NEKI KI DAWAT

NEKI KI DAWAT जिक्र से नहीं फ़िक्र से पता चलता है, इस दुनिया में अपना कौन है..!!

दूसरे के मुंह पर पेशाब कर देनाऔर फिर कहना “बटोगे तो कटोगे”
10/11/2024

दूसरे के मुंह पर पेशाब कर देना
और फिर कहना “बटोगे तो कटोगे”

07/11/2024

खिलाफत को खत्म करने में भी सबसे बड़ा हाथ मुनाफिक सोच रखने वाले मुसलमानों का था
और उस्मानी खिलाफत खत्म होने पर सबसे बड़ा नुकसान मुसलमानों का हो रहा है
फलस्तीन पर इसराइल का कब्जा
शाम पर अमेरिका का हमला
अफगानिस्तान पर पूरे युरोप संघ नाटो फौज का हमला
वह कहते हैं ना अपने घर के शेर को मत मरना वरना
इर्दगिर्द के भेड़िए आपको नोच डालेंगे 😢

अब हज़ार साल बाद ऐसा लगता है जैसे सलाउद्दीन अय्यूबी की मदद करने के लिए सब एक साथ आए थे जब उन्होंने सलेबियों से अल-कुद्स (यरूशलेम) को वापस लेने की कोशिश की थी।
जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अपना ज़्यादातर वक़्त उन मुसलमानों (बादशाहों, उलेमा और इलीट क्लास) से लड़ने में बिताया,
जिन्होंने खुद को सलेबियों का नौकर बना लिया था।

04/11/2024

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी 60% से अधिक है, और यहां उपचुनाव होने वाले हैं। हालांकि, "बंटेंगे तो कटेंगे" स्लोगन वाला बोर्ड अभी तक नजर नहीं आया है।

तस्वीर में, कंधे पर रुमाल और सिर पर टोपी पहने भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को देखा जा सकता है

न बटेंगे न करेंगे... एक हैं और एक रहेंगे...
03/11/2024

न बटेंगे न करेंगे... एक हैं और एक रहेंगे...

CJI डी वाई चंद्रचूड़ का कहना है कि अयोध्या विवाद का फैसला करने में भगवान ने उनकी मदद की,क्योंकि वो भगवान के सामने बैठ गए...
25/10/2024

CJI डी वाई चंद्रचूड़ का कहना है कि अयोध्या विवाद का फैसला करने में भगवान ने उनकी मदद की,क्योंकि वो भगवान के सामने बैठ गए थे!

विवाद की संभावना के मद्देनजर अब आगे नहीं बोलूंगा, बस इतना कहूंगा कि सच में देश संविधान से चल रहा है!!

आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि नमूस ए रिसालत ﷺ के पहरेदार मौलाना कमर गनी उस्मानी शाहब को झूठे केस में गुजरात ATS न...
24/10/2024

आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि नमूस ए रिसालत ﷺ के पहरेदार मौलाना कमर गनी उस्मानी शाहब को झूठे केस में गुजरात ATS ने तीन साल से जेल में कैद कर रखा हैं,

आप सब कमर गनी उस्मानी शाहब के लिए भी आवाज उठाएं उनके लिए दुआ करे उन्हें न भूले

मुजफ्फरनगर में इस्लाम पर विवादित टिप्पणी के बाद आरोपी अखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 19 मुसलमान...
24/10/2024

मुजफ्फरनगर में इस्लाम पर विवादित टिप्पणी के बाद आरोपी अखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 19 मुसलमानों गिरफ्तार
भगवा आतंकवादी समझ गए मुसलमान जल्दी भड़क जाता है एक हिन्दू आतंकी उकसाता है और मुसलमान ज्यादा संख्या में फंस जाता है

24/10/2024
किसी के बहकावे में मत आना लाडो कल को यही कह देंगे जो मां - बाप की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी !
22/10/2024

किसी के बहकावे में मत आना लाडो कल को यही कह देंगे जो मां - बाप की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी !

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी और पतिबार बार उसको अपनी हद में रहने की कह रहा थालेकिन पत्नी चुप होने का नाम ह...
21/10/2024

पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी और पति
बार बार उसको अपनी हद में रहने की कह रहा था
लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी व् जोर

जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि
“उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे
अलावा इस कमरें मे कोई नही आया अंगूठी हो ना हो मां
जी ने ही उठाई है।।
बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के
गाल पर एक जोरदार तमाचा दे मारा
अभी तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।
पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ
वह घर छोड़कर जाने लगी और जाते जाते पति से एक सवाल
पूछा कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??
तब पति ने जो जवाब दिया उस जवाब को सुनकर दरवाजे के
पीछे खड़ी मां ने सुना तो उसका मन भर आया पति ने पत्नी
को बताया कि
“जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए मां मोहल्ले के
घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी उससे एक
वक्त का खाना आता था
मां एक थाली में मुझे परोस देती थी और खाली डिब्बे को
ढककर रख देती थी और कहती थी मेरी रोटियां इस डिब्बे में
है
बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था कि मां मेरा पेट
भर गया है मुझे और नही खाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा
और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो गया हूं लेकिन यह कैसे भूल
सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को
मारा है,
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी
होगी ….
यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है…
यह सुनकर मां की आंखों से छलक उठे वह समझ नही पा रही
थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह
बेटे की आधी रोटी का कर्ज…

मेरे गुनाह ज्यादा हैं या तेरी  #रहमत,करीम तू ही बता दे हिसाब करके मुझे..!
19/10/2024

मेरे गुनाह ज्यादा हैं या तेरी #रहमत,
करीम तू ही बता दे हिसाब करके मुझे..!

शेर-ए-हिन्द मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब को 10 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है अल्हम्दुलिल्लाह, ❤️
18/10/2024

शेर-ए-हिन्द मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब को 10 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है
अल्हम्दुलिल्लाह, ❤️

या अल्लाह हिंदुस्तान के मुसलमानों की हिफाजत फरमा जालिमो के जूलम से
17/10/2024

या अल्लाह हिंदुस्तान के मुसलमानों की हिफाजत फरमा जालिमो के जूलम से

🎉 अभी-अभी लेवल 3 पूरा किया है और Facebook पर एक क्रिएटर के तौर पर और आगे बढ़ने के लिए रोमांचित हूँ!
13/10/2024

🎉 अभी-अभी लेवल 3 पूरा किया है और Facebook पर एक क्रिएटर के तौर पर और आगे बढ़ने के लिए रोमांचित हूँ!

ये ख़बर पढ़िए👇हैदराबाद में दुर्गा जी कि मूर्ति खंडित होने कि ख़बर आती है, IT सेल और मीडिया अपनी नफ़रती एजेंडा में लग जात...
13/10/2024

ये ख़बर पढ़िए👇
हैदराबाद में दुर्गा जी कि मूर्ति खंडित होने कि ख़बर आती है, IT सेल और मीडिया अपनी नफ़रती एजेंडा में लग जाते हैं, कोई ओवैसी के नाम से ख़बर चलाता है तो कोई एक समुदाय के लोगों पर आरोप मढ़ने कि कोशिश करता है लेकिन हकीकत में दोषी का नाम ‘कृष्णैया गौड़’ है…

“सभी मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो देश में बेटियां सुरक्षित होती”लव जिहाद पर गिरिराज सिंह का बयान
12/10/2024

“सभी मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो देश में बेटियां सुरक्षित होती”लव जिहाद पर गिरिराज सिंह का बयान

भारत के तेज़ गेंदबाज डीएसपी मोहम्मद सिराज..मोहम्मद सिराज को 'डीएसपी' का पदभार ग्रहण करने पर बहुत-बहुत बधाई।💐🇮🇳
11/10/2024

भारत के तेज़ गेंदबाज डीएसपी मोहम्मद सिराज..

मोहम्मद सिराज को 'डीएसपी' का पदभार ग्रहण करने पर बहुत-बहुत बधाई।💐🇮🇳

संजौली में देवभूमि संघर्ष समिति ने मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं की पहचान करने और उनका बहिष्कार करने के लिए हिंदू दुकानों पर ...
11/10/2024

संजौली में देवभूमि संघर्ष समिति ने मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं की पहचान करने और उनका बहिष्कार करने के लिए हिंदू दुकानों पर ‘सनातन सब्जी वाला’ (हिंदू सब्जी विक्रेता) के बोर्ड लगाए!

Address

Pilkhi Pul
Muzaffarpur
843115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NEKI KI DAWAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share