eMuzaffarpur

eMuzaffarpur Since August 2017, "eMuzaffarpur" (muzcity.com) has been read by those who have their own unique point of view of looking at things.
(15)

With comprehensive analysis of the news, we empower our readers with the truth behind every matter. We go the whole length to get to the crux of every issue. And we don't just stop there,but brings out the how, why, where and what next of the subject. So, our readers can formulate their own stands on issues in a bias-free manner.

यह बच्ची दिनांक 27/11/2024 को रात्रि 9 बजे गुम हो कर मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड 46 रामबाग चौक स्थित नगर निगम अंचल 9 कार्याल...
27/11/2024

यह बच्ची दिनांक 27/11/2024 को रात्रि 9 बजे गुम हो कर मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड 46 रामबाग चौक स्थित नगर निगम अंचल 9 कार्यालय में आ गई है। *अपना नाम अदिती और मम्मी का नाम गीता देवी बता रही है। घर का पता नही बता पा रही है, पूछने पर बता रही है की परी के यहा शादी मे आई थी*। नगर निगम के अंचल कार्यालय पर फाइलेरिया जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी फिल्हाल अपने साथ बच्ची को रखे हैं। संभवतः बच्ची वार्ड 46 के निकटतम वार्ड 37, 38, 41, 42, 45, 46, 47, 48 वार्ड या किसी अन्य वार्ड या स्थल से हो सकती है।
बच्ची को पहचानने वाले या उनके परिवार वाले वार्ड 46 के माननीय वार्ड पार्षद सैफ अली जी 9507849365 से संपर्क कर सकते हैं।
*कृप्या बच्ची को उसके परिवार जनो तक पहुंचाने में अपना सहयोग दे कर पुण्य के भागी बनें*।
धन्यवाद।💐🙏

बिहार के 13 साल के वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा
25/11/2024

बिहार के 13 साल के वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा

आज दिनांक 23.11.2024 को विभिन्न थाना/ओ0पी0 क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, कानून- व्यवस्था यातायात नियमों का पालन, पूर्ण श...
23/11/2024

आज दिनांक 23.11.2024 को विभिन्न थाना/ओ0पी0 क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, कानून- व्यवस्था यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी हेतु संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलायी जा रही है एवम् नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना तथा अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर सहित जिलांतर्गत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी की जा रही सघन चेकिंग.......

किसी भी आपात स्थिति में डायल 📲112 पर कॉल करें।

"मुज़फ्फरपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर"

यह ‌‌लड़की गुम हो गई है जो कि नगर थाना मुजफ्फरपुर में है अगर किन्हीं को इसके बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो नगर थान...
26/10/2024

यह ‌‌लड़की गुम हो गई है जो कि नगर थाना मुजफ्फरपुर में है अगर किन्हीं को इसके बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो नगर थाना के मोबाइल नंबर 9431822336 ,7903422129 पर सूचित करेंगे।

25/10/2024



मुशहरी के द्वारिका नगर से वाहन चेकिंग के दौरान शूटर गोविंद गिरफ्तार ।

यह व्यक्ति अपना घर साहेबगंज बता रहा है जो नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है,अभी नशा में ही मेडिकल में इलाजरत है, परिजन को...
05/10/2024

यह व्यक्ति अपना घर साहेबगंज बता रहा है जो नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है,अभी नशा में ही मेडिकल में इलाजरत है, परिजन को अभी जानकारी नही है

03/10/2024



मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद

बिहार सरकार में पूर्व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इंजीनियर ब्रिज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला। बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत 5 को कोर्ट ने किया बारी जबकि लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्र कैद की सजा। दोनो की कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

औराई में सेना का हेलीकप्टर हुआ क्रैश
02/10/2024

औराई में सेना का हेलीकप्टर हुआ क्रैश

नितीश बाबू
01/10/2024

नितीश बाबू

30/09/2024

बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बेखौफ हो चुके माफिया अब पुलिस कर्मियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है।

दरअसल, कुचायकोट थाने की पुलिस को शराब की तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए नेचुआ जलालपुर के एसएमदी कॉलेज के समीप पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया और उसके लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक सिपाही को गोली लग गई है। सिपाही को गोली लगने के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

!! गुमशुदा !! गुमशुदा !! गुमशुदा !!ये बच्ची श्वेता कुमारी (लाडो), पिता- बबलू कुमार गुप्ता,रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर की रह...
30/09/2024

!! गुमशुदा !! गुमशुदा !! गुमशुदा !!

ये बच्ची श्वेता कुमारी (लाडो), पिता- बबलू कुमार गुप्ता,
रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। आज सुबह अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन लापता हो गई।
अगर आपको ये कही दिखे तो कृपया 7004959603, 9546469140, 9263708695 पर संपर्क करे !!

*कोसी बराज से 6.61 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, सुपौल के 100 से अधिक गांव में बाढ़ का कहर, डेढ़ लाख आबादी प्रभावित*नेपाल मे...
29/09/2024

*कोसी बराज से 6.61 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, सुपौल के 100 से अधिक गांव में बाढ़ का कहर, डेढ़ लाख आबादी प्रभावित*

नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। कोसी बराज से रविवार की सुबह 6 बजे स्थिर क्रम में 6 लाख 61 हजार 295 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। सभी फाटक खोल दिए गए है। बराज के ऊपर होकर पानी बहने और बराज के क्षतिग्रस्त होने की आशंका को लेकर शुक्रवार की शाम 4 बजे से ही बराज पर आवागमन बंद है।
इधर, सुपौल जिले में कोसी तटबंध के भीतर एक सौ से अधिक गांवों में बाढ़ का कहर शुरू है। लगभग डेढ़ लाख आबादी प्रभावित हो गई है। लोगों के घर-आंगन डूब गए है। लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह राहत और बचाव शिविर भी खोले गए है। तटबंध के भीतर से चिन्हित ऊंचे स्थान पर शरण लेने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्यूनिटी किचेन भी खोल दिए गए है। अधिकांश घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

29/09/2024

*🚨🚨शिवहर बाढ़ अलर्ट-* डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने जिला वासियों से किया अपील, निचले इलाका में रहने वाले लोग खाने पीने की समान लेकर ऊपरी स्थान का शरण ले लीजिए, जिला में बागमती नदी का जलस्तर सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके बाबजूद भी अब तक जिला प्रशासन तटबंध को बचाए हुए है, यथासंभव सावधानी बरता जाए, जितना जल्दी हो ऊंचे स्थान का शरण लीजिए.

*डीएम विवेक रंजन मैत्रेय।*

कर्तव्य मे लापरवाही के आरोप मे गौरा थाना मे पदस्थापित ASI अशोक चौधरी निलंबित....वायरल ऑडियो क्लिप मामले मे जिला पुलिस कप...
28/09/2024

कर्तव्य मे लापरवाही के आरोप मे गौरा थाना मे पदस्थापित ASI अशोक चौधरी निलंबित....वायरल ऑडियो क्लिप मामले मे जिला पुलिस कप्तान सारण कुमार आशीष ने की कार्यवाई

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा जिला आपदा प्रबंधन तंत्र...
27/09/2024

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को एसओपी के अनुरूप सभी तैयारी सुनिश्चित रखने तथा अलर्ट मोड में रहने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी लोगों से भी सजग रहने की अपील की गई है।

ये बच्चा रेड क्रॉस सोसाइटी के पास भटकते हुए मिला है, प्रिंस कुमार उम्र 07 वर्ष पिता रवि कुमार ,village रजवाड़ा थाना मुसह...
27/09/2024

ये बच्चा रेड क्रॉस सोसाइटी के पास भटकते हुए मिला है, प्रिंस कुमार उम्र 07 वर्ष पिता रवि कुमार ,village रजवाड़ा थाना मुसहरी बता रहा है,school बाला शर्ट पहना हुआ है।

23/09/2024

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर

जिले के करजा थाना क्षेत्र में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में वैशाली सांसद वीणा देवी व MLC दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की हुई मौत। परिजनों में मचा चीत्कार। पुलिस मौके पर पहुंची। अग्रतर कार्यवाई में जुटी पुलिस। मौके पर स्थानीय लोगो की जुटी भीड़।

22/09/2024

Graduates are Welcome to join our First PGDM Institute of Muzaffarpur with 100 Percent Placement Assistance.7827105845

Address

Kacchi Pakki Road Attradh
Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when eMuzaffarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to eMuzaffarpur:

Videos

Share

Our Story

Since August 2017, "eMuzaffarpur" has been read by those who have their own unique point of view of looking at things. With comprehensive analysis of the news, we empower our readers with the truth behind every matter. We go the whole length to get to the crux of every issue. And we don't just stop there,but brings out the how, why, where and what next of the subject. So, our readers can formulate their own stands on issues in a bias-free manner.