

दिशा की बैठक में बेंच डेस्क एवं समरसेबल कार्य में की गई अनियमितता संबंधी आरोप को गंभीरता से लेते हुए ‌ जिलाधिकारी ने कहा कि एडीएम, लोक शिकायत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की जाएगी जिसमें दो वरीय उपसमाहर्ता शामिल होंगे। समाहरणालय सभागार में कमिटी के समक्ष एचएम के हस्ताक्षर के नमूने तथा उनके द्वारा वाउचर पर किये गये हस्ताक्षर का मिलान करते हुए वैज्ञानिक जांच हेतु फारेंसिक लैब में भेजा जाएगा ताकि फर्जी वाउचर के माध्यम से राशि की अवैध निकासी की निष्पक्षता से जांच हो। जांच की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। दोषी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा राशि की वसूली हेतु नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कामकाज में अनियमितता एवं गैर जवाबदेही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी बल्कि पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जवाबदेही से सरकारी कार्य का निष्पादन करें।

जिलाधिकारी ने क्वालिटी बेस्ड स्कूल इंस्पेक्शन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा की निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पाई गई कमी का अगले इंस्पेक्शन में सुधार दिखे जैसे बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की ससमय उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर, साफ - सफाई, शौचालय की स्थिति में प्रभावी सुधार स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो।

गायघाट की वृद्ध महिला कुंभ के मेले में खो गई, मदद की गुहार दीपक कुमार। गायघाट दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ ...
14/01/2025

गायघाट की वृद्ध महिला कुंभ के मेले में खो गई, मदद की गुहार

दीपक कुमार। गायघाट

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 प्रयागराज की पावन धरा पर आरंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ का पहला स्नान हुआ, जिसमें अनुमानित 60 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में हर कोई आस्था के रंग में रंगा नजर आ रहा है। कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा कि यूपी पुलिस व कुंभ मेला प्रशासन आस्था के इस जनसैलाब की सुरक्षा में तैनात है। सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस बल पूरी तत्परता से तैनात है। इसी बीच कुंभ में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के
राजकुमारी देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पति स्व राम एकबाल राय ग्राम मैठी थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर का निवासी हैं। आज सुबह दस बजे में प्रयागराज कुंभ स्नान मेला में लापता हो गई हैं। वह अपनों से बिछड़ गई। उनके पुत्र अरुण राय ने मदद की गुहार लगाई है।

14/01/2025

सकरा थाना अंतर्गत थाना की टीम पर हुए हमला के संदर्भ में श्री मनोज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्वी-02 का बयान

14/01/2025

नालंदा जिले के एकंगरसराय थानांतर्गत फर्जी छिनतई के मामले में ने पर्दाफाश करते हुए महज 10 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को नकद 05 लाख 37 हजार 60 रुपए के साथ किया गिरफ्तार

14/01/2025

मालीघाट में बृद्ध की ईंट से कूच कर हत्या

14/01/2025

पुलिस पर कस्टडी में पिटाई का लगाया आरोप, पेशी के समय जज के सामने खोल कर रख दी सब बात।
करीब 1 लीटर शराब के साथ आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी

प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) का लाभ लेने के लिए एक बार फिर से तारीख की घोषणा की गई है। वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा ने...
13/01/2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) का लाभ लेने के लिए एक बार फिर से तारीख की घोषणा की गई है। वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा ने वार्ड के लोगो से आह्वाहन किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत वार्ड 41 की जनता दिनांक 10.01.2025 से दिनांक-15.01.2025 तक BLC (लाभार्थी नेतृत्व निर्माण) के घटको के तहत् आवास निर्माण हेतु नगर निगम कार्यालय परिसर में कैम्प के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा।
वैसे आमजन जिनके पास कच्चा मकान है अथवा आवासबिहिन है परन्तु इनके पास आवास बनाने हेतु अपने स्वामित्व की भूमि उपलब्ध है. वैसे लाभूक उक्त तिथियों में निम्न कागजातों के साथ जपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करायेंगे।

आवास योजना अन्तर्गत लाभुक से लिए जाने वाले कागजातों की सूची-

1. फोटो युका आवेदन

6. अंचल रसीद की छाया प्रति

2. आधार कार्ड

7. राशन कार्ड की छाया प्रति

3. L.P.C. या सदस्यता प्रमाण पत्र

4. बैंक पासबुक

8. आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति

5. शपथ-पत्र

9. जाति प्रमाण-पत्र की छाया प्रति

लेन-देन के दौरान नकली रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया लिखे नोटों की जाँच आवश्य करें एवं सावधान रहें नकली नोट का इस्तेमाल करना कानू...
13/01/2025

लेन-देन के दौरान नकली रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया लिखे नोटों की जाँच आवश्य करें एवं सावधान रहें

नकली नोट का इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है

13/01/2025

सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो जिसमें 02 लोगों को एक समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए देखा जा रहा था, के आलोक में दिनांक 31.12.24 को #दानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी I

इसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार की जा रही छापेमारी एवं बढ़ती पुलिस के दबिश के चलते दोनों अभियुक्तों द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया है।

इस अभियान के संबंध में भानुप्रताप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक- 01 दानापुर की बाइट

Address

RAMBAGH CHAKBASU , INFRONT OF JANHIT PRESS Lane , MUZAFFARPUR
Muzaffarpur
842002

Telephone

+918434162995

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ:

Videos

Share