जालिम मुजफ्फरपुर पुलिस
बर्बरता की हद पार
मुजफ्फरपुर बरूराज पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगाकर फल बिक्रेता सुरेंद्र साह को आतंकवादियो की तरह सड़क पर दिनदहाड़े वान में लटकाकर पिटाई की हाथ पैर तोड़ दिया
मुजफ्फरपुर में स्थिति अबतक है नियंत्रण में
मुजफ्फरपुर में 3 और कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने से हड़कंप,ट्रैन से 7 मई को अहमदाबाद गुजरात से आने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति जो बोचहां मे क्वारंटाइन है,और दो व्यक्ति बंदरा के है जो मुंबई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आएं है।
मुजफ्फरपुर मे अब कुल 6 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमन से ग्रसित है।
ये सभी इसी हफ्ते गुजरात और मुंबई से खये है,इसलिये मुजफ्फरपुर जिले में कोई कॉन्टानमेंट एरिया बनाने की आवश्यकता नहीं है।उपरोक्त सभी 6 लोग पहले से ही क्वारंटाइन किये गये थे स्थानीय किसी रिश्तेदार या व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ है ये एक अच्छी बात पूरे मुजफ्फरपुर के लोगों के लिये है।