Yash farming soch kishan ki

Yash farming soch kishan ki यहाँ आपको सारी अच्छी जानकारी मिलेगी
संदीप कुमार 9084867345 वीडियो बनवाने के लिए सम्पर्क करे

Bike के पीछे सबसे सस्ती ट्राली
13/01/2025

Bike के पीछे सबसे सस्ती ट्राली

11082 तूफानी वेराइटी आपकी क्या राय है
08/01/2025

11082 तूफानी वेराइटी आपकी क्या राय है

04/01/2025

1 एकड़ केले से कितनी कमाई हो सकती हैं

कर्जा फाड़ 0238 शानदार
04/01/2025

कर्जा फाड़ 0238 शानदार

04/01/2025

इंडियन बुल्ली

UP-5125 के अच्छे रिजल्ट कोई रोग नही अच्छे रिजल्ट देखने मे आ रहे हैं इस वेराइटी मे कोई रोग नही कोई जरूरत नही है किटनाशक क...
30/12/2024

UP-5125 के अच्छे रिजल्ट कोई रोग नही अच्छे रिजल्ट देखने मे आ रहे हैं इस वेराइटी मे कोई रोग नही कोई जरूरत नही है किटनाशक की ना ही कोई फंगस आप भी अपना सुझाव दे

30/12/2024

दुनिया का सबसे अलग गोबर गैस ईंट सीमेंट की जरूरत नहीं इसमें #गोबर

आप लहसुन के साथ धनिया की बुआई करके अच्छा लाभ उठावे
29/12/2024

आप लहसुन के साथ धनिया की बुआई करके अच्छा लाभ उठावे

29/12/2024

बारिस की वजह से पोपलर लगाने का भी काम रुक गया

27/12/2024
 #गोबर गैस प्लांट सबसे अलग बिल्कुल सुखा आपको भी लगवाना है क्या #कैसा हैं
23/12/2024

#गोबर गैस प्लांट सबसे अलग बिल्कुल सुखा आपको भी लगवाना है क्या
#कैसा हैं

किसान भाइयों यह जो आप मॉडल देख रहे हैं फोटो में यह गोबर गैस प्लांट है यह किसान भूपेंद्र जी गाँव पचेंडा खुर्द जिला मुज़फ्...
20/12/2024

किसान भाइयों यह जो आप मॉडल देख रहे हैं फोटो में यह गोबर गैस प्लांट है यह किसान भूपेंद्र जी गाँव पचेंडा खुर्द जिला मुज़फ्फरनगर के रहने वाले है
इस गोबर गैस को बनाने में आपको ईटों से चिनाई नहीं करनी पढ़ती यह एचडीपीई मटेरियल से बना हुआ डाइजेस्टर है गोबर इसके अंदर जाकर डाइजेस्ट होता है और गोबर से मीथेन गैस बनती है गोबर की मीथेन गैस से हमारे घर का चूल्हा चलता है
पहले जो गोबर गैस बनाई जाती थी वह ईट से बनाई जाती थी और उसके अंदर से जो सलेरी निकलती थी वह उठाने का बहुत तगड़ा काम था
यह जो सिस्टम किसान भाई ने बनाया है यह किसान भाई गोबर के साथ में डी कंपोजर घोलकर डालते हैं जिससे गोबर जल्दी डीकंपोज हो जाता है गैस जल्दी तैयार होती है और जो सलेरी निकलती है वह लिक्विड फॉर्म में निकलती है लिक्विड फॉर्म में निकलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप उससे डायरेक्ट फसलों में स्प्रे भी कर सकते हैं और आप इसे पानी के साथ में भी अपनी फसल मे चला सकते हैं
यह किसान भाई अपनी फसलों में ऐसे ही गोबर इस्तेमाल कर रहे हैं गोबर से निकलने वाली खाद का इसका एक फायदा और होता है कि अगर आप गोबर का कूड़ा लगाएंगे तो उसे उठाने के लिए मजदूरों को पैसा देना पड़ता हैं और इस प्रयोग में ज्यादा मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस सलेरी निकलने वाले टैंक में उन्होंने एक बिजली की मोटर लगा रखी है मोटर से दूसरे टैंक में उसे स्टोर कर लेते हैं और ट्राली पर रखकर खेत पर ले जाकर उसे चला देते हैं अपने खेतों में पानी के साथ में
किसान भाई का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो Like share जरूर करे
ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे 8791920026

Yash farming soch kishan ki तरफ से आपके लिए आज यही जानकारी साझा थी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो पेज फॉलो जरूर करें नमस्कार

नमस्कार भाइयों आज हमने जौ की बुवाई कर दी वैरायटी लगा दी 2035 सर्टिफाइड है  कारण यह रहा जौ की बुवाई करने का अब गेहूं की ब...
20/12/2024

नमस्कार भाइयों
आज हमने जौ की बुवाई कर दी वैरायटी लगा दी 2035 सर्टिफाइड है
कारण यह रहा जौ की बुवाई करने का
अब गेहूं की बुवाई तो हो गई पछेती तो क्यों ना अब जौ की बुवाई कर दे जौ का उत्पादन भी बहुत अच्छा रहता है अगर आप इन दिनों इसकी बुवाई कर दें जौ की फ़सल मे कम पानी देने पड़ते हैं और कम लागत में जल्दी फसल तैयार हो जाती है तो जिस किसान भाई का भी गेहूं अगर बुवाई लेट हो गई हो या फिर अब सोच रहे हैं कि हमारे जो गन्ने के खेत खाली हो गए हैं उसमें जौ की बुवाई कर दें एक फायदा तो यह है कि यह आप अपने पशुओं के लिए एक अच्छा आहार है बहुत ही और अपने लिए भी फायदे का बहुत अच्छा फायदा का सौदा है क्योंकि जौ के भाव भी अच्छे रहते हैं तो भाइयों अगर आप भी करना चाहते हैं जौ की बुआई कर दे

और इस पोस्ट को अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर जरूर करें

किसान भाइयों नमस्कार आप जो यह मॉडल देख रहे हैं  गांव फतेहचंदपुर का है गंगोह ब्लॉक जिला सहारनपुर के किसान भाई दीपक हैयह क...
14/12/2024

किसान भाइयों नमस्कार आप जो यह मॉडल देख रहे हैं गांव फतेहचंदपुर का है गंगोह ब्लॉक जिला सहारनपुर के किसान भाई दीपक है

यह किसान भाई पिछले 12 साल से ऑर्गेनिक अच्छा गुड़ और शक्कर बना रहे हैं पंजाब 88 गन्ने की वैरायटी रहती है पिछले 12 साल से इन्होंने अपने खेत में कोई भी रासायनिक खाद नहीं डाला बहुत ही अच्छी गुड शक्कर बनाते हैं केमिकल फ्री

इन किसान भाई का उत्पादन तो बहुत कम रह जाता है
पर इनके गुड़ की डिलीवरी पूरी इंडिया के अंदर जाती है हरियाणा पंजाब पूरी यूपी दिल्ली दूर-दूर से लोग उनके यहां पर अच्छा गुड लेने के लिए आते हैं और
फरवरी के बाद तक लास्ट फरवरी यह अपना गन्ना समाप्त कर देते हैं इन्होंने पिछले 12 साल से घर पर देसी गाय पाली हुई हैं उन्ही देसी गाय का गोबर और पेशाब इकट्ठा करके अपने खेतों पर अपनी फसलों में चलाते हैं
बिना किसी केमिकल के खेती कर रहे हैं कोई रसायन नहीं है अगर किसी रिश्तेदारी या गांव में कोई शादी भी होती है तो इन किसान भाई को यह नहीं पता कि हमारे यहां या किसी रिश्तेदारी में शादी है आज जब हम गए उनके यहां पर पहुँचे
तो उनके गांव में दो शादीयां थी
तो दीपक भाई की फुर्सत नहीं थी शादी में जाने की....बस बहुत जल्दी भाग दौड़ में गए और लड़की की शादी थी तो कन्यादान देकर बहुत जल्दी वापस आ गए अपने कोल्हू पर

इनकी एक खास बात और है कि इनका अपना ही खुद का कोल्हू है और सिंगल कढ़ाई वाला है महाराष्ट्र से इन्होंने मंगाया था कढ़ाई भी और कोल्हू भी
और जो चाक होता है जिस पर गुड़ तैयार होता है रस पकाने के बाद तैयार करते हैं वह भी बाबुल की लकड़ी का है सीमेंट का चाक इन्होंने नहीं रखा हुआ
अगर कोल्हू दूसरे का होगा तो केमिकल लगा होगा क्योंकि वहां पर सभी तरह के किसान आते हैं अपने कोल्हू पर यह केमिकल फ्री बिल्कुल दो दिन तक गन्ना छीलाई करते हैं तीसरे दिन बाद में फिर उससे गन्ने से अच्छा गुड शक्कर तैयार करते हैं

इन किसान भाई की मेहनत को सलाम है ऐसे ही किसान अगर आत्मनिर्भर बने तो किसान कभी भूखा नहीं मरेगा

किसान भाइयों इसके बारे में हमारे चैनल पर आपको हमारे फेसबुक पेज पर आपको वीडियो मिलेगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें

12/12/2024

पोपलर की 110,112 वेराइटी की पौध सस्ते मे यहाँ मिलेंगी

कभी हर किसान की जान था ये  आज कहा गुमनाम हो गया कभी पानी का ट्यूबवेल भी इस से ही चलाया जाता था फिर शाम को घास काटना खेत ...
08/12/2024

कभी हर किसान की जान था ये
आज कहा गुमनाम हो गया कभी पानी का ट्यूबवेल भी इस से ही चलाया जाता था फिर शाम को घास काटना खेत से पानी का काम निपटा कर

आपने किस किस ने इस से अपने पशु का चारा काटा है और पानी चलाया अपने खेतो मे
अगर आपको ये post पसंद आई हो और आपके जीवन जुड़ी यादे कॉमेंट मे जरूर लिखेे

#मशीन

नमस्कार भाइयों यह है घास काटने वाली बहुत ही अच्छी मशीन जो आप फोटो में देख रहे हैं सबसे पहले बात करते हैं इसकी जगह में रख...
08/12/2024

नमस्कार भाइयों
यह है घास काटने वाली बहुत ही अच्छी मशीन
जो आप फोटो में देख रहे हैं सबसे पहले बात करते हैं
इसकी जगह में रखने की बहुत ही कम मे रखी जाती है और बहुत ही मजबूत है देगचुन में नहीं बनी है यह पूरी मशीन लोहे से बनी हुई है पूरी टोटल लोहे से
इसमें मोटर नीचे की तरफ रखा जाता है और वहां पर गियर बॉक्स बना हुआ है जो हमारी चाल होती है चाल की साइड इसमें लोहे की चेन चढ़ी हुई है डबल
जिससे इसकी मजबूती और भी ज्यादा हो जाती है घास काटने में आप कुछ भी काट सकते हो लोड नहीं मानती बिल्कुल भी आपको यह मशीन कैसी लगी लाइक शेयर जरूर करें और कमेंट में बताएं

किसान भाइयों नमस्कार यह जो फोटो आप देख रहे हैं खेत में ट्रैक्टर द्वारा खुड निकाले जा रहे हैं इस खेत में गेहूं की बुवाई क...
29/11/2024

किसान भाइयों नमस्कार
यह जो फोटो आप देख रहे हैं खेत में ट्रैक्टर द्वारा खुड निकाले जा रहे हैं इस खेत में गेहूं की बुवाई कर दी गई है गेहूं की बुवाई करने के बाद खूड निकाल रहे हैं गन्ना बोने के लिए इसमें अब गन्ना बुवाई की जाएगी
तारीख हो गई है आज 29 नवंबर क्या 29 नवंबर को गन्ना बुवाई करके गन्ने का जमाव अच्छा आएगा क्या होगा

एक बार आप भी अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं और आप कहां से मेरी इस पोस्ट को देख रहे हैं वह भी फेसबुक पर मेरे साथ हमारे पेज पर वह भी साझा करें आप कहां से देख रहे हैं और क्या यह तरीका सही है या गलत है कितना फायदा होगा किस का इसमें

Address

Muzaffarnagar

Telephone

+919084867345

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yash farming soch kishan ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yash farming soch kishan ki:

Videos

Share