APNA Muzaffarnagar जय श्री राम

APNA Muzaffarnagar जय श्री राम ये पेज मुज़फ्फर नगर वासियों के लिए है

Muzaffarnagar is a city in western uttar pradesh .If famous for there loving nature .that Why it also called as mohhabat nagar,Some people call it Laxmi nagar Also . People are full of joy and enjoy there Life .

यह अपने आप में एक निराला शहर है .. हर व्यक्ति में कोई न कोई विशेषता है ... लोग के दिलो में एक दुसरे के लिए भाई चारा व् प्यार है ... जो आज कल कम ही जगहों पर बचा है ...इसी लिए ये मोहोब्बत न

गर भी कहलाता है .....

यंहा के जैसा खान पानी दुनिया में कंही नहीं है .....

इस जनपद का इतिहास बहुत पुराना है । काली नदी के किनारे तहसील सदर के मांडी नाम के गाँव में हड़प्पा कालीन सभ्यता के पुख्ता अवशेष मिले हैं। अधिक जानकारी के लिये भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने वहां पर खुदाई भी करवायी थी। सोने की अंगूठी जैसे आभूषण और बहुमूल्य रत्नों का मिलना यह दर्शाता है कि यह स्थान प्राचीन समय में व्यापार का केन्द्र था। महाभारत कालीन हस्तिनापुर और कुरूक्षेत्र नगरों से निकटता इस तथ्य को बल देती है।

किंवदंती है कि कौरवों तथा पांडवों के बीच महाभारत का युद्व ग्राम पचेन्‍डा में लड़ा गया । युद्व के दोरान दोनों पक्षों की सेना कुरावली तथा पंडावली ग्राम में विश्राम करती थी ।
शुक्रताल मुजफ्फरनगर जनपद में स्‍थित एक विश्‍व प्रसिद्व धार्मिक स्थान माना जाना जाता है ।इस स्थान पर वटवृक्ष के नीचे महर्षि शुकदेव महाराज ने राजा परीक्षत को भागवत कथा सुनाई थी । आज भी उस स्थान पर वह प्राचीन व पवित्र वटवृक्ष स्थित है ।

हत्यारे लुटेरे तैमूर आक्रमण के समय के फारसी इतिहास में भी इस स्थान का वर्णन मिलता है। 1399 में गंगा के किनारे भोकड़ हेड़ी स्थान पर बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने तैमूर की सेना का सामना किया था परन्तु सुव्यवस्थित न होने के कारण पराजित हो गये। लम्बे समय तक मुगल आधिपत्य में रहने के बाद ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने 1826 में मुज़फ़्फ़र नगर को जिला बना दिया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शामली के मोहर सिंह और थानाभवन के सैयद-पठानों ने अंगेजों को हरा कर शामली तहसिल पर कब्जा कर लिया था परन्तु अंग्रेजों ने क्रूरता से विद्रोह का दमन कर शामली को वापिस हासिल कर लिया। 6 अप्रैल 1919 को डा0 बाबू राम गर्ग, उगर सेन, केशव गुप्त आदि के नेतृत्व में इण्डियन नेशनल कांगेस का कार्यालय खोला गया और पण्डित मदन मोहन मालवीय, महात्मा गांधी, मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, सरोजनी नायडू, सुभाष चन्द्र बोस आदि नेताओं ने समय-समय पर मुज़फ़्फ़र नगर का भ्रमण किया। खतौली के पण्डित सुन्दर लाल, लाला हरदयाल, शान्ति नारायण आदि बुद्धिजीवियों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने पर केशव गुप्त के निवास पर तिरंगा फ़हराने का कार्यक्रम रखा गया।

यह जनपद एतिहासिक शहर हस्तिनापुर के करीब है । इसकी सीमाएं मेरठ, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, हरिद्वार, प्रबुद्धनगर (शामली) तथा पानीपत से लगी हुई हैं । रूडकी आई०आई०टी यहॉ से लगभग ४६ कि०मी० दूर स्‍थित है । दिनांक 28 सितम्बर 2011 को प्रदेश की मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुजफ्फरनगर द्वारा कैराना और शामली तहसील को मिलाकर एक नया जनपद प्रबुद्धनगर घोषित किया गया ।

हॉल के दिनों में आर्थिक समृद्धि बढ़ने के साथ ही जनपद में खेलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है । प्रकाश चौक के निकट बना सर्विस कलब एक उच्च स्तरीय बहुद्देशीय क्रीडा स्थल है । इस में स्विमिंग पुल, लॉन टेनिस के ग्रास व हार्ड कोर्ट, बैडमिन्टन तथा स्कवेश के कोर्ट बने हैं । प्रत्येक वर्ष महिलाओं की अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भावना मेमोरियल महिला टूर्नामेन्ट का आयोजन इस कलब में किया जाता है । मेरठ रोड पर नुमाईश ग्राऊन्ड के निकट राज्य सरकार की ओर से एक बहुक्रीडा स्टेडियम का निर्माण किया गया है ।

यहॉ इस शहर में बहुत प्रतिष्‍ठत स्कूल हैं । शहर में एक निजी वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज है। स्वामी कल्याण देव महाराज ने सामुदायिक सेवा करने के लिए और अपने आप को समर्पित किया हुआ था । ग्रामीणों और दूसरों की सेवा करना ही उनका धर्म था । वह एक अद्वितीय व्यक्तित्व थे । उन्‍होनें अपने प्रयासों से राष्ट्रीय महत्व के करीब 200 संस्थानों को पिछले सौ वर्षों के दौरान स्थापित किया था. इन में शामिल हैं: गांधी पालीटेक्निक, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र, कृषि कॉलेज, कृषि विज्ञान केन्द्र, अस्पतालों, नेत्र अस्पताल, डिग्री कालेजों, इंटर कालेज, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, नवोदय स्कूल, गर्ल्स स्कूलों, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक स्कूलों, संस्कृत पाठशाला बहरा, गूंगा और ब्लाइंड स्कूल, योग प्रशिक्षण केन्द्र, अम्बेडकर छात्रावास, धर्मशाला, अनाथालय, वृद्वाआश्रम, बूढ़ी गाय के संरक्षण केन्द्र और कई अन्य आध्यात्मिक और धार्मिक केंद्र ।

29/12/2024

इस सीरीज मै आकशदीप से ज्यादा किसी की किस्मत खराब नहीं है.. इतनी बढ़िया बॉलिंग की है.. कम से काम 10 से 15 विकेट होनी थी अब तक.. सीरीज मै

Bumrah.. For Bharat Ratana🔥🔥
29/12/2024

Bumrah.. For Bharat Ratana🔥🔥

मुज़फ्फरनगर में घेर की छत भरभराकर गिरी, ग्रामीण की मौत, कई पशु भी हुए जख्मीबुढाना। बीती देर रात से शुरु हुई बारिश से एक घ...
29/12/2024

मुज़फ्फरनगर में घेर की छत भरभराकर गिरी, ग्रामीण की मौत, कई पशु भी हुए जख्मी
बुढाना। बीती देर रात से शुरु हुई बारिश से एक घेर की छत खिलकर भरभराकर गिर गयी, जिसमें एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक लवारा भी मर गया और 3 दुधारु भैंसें जख्मी हो गयी।जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी 30 साल का तसव्वुर पुत्र दिलशाद अल्वी शुक्रवार की देर रात अपने घर से खेतों के पास बने घेर में पशुओं को चारा करने के लिए गया हुआ था। बीती देर रात से चल रही बारिश से घेर की छत खिलकर भरभराकर नीचे गिर गयी। जिसमे छत का सारा मलबा तसव्वुर और नीचे बंधी भैंसों के ऊपर गिर गया।छत गिरने की आवाज जैसे ही आसपास के पड़ोसियों ने सुनी, तो उन्हें समझते देर नहीं लगी। तब मौके पर पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे को खुद ही हटाना शुरु कर दिया। मलबे के नीचे दबे तसव्वुर और तीनों भैंस और लवारे को बड़ी मुश्किल से बारिश के चलते निकाला तो तसव्वुर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक लवारा भी मर गया, जबकि तीन दुधारु भैंसें जख्मी हो गयी।
घटना की सूचना गांव जौला के पूर्व प्रधान साजिद उर्फ मुन्ना ने गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार को दी, तो वे घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान परिजनों में चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना पर बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्र और तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्यवाही शुरु कर दी थी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक का परिवार बहुत ही गरीब बताया गया है।

मुज़फ्फरनगर में चाय की दुकान पर भी बदमाशों ने धावा बोला, हज़ारों की नकदी की चोरीमीरापुर। कस्बे के मॉर्डन पेट्रोल पंप के पा...
29/12/2024

मुज़फ्फरनगर में चाय की दुकान पर भी बदमाशों ने धावा बोला, हज़ारों की नकदी की चोरी
मीरापुर। कस्बे के मॉर्डन पेट्रोल पंप के पास स्थित हाईवे किनारे की एक चाय की दुकान में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे का लोहे का दरवाजा तोड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना को लेकर दुकानदार ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।नयागांव भूम्मा निवासी नरेंद्र गिरी की मॉर्डन पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान है। नरेन्द्र द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम बारिश के कारण उनका पुत्र दुकान बंद कर शाम 7 बजे घर लौट गया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पीछे का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था तथा दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और गल्ले में रखे 5,800 रुपये गायब थे।दुकानदार ने बताया कि बारिश और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद नरेंद्र गिरी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्किट के बरामदे को दुकानदारों ने किया कब्ज़ा, शिवसेना ने दी चेतावनीमुजफ्फरनगर।  शिवसेना पदाधिकारियों...
29/12/2024

मुजफ्फरनगर में गोल मार्किट के बरामदे को दुकानदारों ने किया कब्ज़ा, शिवसेना ने दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। शिवसेना पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संपर्क कार्यालय शिव चौक तहसील मार्केट पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूपी राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल व संचालन जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने किया।जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि गोल मार्केट का जो बरामदा है, उसको दुकानदारों के द्वारा पूर्णतया अपने अधिकार में ले लिया गया है, आज बारिश के कारण देखा गया कि आम नागरिक को बरामदे से न होकर भीगते हुए बाहर मजबूरी में निकल कर जाना पड़ रहा था, क्योंकि बरामदे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से दुकानदारों ने कर रखा है, किसी भी दिन वहां पर कोई बड़ी घटना घट सकती है।प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की है कि वह स्वयं इस अतिक्रमण को हटा ले, ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। मंडल प्रमुख लोकेश सैनी ने कहा कि यदि दुकानदार अपना समान अपनी दुकान से बाहर रखेंगे, तो शिवसेना को मजबूर वश इसके लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी।

जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 दिन का समय दुकानदारों को दिया जाता है, वरना वहीं पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, इसलिए प्रशासन से अपील है कि गोल मार्केट के बरामदा को खाली किया जाए।

28/12/2024

ये कर्ण भक्तो के लिए...

ज़ब आपकी मेहनत, त्याग और तपस्या.. सफल हो जाए.. ❤️❤️
28/12/2024

ज़ब आपकी मेहनत, त्याग और तपस्या.. सफल हो जाए.. ❤️❤️

28/12/2024
28/12/2024

मैच तो अभी जीवित है.. ऑस्ट्रेलिया अभी भी आगे है.. पर थोड़ा सा चान्स बना है..रेड्डी और सुंदर की लड़ाई की वजह से.. बाकी देखते है..
क्या लगता है.. क्या होने वाला है

🔥🔥🔥🔥🔥
28/12/2024

🔥🔥🔥🔥🔥

स्वागत किया जाए 😂😂
28/12/2024

स्वागत किया जाए 😂😂

जियो... रेड्डी जियो..बहुत कमाल..धमाल,जबरदस्त..जियो मेरे भाई..ज़ब मै कहता हूँ.. भारत वीरों की भूमि है.. ऐसे ही लोगो की वजह...
28/12/2024

जियो... रेड्डी जियो..बहुत कमाल..धमाल,जबरदस्त..जियो मेरे भाई..
ज़ब मै कहता हूँ.. भारत वीरों की भूमि है.. ऐसे ही लोगो की वजह से बोलता हूँ..

28/12/2024

गावस्कर साब बस गाली देते देते रह गए...

Address

Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNA Muzaffarnagar जय श्री राम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APNA Muzaffarnagar जय श्री राम:

Videos

Share