27/11/2024
यह बच्ची दिनांक 27/11/2024 को रात्रि 9 बजे गुम हो कर मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड 46 रामबाग चौक स्थित नगर निगम अंचल 9 कार्यालय में आ गई है। *अपना नाम अदिती और मम्मी का नाम गीता देवी बता रही है। घर का पता नही बता पा रही है, पूछने पर बता रही है की परी के यहा शादी मे आई थी*। नगर निगम के अंचल कार्यालय पर फाइलेरिया जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी फिल्हाल अपने साथ बच्ची को रखे हैं। संभवतः बच्ची वार्ड 46 के निकटतम वार्ड 37, 38, 41, 42, 45, 46, 47, 48 वार्ड या किसी अन्य वार्ड या स्थल से हो सकती है।
बच्ची को पहचानने वाले या उनके परिवार वाले वार्ड 46 के माननीय वार्ड पार्षद सैफ अली जी 9507849365 से संपर्क कर सकते हैं।
*कृप्या बच्ची को उसके परिवार जनो तक पहुंचाने में अपना सहयोग दे कर पुण्य के भागी बनें*।
धन्यवाद।💐🙏