BD News

BD News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BD News, Media/News Company, Muzaffarpur.

BD News Channel is a platform to raise the voice of the public on the highest independent standards of truth, freedom of expression and democratic system.

सत्य सर्वोच्च स्वतंत्र

कांटी नगर परिषद निवासी युवा उद्यमी उज्ज्वल गुप्ता बनाए गए  #मुजफ्फरपुर महानगर के युवा जदयू के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं औ...
25/12/2024

कांटी नगर परिषद निवासी युवा उद्यमी उज्ज्वल गुप्ता बनाए गए #मुजफ्फरपुर महानगर के युवा जदयू के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर..

25/12/2024

29 दिसंबर को एतिहासिक होगा 'संकल्प सभा' कार्यक्रम, लोगों में भारी उत्साह: Er. Ajeet Kumar

25/12/2024

कांटी में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, भारत के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया।

 : आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर की लेंगे जगह। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर...
24/12/2024

: आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर की लेंगे जगह। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं...

24/12/2024

मुख्यमंत्री Nitish Kumar की 'प्रगति यात्रा' के प्रभाव और विपक्ष के सवालों पर जदयू नेता ने कही ये बात...

पूर्व मंत्री का निमंत्रण दो अभियान कार्यक्रम निरंतर जारी, कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा।29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कू...
24/12/2024

पूर्व मंत्री का निमंत्रण दो अभियान कार्यक्रम निरंतर जारी, कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा।

29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल के मैदान मे आयोजित 'संकल्प सभा' में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देने पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता Er. Ajeet Kumar ने मंगलवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में आहूत संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को संकल्प सभा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने दामोदरपुर, चकमुरमुर, चक बड़कुर्बा , बंगरा चौपान, पानापुर, रोशनपुर, शेरूकाही, मुबारकपुर, शेरना, नारायण भेरियाही, मनोरथा, शहबाजपुर, शाहपुर आदि गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का भी अपील किया। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से मैं कांटी क्षेत्र के विभिन्न गांव में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थकों से संपर्क किया हूं । इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 29 दिसंबर को लोगों का संकल्प सभा में भारी जुटान होगा।

24/12/2024

12 वर्ष पूर्व ड'कैती के दौरान हुआ था डबल म'र्डर, देर रात एक के बाद एक Bomb Attack से दहशत में परिवार...

24/12/2024

कांटी में व्यावसायियों की सुरक्षा किसके भरोसे? एक ही रात तीन दुकानों में चोरों ने बोला धावा, लाखों की चोरी।

कांटी के मुख्य व्यवसायी बाजार में चोरों का तांडव, एक ही रात तीन दुकानों को बनाया निशाना। कांटी थाना से कुछ दूरी पर कांटी...
24/12/2024

कांटी के मुख्य व्यवसायी बाजार में चोरों का तांडव, एक ही रात तीन दुकानों को बनाया निशाना।

कांटी थाना से कुछ दूरी पर कांटी पुराना चौक स्थित व्यवसायी बाजार में बेखौफ चोरों ने रविवार की देर रात 3 अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांटी पुराना चौक स्थित उद्योगपति नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता के गल्ला दुकान, संजय गुप्ता के आलू दुकान एवं पिंटू कुमार के आभूषण दुकान में बेखौफ चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। इधर घटना की जानकारी के मिलने पर मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर वीरेश कुमार व कांटी थानेदार सुधाकर पांडे पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की।

24/12/2024

मोतीपुर में 2200 करोड़ का Investment करेगी सरकार, एयरपोर्ट जल्द बनेगा, NDA पूरी तरह मजबूत।

Veena Devi

23/12/2024

रामवृक्ष बेनीपुरी के जन्मभूमि पर पहुंचे MLC Banshidhar Brajwashi विधालय के दुर्दशा देख हो गए आगबबूला।

Banshidhar Brajwashi fans club

23/12/2024

कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी के 126 वीं जयंती पर साहित्यकारों ने किया याद, अपनी लेखनी से देश को दिशा दी।

मेरे लोग ही मेरी मजबूती हैं, संकल्प सभा में हाथ को मजबूत करने 10 हज़ार लोगों के जुटने की उम्मीद: Er. Ajeet Kumar आगामी 2...
23/12/2024

मेरे लोग ही मेरी मजबूती हैं, संकल्प सभा में हाथ को मजबूत करने 10 हज़ार लोगों के जुटने की उम्मीद: Er. Ajeet Kumar

आगामी 29 दिसंबर को आयोजित संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता ई. अजीत दिन रात लोगों के बीच निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। निमंत्रण दो अभियान के चौथे दिन कांटी विधानसभा के मड़वन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गावों का दौरा कर आम लोगों के बीच पूर्व मंत्री ने जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रत्येक गाँव टोले कस्बे मोहल्ले में एक एक घर पहुंच रहे अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाजपेयी जी आज भले इस दुनिया में नहीं है, फिर भी वे हम जैसे लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रेरणा स्रोत है। उनके सपनों को साकार करना हम कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे में 29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल मैदान में भारी जुटान कर उन्हें नमन करे एवं उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें।

23/12/2024

'निर्देश' द्वारा चयनित कांटी के 15 गांव को HDFC बैंक करेगा डेवलप, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वैशाली सांसद ने किया उद्घाटन ।

Sudarshan Mishra Kripa Shankar Shahi

23/12/2024

: 'निर्देश' कार्यक्रम के तहत कांटी के शेरूकाही पंचायत में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद

23/12/2024

: निर्देश के कार्यक्रम में कांटी पहुंचे वैशाली सांसद वीणा देवी ने लोगों को किया संबोधित।

23/12/2024

: कांटी के शेरूकाही में आयोजित निर्देश के कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सह जन सुराज नेता Sudarshan Mishra का संबोधन....

23/12/2024

: क़लम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी जयंती के अवसर पर कांटी मे आयोजित कार्यक्रम...

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BD News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BD News:

Share