MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ

MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ सच्ची खबरो के लिये बने रहे हमारे साथ. . . . हम बनेंगे आपकी आवाज

22/12/2024

सदर थाना अन्तर्गत भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

श्रीमती सीमा देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-01, मुजफ्फरपुर द्वारा किए गए प्रेस वार्ता का अंश

मुजफ्फरपुर पुलिस मद्यनिषेध को लागू करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध

20/12/2024

स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योगा संस्थान द्वारा 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित द्वितीय एस. बी.आई. मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारम्भ

मुजफ्फरपुर- मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के भूड़कुड़वा घाट के समीप पुलिस ने लहू लुहान एक प...
18/12/2024

मुजफ्फरपुर- मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के भूड़कुड़वा घाट के समीप पुलिस ने लहू लुहान एक पैंतीस वर्षीय महिला को बरामद कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। महिला के गर्दन पर गंभीर जख्म है। लगता है जैसे उसके गले को तेज हथियार से काटा गया हो। मौके पर पहुंचे थानेदार राजन कुमार पांडे जांच में जुटे।

  में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर   की छापेमारीकुढनी प्रखंड के मलकानी गांव में चल रही छापेमारीपूर्व में...
18/12/2024

में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर की छापेमारी

कुढनी प्रखंड के मलकानी गांव में चल रही छापेमारी

पूर्व में मुखिया पुत्र अत्याधुनिक हथियार AK-47 बरामदगी मामले में जा चुका है जेल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 घंटे से अधिक से चल रही है छापेमारी, नगदी और अन्य संदिग्ध चीज बरामद होने की सूचना

सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप सभी क...
18/12/2024

सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप सभी कार्य ससमय पूरा करने हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति,‌ म्यूटेशन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा, परिमार्जन प्लस, जमीन की मापी,‌ एलपीसी,भू लगान, ‌ हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए जमीन, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण हेतु ‌ चिह्नित जमीन का एनओसी तथा शेष बचे आंगनवाड़ी के लिए नये जमीन की उपलब्धता,‌ पंचायत सरकार भवन, ‌ पंचायत में खेल मैदान के लिए जमीन, ‌ नल जल योजना, आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

म्यूटेशन कार्य की अंचलवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने तथा 10 दिनों के भीतर 90% मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। 85% से कम निष्पादन करने वाले अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी का छुट्टी बंद कर दिया गया है ।इस आशय से संबंधित पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया 80% से कम प्रदर्शन वाले अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। शुक्रवार को कार्य के प्रगति की पुनः समीक्षा जिलाधिकारी के स्तर से की जाएगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को म्यूटेशन के मामलों का अकारण एवं अनावश्यक रिजेक्ट नहीं करने का निर्देश दिया। मोतीपुर 76% बोचहा 78% औराई 80.31% कटरा 81%, मीनापुर 81%, सकरा 82%, बंदरा 82% ,साहेबगंज 88%, मुसहरी 79% है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मरवन 95% पारू 95% है। जिलाधिकारी ने डीसीएलआर एवं एसडीओ को अंचलों का विजिट कर रिव्यू करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया।

परिमार्जन ‌ के मामलों की समीक्षा करते हुए पाया गया कि साहेबगंज 30% अंचल में सबसे कम निष्पादन हुआ है ‌। कांटी 33% ,गायघाट 36% ,सकरा 40%, मीनापुर 41%, मुसहरी 41% ,कटरा 42%, कुढ़नी 43% , बंदरा 43% , बोचहा 44%, मोतीपुर 44%, औराई 44%, पारु 72% है। जिलाधिकारी ने सुधार लाने का निर्देश दिया।
भूमि मापी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ‌ अंचलों में पदस्थापित अमीन को प्रतिदिन की मापी का दायित्व निर्धारित कर लंबित मापी के मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया तथा एसडीओ एवं डीसीएलआर को मॉनिटरिंग करने को कहा।

‌ जिलाधिकारी ने प्रखंड अंचल के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का नियमानुकूल समाधान करने का निर्देश दिया।

मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में पुनः आज शिविर का आयोजन कर जनता की समस्याओं का निदान किया गया। इस शिविर में हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ जिसमें ओपीडी में 153 मरीज का इलाज किया गया, 90 व्यक्तियों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया, टीबी ओपीडी में 24 का इलाज हुआ, 24 का स्पीटुन जांच किया गया,‌ 84 एक्स-रे किया गया,‌ 15 परिवार नियोजन परामर्श दिया गया, 42 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। राशन ‌ कार्ड के 222 आवेदन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय भुगतान हेतु 71 आवेदन‌, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए 6 आवेदन, श्रम विभाग के तहत श्रमिकों के निबंधन के 32 आवेदन, बिजली विभाग में 24 आवेदन, इंदिरा आवास के 32 आवेदन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 6 आवेदन, डीआरसीसी के 5 आवेदन,‌ दाखिल खारिज के 23 आवेदन आधार कार्ड के 30 आवेदन, कृषि विभाग के 5 आवेदन , पशु शेड के 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों के जांच के उपरांत संबंधित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने‌ प्राप्त आवेदनों की स्थिति एवं कृत कार्रवाई की समीक्षा की तथा जिलाधिकारी ने नियमानुकूल त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने न केवल नरौली में बल्कि ‌ जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन करने तथा जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने तथा उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने की योजना तय की है। इसके लिए जनवरी माह में प्रखंड वार शिविर के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इस क्रम में जिलाधिकारी ने आगामी गुरुवार को मुसहरी प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया है जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भाग लेंगे तथा जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करेंगे एवं जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा तथा योग्य पात्र को लाभान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराने हेतु पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को छूटे हुए घरों में नल के जल की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने छठ एवं बाढ़ आपदा से संबंधित नाव ,नाविक आपदा मित्र के लंबित राशि का शीघ्र भुगतान करने को कहा।

स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिला पदाधिकारी द्वारा आज 105 लाभुकों की स्वीकृति प्रदान किया गया।‌ इसमें प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह 3 साल तक ₹4000 मिलता है।
इस योजना के तहत -अनाथ बच्चे
-विधवा की बेटा /बेटी, ‌ -वैसे बच्चे जिनके माता-पिता जानलेवा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ।
-वैसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों शारीरिक मानसिक रूप से अक्षम हैं।
-तलाकशुदा परित्यकता महिला के बच्चों को।
इस योजना के तहत राशि अभिभावक एवं बच्चा के संयुक्त खाते में जाता है।
आवेदन करने के लिए बच्चा को कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि उनके अभिभावक को जिला बाल संरक्षण इकाई में जाकर स्वयं आवेदन भर कर जमा करना है।

बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा ,‌ अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सुश्री श्रेयाश्री,‌ अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड/अंचल से ‌ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी राजस्व अधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आदि संबद्ध थे।

17/12/2024

नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले में ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार एवं उसके सहयोगी राज कुमार को किया गिरफ्तार

17/12/2024

मुज़फफरपुर शहर के गौशाला रोड चैपमैन स्कूल के सामने बागेश्वरी मुक बधिर( ये बच्चे ना बोल पाते है ना सुन पाते है) आवासीय विद्यालय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

17/12/2024

27 दिसंबर को में रहेंगे मुख्यमंत्री Nitish Kumar 23 दिसंबर से शुरू करेंगे प्रगति यात्रा.

सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा का नाम बदलाअब इसका नाम होगा प्रगति यात्रासीएम नीतीश 23 दिसंबर से निकलेंगे प्रगति यात्रा...
17/12/2024

सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा का नाम बदला

अब इसका नाम होगा प्रगति यात्रा

सीएम नीतीश 23 दिसंबर से निकलेंगे प्रगति यात्रा पर

पश्चिम चंपारण के चनपटिया से शुरू होगी यात्रा

सीतामढ़ी में बाजपट्टी के बखरी में बीते 16 वर्षों से शैक्षणिक एवं सामाजिक ट्रस्ट मौलाना अबुलहसन अली नदवी एजुकेशनल एंड चैरि...
17/12/2024

सीतामढ़ी में बाजपट्टी के बखरी में बीते 16 वर्षों से शैक्षणिक एवं सामाजिक ट्रस्ट मौलाना अबुलहसन अली नदवी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना बदी उज्जमां नदवी कासमी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जात-पात और धर्म से ऊपर इंसानियत होती है, कहा कि हमारी ट्रस्ट हर साल जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करती है। उन्होंने ठंड के मौसम में सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है। इस अवसर पर शफीक खान, डॉ. साजिद खान, अभिराम पांडेय, जफीर आलम, मो. कलाम साहब, मो. अमानुल्लाह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

डीएम के निर्देश पर मुशहरी के नरौली में जनहित में हुआ शिविर का आयोजनकैंप मोड में सरकार  की जनकल्याणकारी योजनाओं से किया ग...
17/12/2024

डीएम के निर्देश पर मुशहरी के नरौली में जनहित में हुआ शिविर का आयोजन

कैंप मोड में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किया गया लाभान्वित, जनता की समस्याओं का हुआ निदान

हेल्थ कैंप, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, इंदिरा आवास, शौचालय, लेबर कार्ड, दाखिल खारिज, परिमार्जन, बिजली, कृषि आदि कार्यों से किया गया लाभान्वित एवं निदान

शिविर में उमड़ी भीड़, लोगो का उत्साह एवं उपयोगिता को देखते हुए डीएम ने जनहित में कल भी शिविर जारी रखने का दिया निर्देश

डीडीसी, एडीएम राजस्व/आपदा/ विधि व्यवस्था,ओएसडी, एसडीओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कैंप कर आयोजन को सफल बनाया

रिपोर्ट राहुल रंजन

मुजफ्फरपुर- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुशहरी प्रखंड के नरौली स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में बृहद शिविर का आयोजन किया तथा जनहित में सभी विभागों का स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया तथा शिकायतों का निवारण किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ‌ हेल्थ कैंप का आयोजन कर ओपीडी में 129 रोगियों का इलाज किया गया, 80 का एक्स रे, 20 टीबी रोगियों का इलाज , 10 स्पीटून संग्रह , 80 एनसीडी स्क्रीनिंग, 11 का परिवार नियोजन परामर्श दिया गया। कुल 33 आयुष्मान कार्ड बनाये गये जिसमें 11 कार्ड वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया। इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर , सुगर , फाइलेरिया, परिवार नियोजन परामर्श , लेप्रोसी की जांच एवं सामान्य रोगियों को दवा वितरित किया गया तथा आवश्यक सुझाव दिया गया। इस कार्य में दो डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया ‌। एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुशहरी एवं हेल्थ मैनेजर के सुपरविजन में हेल्थ कैंप का सफल आयोजन हुआ।

सप्लाई के स्टॉल पर राशन कार्ड के 236 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनाने के आवेदन प्राप्त हुए। इस कार्य की मानिटरिंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गई।

‌ इस अवसर पर जीविका के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर जीविका दीदियों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया। इस दृष्टि से जीविका दीदियों के लिए राशन कार्ड, इंदिरा आवास, आयुष्मान कार्ड ,पशु शेड ,शौचालय, बिजली की समस्या आदि का समाधान कराया गया। कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए जिसे पर नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई की गई।

मनरेगा के तहत पशु शेड के रूप में गाय शेड, बकरी शेड निर्माण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 85 आवेदन प्राप्त हुए जिसे जांचोंपरांत भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
इंदिरा आवास योजना के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

श्रमिकों के निबंधन एवं लेबर कार्ड के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तहत लगाए गए स्टॉल पर कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम तथा स्वयं सहायता से संबंधित प्राप्त हुए हैं।

कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कृषि यांत्रिकीकरण, मृदा जांच एवं स्प्रिंकलिंग के लिए 11 व्यक्ति आये जिन्हें ‌ संबंधित योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रक्रिया एवं प्रावधान से अवगत कराया गया।

राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कुल 20 आवेदन परिमार्जन के तथा 3 आवेदन दाखिल खारिज के प्राप्त हुए। नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई।

बिजली विभाग के स्टॉल पर स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन एवं गड़बड़ी से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुए। गड़बड़ी ‌ के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

आधार कार्ड बनाने के लिए लगे स्टाल पर 21 आधार कार्ड बनाए गए। इसमें से 11 नया आधार कार्ड बनाए गए तथा 10 बायोमैट्रिक अपडेशन किया गया।

कल्याण कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने हेतु 200 फार्म प्राप्त हुए जिसे विकास मित्रों तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया। इसमें 24 आवेदन पेंशन के लिए तथा 2 आवेदन ट्राइसाइकिल के लिए प्राप्त हुए। विधवा, विकलांग पेंशन के मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। इस स्टॉल पर पेंशन ,राशन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड आदि से संबंधित आवेदन पत्रों का संधारण कर लाभुकों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया।

शिविर में स्थानीय पब्लिक की उमड़ी भीड़ तथा उपयोगिता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनहित में कल भी कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया।

17/12/2024

तेजस्वी यादव इन दिनों चुनावी यात्रा पर निकले है

यात्रा के दौरान वो सहरसा पहुंचे, सहरसा परिसदन में अचानक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई

करने वाले है बड़ा ऐलान

क्रिसमस को लेकर केक मिक्सिंग समारोह का हुआ आयोजनरिपोर्ट राहुल रंजनपटना : क्रिसमस को लेकर विजयातेज क्लार्क्स इन में केक म...
17/12/2024

क्रिसमस को लेकर केक मिक्सिंग समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट राहुल रंजन

पटना : क्रिसमस को लेकर विजयातेज क्लार्क्स इन में केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन किया गया। होटल के जनरल मैनेजर "शंकर झा" ने बताया की केक का मिश्रण पारंपरिक रूप से क्रिसमस के आगमन और सर्दियों के उत्सव की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा की पहले के ज़माने में अनाज से ज्यादा डॉयफ्रुइट्स होते थे और उन्हें लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए वाइन में डूबा कर रखते थे और क्रिसमस के दिन उसे निकाल कर भिन्न भिन्न व्यंजनों में इस्तमाल करते थे और एक सप्ताह तक जीसस के जन्म का उत्सव मनाते थे| इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विजयातेज क्लार्क्स इन् ने अपने मैनेजर्स, स्टाफ और अतिथि के साथ मिलकर इस समारोह को उत्साह के साथ मनाया।

उन्होंने कहा कि इस मिश्रण में चेरी, खजूर, आलूबुखारा, सूखे फल, सूखे अंजीर, ग्लेश चेरी, ब्राउन शुगर, बादाम के गुच्छे और अन्य सामग्रीओं को एक साथ मिश्रित किया गया और उन्हें फलों के रस में डुबाया गया। केक मिक्सिंग दुनिया भर में एक पुरानी परंपरा है और हम पटना में इस सेरेमनी की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि हम खुशियों से भरे त्यौहारों के मौसम की तैयारी करते हैं !"

होटल के जनरल मैनेजर ने ये भी बताया की इस साल होटल ने पटना वासियों के लिए क्रिसमस और नए साल के अवसर पर विशेष खाने और मनोरंजन का आयोजन किफायती दर पे किया है जो पटना वासियों को काफी पसंद आएगा और वो इसका लुत्फ़ विजयातेज क्लार्क्स इन् के साथ उठा सकेंगे। मौके पर अनुपम कुमार, राजीव कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, साहिबा और सैफ कृष्णा मौजूद थे।

बिहार की बेटी लोक एवं भजन गायिका सुश्री सरिता सरगम को बिहार महोत्सव में बिहार के उपमुख्यमंत्री बिजय सिन्ह द्वारा सम्मानि...
17/12/2024

बिहार की बेटी लोक एवं भजन गायिका सुश्री सरिता सरगम को बिहार महोत्सव में बिहार के उपमुख्यमंत्री बिजय सिन्ह द्वारा सम्मानित होने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई ।

17/12/2024

ट्रेक्टर की ठोकर से सफाई कर्मी की मौत
मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर - उप नगर आयुक्त, नगर निगम मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार नगर निगम के अतिक्रमण टीम द्वारा समाहरणालय से होते हुए अनु...
16/12/2024

मुजफ्फरपुर - उप नगर आयुक्त, नगर निगम मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार नगर निगम के अतिक्रमण टीम द्वारा समाहरणालय से होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी करबला रोड, रेड क्रॉस, अमृत पार्क होते हुए कम्पनीबाग सदर हॉस्पीटल रोड के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें कुछ जगहो से रोड पर स्थित अस्थायी दुकानदारो का सामान जब्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से की गई है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाना है। अतिक्रमण हटाने के बाद अब न केवल फुटपाथों पर चलने वालों को राहत मिलेगी बल्कि वाहन चालकों को भी जाम से निजात मिल सकेगी। जिससे शहर में यातायात का संचालन व्यवस्थित रूप से हो सकेगा। नगर निगम की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।

15/12/2024

भोजपुरी अभिनेता विजय खरे के निधन पर प्रशंसकों में शोक की लहर

Address

RAMBAGH CHAKBASU , INFRONT OF JANHIT PRESS Lane , MUZAFFARPUR
Muzaffarpur
842002

Telephone

+918434162995

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ:

Videos

Share