Insaaf Tak News

Insaaf Tak News insaaftaknews
जनता से जनतंत्र तक की हर खबर आप तक पहुंचाते हैं हम निर्भीक और निष्पक्षता के साथ...

07/01/2025
02/01/2025
29/12/2024

अब पढ़ाई में आपका पैसा नहीं लगेगा Education Career Guidance में ऐसे निखारे भविष्य को लैपटॉप भी।।😱।।

14/10/2024
17/09/2024

मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान की गुंडागर्दी CCTV में कैद! हार्डवेयर दुकानदार सुभम कुमार के साथ की गाली-गलौज और मारपीट, सिर पर तान दिया पिस्टल गोली मारने का दीया धमकी।

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद की दबंगई सामने आई है। जहां हार्डवेयर दुकान में घुसकर वार्ड पार्षद ने मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। वार्ड पार्षद को शायद यह नहीं पता था कि दुकान के भीतर और बाहर CCTV लगा हुआ है। जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियों भी रिकॉर्ड होता है।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही की है। हार्डवेयर दुकान के मालिक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले शख्स की पहचान वार्ड संख्या 10 का पार्षद अभिमन्यु चौहान के रूप में हुई है। जो अपने ही पड़ोसी और हार्डवेयर दुकानदार पर किसी बात को लेकर उग्र हो गये। गुस्से से लाल अपने गुर्गों के साथ वो दुकान पर आ धमके और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान वार्ड पार्षद ने दुकानदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया और भद्दी-भद्दी गालियां दी। गुस्से से लाल वार्ड पार्षद यही नहीं रूके अपने कमर में पिस्टल तक निकाल लिया और दुकानदार पर तान दिया। यही नहीं अभिमन्यु चौधरी अपना लाइसेंसी पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। वार्ड पार्षद अभिमन्यू की दबंगई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जो अब सामने आया है।

घटना को लेकर हार्डवेयर दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने सदर थाने में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान और उनके भाई दिलीप चौहान के साथ-साथ करीब 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान की अच्छी राजनीतिक पकड़ है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है। हालांकि पूरे मामले पर सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत की है। मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दें कि अभिमन्यू चौहान नगर निगम वार्ड 10 के पार्षद और मुजफ्फरपुर नगर निगम के सशक्त समिति सदस्य भी हैं।

08/02/2024
मरवण प्रखंड में जान स्वराज के कार्यालय का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन!आज कांटी विधानसभा क्षेत्र के मरवन प्रखंड में मरवन चौक ...
06/02/2024

मरवण प्रखंड में जान स्वराज के कार्यालय का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन!

आज कांटी विधानसभा क्षेत्र के मरवन प्रखंड में मरवन चौक स्थित Marwan Block कार्यलय का जन सुराज के संरक्षक आदरणीय लच्छादेव प्रशाद सिंह के हाथो से विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया गाया।
कार्यलाय उदघाटन #समारोह को संबोधित करते हुए प्रवक्ता सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य कांटी विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकार नेता अनय राज ने कहा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर वैसे सक्स हैं जिसने सारी सुख सुविधाओं से लैस होने के बाद भी उसका भोग छोड़कर आज बिहार के लिए 2 वर्षों से संघर्ष करके पदयात्रा कर रहा ।
सही लोग को जोड़कर बिहार के बदहाली ख़त्म करने के लिए बिहार में नई राजनिति व्यव्स्था बनाने के लिए आभियान चला रहें हैं। समारोह को संबोधित करते हुए अनय राज ने मरवन प्रखंड के सभी जनता से अपील करते हुए कहा की अब वक्त है सभी स्वार्थ की राजनीती भूलकर बिहार के विकसित बनाने प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत किया जाए ताकि बिहार में जो यह तथा कथित राजनेता है जो अपने कुर्सी के लिए बिहार को बेचने का काम करते हैं बिहार को जाट मजहब धर्म की राजनीति में फसाने का काम करते हैं जब तक इसके खिलाफ एक नया विकल्प नहीं तैयार होगा तब तक बिहार अग्रणी राज्यों में शुमार नहीं होगा।
समारोह में मुख्य रूप से , जिला मुक्त प्रवक्ता अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुक्तेवस्वर सिंह, अनुमंदल अध्य्क्ष सुदर्शन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष्य जौहर अली, जिला युवा अध्य्क्ष सावन पांडे, गुड्डू शुक्ला, प्रखंड संयोजक नूर आलम, चंद्रकांत ऊर्फ चंदू भाई, कांटी प्रखंड अध्य्क्ष विपिन चौधरी, अनुमंडल युवा अध्य्क्ष इनामुल हक, महिला नेत्री रंजना कुमारी, उपस्थिति रहें।

15/01/2024

ठिठुरती ठंड को देखकर मु० अल नूर फाउंडेशन मरवन प्रखंड के रकसा गांव में सैकड़ो गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण ।

मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड ग्राम रक्सा उत्तर टोला मुजफ्फरपुर स्थित अल नूर वेलफेयर फाउंडेशन एंड सोसाइटी के द्वारा ठंड से बचने के लिए 101 कम्बल गरीबों के बिच वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मु० अल नूर फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है चाहे गरीब किसी समाज का हो इसकी आवश्यकता को पूरा कर देना ही सबसे बड़ा धर्म है ।
इस कंबल वितरण कार्य में मोहम्मद नूर आलम , सचिव मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद एजाज अनवर मुख्य रूप उपस्थित थे । ज्ञात हो कि सभा की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद शकील ने इंसाफ़ के साथ काम को अंजाम दिया जिसमें श्रीमती सबीला खातून, मोहम्मद ताबिश इत्यादि ने मुख्य भूमिका का निभाई मालूम हो कि प्राप्त करता में अफसाना खातून , सबीला खातून, सीता देवी ,मोहम्मद हमजा ,शकूर अंसारी ,एजाज अंसारी ,आसमा परवीन ,रिजवाना खातून समेत सैकड़ो लोगों ने कंबल प्राप्त किये ।

15/10/2023

जन सुराज अभियान के सदस्यों ने सामाजिक चेतना मंच के 16 वी स्थापना दिवस के अवसर पर समाज को किया जागरूक ।

बिहार में गरीबी क्यों विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन ।

एक मात्र शिक्षा से हो सकता है बिहार सर्वांगीण विकास। बढ़ेगा युवा बढ़ेगा बिहार । बिहार मे जात पात और धर्म मजहब के नाम पर राजनीति कर बांटने वाले नेताओं को करना होगा बहिष्कार। बिहार में स्वास्थ्य , शिक्षा रोजगार की जो करेगा बात उसका देंगे हम साथ ।

https://youtu.be/-6hbd2ENs-U?si=EeQmXOHgQ3ZCDRIS

https://youtu.be/-6hbd2ENs-U?si=yuYtNbNGFg0d-kIN

03/10/2023

जाने कहां गए वो दिन...... ITN पर भावना मिश्रा के साथ मीनाक्षी और चंदू से खास बातचीत।

#न्यूज4आपतक

https://youtu.be/jqrjb0wmpHo?feature=shared

24/07/2023
24/07/2023

मीनापुर को बनाना है सिंगापुर, सुनिए सेवानिर्वित जलसैनिक मनोज कुमार सिंह की सुनकर बात । आप हों जाएंगे दंग!

23/07/2023

गरीबनाथ धाम पर जल चढ़ाने मिनापुर प्रखंड के गांवों से निकला हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था

https://youtu.be/4x78eg8Rw08

https://youtu.be/EA8xI_A8WmE

*मुजफ्फरपुर में मौत का तांडव, अपराधियों ने एक साथ तीन मर्डर को दिया अंजाम, आशुतोष शाही के दूसरे बॉडीगार्ड की इलाज के दौर...
22/07/2023

*मुजफ्फरपुर में मौत का तांडव, अपराधियों ने एक साथ तीन मर्डर को दिया अंजाम, आशुतोष शाही के दूसरे बॉडीगार्ड की इलाज के दौरान मौत - Insaaf Tak News*

मुजफ्फरपुर में ट्रिपल मर्डर पर बिहार विधानसभा के नेता प्

जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी आशुतोष शाही समेत एक गार्ड की हत्या - Insaaf Tak News https://insaaftakn...
21/07/2023

जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी आशुतोष शाही समेत एक गार्ड की हत्या - Insaaf Tak News

https://insaaftaknews.in/archives/10570

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=242863415257923&id=100086027986562&mibextid=Nif5oz

जिले में बेखौफ अपराधियों ने आशुतोष शाही समेत गार्ड की अत्याधुनिक हथियार से की हत्या । एक बार फिर मुजफ्फरपुर जिला गोलियों की तरतराहट से गूंजा ।

https://insaaftaknews.in/archives/10570

जिले में बेखौफ अपराधियों ने आशुतोष शाही समेत गार्ड की अत्याधुनिक हथियार से की हत्या । एक बार फिर मुजफ्फरपुर जिला ग...

Address

KhadiBhandaar Chauk Oppo Parasar Hospital
Muzaffarpur
842003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Insaaf Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Insaaf Tak News:

Videos

Share