Muzaffarpur News 24

Muzaffarpur News 24 Hmara kabhar sabse behtar
(4)

*विवाह के बाद पहली बार मायके आयी बेटी का स्वागत सप्ताह भर चला।**सप्ताह भर बेटी को जो पसन्द है, वही सब किया गया।वापिस ससु...
25/06/2024

*विवाह के बाद पहली बार मायके आयी बेटी का स्वागत सप्ताह भर चला।*
*सप्ताह भर बेटी को जो पसन्द है, वही सब किया गया।वापिस ससुराल जाते समय पिता ने बेटी को एक अति सुगंधित अगरबत्ती का पुडा दिया और कहा की-बेटी, तुम जब ससुराल में पूजा करने जाओगी,तब यह अगरबत्ती जरूर जलाना*
*माँ ने कहा-*
*बिटिया प्रथम बार मायके से ससुराल जा*रही है,तो भला कोई अगरबत्ती* *जैसी चीज देता है?*
*पिता ने झट से जेब मे हाथ डाला और जेब मे जितने भी रुपये थे,वो सब बेटी को दे दिए*
*ससुराल में पहुंचते ही सासु माँ ने बहु के माता-पिता ने बेटी को बिदाई में क्या दिया,यह देखा तो वह अगरबत्ती का पुडा भी दिखा। सासु माँ ने मुंह बना कर बहु को बोला कि-कल पूजा में यह अगरबत्ती लगा लेना*
*सुबह जब बेटी पूजा करने बैठी, अगरबत्ती का पुडा खोला तो उसमे से एक चिट्ठी निकली*
*लिखा था...*
*"बेटा यह अगरबत्ती स्वतः जलती है,मगर संपूर्ण घर को सुगंधित कर देती है।इतना ही नही, आजू-बाजू के पूरे वातावरण को भी अपनी महक से सुगंधित एवम प्रफुल्लित कर देती है...!!*
*हो सकता है की तुम कभी पति से कुछ समय के लिए रुठ जाओगी या कभी अपने सास-ससुरजी से नाराज हो जाओगी,कभी देवर या ननद से भी रूठोगी, कभी तुम्हे किसी से बाते सुननी भी पड़ जाए, या फिर कभी अडोस-पड़ोसियों के वर्तन पर तुम्हारा दिल खट्टा हो जाये, तब तुम मेरी यह भेंट ध्यान में रखना*
*अगरबत्ती की तरह जलना, जैसे अगरबत्ती स्वयं जलते हुए पूरे घर और सम्पूर्ण परिसर को सुगंधित और प्रफुल्लित कर ऊर्जा से भरती है, ठीक उसी तरह तुम स्वतः सहन करते हुए ससुराल को अपना मायका समझ कर सब को अपने व्यवहार और कर्म से सुगंधित और प्रफुल्लित करना...*
*बेटी चिट्ठी पढ़कर फफक कर रोने लगी,सासू मां लपककर आयी, पति और ससुरजी भी पूजा घर मे पहुंचे जहां बहु रो रही थी।*
*"अरे हाथ को चटका लग गया क्या?, ऐसा पति ने पूछा।*
*"क्या हुआ यह तो बताओ, ससुरजी बोले।*
*सासु माँ आजु बाजु के सामान में कुछ है,क्या यह देखने लगी*
*तो उन्हें पिता द्वारा सुंदर अक्षरों में लिखी हुई चिठ्ठी नजर आयी, चिट्ठी पढ़ते ही उन्होंने बहु को गले से लगा लिया और चिट्ठी ससुरजी के हाथों में दी।चश्मा ना पहने होने की वजह से चिट्ठी बेटे को देकर पढ़ने के लिए कहा।*
*सारी बात समझते ही संपूर्ण घर स्तब्ध हो गया।*
*"सासु माँ बोली अरे, यह चिठ्ठी फ्रेम करानी है।यह मेरी बहु को मिली हुई सबसे अनमोल भेंट है, पूजा घर के बाजू में में ही इसकी फ्रेम होनी चाहिए,*
*और फिर सदैव वह फ्रेम अपने शब्दों से, सम्पूर्ण घर, और अगल-बगल के वातावरण को अपने अर्थ से महकाती रही, अगरबत्ती का पुडा खत्म होने के बावजूद भी...*
*क्या आप भी ऐसे संस्कार अपनी बेटी को देना चाहेंगे ...*

*मैंने ये पोस्ट कहीं से कापी पेस्ट कर के आपको भेजी है। अगर ठीक लगे तो अपने किसी अजीज को भेजिये ताकि किसी का घर सुगंधित हो सके.*
*सभी माता पिता ओर पूर्वजो को समर्पित*

🙏बेटियां दो कुलो को महकाती है🙏

T20 वर्ल्ड कप 2024 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया !27 जून को इंग्लैंड के साथ खेलेगा सेमीफाइनल !
24/06/2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया !
27 जून को इंग्लैंड के साथ खेलेगा सेमीफाइनल !

 🚇 Metro के लिए खुदाई शुरू 😁😁😁
21/06/2024

🚇 Metro के लिए खुदाई शुरू 😁😁😁

20/06/2024
Big shout out to my newest top fans! 💎Pawan KumarDrop a comment to welcome them to our community,  fans
20/06/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎

Pawan Kumar

Drop a comment to welcome them to our community, fans

 #काशी में दिन भर के कार्यक्रमों के बाद, जिसमें किसान सम्मान निधि सौंपने का कार्यक्रम, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर ...
18/06/2024

#काशी में दिन भर के कार्यक्रमों के बाद, जिसमें किसान सम्मान निधि सौंपने का कार्यक्रम, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना शामिल थी, पीएम ने वाराणसी में स्टेडियम और खेल परिसर के निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए एक आश्चर्यजनक यात्रा की। एक बार तैयार होने के बाद, यह स्टेडियम युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और वाराणसी में खेल संस्कृति को और बढ़ाएगा।

18/06/2024

बीजेपी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को राज्य चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया है !
जबकि हरियाणा चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव को प्रभारी बनाया है !

18/06/2024

#बिहार ! फिर नदी में समाया करोड़ों की लागत से बना पुल ! टूटने का वीडियो आया सामने !

पबजी गेम खेलते खेलते प्यार में पागल हुई एक अमेरिकी लड़की करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर करके इटावा पहुंच गई है. पुलिस को ज...
18/06/2024

पबजी गेम खेलते खेलते प्यार में पागल हुई एक अमेरिकी लड़की करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर करके इटावा पहुंच गई है. पुलिस को जब उसकी कहानी पता चली तो वो भी सन्न रह गई!

अब तक के आए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा शहर की रहने वाली ब्रुकलीन पबजी गेम की दीवानी थी ! पबजी खेलते-खेलते वे चंडीगढ़ के दोस्त युवी वांगो और इटावा के हिमांशु के संपर्क में आई थी. आपको बता दें कि ब्रुकलीन फ्लोरिडा के क्रीक रोड ग्रेसविले की रहने वाली है. पबजी खेलने वक्त उसकी फ्रेंडशिप चंडीगढ़ के एक शख्स युवी वांगो से हुई थी.

सड़क एवं परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने अररिया पुल हादसे को लेकर X पर लिखा!दुर्घटनाग्रस्त पुलिया का निर्माण केंद्रीय सड़क...
18/06/2024

सड़क एवं परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने अररिया पुल हादसे को लेकर X पर लिखा!

दुर्घटनाग्रस्त पुलिया का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत नहीं हुआ है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत इसका काम चल रहा था।

  पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा से महागठबंधन प्रत्यासी के तौर पर राजद ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार !लालू प्रसाद य...
18/06/2024



पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा से महागठबंधन प्रत्यासी के तौर पर राजद ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार !
लालू प्रसाद यादव ने खुद सिम्बल दिया बीमा भारती को !
10 जुलाई को होना है चुनाव 13 जुलाई को मतगणना

तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार !
15/06/2024

तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार !

बिहार को क्या मिला ?गिरिराज सिंह- कपड़ाललन सिंह- पंचायती राज, पशुपालन और मछली पालन, डेयरीजीतन राम मांझी- लघु एवं सुक्ष्म...
10/06/2024

बिहार को क्या मिला ?

गिरिराज सिंह- कपड़ा
ललन सिंह- पंचायती राज, पशुपालन और मछली पालन, डेयरी
जीतन राम मांझी- लघु एवं सुक्ष्म उद्योग
चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय

नित्यानंद राय- गृह राज्य मंत्री
रामनाथ ठाकुर-कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री
राजभूषण निषाद- जल शक्ति राज्यमंत्री
सतीश चंद्र दुबे- कोयला एवं खान राज्य मंत्री


10/06/2024

बिहार में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट जारी, 10 से 14 जून के बीच राज्य के ज्यादातर जिले एक्सट्रीम हीट वेव की चपेट में रहेंगे।

मौसम विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जारी किया अलर्ट। आम लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में जाने से परहेज करने को कहा। बुजुर्ग और बच्चे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

09/06/2024

सज गया मोदी 3.0 शपथग्रहण समारोह का मंच !देखिए तस्वीरें..  ।   ।   ।   ।  ।
09/06/2024

सज गया मोदी 3.0 शपथग्रहण समारोह का मंच !
देखिए तस्वीरें..

। । । । ।

इस फोटो से समझिए सरकार किनके सहारे बनने जा रही है !जो किंगमेंकर हैं वो समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप रहें हैं बाकी तो स...
07/06/2024

इस फोटो से समझिए सरकार किनके सहारे बनने जा रही है !
जो किंगमेंकर हैं वो समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप रहें हैं बाकी तो सब मूकदर्शक की भांति खड़े हैं।

#बिहार_को_चाहिए_विशेष_राज्य_की_दर्जा

06/06/2024

 : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेन...
06/06/2024

: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इधर कांग्रेस का हमला भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक पीसी की जिसमें उन्होंने निवर्तमान पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार पर कमेंट किया था, राहुल गांधी ने सवाल करते हुए पूछा की उन्होंने जनता को निवेश की सलाह क्यों दी थी. गौरतलब है कि चुनाव के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया था. इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं.

जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा उनका नाम कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है. कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया ग...
06/06/2024

जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा उनका नाम कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) है.

कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद उन्हें हिरासत ले लिया गया था. उनसे पूछताछ की जा रही है.

कुलविंदर CISF में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी. जहां आरोप है कि चेकिंग के दौरान उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से पहले तक उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उनकी 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. उनकी गिनती अच्छी महिला जवानों में की जाती रही है. पिछले दो साल से वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही तैनात थीं. 35 साल की कुलविंदर पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर के पति भी CISF में हैं. उनके दो बच्चे भी हैं.

कंगना ने आरोप लगाया है कि है महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें किसान आंदोलन पर दिए उनके बयान की वजह से थप्पड़ मारा है.

इस घटना के बाद कुलविंदर कौर का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि वो कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थीं. 2021 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं.

कुलविंदर का कहना है कि उस दौरान उनकी मां भी किसान आंदोलन में शामिल थीं. इसी वजह से उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा. एयरपोर्ट से आए कुलविंदर के वीडियो में वो कह रही हैं,

“कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाओं आंदोलन में बैठी थी. क्या ये बैठेंगी वहां जाकर. मेरी मां बैठी थी वहां”

इसके अलावा उनके बारे में एक और अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुलविंदर के भाई किसान नेता हैं. वो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सेक्रेटरी हैं.




- लल्लनटाप

26 साल की उम्र में सुधा की शादी दिनेश के साथ की गई जब सुधा की शादी फिक्स की गई थी तब वह पढ़ाई कर रही थी पर उम्र निकालने ...
04/06/2024

26 साल की उम्र में सुधा की शादी दिनेश के साथ की गई
जब सुधा की शादी फिक्स की गई थी तब वह पढ़ाई कर रही थी पर उम्र निकालने के साथ ही हम इसकी शादी की चिंता होने लगी थी आपको बता दूं सुधा मेरी ही बेटी है
जब दिनेश हमें मिले तो हमें बताया गया था कि वह एक जर्नलिस्ट है मुझे तो पहले पता ही नहीं था जर्नलिस्ट क्या होता है जर्नलिस्ट माने वही जो पेपर में न्यूज़ छापते हैं मुझे सिर्फ इतना ही पता थे

लेकिन बाद में मुझे पता चला जब सुधा के पापा ने मुझे बताया की जर्नलिस्ट की काफी पहुंच होती है इनका काम सिर्फ पेपर में न्यूज़ छापना नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ होता है

और इस बात पर मुझे यकीन तब हो गया जब शादी के कुछ समय बाद सुधा की तबीयत खराब होती है एक फोन पर ही शहर के सबसे अच्छे डॉक्टर मेरे बेटी और दामाद के घर पर थे
हम कहीं घूमने जाते या कहीं दर्शन करने जाते तो हमें कभी लाइन लगाना नहीं पड़ता था हम भीड़ का हिस्सा नहीं रहते थे हमें हर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था

मेरा यकीन पुख्ता और तब हो गया जब एक रात मेरे पति को हार्ट अटैक आया मैंने झट से सुधा को फोन लगाया और फोन लगाने के 15 मिनट के भीतर ही मेरे घर के बाहर एंबुलेंस एक डॉक्टर और दो अटेंडेंट खड़े थे जिन्होंने तुरंत ही मेरे पति को अस्पताल पहुंचाया लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था हमने अपने पति को खो दिया

मेरे पति की मृत्यु के बाद मैं अपनी बेटी सुधा के साथ रहने चली गई वहां जाने पर मुझे पता चला शहर में कहीं पर भंडारा हो तो अपने घर खाना बनाने का जरूरत नहीं होता था शहर में कोई सेलिब्रिटी आ रहा हो तो बिना किसी पेपर या पास के हम सीधा उनसे मिल सकते थे

शहर में यदि कोई मेला लग रहा हो तो बिना टिकट लिए बड़ी ही आसानी के साथ हम अंदर चले जाते थे और यदि कभी टिकट ले भी लिया तो मेले का ऑर्गेनाइजर झट से हमारे पैसे लौटता था

मुझे बहुत गर्व होता है अपने बेटी और दामाद पर और कम से कहीं ज्यादा गर्व होता है अपने पति पर कि उन्होंने एक ऐसा हीरा जैसा दामाद हमारे लिए खोज
और हम दोनों से कहीं ज्यादा गर्व दिनेश के माता-पिता को उनके ऊपर था

सुधा ने मुझे बताया कि मां मेरे पति की तनख्वाह ज्यादा नहीं है कमाई भी कोई खास नहीं है पर मोटे खर्चे से हम लोग बच जाते हैं इसलिए जितना भी आता है वह हमारे लिए काफी है

कुछ साल बाद सुधा को बेटी होती है और हम लोग फिर से एक बार खुशी के माहौल में डूब जाते हैं
कुछ साल मुझे बेटी बड़ी होती है तो उसका नाम स्कूल में लिखा जाता है स्कूल भी कोई छोटा-मोटा नहीं था शहर का सबसे बड़ा स्कूलथा

मुझे आज भी याद है कि जब स्कूल में एडमिशन हुआ उसके दो दिन बाद ही स्कूल के प्रबंधक ने दिनेश को बुलाया और उन्हें बोला फीस देने की कोई जरूरत नहीं है आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन चार्ज दीजिए

ऐसा इसलिए नहीं कि वह पत्रकार थे बल्कि पत्रकार होने के साथ-साथ शहर में उनका नाम था कोई भी गरीब यदि वह किसी तरीके से परेशान है तो मेरे दामाद पूरी कोशिश किया करते थे कि उसकी सहायता कीजाए

लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था एक रात रिपोर्टिंग करने के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दिनेश को धक्का मार दिया

उनके मीडिया हाउस के कर्मचारियों ने तुरंत उठाकर उन्हें शहर के सबसे बड़े अस्पताल लेकर क्या है जो की एक ट्रॉमा सेंटर था

जहां पर उन्हें एडमिट करते ही डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी और बोला इन्हें बचाना मुश्किल है क्योंकि इनकी रीड की हड्डी पूरी तरीके से चूर हो चुकी है अगर यह बच भी जाते हैं तो जिंदा लाश रहेंगे
जिसे सुनने के बाद मेरा कलेजा बैठ गया था

अभी रिपोर्ट आएगी थी तभी शहर के बड़े अधिकारियों का फोन अस्पताल में आने लगा कि जल्दी से जल्दी इनका इलाज शुरू किया जाए

आप में से कुछ लोगों को हो सकता हो यह बात बनी हुई लगे या झूठ लगे पर जो लोग के घर में एक वेरीफाइड पत्रकार है वह इस बात को भली-भांति समझते होंगे

तीन दिन ट्रॉमा सेंटर में रहने के बाद दिनेश की मौत हो जाती है
दिनेश अपने पीछे एक जवान पत्नी एक छोटी बेटी और दो बूढ़े मां-बाप छोड़कर जाते हैं
दिनेश की मौत पर जिले के सभी बड़े अधिकारी आते हैं सभी बड़े नेता आते हैं फोटो खिंचवाते हैं कुछ नहीं तो यहां तक कहा कि दिनेश की बेटी उनकी बेटी है और उनकी पढ़ाई की आगे की जिम्मेदारी वह खुद उठाएंगे

जिसे सुनने के बाद मुझे ऐसा महसूस होता था कि मानो दिनेश नहीं है पर उनके बनाए हुए व्यवहार आज भी जिंदा है

लेकिन सच्चाई यहां पर यह है आदमी कितना भी अच्छा व्यवहार बना ले जिस दिन उसकी मृत्यु होती है उसके सारे व्यवहार उसी के साथ चले जाते हैं

दिनेश की मृत्यु के 6 महीने बाद हमारे घर कोई भी नहीं आता स्थिति यह रहती है की खान की भी समस्या होने लगती है

पहले जो लोग दिनेश के एक फोन करने पर राशन की बोरियां पहुंच करके ले जाते थे आज के दिन वह सुधा का फोन ही नहीं उठाते

काफी समय तक सुधा और उसके परिवार के लोगों ने फाइनेंशली दिक्कतों का सामना किया

और 2 साल बाद सुधा ने अंत में हार मानकर एक प्राइवेट स्कूल में मात्र ₹15000 की नौकरी की

शुरुआत में मैंने कहा था की सुधा की पढ़ाई छुड़ा करके हमने उसकी शादी कर दी क्योंकि उसकी उम्र निकल रही थी

अब इस बात का पछतावा मुझे जिंदगी भर होता है अगर सुधा की पढ़ाई पूरी हुई होती तो उसे किसी छोटे स्कूल में 15000 की नौकरी करने की जरूरत नापड़ती

इस पेज पर मैंने कई लोगों की स्टोरी अच्छी है और स्टोरी पर बहुत सारे लोगों ने गलत कमेंट करते हुए यह बोला है की पढ़ाई और कैरियर के चक्कर में लोगों की उमर निकलती जा रही है

पर मैं सभी लोगों से यह कहना चाहूंगी उम्र निकल रही हो या ना निकल रही हो आपकी बेटी इतनी सक्षम होनी चाहिए कि यदि कल को उसका पति ना रहे तो भी उसे खाने के लिए मोहताज न होना पड़े भले ही आप कितने बड़े घर से हो लेकिन आत्मसम्मान की रोटी अपने ही कमाई से मिलती है

जो दिनेश की एक फोन पर सारा काम कर जाते थे आज के दिन सुधा का हाल पूछने नहीं आते हमारा पूरा परिवार दिनेश के भरोसे था और दिनेश के ऊपर पूरी तरीके से निर्भरथा

पर दिनेश के जाने के बाद हमारा परिवार टूट गया
मैं उन सभी मानों से गुजारिश करना चाहती हूं जो यह सोचती है कि पढ़ लिखकर बेटी क्या करेगी तो उसका जवाब यही है भगवान ना करें जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ है वैसा किसी और की बेटी के साथहो

पर भविष्य कोई नहीं जानता हमें इतना सशक्त बनाना चाहिए अपनी बेटी को कि कल को यदि उसके सपोर्ट में कोई भी ना रहे तो भी वह दो वक्त की रोटी जुटा करके सम्मान के साथ खा सके

जिन लोगों को मेरी इस बात से आपत्ति है वह कमेंट में अपनी आपत्ति जाहिर कर सकते हैं और जो लोग मेरी बात से पूरी तरीके से सहमत है वह जरूर कमेंट करके बताएं

वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वीणा देवी को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए DM साहेब
04/06/2024

वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वीणा देवी को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए DM साहेब

04/06/2024

बिहार लोकसभा का आंकड़ा लगभग हुआ क्लियर

बीजेपी : 12
जदयू : 12
लोजपा : 5
हम : 1
राजद : 4
कांग्रेस : 3
सीपीआई : 2
निर्दलीय : 1

हैलो....  नितीश बाबू हैलो.. पलटी तो नहीं मारोगे ना नितीश बाबू  हेलो हेलो....  नीतीश कुमार: हैलो……हैलो…….आवाज़ नहीं आ रही...
04/06/2024

हैलो.... नितीश बाबू हैलो.. पलटी तो नहीं मारोगे ना नितीश बाबू हेलो हेलो.... नीतीश कुमार: हैलो……हैलो…….आवाज़ नहीं आ रही है... टीं टीं टीं टीं टीं टीं (फ़ोन कट गया)😂😂🤦😂😂
🤭

पसीना-पसीना होकर घर लूटने घुसा चोर, AC की हवा लगते ही खर्राटे मारकर सोया! आंख खुली तो...एक चोर लखनऊ के एक डॉक्टर के बंद ...
03/06/2024

पसीना-पसीना होकर घर लूटने घुसा चोर, AC की हवा लगते ही खर्राटे मारकर सोया! आंख खुली तो...

एक चोर लखनऊ के एक डॉक्टर के बंद घर में घुसा. उसने पूरे घर को खंगाला, कीमती सामान इकट्ठा किया और फिर आराम करने के लिए AC चालू कर लिया. लेकिन, आराम करने की उसकी मस्ती उस वक्त खराब हो गई जब सुबह होते ही उसने खुद को पुलिस के घेरे में पाया. लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर-20 में रहने वाले डॉक्टर सुनील पांडे के घर में ये अजीब चोरी हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील पांडे अभी वाराणसी के बलरामपुर अस्पताल में तैनात हैं, जिसकी वजह से उनका घर खाली था. चोर ने ताला तोड़कर उनके घर में घुसा और कीमती सामान इकट्ठा कर लिया.

चोरी के बाद वो गर्मी से बचने के लिए AC चालू करके सो गया. पर, शराब के नशे में वो इतना गहरी नींद सो गया कि पुलिस के आने पर भी नहीं उठा. सुबह के वक्त पड़ोसियों को शंका हुई क्योंकि डॉक्टर पांडे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने झांककर देखा तो घर अस्त-व्यस्त था और सारा सामान बिखरा हुआ था. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें चोर सोता हुआ मिला. चोर की पहचान कपिल के रूप में हुई और चोरी किए हुए सामान उसके पास ही बरामद हुए. पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 ए के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि चोर ने अलमारी तोड़कर सारा सामान चुरा लिया, जिसमें कैश भी शामिल था. वह यहां तक ​​कि वाशबेसिन, गैस सिलेंडर और पानी का पंप चुराने की कोशिश भी कर रहा था, और घर की बैटरी निकालने की भी कोशिश की, लेकिन वह निकलने से पहले आराम करने सोचा और वह एसी की हवा में सो गया. गाजीपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विकास राय ने बताया, "अलमारियां तोड़ दी गई थीं. नकदी समेत सबकुछ ले निकाल लिया था. चोर ने वॉशबेसिन, गैस सिलेंडर और पानी का पंप भी चुराने की कोशिश की थी."

पंचायत सीजन 3 कैसी लगी?अपने विचार कमेंट में बताएं।
03/06/2024

पंचायत सीजन 3 कैसी लगी?
अपने विचार कमेंट में बताएं।

26/05/2024


महादेव नगर (रामदयालु गुमटी) कच्चीपक्की वार्ड न.13 मुजफ्फरपुर की घटना !

पिस्टल और तलवार निकाल कर घर में घुस कर मारने का किया पर्यास
जान से मारने की नियत से हमला किया गया !
सदर थाना में और 112 पे कॉल करने पर सहायता देने से किया मना ! कहा पुलिस बल नहीं है मेरे पास

भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. वह काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा...
22/05/2024

भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. वह काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह पर अनुशासनहीनता और दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए यह कार्रवाई की गई है. बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है.

 #कलेक्टर ने कमाल कर दिया !!🤔💃UP के ललितपुर जिले के जिलाधिकारी   अक्षय त्रिपाठी ने एक नया  #रिकॉर्ड 🏆 अपने ज़िले के नाम ...
21/05/2024

#कलेक्टर ने कमाल कर दिया !!🤔💃

UP के ललितपुर जिले के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने एक नया #रिकॉर्ड 🏆 अपने ज़िले के नाम करवा दिया है #ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान करवा दिया है
#गाँव के उस बूथ में केवल 357 वोट थे। रिपोर्ट के अनुसार 1 वोटर #बेंगलुरु में था। ललितपुर के द्वारा उस #मतदाता का #फ्लाइट ✈️से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000₹ का बनवाया गया।😎
#भोपाल से 🚓सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर वोट डलवाया गया जिसके बाद मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। साथ ही उस आखरी मतदाता के वापसी के टिकट का किराया भी #जिलाधिकारी ने दिया 🙅

#कलेक्टर- IAS अक्षय त्रिपाठी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार में बीजेपी के सबसे दिग्गज नेता माननीय सुशील कुमार मोदी जी का आज निधन हो गया. वह 72 व...
13/05/2024

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार में बीजेपी के सबसे दिग्गज नेता माननीय सुशील कुमार मोदी जी का आज निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. दलगत राजनीति से ऊपर सुशील की एक सम्मानित नेता की छवि थी। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी छती है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें! ॐ शांति! 🙏🙏🙏

Address

Mithanpura
Muzaffarpur
842005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muzaffarpur News 24:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Muzaffarpur

Show All