02/07/2024
लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद केन्द्रीय खाध प्रसंस्करण उधोग मंत्री माननीय श्री Chirag Paswan जी आपको इस मसले पर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं की पासवान (दुसाध ) जाति का चौकीदारी पुस्तैनी नौकरी है ....!!
महोदय आप इस मुद्दे पर तत्काल एक्सन लेते हुए अरबल जिला पदाधिकारी को बहाली रद्द करते हुए सभी सीट पर पासवान जाति के आवेदक से फॉर्म भरा कर सभी सीट पर पासवान जाति को ही चौकीदारी नौकरी पर नियुक्त करवाने का प्रयास करें. ...!! इस मुद्दे को मजबूती से संसद भवन में उठाईये
हर गाँव मे चौकीदार पासवान जाति का होता था अब नहीं होगा। Narendra Modi Amit Shah Veena Devi Samrat Choudhary Lok Janshakti Party