Rover Adhish

Rover Adhish अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा

जब इस फोटो को खिंचा था तब ज़्यादा पसंद ना होने की वजह से संकोच वश इसको पोस्ट नहीं किया था और अब जब मेरे पास पोस्ट करने क...
08/12/2024

जब इस फोटो को खिंचा था तब ज़्यादा पसंद ना होने की वजह से संकोच वश इसको पोस्ट नहीं किया था और अब जब मेरे पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं है तब स्क्रॉल करते हुए ये फोटो मुझे मिल गयी पर पता नहीं क्यों अब मुझे ये ही फोटो गवारा क्यों लग रही है।
या तो ये फोटो ही बदल गयी है या मेरी दृष्टि और या फिर कुछ पोस्ट करने की इच्छा प्रबल है।

समझ नहीं पाया क्यों काशी मुझे इतना आकर्षित करता हैं। किसी पर कुछ जवाब हो तो बोलोगंगा द्वार मेरा शांति द्वार
15/11/2024

समझ नहीं पाया क्यों काशी मुझे इतना आकर्षित करता हैं। किसी पर कुछ जवाब हो तो बोलो
गंगा द्वार मेरा शांति द्वार

कोमल, अविकसित मस्तिष्क, अपनी कोमलता के कारण ही अधिक भयंकर होते है। उनकी भावनाओं का भी सम्मान करे।बाल दिवस की शुभकामनाएँ ...
14/11/2024

कोमल, अविकसित मस्तिष्क, अपनी कोमलता के कारण ही अधिक भयंकर होते है। उनकी भावनाओं का भी सम्मान करे।
बाल दिवस की शुभकामनाएँ

“होगी जय, होगी जय, हे पुरूषोत्तम नवीन।”
15/10/2024

“होगी जय, होगी जय, हे पुरूषोत्तम नवीन।”

जल तो रावण रहा है पर तपन मुझे क्यों महसूस हो रही है, कही मेरे अंदर भी तो एक रावण नहीं
12/10/2024

जल तो रावण रहा है पर तपन मुझे क्यों महसूस हो रही है, कही मेरे अंदर भी तो एक रावण नहीं

इस बार का रावण क़द मे और ज़्यादा बड़ा, आँखों मे और ज़्यादा रक्त लिए और पहले से और ज़्यादा मनोरम जान पड़ रहा हैं। हम समाज...
11/10/2024

इस बार का रावण क़द मे और ज़्यादा बड़ा, आँखों मे और ज़्यादा रक्त लिए और पहले से और ज़्यादा मनोरम जान पड़ रहा हैं।
हम समाज मे सही संदेश तो दे पा रहे है ना, यही सोच रहा था कि पीछे से फ़्लैश के साथ खच्च की आवाज़ आयी और मैं ठिठक गया।

नदियों के किनारे स्मृतियों में उभर आते हैं मेरे पुरखे जो न जाने कब से नदियों के किनारे चलाते आए हैं नाव कमाते आए हैं दो ...
29/09/2024

नदियों के किनारे
स्मृतियों में उभर आते हैं
मेरे पुरखे
जो न जाने कब से
नदियों के किनारे
चलाते आए हैं नाव
कमाते आए हैं
दो जून की रोटी
आज जब नदियाँ मर रही हैं
तब लगता है कि
नदियों के साथ
मेरे पुरखे भी मर जाएँगे
पुरखों का मरना
मेरे हक़ में होगा या मेरे ख़िलाफ़?

जगह के अनुसार लिबास तो नहीं है पर ज़रूरी थोड़ा ही है की एक ही पट्टी पर चलता रहूँ। कभी तो बने बनाये बंधनों को तोड़कर अपने...
03/09/2024

जगह के अनुसार लिबास तो नहीं है पर ज़रूरी थोड़ा ही है की एक ही पट्टी पर चलता रहूँ।
कभी तो बने बनाये बंधनों को तोड़कर अपने मन की भी करूँ।

जय श्री कृष्ण
26/08/2024

जय श्री कृष्ण

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं🔱
02/08/2024

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं🔱

सावन केवल बारिश की बूँदों से नहीं बल्कि आध्यात्म, भक्ति और पवित्रता के जल से भीगो देता है। हर हर महादेव🔱
30/07/2024

सावन केवल बारिश की बूँदों से नहीं बल्कि आध्यात्म, भक्ति और पवित्रता के जल से भीगो देता है।
हर हर महादेव🔱

क्या लिखूँ उसके लिए जिसने सब का लिखा हुआ हैं।श्री शिवाय नमस्तुभ्य🕉️
15/07/2024

क्या लिखूँ उसके लिए जिसने सब का लिखा हुआ हैं।
श्री शिवाय नमस्तुभ्य🕉️

तो इसलिए ही क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है।और अगर अनिश्चितता इतने बड़े मैच में हो तो जीत सुनिश्चित होने के ब...
30/06/2024

तो इसलिए ही क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है।और अगर अनिश्चितता इतने बड़े मैच में हो तो जीत सुनिश्चित होने के बाद भी भावुकता अपना एक बड़ा सा स्थान ढूँढ ही लेती है।
थैंक्यू टीम भारत १५० करोड़ भारतीयों को भावुक करने के लिए
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

इस यात्रा का हर एक पग मुझे हमेशा याद रहेगा। कुछ को कैमरे के माध्यम से क़ैद कर लिया और अधिकांशतः को मन रूपी सागर मे खुला ...
15/06/2024

इस यात्रा का हर एक पग मुझे हमेशा याद रहेगा। कुछ को कैमरे के माध्यम से क़ैद कर लिया और अधिकांशतः को मन रूपी सागर मे खुला छोड़ दिया जो समय-समय पर ज्वार बनकर मुझे और ज़्यादा स्वयं के पास ले जाएगी क्योंकि ये यात्रा तो स्वयं से स्वयं की ही थी।

माँ नर्मदा का पावन तट
श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
१० जून २०२४

शस्त्र एवं शास्त्र के परम ज्ञाता, महानतम गुरु, श्री हरि के छठवें अवतार एवं महादेव के अनन्य शिष्य चिरंजीवी भगवान परशुराम ...
10/05/2024

शस्त्र एवं शास्त्र के परम ज्ञाता, महानतम गुरु, श्री हरि के छठवें अवतार एवं महादेव के अनन्य शिष्य चिरंजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की आप सभी को आकाश भर शुभकामनाएँ।

मुज़फ़्फ़रनगर वालों के लिए वरदान है श्री बालाजी महाराज की यह विशालतम शोभायात्रा, धार्मिक महत्वों के साथ ही समाज को एकजुट...
24/04/2024

मुज़फ़्फ़रनगर वालों के लिए वरदान है श्री बालाजी महाराज की यह विशालतम शोभायात्रा, धार्मिक महत्वों के साथ ही समाज को एकजुट करने का काम करती है यह यात्रा।
जो लोग मुज़फ़्फ़रनगर से है और कही बाहर रह रहे है असल मे वो लोग बता सकते वो लोग कितना आतुर होते होंगे इस यात्रा मे आने के लिए
पर मजबूरियाँ…

चुनाव होते हैं प्रजातंत्र के सामयिक यज्ञ-अनुष्ठान।अपेक्षा है कि उनमें दी जाएं समयोचित आहुतियां।।ताकि उठे खुशबू सुविचार क...
19/04/2024

चुनाव होते हैं प्रजातंत्र के सामयिक यज्ञ-अनुष्ठान।
अपेक्षा है कि उनमें दी जाएं समयोचित आहुतियां।।
ताकि उठे खुशबू सुविचार की, सुचिंतन की,
जो दिशा दे देश/ समाज के भावी जीवन को।।
घर से बाहर निकले, मतदान करे और लोकतन्त्र को मज़बूत करे।

स्टेशन पर जल्दी पहुँच जाने का प्रतिफल है ये फोटो, हालाँकि स्टेशन पर बैठने के लिए काफ़ी बैंचें ख़ाली पड़ी थी पर इस फोटो क...
02/04/2024

स्टेशन पर जल्दी पहुँच जाने का प्रतिफल है ये फोटो, हालाँकि स्टेशन पर बैठने के लिए काफ़ी बैंचें ख़ाली पड़ी थी पर इस फोटो के लालच मे इस लकड़ी के आसन पर पैर लटकाकर बैठ गया।

Address

Muzaffarnagar
251001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rover Adhish posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rover Adhish:

Videos

Share