Reporter Aaditya Sahu

Reporter Aaditya Sahu Media/News/Company

यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-202...
14/01/2025

यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।
आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!

#महाकुम्भ_अमृत_स्नान

🌺🌺🌺 #महादेव 🌺🌺🌺

07/01/2025

भूकंप के झटका किनको _किनको महसूस हुआ है
कमेंट में बताइए

05/01/2025

बाबा गरीबनाथ मंदिर में वक्फ बोर्ड का दावा नहीं है ।एक अन्य जमीन के टुकड़े को जो मंदिर के नैवेदयम के लिए जिला के एक अधिकारी ने सौंपा था ।उसपर दावा है।कार्यकर्ता शांत रहें।

23/12/2024

प्याज टमाटर की भीख मांग रहा है बांग्लादेश.
पश्चिम बंगाल की सब्जी मंडियों ने लगाई रोक..बोलो
जय भारत - जय हिंदू राष्ट्र

18/12/2024

बांग्लादेश पर भगवान बुद्ध की कृपा बरस रहा है,

271 KM बुद्ध ने कब्जा कर लिया है

15/12/2024

बंगलादेश
सवर्णो (हिन्दुओं ) से लुटे घर जमीन और सोने-चांदी दौलत को दलितों को सौंपा जा रहा है।जय मूलनिवासी।समझा नहीं नहीं समझा

अगले पंचायत चुनाव में बदल जायेगा का गांवों राजनितिक परिदृश्यबिहार में आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र का राजनितिक...
12/12/2024

अगले पंचायत चुनाव में बदल जायेगा का गांवों राजनितिक परिदृश्य

बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र का राजनितिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल जायेगा.2026 के पंचायत चुनाव में छोटे सीटों के आरक्षण में बदलाव के कारण राजनीतिक जीत-हार का गणित भी बदलेगा.
पंचायत चुनाव से संबंधित कानून के अनुसार, प्रत्येक दो क्रमिक निर्वाचन के बाद आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव किया जाना है.राज्य सरकार ने 2006 में लागू आरक्षण व्यवस्था को 2011 में भी जारी रखा था.इसके बाद 2016 में नये सिरे से आरक्षण का प्रावधान किया गया.पुन:2021 में बदलाव नहीं किया गया.तब संभावना थी कि नये नगर निकायों के गठन बाद पंचायतों में आरक्षण प्रभावित होगा.300 पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने और 200 का पुनर्गठन करने की आवश्यकता जतायी जा रही थी.
सभी पदों का बदलेगा आरक्षण---आगामी पंचायत चुनाव में सभी आठ पदो का आरक्षण बदलेगा.इसमे़ वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख,जिला परिषद सदस्य,जिला परिषद अध्यक्ष ग्राम कचहरी के पंच व सरपंच की सीटे शामिल हैं.
गौरतलब रहे कि आरक्षण के प्रावधानों में बदलाव के पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार राज्य सरकार को ट्रिपल टेस्ट कराना होगा.क्योंकि इसके पहले नगर निकायों के आम चुनाव में ट्रिपल टेस्ट किया जा चुका है.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार,आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी.इस दिशा में 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार व आयोग के स्तर पर कार्रवाई की गति तेज होगी.

श्री मनोज प्रसाद साहू जी की सुपुत्री बेतिया निवासीका चयन बिहार बीपीएससी में राजस्व अधिकारी के रूप में हुआ है आपको बहुत-ब...
12/12/2024

श्री मनोज प्रसाद साहू जी की सुपुत्री बेतिया निवासी
का चयन बिहार बीपीएससी में राजस्व अधिकारी के रूप में हुआ है आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं..!💐💐💐💐

10/12/2024

बांग्लादेश के खिलाफ रैली निकालने से अच्छा होगा
कि आप अपने गली मोहल्ले में छिपे हुए बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को ढूंढ कर बाहर निकालो

09/12/2024

20 करोड़ बांग्लादेशी 1 महीने में हिंदुओं का सफाचट कर दिए
यहां तो 40 करोड़ है
15 मिनट वाला सही टाइम दे रहा था

09/12/2024

लगता है बांग्लादेश वालों को छोटी आंखें वालों पर भरोसा हो गया है.कोई इनको बताय चीन का सामान शाम तक भी बड़ी मुश्किल से चलता है🤣🤣🤣

08/12/2024

जैसे ही हिन्दू घट जाएगा वैसे ही संविधान फट जाएगा..☝🏻
उदाहरण- बांग्लादेश
तुम्हारा कमेंट और शेयर चाहिए

08/12/2024

पाकिस्तान और बांग्लादेश में जब 70% से 7% पर आए हैँ,, तब जाकर सारे हिन्दू बने हैँ, यहां भी जब 80%से 8% पर आएंगे तब ही हिन्दू बनेंगे 😭

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्णय उनके गोद में पलते हैं। Viral Khan Sir Khan Sir Patna
08/12/2024

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्णय उनके गोद में पलते हैं।
Viral Khan Sir Khan Sir Patna

बिहार के चर्चित शिक्षाविद और अपनी अलग शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्ह...
07/12/2024

बिहार के चर्चित शिक्षाविद और अपनी अलग शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

07/12/2024

लगता है बांग्लादेश ने विश्व के नक्शे से मिटने का मन बना लिया है..तभी तो ड्रोन हमारी भारतीय सेना को दिखा रहा है..जय भारत..

06/12/2024

Address

Muzaffarpur

Opening Hours

Wednesday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917050772979

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Aaditya Sahu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share